Bank Me PO Kaise Bane – बैंक पीओ कैसे बने, योग्यता, उम्र, कार्य, सैलरी

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है एक बार फिर से आप सभी का HindiSamaj Blog में हम आए हैं एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर Bank Me PO Kaise Bane. हर साल बहुत सारे युवा banking exam का तैयारी करते हैं bank po बनने के लिए. दोस्तों अगर आप भी एक बैंक पीओ बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके इससे जुड़े सभी जरूरी जानकारियां होना चाहिए.

Bank PO से जुड़ी जानकारी के तौर पर आज हम जानेंगे, बैंक पीओ कौन होते हैं, बैंक पीओ कैसे बने (Bank Me PO Kaise Bane), बैंक पीओ बनने के लिए क्या-क्या मानदंड होते हैं, exam pattern क्या होता है, syllabus क्या होता है, तैयारी कैसे करें आदि इस तरह के सभी जरूरी विषय के ऊपर चर्चा करेंगे.

Bank Me PO Kaise Bane

दोस्तों इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे, बैंक पीओ (How to Become Bank PO In Hindi) बनने के लिए यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. जो उम्मीदवार इसकी तैयारी करना शुरू किए हैं और इस परीक्षा को crack करना चाहते हैं, वह उम्मीदवार जरूर इस blog में आखिर तक जुड़े रहे.

Bank PO का फुल फॉर्म क्या है?

➤  बैंक पीओ का फुल फॉर्म है (Full Form of Bank PO) “ Probationary Officer ”.

➤  बैंक पीओ का हिंदी मतलब है (Bank PO Full Form In Hindi) “ प्रमाणीकरण अधिकारी ”.

यह भी पढ़ें 

  1. ADCA Course Kya Hai – एडीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी
  2. RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
  3. CS (Company Secretary) Kaise Bane – ICSI CS Course की पूरी जानकारी
  4. UPSC Exam Kya Hai 2022 – यूपीएससी परीक्षा की पूरी जानकारी
  5. JE Kaise Bane 2022 – जूनियर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी

Bank PO परीक्षा की जानकारी 

Bank PO यानी Bank Probationary Officer की नौकरी बैंक की एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसे पाने के लिए हर साल कुछ सीमित पदों के लिए बहुत सारे उम्मीदवार आवेदन करते हैं. बैंक पीओ एक national level exam है, जो कि एक बहुत ही कठिन प्रतियोगी परीक्षा है.

बैंक पीओ की परीक्षा SBI PO और (Institute of Banking Personnel Selection) IBPS PO के द्वारा लिए जाते हैं. इसके अलावा अलग अलग राज्य के बैंक और RBI भी PO पद के लिए परीक्षा का आयोजित करती है. साल में एक बार होने वाला यह परीक्षा online होता है. 

Bank Me PO Kaise Bane

बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता

बैंक पीओ बनने के लिए कुछ योग्यता मानदंड (eligibility criteria) है, जिसे पूरा करने के बाद ही आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

➢  शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है.

➢  राष्ट्रीयता : उम्मीदवार को भारतीय निवासी होना चाहिए.

➢  उम्र सीमा : कोई द्वार की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट भी दिए जाते हैं.

➢  कानूनी नियम : इतवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.

➢  अन्य मानदंड : यह मानदंड अलग-अलग बैंक पीओ परीक्षा के हिसाब से निर्भर करता है.

Bank PO परीक्षा को कितने बार दे सकते हैं?

