AAFT क्या है | Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें

AAFT क्या है (AAFT Course Details In Hindi) – क्या आप Film and Television में अपना career बनाना चाहते हैं और एक Acting School में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको AAFT के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे. 

दोस्तों आज हम आपको AAFT के बारे में जानकारी दिए AAFT के बारे में जानकारी के तौर पर हम आपको बताएंगे AAFT क्या है, AAFT के different course details In Hindi, इसके लिए eligibility criteria में क्या है, admission process और career opportunities आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

AAFT क्या है

AAFT Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें  

AAFT का फुल फॉर्म क्या है?

🠞  AAFT का फुल फॉर्म है (Full Form of AAFT) “ Asian Academy of Film and Television ”. 

🠞  और AAFT का हिंदी मतलब है (AAFT Full Form In Hindi) “ एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन ”.

यह भी पढ़ें 

  1. AIIMS क्या है और कैसे करें | AIIMS में कैसे भर्ती ले सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
  2. CLAT Exam क्या है? Clat को कैसे पास करें, Syllabus और Exam Pattern
  3. GATE Exam क्या है और तैयारी कैसे करें | GATE Full Details In Hindi
  4. NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
  5. KVPY Exam क्या होता है | KVPY Exam Full Information In Hindi

AAFT क्या है? (What is AAFT)

AAFT यानी Asian Academy of Film and Television देश के Most Prominent Private Film School में सबसे आगे हैं. इस Film School में admission होने का चाहत बहुत से candidates के होते हैं.

AAFT Film Academy Noida में मौजूद है. यह कॉलेज साल 1990 में शुरू हुआ था  और यह International Film and Television Research Centre से जुड़ा हुआ है.  इस institute के board of director में Anil Kapoor और Boney Kapoor जैसे Indian Film Actors भी शामिल है.

और Advisory board में Prabhu Deva, Satish Kaushik, Indra Kumar, Sooraj Barjatya और Javed Akhtar जैसी नामी professionals शामिल है. इस इंस्टीट्यूट में भर्ती होने के बाद अपने कोर्स के हिसाब से आपको Shahid Kapoor, Tiger Shroff और Nawazuddin Siddiqui जैसी celebrities की workshop में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा.

AAFT Academy में क्या Facilities उपलब्ध है

➜  Mini Film Training Studio

➜  Post Production Lab

➜  Screening Theatre

➜  Outside Shooting Facility

➜  Rehearsal Hall

➜  Film Video Production

➜  B Edit Stations

➜  Sound Recording Studio

➜  Draping Lab

➜  Pattern Making Lab

AAFT के अलग-अलग field से जुड़ी Schools Name

1.  School of Cinema

2.  School of Fashion & Design

3.  School of Interior

4.  School of Performing Arts

5.  School of Mass Communication

6.  School of Photography

7.  School of Advertising PR & Events

8.  School of Animation

9.  School of Digital Marketing

10.  School of Hospitality

यह अकादमी बहुत सारे UG, PG, PG Diploma, Diploma और short term program को प्रदान करती है.

AAFT के Course Details

➜  Diploma in Arts

➜  Diploma in Animation

➜  Diploma in Mass Communication

➜  Diploma in Design

➜  UG Diploma in Arts

➜  UG Diploma in Design

➜  UG Diploma in Mass Communication

➜  UG Diploma in Management

➜  UG Diploma in Vocational Courses

➜  Bachelor of Design

➜  BA (Bachelor of Arts)

➜  Bachelor of Animation

➜  BBA / BBM

➜  MA (Master of Arts)

➜  MSc (Master of Science)

➜  PG Diploma in Arts

AAFT UG Course Details In Hindi

AAFT UG Course में Bachelor of Design

AAFT के Bachelor of Design कोर्स में 2 specialization कोर्स उपलब्ध है,

1.  Fashion Design with Diploma in Fashion Design

2.  Interior Design with Diploma in Interior Design

इन कोर्स इसके duration 4 साल होते हैं और इन कोर्सेज में भर्ती होने के लिए basic criteria कैंडिडेट का 10+2 चाहिए पास होना चाहिए. इन कोर्सेज का बेसिक सिलेक्शन क्राइटेरिया online test होता है, इसके बाद personal interview या telephonic interview होता है. 

AAFT B.Sc के Specialization और Admission Process

यह institute B.Sc में 13 Specialization कोर्स कराते हैं

➥  Animation with Diploma in 3D Animation

➥  Fashion Communication with Diploma in Fashion Communication

➥  Fashion Design with Diploma in Fashion Design

➥  Interior Design with Diploma in Interior Design

➥  Textile Design with Diploma in Textile Design

➥  Game Design and Development

➥  Jewellery Design with Diploma in Jewellery Design

➥  Multimedia with Diploma in Multimedia

➥  Cinema with Diploma in Acting

➥  Cinema in Diploma in Cinematography

➥  Cinema with Diploma in Direction

➥  Cinema with Diploma in Post Production

➥  Cinema with Diploma in Sound Editing

इनको courses के duration 3 साल होते हैं और इनमें से किसी भी कोर्स में भर्ती होने के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया class 12th pass करना होता है. इन कोर्सेज के लिए admission process भी Bachelor of Design कोर्स के एडमिशन प्रोसेस जैसा ही होता है. यानी online test, personal interview या telephonic interview होता है. 

AAFT BPA (Bachelor of Performing Arts) Course Details

इस कोर्स की duration 4 साल होती है और इसमें Music with Diploma in Music Production में specialization का option भी मिलता है. इस कोर्स का बेसिक क्राइटेरिया और एडमिशन प्रोसेस पहले बताया गया कोर्सेज के जैसा ही होता है.

AAFT BA (Bachelor of Arts) Course Details

AAFT BA कोर्स की duration 3 साल होती है, यह कोर्स 4 स्पेशलाइजेशन कोर्स ऑफर करती है 

1.  Event Management

2.  Journalism and Mass Communication with Diploma in Electronic Media

3.  Journalism and Mass Communication with Diploma in Journalism

4.  Photography

AAFT PG Course Details In Hindi

AAFT M.Sc. Course Details

यह कोर्स 2 साल का होता है और इसके लिए बेसिक क्राइटेरिया graduation होता है. इस कोर्स में 10 स्पेशलाइजेशन कोर्स ऑफर किए जाते हैं, जो कि है –

➥  Animation with PG Diploma in 3D Animation

➥  Fashion Design with PG Diploma in Fashion Design

➥  Interior Design with PG Diploma in Interior Design

➥  Multimedia with PG Diploma in Multimedia

➥  Game Design and Development

➥  Cinema with PC Diploma in Acting

➥  Cinema in PG Diploma in Cinematography

➥  Cinema with PG Diploma in Direction

➥  Cinema with PG Diploma in Post Production

➥  Cinema with PG Diploma in Sound Editing

UG कोर्सेज की तरह सभी PG कोर्सेज का बेसिक सिलेक्शन क्राइटेरिया एक जैसा ही होता है. यानी ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू या टेलिफोनिक इंटरव्यू के merit के आधार पर इन कोर्सेज में भर्ती लिया जाता है.

AAFT MA Course Details

इस कोर्स का duration 2 साल होता है और क्राइटेरिया के द्वार पर इस कोर्स को करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. इस कोर्स में आपको 6 स्पेशलाइजेशन कोर्स ऑफर किए जाते हैं, जोकि है –

1.  Journalism and Mass Communication with PG Diploma in Electronic Media

2.  Journalism and Mass Communication with PG Diploma in Journalism

3.  Photography

4.  Public Relations and Events

5.  PGDM Advertising and Brand Communication

6.  PGD Public Relations and Events

AAFT MPA Course Details

इस कोर्स की duratio 2 साल है और इस कोर्स में भर्ती होने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है. इस कोर्स में आपको Music with PGD Music Production में स्पेशलाइजेशन ऑफर किया जाता है.

AAFT Diploma Course Details

AAFT के डिप्लोमा कोर्स में 13 स्पेशलाइजेशन उपलब्ध है,

➥  Acting for Film and TV

➥  Camera and Lighting Techniques

➥  Fashion Communication

➥  Fashion Designing

➥  Interior Design

➥  Jewellery Design

➥  Multimedia

➥  Post Production

➥  Textile Design

➥  3D Animation and VFX

➥  Visual Communication

डिप्लोमा कोर्स के duration 1 साल होते हैं और इसके लिए बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 12th क्लास पास होना होता है. इस कोर्स में भर्ती होने के लिए बेसिक सिलेक्शन क्राइटेरिया written test और personal interview होता है.

AAFT course करने के बाद Career Opportunities 

AAFT से कोर्स करने के बाद आपको recruiters के जरिया बहुत सारे agencies में नौकरी करने का सुविधा भी मिलते हैं, जैसे कि –

  Dk Films

  Karmbhoomi

  Endurance Fitness Club

  Zee Shopping

  ASMS (Asian School of Media Studies)

  AajTak

  Grooming Minds

  Covers Cart

  Litmus Communications

  India TV

  Starts Sports

यह भी पढ़ें 

  1. AIIMS क्या है और कैसे करें | AIIMS में कैसे भर्ती ले सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
  2. CLAT Exam क्या है? Clat को कैसे पास करें, Syllabus और Exam Pattern
  3. GATE Exam क्या है और तैयारी कैसे करें | GATE Full Details In Hindi
  4. NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
  5. KVPY Exam क्या होता है | KVPY Exam Full Information In Hindi

दोस्त आपने क्या सीखा

इस ब्लॉग में हमने आपको AAFT से जुड़ी सभी जरूरी की जानकारियां देने की पूरी कोशिश की है यह लेख आपको कैसा लगा, यह जानकारी आपको कैसी लगी, आप आगे चलकर क्या करना चाहते हैं और आप किस दिशा में आप जाना चाहते हैं हमें comment box में लिख करके जरूर बताएं.

दोस्तों आज हम आपको AAFT के बारे में जानकारी दिए AAFT के बारे में जानकारी के तौर पर हम आपको बताएं है AAFT क्या है, AAFT के different course details In Hindi, इसके लिए eligibility criteria में क्या है, admission process और career opportunities आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख के माध्यम से आपको प्राप्त है.

AAFT Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें  

आगे आप किस बियर के बारे में जानना चाहते हैं, कौन से topic के ऊपर हमारी अगली जानकारी बनेगी हमें comment करके अभी बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द उसके ऊपर ब्लॉग बनाने की और आप तक पहुंचाने की. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment