ADO Full Form in Hindi : ग्राम पंचायत में विकास के लिए काम करते हुए हमें कई सारे सरकारी अधिकारी देखने को मिलते हैं. ऐसे ही एक अधिकारी है ADO , जिसके बारे में आज हम आपको काफी सारी जानकारी देंगे जैसे कि ADO का फुल फॉर्म , ADO कौन होता है , ADO Officer का काम क्या होता है?
ADO एक सरकारी ऑफिसर है जो ग्राम पंचायत के विकास के लिए काम करते हैं. बहुत सारे student का सप्ना होता है, कि वह एडीओ बनकर अपने क्षेत्र के लिए काम करें और गांव का विकास करें. इसलिए हम आपको एडीओ बनने का सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, जैसे कि ADO Officer Kaise Bane , ADO बनने के लिए आवश्यकता आदि.
ADO Officer अपने क्षेत्र में रहकर ग्राम पंचायत और गांव के विकास के लिए काम करते हैं, सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को साधारण जनता तक लेकर आते हैं तथा एक एडीओ के ऊपर बहुत जिम्मेदारी होते हैं. जिम्मेदारी के साथ साथ एडीओ ऑफिसर का अच्छा वेतन और कुछ फायदे भी रहते हैं जिसके बारे में हम आपको आगे चलकर बताएंगे.
ADO का फुल फॉर्म / ADO Full Form in Hindi
ADO का फुल फॉर्म है ( Full Form of ADO ) “ Assistant Development Officer “ हिंदी मतलब है तथा ADO का फुल फॉर्म हिंदी में ( ADO Full Form in Hindi ) “ सहायक ग्राम विकास अधिकारी “ . Assistant Development Officer जो हमारा आज का चर्चा का विषय लेकिन इसके अलावा भी ADO का फुल फॉर्म अलग-अलग field में अलग-अलग होता है, जैसे कि
ADO Full Form
Serial No. | ADO Full Form In Category | ADO Full Form |
1. | ADO Full Form | Assistant Development Officer |
2. | ADO Full Form In Hindi | सहायक ग्राम विकास अधिकारी |
3. | ADO Full Form In Data Objects | ActiveX Data Objects |
4. | ADO Full Form In General | Advanced Development Objective |
5. | ADO Full Form In General | Assistant Divisional Officer |
6. | ADO Full Form In Army | Army Digitization Office |
7. | ADO Full Form In Agriculture | Agriculture Development Officer |
यह भी पढ़ें
- SDO Full Form in Hindi और कैसे बने हिंदी में पूरी जानकारी
- BDO Full Form in Hindi | BDO Officer Kaise Bane
- एनसीआर (NCR) क्या होता है? NCR Full Form In Hindi 2023
- SDM Full Form in Hindi | SDM कैसे बने
- DM Full Form in Hindi | District Magistrate कैसे बनें
एडीओ (ADO) कौन होते हैं?
एडीओ (ADO) यानी Assistant Development Officer एक सरकारी पद है जिसे ग्राम विकास अधिकारी के पद के नाम से भी जाना जाता है. ADO भारत में रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अंतर्गत आती है. एडीओ अधिकारी का जिम्मेदारी गांव में विभिन्न ने विकास योजना, कार्यक्रम के अनावरण और का निगरानी करना होता है.
एडीओ एक District Development Officer (DDO) के अधीन कार्य करते हैं. एडीओ के ऊपर विभिन्न योजनाओं के जिम्मेदारी होते हैं जैसे कि खेती, ग्रामीण संरचना, ग्रामीण जीवनोपरिवर्तन, महिलाओं की सुरक्षा और गरीबी हटाना आदि के लिए बजट बनाना और उसे सफल तरीके से अंजाम देना.
एडीओ अपने इलाके के सरकारी कर्मियों जैसे self-help group, ग्राम पंचायत और अन्य स्थानीय संस्थाओं के साथ अच्छा संपर्क बनाते हैं ताकि वे ग्रामीण जनता को पहचान सके और उनके करीब जा सके जिससे उन्हें जरूरी सुविधाओं और सहायता प्रदान किया जा सके और उनके जीवन में सुधार ला सके. ADO, किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करते हैं और फसल उत्पादन में विकास की सलाह देते हैं.
एडीओ (ADO) अधिकारी का जिम्मेदारियां
Assistant Development Officer (ADO) को ग्राम के विकास के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां दिए जाते हैं. अपने इलाके के, लोगों के, महिलाओं के और किसानों के जीवन में सुधार लाना और सरकार द्वारा लागू किया गया योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का दायित्व (responsibilities) इन के ऊपर होता है जैसे कि –
- लोगों को विकास के लिए ट्रेनिंग प्रदान करना और उन्हें विकास से संबंधित कौशल और ज्ञान प्रदान करना.
- किसानों को फसलों में सफलता के लिए सरकारी योजनाओं के द्वारा सहायता करना.
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना.
- हर सरकारी योजना को लोगों तक पहुंचाना और उनका सही इस्तेमाल करके उनके जीवन में सुधार लाना.
- अपने इलाके के ग्राम वासी, पंचायत और संस्थाओं के साथ संपर्क बनाए रखना.
- समय-समय पर अपने इलाके की निगरानी करना, और अपने नीचे कार्य करने वाले अधिकारियों का काम देखना और काम देना होता है.
ADO Officer Kaise Bane
दोस्तों अगर आप एक Assistant Development Officer (ADO) बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको business administration, economics या public policy जैसे विषय में बैचलर डिग्री लेनी होती है, तभी आप आसानी से एडीओ बन सकते हैं. इसके अलावा यदि आप इन विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से मान्यता मिल सकते हैं और नौकरी हासिल करने में ज्यादा सहायता मिल सकते हैं.
एडीओ (ADO) बनने के लिए नीचे दिए गए कुछ आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
1) Business administration, economics या फिर public policy में से किसी एक सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री प्राप्त करें. इसके अलावा आप project management, marketing और finance जैसे कोर्स को कर सकते हैं जो आपके भविष्य में फायदेमंद साबित हो.
2) marketing, project management और customer service जैसे क्षेत्र में कार्य करके अपने तजुर्बा को बढ़ाएं. बहुत सारे संस्थाएं एडीओ पद से संबंधित कार्य के लिए उम्मीदवारों का चयन करते हैं.
3) समय-समय पर ADO job post के लिए vacancy निकलती रहती है अपने योग्यता और तजुर्बा के हिसाब से एडीओ पद के लिए आवेदन करें.
4) ADO के interview के लिए खुद को बेहतर बनाएं क्योंकि साक्षात्कार में आपसे आपके तजुर्बा और ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसलिए इंटरव्यू के लिए पहले से तैयार रहे और अपने communication skills को बेहतर से बेहतर बनाएं.
ध्यान रखें एडीओ (ADO) बनने के लिए किसी तरह के निर्धारित योग्यता या मानदंड की गुंजाइश नहीं है, इसीलिए अपने पसंदीदा छेत्र के हिसाब से खुद को तैयार करें और ADO job post के लिए आवेदन करें.
ADO के पद के लिए आवेदन कैसे करें?
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको DSRV का official website पर जाना है. वेबसाइट का link है – https://dsrvsindia.ac.in . वेबसाइट पर जाने के बाद apply button देखने को मिलेगा. उसके बाद आपसे काफी सारे information मांगा जाएगा ठीक-ठीक इंफॉर्मेशन डालकर आप इसका आवेदन कर सकते हैं.
जो भी information पूछा जाएगा, जैसे कि photo, signature सभी इंफॉर्मेशन को डालकर submit button के ऊपर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा, आपको एप्लीकेशन फीस देखकर payment कर देना है. फिर आपका ADO अधिकारी बनने का ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण हो जाएगा. और फेस आपका फॉर्म का print out download कर लेना है.
ADO अधिकारी पद का चुनाव पूरी तरीके से इस परीक्षा के ऊपर निर्भर करेगा. अगर आप अच्छे नंबर के साथ इस परीक्षा में पास करते हैं तो आप निश्चित एडीओ अधिकारी बन सकते हैं.
ADO बनने के लिए आवश्यकता
दोस्तों अगर आप भी एक सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं तथा ADO Officer बनना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आवश्यकता है, कुछ eligibility है, कुछ चीजों का होना जरूरी है. जिसके बिना आप a.d.o. बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ADO बनने के लिए आवश्यकता के बारे में.
इस पोस्ट के लिए पुरुष / महिला (male / female) दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास सभी important document होने के साथ-साथ एक valid Email ID और Mobile Number होना चाहिए.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह एक अस्थाई नौकरी है, इसका मतलब है, यह एक permanent job है लेकिन सरकारी नहीं है, लेकिन यहां पर आपको सरकारी जॉब जैसे ही facilities दी जाएगी. और अगर आप यहां पर अच्छे तरीके से काम करते हैं तो आप का यह जॉब प्रोफाइल सरकारी भी हो सकता है.
एडीओ बनने की योग्यता / Eligibility to become ADO
यह requirement All India Level पर है तथा यह vacancy हर स्टेट के लिए है और हर स्टेट की डिस्टिक ऑफिस के लिए रखी गई है. इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपका 12th pass होना जरूरी है. आपका कोई भी recognized institute से computer diploma degree होना आवश्यक है.
Serial No. | Qualification Requirement | Eligibility to become ADO |
1. | General Qualification | 10+2 from recognized Board/University |
2. | Extra Qualification | Diploma in Any Computer Course from a recognized institution. |
ADO का Form Application Fees
एडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको online form भरना होता है, जिसके लिए आपको एक application fees भी देना पड़ता है. इस एप्लीकेशन फीस को आपको ऑनलाइन फ्रॉम भरते समय देना होता है. सभी General/OBC candidate के लिए ₹500 एप्लीकेशन फीस रखी गई है और सभी ST/SC/PWD candidate के लिए ₹350 एप्लीकेशन फीस रखी गई है.
Application Fees
Serial No. | Caste Category | Application Fees |
1. | General category | ₹500 |
2. | OBC category | ₹500 |
3. | SC / ST category | ₹350 |
4. | PWD | ₹350 |
एडीओ बनने का Age limit कितना है?
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए age limit भी है, अगर आपका age इसके अंदर आते हैं तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. Age limit के लिए कुछ category का उल्लेख किया गया है, जैसे कि general / others reserved category, ST / SC / OBC और PWD आदि.
Age Criteria
Serial No. | Caste Category | Age Criteria |
1. | General category | 18 – 35 Years |
2. | OBC category | 18 – 38 Years |
3. | SC / ST category | 18 – 40 Years |
4. | PWD | 18 – 40 Years |
ADO बनने के लिए क्या Qualification होना चाहिए
ADO अधिकारी बनने के लिए एक general exam देना पड़ता है, यह परीक्षा 4 भाग में होता है, Part A, Part B, Part C, Part D. इन 4 part में 4 subject रहते हैं जोकि हैं, General Study, General Knowledge, Elementary Maths & English Language, Rural India. हर एक पाठ में अलग subject, questions number, marks, durations रहेगा. जैसे की,
Scheme of Examination
Serial No. | Subject | Number of Questions | Marks | Duration |
Part A | General Study | 30 | 60 | 90 Minutes |
Part B | General Knowledge | 30 | 60 | 90 Minutes |
Part C | Elementary Math & English Language | 25 | 50 | 90 Minutes |
Part D | Rural India | 15 | 30 | 90 Minutes |
यह एक online exam है, जिसमें ⅓ की negative marking रहेगी. इस परीक्षा की सभी सवाल MCQ type का होगा. इस परीक्षा के माध्यम से cut off mark लिस्ट तैयार करी जाएगी. इस परीक्षा में पास होने के लिए आपका 40% मार्क आना जरूरी है. इस परीक्षा का result में आपको आपका cut off score दिखाया जाएगा.
जिस candidate का नाम merit list में आयेगा उसका selection होगा. Merit list में आपका सिलेक्शन होने के बाद आपका DV check होगा तथा आपका document verification किया जाएगा.
Salary of ADO Officer / एडीओ अधिकारी का वेतन
अगर हम ( salary ) वेतन के बात करें तो यहां पर एक एडीओ अधिकारी का वेतन ( Salary of ADO Officer ) pay scale पर 11,765 – 31,540 रुपए रहने वाला है. तो आपका वेतन शुरू होगा 11,765 रुपए से और धीरे धीरे आपका वेतन बढ़ता जाएगा और आपका वेतन हो जाएगा 31,540 रुपए.
तो देखा जाए तो ADO ऑफिसर के starting basic salary और TA, DA, HRA मिलाकर सैलरी मिलती है काफी अच्छा. जैसे-जैसे उनका तजुर्बा बढ़ता है वैसे ही उनका वेतन भी बढ़ते हैं और ADO Officer सभी का खर्चा सरकार के तरफ से उठाया जाता है. कुल मिलाकर कहां जा सकता है सहायक ग्राम विकास अधिकारी का वेतन काफी अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें
- SDO Full Form in Hindi और कैसे बने हिंदी में पूरी जानकारी
- BDO Full Form in Hindi | BDO Officer Kaise Bane
- MM Full Form In Hindi | Marketing Manager क्या है
- SDM Full Form in Hindi | SDM कैसे बने
- DM Full Form in Hindi | District Magistrate कैसे बनें
आपने क्या सीखा
दोस्तों हम आपको आज इस लेख के माध्यम से एडीओ के बारे में जानकारी दिए हैं. हम आपको बताएं हैं ADO Full Form in Hindi (ADO ka full form in hindi), ADO कौन होता है , ADO Officer का काम क्या होता है , ADO Officer Kaise Bane , ADO बनने के लिए आवश्यकता आदि और भी कई सारे जानकारी दिए है.
अगर आप भी एक सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं और अपने इलाका का विकास करना चाहते हैं तो ADO आपके लिए सबसे बेहतरीन पोस्ट है. इस पोस्ट के तहत आप अपने गांव के देखरेख का काम कर सकते हैं. हमारे लिए गए सभी जानकारी को समझकर, अगर आप आज से ही इसका तैयारी शुरू करते हैं तो आप जल्दी खुद को एक ADO Officer के रूप में पा सकते हैं.
अगर आप इस बारे में और भी जानकारी लेने हैं तो हमें comment कर सकते हैं. आपको हमारे आज के यह पोस्ट पसंद आए हैं और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. हम आपसे मिलते हैं हमारे अगले नई जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.