इस परीक्षा को आप कितने बार दे सकते हैं यानी Exam Attempt कितनी है. तो देखिए,

1.  IBPS PO Exam के लिए – आपकी उम्र सीमा के अंतर्गत रहते हुए आप कितनी भी बार (No Limit) इस परीक्षा को दे सकते हैं. लेकिन,

2.  SBI PO Exam के लिए – 

●  General Candidate – 4 Attempts

●  OBC / General (PWD) / OBC (PWD) – 7 Attempt

●  SC / ST – No Limit

Bank PO Exam की Syllabus

Bank PO Syllabus (Section-wise)
Reasoning AbilityQuantitative AptitudeComputer KnowledgeEnglish LanguageGeneral Awareness
● Coding & Decoding
● Puzzles
● Seating Arrangement
● Logical reasoning
● Ranking and Order
● Alphanumeric series
● Data sufficiency
● Syllogism
● Input and output
● statement, argument & assumption
● Reasoning Analogy
● Reasoning Inequality
● Simplification and Approximation
● Profit & loss
● Number Series
● Quadratic equations
● Problems on Ages
● Boat and Stream
● Data Interpretation
● speed, time & distance
● percentage
● ratio & proportion
● number system
● simple & compound interest
● probability
● mensuration
● mixture & allegations
● Time and Work
● Pipes and Cistern
● Boat and Stream
● Problems on Trains
● Memory
● input & output devices
● Computer Fundamentals
● internet
● shortcut keys
● computer-related terms
● computer abbreviations
● computer hardware and ● software
● operating system
● basic computer networking
● Microsoft Windows
● Microsoft Office
● Types of Computers
● Cloud Computing
● High Level Computer Languages
● OSI Model
● Database Management System (DBMS)TCP/IP Model 
● Reading comprehension
● cloze test
● fill in the blanks
● tenses rules
● Sentence Rearrangement/ jumbled sentences
● Error Detection
● preposition rules
● paragraph completion
● idioms & phrases
● Essay & Letter Writing for Descriptive Exam
● Banking Awareness
● Financial knowledge status
● current events across the world
● financial institutions and their head
● quarters
● static general knowledge

Bank PO का Exam Pattern क्या है

इस परीक्षा के तीन स्तर (3 level) होते हैं. 1. प्रारंभिक परीक्षा, 2. मुख्य परीक्षा, 3. साक्षात्कार, और SBI PO में चौथा स्तर (4th level) group discussion भी होता है.

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा यानी Preliminary Exam एक qualifying exam है. इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न IBPS PO और SBI PO के लिए अलग-अलग होते हैं. यह परीक्षा Objective Type होते हैं और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (negative marking) भी होता है.

A.  IBPS PO Prelims Exam Pattern 2022

S.No.Name of Tests(ObjectiveNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Numerical Ability353520 minutes
3Reasoning Ability353520 minutes
Total10010060 minutes

इस परीक्षा में हर प्रश्न का 1 अंक होता है. Reasoning Ability और Quantitative Aptitude पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होते हैं. 

B.  SBI PO Prelims Exam Pattern 2022

S.No.Name of Tests (Objective)No. of QuestionsMaximum MarksDuration
1English Language303020 minutes
2Quantitative Aptitude353520 minutes
3Reasoning Ability353520 minutes
Total1001001 hour

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

Mains Exam दो तरह के होते हैं Objective Type और Descriptive Type. इस परीक्षा को आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में दे सकते हैं.

A.  IBPS PO Mains Exam Pattern 2022

S. No.Name of testNo. of QuestionsMax. MarksMedium of ExaminationDuration
1Reasoning & Computer Aptitude4560English & Hindi60 minutes
2English Language3540English only40 minutes
3Data Analysis and Interpretation3560English & Hindi45 minutes
4General, Economy/Banking Awareness4040English & Hindi35 minutes
Total155200 180 minutes
English Language (Letter Writing & Essay)225English30 minutes

B.  SBI PO Mains Exam Pattern

S.No.Name of Tests(Objective)No. of QuestionsMaximum MarksDuration
1Reasoning & Computer Aptitude405050 minutes
2Data Analysis & Interpretation305045 minutes
3General/ Economy/ Banking Awareness506045 minutes
4English Language354040 minutes
Total1552003 hours
Descriptive Test025030 minutes

3. साक्षात्कार (Interview)

Mains Exam में qualify हुए candidates का साक्षात्कार (Interview) होता है. उसके बाद group discussion भी होता है. इंटरव्यू 30 marks का होता है और ग्रुप डिस्कशन 20 marks का होता है Mains Exam और Interview के आधार पर Bank PO के लिए Final Selection होता है. Final Selection के बाद चुने गए कैंडिडेट का 2 साल के training भी होता है.

Bank PO की वेतन (Salary)

A.  IBPS PO की वेतन (Salary)

IBPS PO की Basic Salary की बात करें तो, हर महीने ₹23,700 होती है. इसके अलावा उन्हें Special Allowance, HRA, DA, CCA जैसे कई तरह के benefits को मिलाकर IBPS PO को हर महीने लगभग ₹42,000 से ₹40,000 तक वेतन (salary) मिलती है. यह वेतन अलग अलग भी हो सकती है Bank और posting location के आधार पर.

B.  SBI PO की वेतन (Salary)

SBI PO की Basic Salary की बात करें तो, हर महीने ₹27,620 होती है. जो Special Allowance, HRA, DA, CCA, Medical Allowance जैसे कई तरह के benefits को मिलाकर SBI PO को हर महीने ₹42,020 वेतन (salary) मिलती है. इसके अलावा सही तरीके से काम करने पर उनका promotion Manager के तौर पर भी हो सकता है.

Bank PO Kaise Bane In Hindi

दोस्तों Bank PO बनने के लिए आपको काफी मेहनत करने के साथ-साथ, समय का सही इस्तेमाल भी करना होगा. इसके लिए आपको एक सही तरीका बनाना होगा, जोकि आपका रोजाना ज्यादा से ज्यादा अभ्यास से तैयार होगा. आपको हर दिन कम से कम समय में ज्यादा सवालों का जवाब देने का अभ्यास करना होगा. 

Bank PO Exam की तैयारी अच्छे से करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी syllabus को समझना होगा और इस सिलेबस को पढ़कर complete करना होगा. आपको study material का follow करना होगा और और question paper solved करना exam से 1 महीने पहले से ही शुरु करना होगा.

इसी तरह आप सही समय के अंदर सभी प्रश्नों का जवाब दे पाएंगे, वह भी बिल्कुल सही जवाब के साथ. धीरे-धीरे आपका पाकर कठिन प्रश्न के ऊपर भी आ जाएगा. हमारे बताए गए इन जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने के बाद ही आप भारत का सबसे कठिन परीक्षा मैं से एक Bank PO Exam मैं सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें 

  1. ADCA Course Kya Hai – एडीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी
  2. RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
  3. CS (Company Secretary) Kaise Bane – ICSI CS Course की पूरी जानकारी
  4. UPSC Exam Kya Hai 2022 – यूपीएससी परीक्षा की पूरी जानकारी
  5. JE Kaise Bane 2022 – जूनियर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी

दोस्तों आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको Bank PO बनने से जुड़ी सभी खास जानकारियां देने की कोशिश किए. इसी तरह से बैंक पीओ बनने के लिए आप का भी कोशिश होना चाहिए जल्द से जल्द इसकी तैयारी शुरू करना क्योंकि यह परीक्षा एक बहुत ही कठिन competitive exam है. सही तरीके अपनाकर मेहनत कीजिए आपको सफलता जरूर मिलेगा.

Bank PO से जुड़ी जानकारी के तौर पर आज हम आज हम आपको बताएं, बैंक पीओ कौन होते हैं, बैंक पीओ कैसे बने (Bank Me PO Kaise Bane), बैंक पीओ बनने के लिए क्या-क्या मानदंड होते हैं, exam pattern क्या होता है, syllabus क्या होता है, तैयारी कैसे करें आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

उम्मीद करते हैं कि यह जानकारियां आपको काफी मदद की होगी. यदि आपको हमारी यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment