B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में आज हम आपको B.Com के बारे में जानकारी देंगे, क्या आप जानना चाहते हैं B.Com Course कैसे करें. Commerce students के लिए बीकॉम एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है, खासकर ऐसे स्टूडेंट के लिए जो अपना career, commercial या corporate sector में बनाना चाहते हैं. बीकॉम कोर्स बाकी सारे कोर्स में से एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स है. 

इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेंगे बीकॉम क्या है, What is B.Com, B.Com Course Details In Hindi, बीकॉम करने के लिए eligibility criteria क्या है, बीकॉम की fees कितनी होती है और बीकॉम करने के बाद job opportunities क्या मिलती है आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

B.Com Course कैसे करें

आज के इस लेख में हम आपको B.Com Course के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जैसे कि इस कोर्स को करने के लिए Admission Process, Entrance Test, College Placement और Salary क्या है आदि इस तरह के महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे. हम इस blog को इस तरह से बनाए हैं कि आपको जानकारी प्राप्त करने में बहुत आसानी हो और सब कुछ जानने को मिले. 

B.Com का फुल फॉर्म है?

🠞 B.Com का पूरा नाम है (Full Form of B.Com) “ Bachelors of Commerce ”.

🠞 बीकॉम जिसे हिंदी में (B.Com Full Form In Hindi) “ वाणिज्य स्नातक “ कहा जाता है.

यह भी पढ़ें 

  1. CAPF Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी
  2. BE Course Details In Hindi 2022 | BE की education, career और salary
  3. IISER Course Details In Hindi 2022
  4. CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
  5. IIM Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी

B.Com Course क्या है? (What is B.Com Course)

B.Com यानी Bachelor of Commerce 3 साल का undergraduate course है, इस कोर्स को 2 तरह से किया जा सकता है, regular student के तौर पर और distance या online education के माध्यम से भी आप पूरा कर सकते हैं. 

इस कोर्स को करने के बाद आप कई तरह के field में career बना सकते हैं, जैसे कि –

➦ Accounting

➦ Banking

➦ Financial Management

➦ Information System 

➦ Management 

B.Com में 3 Most Popular Course है, 

1. B.Com General, 

2. B.Com Honours, 

3. B.Com LLB

B.Com के दूसरे Best Course भी कर सकते हैं, जैसे कि –

1. B.Com with ACCA

2. B.Com with CA

3. B.Com with M.Com Integrated Course 

B.Com General Course में क्या सिखाया जाता है

बीकॉम जनरल कोर्स में आपको इन मुख्य विषय के ऊपर जानकारी प्रदान किए जाते हैं.

˃ Accountancy

˃ Taxation

˃ Financial Accounting

˃ Company Law

˃ Business Economics

˃ Cost Accounting

B.Com Specialization Course में क्या सिखाया जाता है

बीकॉम स्पेशलाइजेशन में आप इन 3 course के ऊपर specialization प्राप्त कर सकते हैं.

˃ B.Com Banking & Finance

˃ B.Com Foreign Trade Management

˃ B.Com International Business

B.Com और B.Com Honours में अंतर क्या है

विषयB.ComB.Com Honours
Course TypeB.Com General commerce field के एक undergraduate course है.B.Com Honours भी commerce field के एक undergraduate course है.
Study LevelB.Com General में commerce field का basic चीजों को सिखाया जाता है.B.Com Honours करने से subjects के ऊपर specialization मिलते हैं.
Subject TypeB.Com regular course में जनरल सब्जेक्ट मौजूद होते हैं होते हैं.B.Com Honours course में स्पेशलाइजेशन सब्जेक्ट मौजूद होते हैं.

B.Com Course कैसे करें

B.Com Course में भर्ती होने के लिए मानदंड क्या है

B.Com Course में भर्ती होने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से किसी भी विषय के साथ 10+2 पास होना जरूरी है, 50% marks के साथ. आपका 50% marks के साथ 12वीं पूरा होने के बाद आपको entrance test देना होता है यदि आप entrance exam में qualify करते हैं तभी आपको B.Com Course में भर्ती होने का मौका मिलते हैं.

B.Com का Admission Process क्या है

B.Com College में भर्ती दो तरह से लिए जाते हैं, Merit के आधार पर और Entrance Test के आधार पर. Merit के माध्यम से भर्ती होने के लिए आपका 12th क्लास का अंक को देखा जाता है. और ज्यादातर कॉलेज entrance exam के आधार पर ही भर्ती लेते हैं. B.Com course में भर्ती होने के लिए ऐसे ही कुछ entrance test है, जैसे कि –

B.Com के लिए कौन से Entrance Test होते हैं

Serial No.Entrance ExamEntrance Exam Full Form
1.IUP CETIndraprastha University Common Entrance Test
2.TISNETTata Institute of Social Sciences National Entrance Test
3.BHU UETBanaras Hindu University Undergraduate Entrance Test
4.SUATSharda University Admission Test

B.Com Course के लिए top College कौन से हैं

1. Lady Shri Ram College for Women, Delhi (LSR)

2. St. Joseph College of Commerce, Bangalore (SJCC)

3. Lovely Professional University, Phagwara (LPU)

4. International Institute of Business Studies, Bangalore (IIBS)

5. Doon Business School. Dehradun (DBS)

6. Institute of Business Studies & Research, Navi Mumbai (IBSAR)

7. Deepshikha College of Technical Education, Jaipur (DCTE)

8. RVS College of Arts and Science, Coimbatore (RVSCAS)

9. Lal Bahadur Shastri Institute of Technology & Management, Indore (LBSITM)

10. SJEC College of Management Studies, Bangalore (SJEC)

11. Sri Venkateswara College, Delhi (SVC)

12. Apeejay Institute of Management and Engineering Technical Campus, Jalandhar (AIMETC)

13. Bangalore Institute of Management Studies, Bangalore (BIMS)

14. ASM Institute of Management & Computers Studies, Thane (ASM IMCOST)

15. Anil Surendra Modi School of Commerce, Mumbai (ASMSOC)

B.Com Course की Fees कितनी होती है?

बीकॉम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती हैं, और यह फीस ₹20,000 से ₹50,000 तक हो सकते हैं. फीस के बारे में सही जानकारी लेने के लिए आपको कॉलेज के official website में visit करके या उनके contact number में call करके पता करना होगा.

B.Com के बाद Career Opportunities क्या है?

B.Com पूरा करने के बाद higher study options क्या है

बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद आप चाहे तो job करके career build कर सकते हैं. और अगर आप higher study के तरफ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपके लिए कई सारे रास्ते खुले हैं, जैसे कि –

1.) बीकॉम कोर्स करने के बाद आप M.Com, CA या MBA जैसे post graduation course भी कर सकते हैं. 

2.) और अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप चाहे तो इस फील्ड में PhD भी कर सकते हैं.

3.) Doctor of Commerce यानी कि D.Com और Doctor of Business Administration यानी कि DBA के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

4.) बीकॉम करने के बाद आप LLB course भी कर सकते हैं.

B.Com पूरा करने के बाद job options क्या है

B.Com Course पूरा करने के बाद यदि आप higher study करना नहीं चाहते हैं आप job के तरफ बढ़ना चाहते हैं, तो भी आपके लिए कई सारे job options मौजूद होते हैं, जैसे कि –

1.) Tax Consultant

2.) Stock Broker

3.) Auditor

4.) Lecturer

5.) Insurance Consultant

6.) And More

बीकॉम करने के बाद Job कहां मिलते हैं?

अगर बीकॉम कोर्स करने के बाद जॉब कहां मिलेगा यह सवाल सामने आए, तो आपका B.Com Course पूरा होने के बाद इन इन क्षेत्रों में job मिलने का संभावनाएं रहते हैं,

Serial No.Job SectorsSerial No.Job Sectors
1.Business Consultancy8.Banks
2.Industrial Houses9.Working Capital Management
3.Public Accounting Firms10.Merchant Banking
4.Policy Planning11.Budget Planning
5.Educational Institutes12.Inventory Control
6.Foreign Trade13.Marketing
7.Investment Banking14.Treasury & Forex Department

B.Com करने के बाद bank में job करें

बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद आप Public Sector Banks के लिए भी परीक्षा दे सकते हैं. Bank में आपको कई सारे job options मिलेगा B.Com Degree Holder Candidate के लिए जैसे कि, 

1.) Ibps Po

2.) RBI Grade – B Office

3.) SBI PO

4.) SBI Clerk

5.) IBPS Clerk

B.Com Course के बाद सरकारी नौकरी करें

B.Com कोर्स पूरा होने के बाद आप UPSC और SSC का परीक्षा भी दे सकते हैं. Railway और दूसरे सरकारी क्षेत्र में भी B.Com candidate के लिए अच्छी नौकरी प्राप्त करने का सुविधा भी है, जैसे कि –

A. UPSC की Civil Service Exam दे सकते हैं

1.) IPS (Indian Police Service)

2.) IAS (Indian Administrative Service)

3.) IFS (Indian Foreign Service)

B. UPSC CDS

C. SSC CGL Exam

D. Commercial Apprentice in Indian Railways

E. Assistant Station Master

F. AAO (Assistant Administrative Officer) of LIC

B.Com candidate को hier करने वाले top recruiters

B.Com Degree holder candidates को recrute करने वाले top recruiters के नाम भी आपको पता होना चाहिए ताकि आप आपके dream company के बारे में और भी अच्छे से जान सके. और उसी हिसाब से खुद को और ज्यादा अच्छे तरीके से तैयार कर सके. 

1.) Accenture

2.) Wipro

3.) Capgemini

4.) TCS

5.) Amazon

6.) Cognizant

7.) Genpact

8.) Flipkart

9.) Ernst & Young

10.) Deloitte

B.Com Candidate कितनी Salary मिल सकती है

B.Com Degree Holder Candidate को मिलने वाली salary की बात करें तो, एक बीकॉम डिग्री होल्डर कैंडिडेट को अलग-अलग sector में अलग-अलग profile के लिए अलग-अलग salary मिलती है. आप जितने अच्छे post में नौकरी करेंगे आपको इतनी अच्छी सैलरी मिलेगी. इसके साथ जैसे जैसे आपकी तजुर्बा बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ने लगेगी. 

Serial No.Job ProfileSalary Per Annum
1.Tax Consultant5 Lakh
2.Auditor4.61 Lakh
3.Export Import Manager2.44 Lakh
4.Accountant2.48 Lakh
5.Insurance Consultant3 Lakh
6.Stoke Broker3.93 Lakh
7.Finance Consultant6 Lakh
8.Banker3.8 Lakh

यह भी पढ़ें 

  1. CAPF Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी
  2. BE Course Details In Hindi 2022 | BE की education, career और salary
  3. IISER Course Details In Hindi 2022
  4. CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
  5. IIM Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप यह तय कर सकते हैं कि B.Com course आपके लिए एक अच्छा career हो सकते हैं या नहीं, और अगर आप B.Com कर रहे हैं तो इस degree course से क्या क्या फायदे ले सकते हैं. और इसके साथ ही आप किसी भी फील्ड में जाए आप को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं रहेगा.

दोस्तों आज हम आपको B.Com के बारे में विस्तार से सभी जानकारियां देने की कोशिश किए है, इस लेख के माध्यम से आज आपने सीखे हैं B.Com Course कैसे करें, B.Com Course को करने के लिए Admission Process, Entrance Test, College Placement और Salary के बारे में. हम आशा करते हैं कि आपको हमारे यह लेख जरूर पसंद आए हैं.

Career से संबंधित कुछ भी जानकारी चाहिए तो हमें comment करके पूछ सकते हैं. और यदि आपको हमारे यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment