APL और BPL का Full Form क्या है?  एपीएल और बीपीएल कार्ड में अंतर क्या है?

नमस्कार दोस्तों, APL और BPL इन दोनों शब्द के बारे में तो आप अवश्य सुने होंगे.  क्योंकि यह दो शब्द हमें भारत की जनता की वितरण प्रणाली से जोड़ते समय सुनने को मिलते हैं. भारतीय गरीब जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें 2 category में विभाजित किए गए हैं एक है BPL और दूसरा है APL.

हम सभी यह तो अवश्य जानते हैं कि APL category के लोगों के तुलना में BPL category के लोगों को ज्यादा सरकारी सुविधाएं दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप एपीएल और बीपीएल कैटिगरी से जुड़ी हर एक बात जानते हैं जैसे कि, एपीएल और बीपीएल का फुल फॉर्म क्या है?, APL और BPLका मतलब क्या है ? BPL Card बनवाने के लिए क्या criteria है? BPL Ration Card के कौन-कौन से फायदे हैं? 

APL aur BPL Full Form In Hindi

अगर नहीं तो आपको चिंता करने की परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम इस लेख में APL और BPL से संबंधित सारी जानकारियां बिस्तर से दिए हैं. इस तरह के और भी कई सारे सवालों का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान किए गए हैं. दोस्तों हमारा यह लेख बहुत ही जरूरी जानकारी देने जा रहा है, संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें.

APL और BPL का फुल फॉर्म क्या है?

एपीएल और बीपीएल, यह दो एक short form है जिनका full form निम्नलिखित है.

APL Full Form In EnglishAbove Poverty Line
BPL Full Form In EnglishBelow Poverty Line
APL Full Form In Hindiगरीबी रेखा से ऊपर
BPL Full Form In Hindiगरीबी रेखा से नीचे

APL और BPL का मतलब क्या है?

एपीएल (APL) और बीपीएल (BPL) दो विभाग है, भारतीय जनता के गरीब घराने के लोगों जिनका आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा मैं आते हैं उनका पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है. जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर होता है उन्हें APL कहा जाता है और जो लोग गरीबी रेखा से नीचे होता है उन्हें BPL कहा जाता है. एपीएल और बीपीएल कैटेगरी के लोगों को APL BPL Card प्रदान किया जाता है जिस कार्ड के मदद से वह उनका आवश्यक सामग्री सरकार की तरफ से कम दाम में संग्रह कर सकते हैं.

APL Category का मतलब क्या होता है?

APL कैटिगरी में उन घरानों को शामिल किया जाता है जिनका आर्थिक आय और संपत्ति BPL घरानों से ज्यादा होते हैं. इसी कारण एपीएल घरानों को बीपीएल घरानों की तुलना में कम सुविधाएं मिलते हैं. सरकार के तरफ से एपीएल घराने के लोगों को बीपीएल घराने के तुलना में बहुत कम सामग्री दिए जाते हैं. इसके अलावा एपीएल घरानों को PDS यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली मैं सभी सामग्री को बीपीएल घराने की तुलना में ज्यादा कीमत देने होते हैं.

BPL Category का मतलब क्या होता है?

BPL कैटेगरी में कौन घरानों को शामिल किया जाता है जिनका आर्थिक आय और संपत्ति APL घराने के तुलना में कम होते हैं. इसलिए बीपीएल घरानों को एपीएल घरानों की तुलना में ज्यादा सुविधाएं दिए जाते हैं. यह घराने खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामग्री को सरकारी दाम से कम दाम में खरीद सकते हैं. इसीलिए इनके लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गठन किया गया है जिसके मदद से इन्हें जरूरी सामान कम दाम में प्रदान किया जा सके.

सरकारी नियम के अनुसार निर्धारित कुछ निम्नलिखित Criteria है, जिसके मुताबिक भारतीय घरानों को BPL Category में शामिल किया जाता है. जैसे कि

  • घराने के कुल आमदनी कितना है.
  • जमीन के मालिकाना अधिकार.
  • सामाजिक आदर्शों के आधार पर चयन होता है. 

APL और BPL के बीच अंतर क्या है?

नीचे दिए गए table को देखकर आप अच्छे से, BPL और APL घरानों के बीच का अंतर समझ सकते हैं.

APLBPL
APL का फुल फॉर्म है “Avove Poverty Line”. जिन घराने के पास अधिक पैसे होते हैं वह एपीएल के दायरे में जाते हैं.BPL का फुल फॉर्म है “Below Poverty Line”. जिन घराने के पास बहुत कम पैसे होते हैं वह बीपीएल के दायरे में जाते हैं.
APL घराने के लोगों के पास ज्यादा आए होते हैं.BPL कराने के लोगों के पास बहुत ही कम आए होते हैं.
APL में लोगों के पास रहने के सुविधा और जीवन की स्थिति अच्छी होती है.BPL में लोगों के पास रहने की सुविधा और जीवन की स्थिति बहुत ही खराब होती है.
एपीएल में लोगों के लिए खाना, मकान और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं का अधिकार ज्यादा होता है.बीपीएल में लोगों के लिए सुविधाएं बहुत ही सीमित होता है
APL में लोगों के पास हर तरह के सुविधाएं होने की वजह से उनका मजबूती और अधिकार ज्यादा होते हैं.BPL में लोगों के पास सीमित पैसे और संपत्ति कम होने के वजह से उनका मजबूती और अधिकार कम होते हैं. 
एपीएल में लोगों के पास शिक्षा और Career Growth के लिए अधिक व्यवस्थाएं होते हैं. बीपीएल में लोगों के पास इस तरह के अक्सर बहुत ही कम होते हैं.
एपीएल में लोग बहुत ही आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं.बीपीएल में लोगों के लिए लोन लेने का सुविधा कम होते हैं.
APL में लोग अपने जीवन की स्थिति को technology, entertainment और transport के मदद से बेहतर बनाते हैं.BPL बीपीएल में लोगों के पास इस तरह के सुविधाएं कम होते हैं और उनका जीवन का स्थिति खराब होते हैं. 

BPL Ration Card का फायदा क्या है?

बीपीएल राशन कार्ड सरकार द्वारा बीपीएल कैटेगरी के घरानों को प्रदान किए जाने वाला इस कार्ड का कई सारे महत्वपूर्ण फायदे हैं. इस कार्ड के मदद से बीपीएल घरानों के लोगों को, PDS outlet यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिसे रेशन दुकान भी कहा जाता है वहां से खाद्य पदार्थ और आवश्यक सामग्री खरीदने की सुविधा प्रदान की जाती है वह भी सरकारी दाम से कम दाम में. 

BPL Category में आने वाले लोगों के पास BPL Card जरूर होना चाहिए, क्योंकि इस कार्ड के बिना वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्य पदार्थ और आवश्यक सामग्री खरीद नहीं सकते हैं और उन्हें बाजार से मार्केट प्राइस पर सामान खरीदना पर सकता है, जोकि उनका आर्थिक स्थिति को और भी खराब कर सकता है, इसलिए बीपीएल कैटेगरी के घरानों के पास BPL Card जरूर होना चाहिए.

APL और BPL के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQs)

A. APL और BPL का मतलब क्या है?

APL का Full Form है “Above Poverty Line”. हमारे देश में जिन घराने के लोग गरीबी रेखा से ऊपर होता है उन लोगों को एपीएल कैटेगरी में रखा जाता है. BPL का Full Form है “Below Poverty Line”. जिन घराने के लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं उन्हें बीपीएल कैटेगरी में रखा जाता है.

B. APL और BPL का अंतर क्या है?

APL घराने के लोगों के पास अधिक आय होते हैं, रहने के लिए मकान और हर तरह के सुविधा होते हैं, जबकि BPL घराने के लोगों के पास कम आय होते हैं और उनके पास सुविधाएं सीमित होते हैं और जीवन का स्थिति खराब होते हैं.

C. क्या APL और BPL कैटेगरी के घरानों को एक ही प्रकार के Ration Card मिलते हैं?

तो दोस्तों चली आपको बता देते हैं कि एपीएल और बीपीएल घरानों को अलग-अलग प्रकार के रेशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं.

D. क्या BPL Ration Card के बिना खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदना संभव है?

बीपीएल राशन कार्ड के बिना खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदना बिल्कुल संभव है. लेकिन यदि बाजार से सामान खरीदते हैं तो उनको सरकारी दाम से कम दाम में खरीदने का सुविधा नहीं मिलते हैं. और अगर वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से BPL Ration Card का उपयोग करके सामान खरीदते हैं तो उन्हें सरकारी दाम से कम दाम में सामान खरीदने का सुविधा मिलते हैं.

E. क्या APL Category के घरानों को कुछ सुविधा प्रदान की जाती है?

APL घराने के लोगों को खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामग्री सरकारी रेट में दिए जाते हैं, उन्हें सरकारी रेट से कम दाम में सामान नहीं दिया जाता है.

F. एपीएल और बीपीएल की जांच कैसे की जाती है?

APL और BPL घरानों की जांच सरकारी अधिकारी द्वारा किया जाता है. इसके लिए एक नियमित प्रक्रिया होती है जिसमें सरकारी अधिकारी गांव में जाकर लोगों की आर्थिक स्थिति और सुविधाओं की जांच करती है. और APL-BPL घरानों का निर्धारित करता है. उसके बाद कुछ योजनाओं के माध्यम से उन्हें एपीएल और बीपीएल कैटेगरी में डाल दिया जाता है जैसे कि Ration Card.

दोस्तों आपने क्या सीखा

भारतीय गरीब घरानों के लिए खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामग्री के दाम काम करने के लिए APL और BPL category का गठन किया गया है. एपीएल और बीपीएल घराने के लोगों को एक कार्ड दिया जाता है जिसके मदद से वे खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्री PDS outlet से सरकारी दाम में सामान खरीद सकते हैं. और बीपीएल घराने के लोग बीपीएल कार्ड के मदद से सरकारी दाम से कम रेट में सामान खरीद सकते हैं. 

सरकार को इस योजना के ऊपर अपनी नीतियों को बेहतर और समय-समय पर update करने की जरूरत है ताकि ऐसे घराने जो इन सुविधाओं से वंचित रहे हैं उन्हें भी उनकी जरूरत के अनुसार सुविधा प्रदान की जा सके. तो दोस्तों आज हम आपको इस लेख के मदद से APL और BPL के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया है, जानकारी के तौर पर हम आपको बताएं हैं APL और BPL का Full Form क्या है, एपीएल और बीपीएल क्या होता है आदि.


Leave a Comment