ADCA Course Kya Hai – एडीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, इस लेख में आज हम एक बेहतरीन Computer Course के बारे में जानेंगे जोकि है ADCA (ADCA Course Kya Hai). एडीसीए के बारे में तो आप इससे पहले जरूर शुने होंगे, यह एक बहुत ही popular computer course है, जिसे कई युवा करने के बाद एक अच्छी नौकरी भी प्राप्त करते हैं. 

दोस्तों अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं और एक best short term computer course करना चाहते हैं, जो आपको कम समय के अंदर ज्यादा से ज्यादा सिखाए और आपको computer और software field काम करने के लिए तैयारी भी करें, तो आपके लिए यह ADCA Course बेहतर साबित हो सकता है. एडीसीए के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंतत सरूर देखें.

ADCA Course Kya Hai

ADCA के बारे में जानकारी के तौर पर इस लेख के माध्यम से आज हम जानेंगे ADCA Course Details In Hindi, एडीसीए करने का क्या-क्या फायदे हैं, कैसे आप इस कोर्स को कर सकते हो, कितनी fees लगती है, इसमें क्या क्या सिखाया जाता है, कोर्स करने के बाद किस तरह के job मिलते हैं, ADCA से संबंधित इस तरह के कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां आपको मिलने वाले हैं.

ADCA का फुल फॉर्म क्या है? 

➤  ADCA का फुल फॉर्म है (Full Form of ADCA) “ Advanced Diploma in Computer Application ”.

➤  ADCA का हिंदी मतलब है (ADCA Full Form In Hindi) “ कंप्यूटर अनुप्रयोग में उन्नत डिप्लोमा ”.

यह भी पढ़ें 

  1. SSC MTS Kya Hai 2022 – SSC MTS की Exam, Syllabus और तैयारी कैसे करें
  2. RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
  3. CID Officer कैसे बने | CID की तैयारी कैसे करें, Exam, Syllabus पूरी जानकारी
  4. SSC CHSL Kya Hai 2022 – एसएससी सीएचएसएल की पूरी जानकारी हिंदी में
  5. JE Kaise Bane 2022 – जूनियर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी

ADCA कोर्स क्या है? (ADCA Course Kya Hai)

ADCA (Advanced Diploma in Computer Application) के नाम से ही पता चलते हैं की यह Computer Application में एक advance diploma course है. यह कोर्स (Duration) 1 साल का होता है, इस कोर्स को करने से आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के technology से जुड़ी जानकारी सीखने को मिलती हैं. 

ADCA कोर्स में आपको theory के साथ-साथ practical classes भी दिए जाते हैं. यह एक job oriented कोर्स है, corporate sector में जिस तरह के application software और system software का इस्तेमाल होता है उसका design और development का knowledge भी इस कोर्स के माध्यम से दिए जाते हैं.

ADCA Candidate का आवश्यकता इन fields में

★  Computers

★  Programming Language

★  Office Automation

★  Operating Systems

★  Tally

★  Web Design

इस तरह के फिल्में में जिस तरह से विशेषज्ञ की मांग बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से इस कोर्स को तैयार किया गया है ताकि इस तरह के काम के लिए expert candidate तैयार किया जा सके. और इस कोर्स को सीख कर 12वीं पास students कम समय के अंदर अच्छी career opportunities से हासिल कर सके.

Skills Developed in ADCA Course

1)  Computer Fundamentals 

2)  Basics of Computer Hardware

3)  Basic Concepts of Accounts

4)  Worksheets

5)  Docs Word

6)  Forms Database

7)  Operating System

8)  Slides PowerPoint

9)  Balance Sheet Profit and Loss

10)  Maintaining Ledger Cash book

11)  Financial Accounting – Tally

12)  Complete Internet

13)  Photo Editing Softwares 

14)  Software Installation

15)  Virus Protection and Scanning

16)  C Language C++ language FoxPro

17)  Front Page

18)  HTML and JavaScript

ADCA Course के लिए योग्यता

ADCA कोर्स करने के लिए कुछ योग्यता होना जरूरी है, इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं क्लास यानी 10+2 class पास होना जरूरी है. इसके अलावा कोई निर्धारित योग्यता मानदंड नहीं है, 

1)  कुछ college में भर्ती के लिए आपके पास computers में किसी recognized institutes से कोर्स होना जरूरी माना जाता है. 

2)  इसके अलावा कई कॉलेज 12th क्लास पास कैंडिडेट को entrance test के आधार पर इस कोर्स में admission देते हैं.

3)  या फिर अगर आप क्लास 10th और 12th में computer को main या optional subject के तरह परहा है, तो भी आपको आसानी से एडमिशन मिल सकता है.

ADCA Course कैसे करें (ADCA Course Details In Hindi)

ADCA Course Duration

ADCA Course मूल तौर पर 2 semester का होता है, जबकि कई institute में यह कोर्स 4 सेमेस्टर का होता है यानी हर अलग-अलग इंस्टिट्यूट के हिसाब से इस कोर्स का duration अलग हो सकता है.

ADCA Course Syllabus

Semester-1 Syllabus

●  Microsoft Windows XP/Vista

●  Micro Office 2007

●  Microsoft Powerpoint

●  Microsoft Excel

●  Microsoft Access (Database)

●  Microsoft Word

●  Internet & Email

●  Computer Fundamental

●  Computer Network 

●  Multimedia Concept

Semester-2 Syllabus

●  Tally 5.4

●  Visual Basic

●  C Programming

●  C++ Programming

●  Photoshop CS

ADCA Course के लिए कुछ Top College के नाम

1)  Acharya Narendra Dev College, Delhi

2)  Rajeswari Arts and Science College Women, Tamil Nadu

3)  Saraswathi College of Arts and Science, Tamil Nadu

4)  Birla Institute of Technology (BITE), New Delhi

5)  Dr. R N Satwante College, Haryana

6)  Meena Shah Institute of Technology & Management, Uttar Pradesh

7) S.Kula Women’s College, Manipur

8)  GIIT-Global Institute of Information Technology, Haryana

9)  Maharishi Kautilya Academy (MKA), Madhya Pradesh

10)  Institute for career development (ICDL), Lucknow

11)  Durga College (DC), Chhattisgarh

ADCA Course की fees कितनी है?

अगर ADCA Course Fees की बात करें तो, किसी institute में ₹8,000 हो सकती है तो किसी इंस्टिट्यूट में ₹40,000 तक हो सकती है. College के हिसाब से फीस के बारे में जानने के लिए आपको उनके official website या फिर contact number पर phone करके पता करना होगा.

ADCA Course करने के बाद क्या करें?

ADCA के बाद Advance Study Options

ADCA Course पूरा करने के बाद अगर आप इसके आगे भी computer application के ऊपर advance study करना चाहते हैं, तो आप graduation और post-graduation की degree ले सकते हैं. इसके अलावा इस field के लिए इस कोर्स से संबंधित PG Diploma भी एक बहुत अच्छा advanced course है. इनके अलावा programming language के ऊपर short term courses भी किया जा सकता है. 

ADCA के बाद Job Opportunities

ADCA Course पूरा कर चुके candidate को किस तरह के job opportunities से मिल सकते हैं इसके बारे में बात करें तो, ADCA Course पूरा कर चुके candidate को इस तरह के field या profile में नौकरी मिल सकते हैं.

Fields and Job ProfilesFields and Job Profiles
IT SecurityERP Basics
PC AssemblyE-Business
EcommerceWeb Developer
Database DevelopmentProgramming
Computer OperatorOffice Executive
Data Entry OperatorDTP Operator
Graphic DesignerFront Officer Executive
Photo EditorCustomer Support Executive
IT Infrastructure SupervisorAccount Operator (CA or CS)
HTML CoderAnd More

इस तरह के क्षेत्र में आपको नौकरी मिल सकती है, जिनमें से आप आपके लिए एक best option चुन सकते हैं. आपकी skills जितनी बेहतर होगी आपको उतनी ही अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी मिलेगी. इसके अलावा इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप government और private sector में Data Entry Operator के तौर पर भी नौकरी कर सकते हैं. 

ADCA के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ADCA के बाद सैलरी कितनी मिलती है

ADCA Course करने के बाद एक fresher या entry level candidate को सामान्य तौर पर वेतन (salary) लगभग प्रति साल 3.5 लाख रुपए के हिसाब से मिल सकती है.

DCA और ADCA course में अंतर

DifferenceDCA ADCA
Full FormDiploma in Computer ApplicationAdvanced Diploma in Computer Application
SkillComputer Application के ऊपर deep knowledge दिए जाते हैं.Computer Application के ऊपर advance knowledge दिए जाते हैं.
DurationDCA कोर्स 6 महीने और 12 महीने में पूरा हो सकता है. ADCA कोर्स न्यूनतम 12 महीने का होता है.
Eligibilityइस कोर्स को आप 10th और 12th के बाद कर सकते हैं.इस कोर्स को करने के लिए आपका 12th class पास होना जरूरी है.
FeesDCA की फीस ₹5,000 – ₹30,000 रुपए के बीच होती है.ADCA की फीस ₹8,000 – ₹40,000 रुपए के बीच होती है. 

यह भी पढ़ें 

  1. SSC MTS Kya Hai 2022 – SSC MTS की Exam, Syllabus और तैयारी कैसे करें
  2. RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
  3. CID Officer कैसे बने | CID की तैयारी कैसे करें, Exam, Syllabus पूरी जानकारी
  4. SSC CHSL Kya Hai 2022 – एसएससी सीएचएसएल की पूरी जानकारी हिंदी में
  5. JE Kaise Bane 2022 – जूनियर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी

दोस्त आपने क्या सीखा

ADCA के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं है, ADCA Course Kya Hai, ADCA Course Details In Hindi, एडीसीए करने का क्या-क्या फायदे हैं, कैसे आप इस कोर्स को कर सकते हो, कितनी fees लगती है, इसमें क्या क्या सिखाया जाता है, कोर्स करने के बाद किस तरह के job मिलते हैं, ADCA से संबंधित इस तरह के कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

दोस्तों यह थी हमारी ADCA के ऊपर जानकारी इस लेख के दिए गए जानकारी को ध्यान में रखते हुए आप ADCA की value और importance को समझ सकते हैं. और उसी हिसाब से अपने आगे की तैयारी शुरू कर सकते हैं. यह जानकारियां यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे comment box पर लिख करके जरूर बताएं. अगर आपको किसी दूसरे topic के बारे में जानना है तो भी हमें बता सकते हैं.

यदि आप इस कोर्स को करके अपना career setup करना चाहते हैं, तो आपको हमारे तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. दोस्तों यदि आपका हमारे यह लेख helpful, useful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ तो जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगली नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहें खुश रहें. Google


Leave a Comment