ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी

ANM Full Form In Hindi : दोस्तों आप सभी यह तो जानते ही होंगे की स्वस्थ विभाग में सबसे ज्यादा संख्या में नर्स देखने को मिलते हैं. आप यह भी जानते हैं कि छोटे या बड़े सरकारी हो या बे सरकारी सभी स्टाफ में से नर्स के संख्या हे सबसे ज्यादा होते हैं. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में नाच के महत्व बहुत ज्यादा होते हैं. इसी कारण आए दिन नर्स के पद के लिए भर्ती ली जाती है. दोस्तों आपको बता दे की आप सिर्फ 2 साल के कोर्स करके नर्स बन सकते हैं, इस कोर्स का नाम है ANM. इस कोर्स को करके नर्स बनने वाले उम्मीदवार को एएनएम नर्स कहा जाता है. 

तो दोस्तों क्या आप जानते हैं यह एएनएम क्या होता है (What is ANM In Hindi), एएनएम का फुल फॉर्म क्या है (ANM Full Form In Hindi), एएनएम नर्स कैसे बनते हैं अगर आपका जवाब है नहीं तो दोस्तों आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे. एएनएम (ANM) से संबंधित संपूर्ण आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.

ANM Full Form In Hindi

एएनएम का फुल फॉर्म क्या है?

एएनएम के बारे में जाने से पहले चली हम एएनएम के फुल फॉर्म (ANM Full Form In Hindi) के बारे में जान लेते हैं. एएनएम का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस प्रकार है.

➤  ANM Full Form In English – Auxiliary Nursing Midwifery

➤  ANM Full Form In Hindi – सहायक नर्स दाई

यह भी पढ़ें 

1.  IMD Full Form In Hindi – मौसम विभाग या आईएमडी के बारे में संपूर्ण जानकारी?

2.  एलकेजी (LKG) यूकेजी (UKG) Full Form In Hindi, अंतर क्या है?

3.  AQI Full Form In Hindi – एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है पूरी जानकारी

4.  POK Full Form In Hindi – पीओके (POK) क्या है, इसके मुद्दे और इतिहास

5.  PWD Full Form in Hindi – पीडब्ल्यूडी क्या होता है और इनका जिम्मेदारियां

एएनएम क्या होता है?

दोस्तों जैसे कि हम आपको पहले ही बताएं कि एएनएम का फुल फॉर्म Auxiliary Nursing Midwifery होता है जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई कहा जाता है. दोस्तों आप सभी को यह बता दें कि एएनएम एक 2 साल का सरकारी कोर्स है जोकि Diploma Nursing Course है. आपको बता दें कि लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इस कोर्स कर सकते हैं. Science के साथ-साथ Arts के छात्र भी 2वीं पास करने के बाद इस कोर्स उसको कर सकते हैं

आपको यह भी बता दे की एएनएम का कार्य रोगियों का देखभाल करना, टीका लगाना, समय पर दवाई देना, डॉक्टर की सहायता करना, रोगियों का टेस्ट करवाना और रोगियों का रिपोर्ट तैयार करना एएनएम का जिम्मेदारी होता है. एएनएम कोर्स (ANM Course) करने के बाद सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी के अलावा और भी कई सारे क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं. यानी एएनएम कैंडिडेट सरकारी नर्स बनने के साथ-साथ और भी कई सारे काम कर सकते हैं.

क्रमिक संख्या मुख्य जानकारी मुख्य जानकारी
1 कोर्स का नाम ANM Nursing
2 डिग्री /डिप्लोमा डिप्लोमा
3 योग्यता 12 वी पास
4 परसेंटेज 50%
5 उम्र सीमा न्यूनतम- 18 वर्ष, अधिकतम- 35 वर्ष

एएनएम कोर्स कैसे करें

एएनएम कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले बार्बी पास करना अनिवार्य है. बार्बी आप साइंस या आर्ट्स किसी भी विषय से कर सकते हैं, लेकिन 12वीं में आपका नंबर 45% होना जरूरी है. साथ ही एएनएम कोर्स करने के लिए आपका उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना जरूरी है. ANM Course करने के लिए अगर योग्यता की बात करें तो आपको सिर्फ इतना ही पूरा करना होता है अगर आप इन दोनों मानदंड को संपूर्ण रुप से पूरा कर लेते हैं तो आपको एएनएम कोर्स के लिए योग्य माने जाते हैं यानी आप एएनएम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

एएनएम कोर्स की फीस

एएनएम कोर्स को बे सरकारी कॉलेज से करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है सीधे भर्ती ले सकते हैं. बे सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की शुल्क लगभग ₹80,000 से ₹2,00,000 प्रीति साल की होती है. आपको यह भी बता देगी अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग course fees होते हैं. लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो छात्रों का शुल्क लगभग ₹50000 से ₹65000 प्रति साल के रूप में होती है.

एएनएम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 

तो उसके लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना होता है जो सभी राज्य में साल में एक बार आयोजित की जाती है, इस प्रवेश परीक्षा में बार्बी से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक विचार और अंग्रेजी से प्रश्न आते हैं  जो कि 100 नंबर के होते हैं. इस प्रवेश परीक्षा का जो प्रश्न पत्र होते हैं वह उस राज्य के बोर्ड के द्वारा तैयार किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको मिलने वाले नंबर के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और उस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को सरकारी कॉलेज दिए जाते हैं.

एएनएम के पाठ्यक्रम

एएनएम 2 साल का कोर्स है जाहिर सी बात है कि इसके के लिए अलग-अलग सिलेबस (syllabus) होते हैं जो की है पहले वर्ष का पाठ्यक्रम और दूसरा वर्ष का पाठ्यक्रम के तौर पर होते हैं. पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए list को देख सकते हैं.

पहले साल के पाठ्यक्रम

●  Community Health Nurse

●  Health Promotion

●  Child Health Nurse

●  Primary Health Care Nursing

दूसरे साल के पाठ्यक्रम

●  Midwifery

●  Child Health

●  Community Health 

●  Health Centre Management

एएनएम कोर्स करने का फायदा

दोस्तों आपको बता दें कि यह एएनएम कोर्स करने के बाद आप चिकित्सा विभाग में कई क्षेत्र नौकरी प्राप्त करके कार्य कर सकते हैं, जोकि निम्नलिखित इस प्रकार है,

⤇  किसी बे सरकारी हॉस्पिटल में एएनएम नर्स के द्वार पर नौकरी कर सकते हैं.

⤇  सरकारी हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

⤇  मेडिकल लैब में कार्य कर सकते हैं, नर्सिंग कॉलेज में टीचर के तौर पर पढ़ा सकते हैं.

⤇  इसके अलावा nursing assistant, home care nurse आदि और भी कई सारे काम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें 

1.  IMD Full Form In Hindi – मौसम विभाग या आईएमडी के बारे में संपूर्ण जानकारी?

2.  एलकेजी (LKG) यूकेजी (UKG) Full Form In Hindi, अंतर क्या है?

3.  AQI Full Form In Hindi – एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है पूरी जानकारी

4.  POK Full Form In Hindi – पीओके (POK) क्या है, इसके मुद्दे और इतिहास

5.  PWD Full Form in Hindi – पीडब्ल्यूडी क्या होता है और इनका जिम्मेदारियां

दोस्तों आपने क्या सीखा

दोस्तों यदि आप चिकित्सा विभाग में जाना चाहते हैं तो यह कोर्स सबसे बेहतरीन है क्योंकि यह एक 2 साल का कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार किसी भी सरकारी या वे सरकारी नौकरी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और प्रति माह ₹15000 से ₹20000 या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों यह था हमारा आज का एएनएम से संबंधित विस्तर पूर्वक जानकारी. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा.

एएनएम के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं हैं एएनएम क्या होता है (What is ANM In Hindi), एएनएम का फुल फॉर्म क्या है (ANM Full Form In Hindi), एएनएम नर्स कैसे बनते हैं. यदि आपको हमारा यह लेख यह useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. आज हम हमारा इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


4 thoughts on “ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment