BBA full form in hindi | BBA Course कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए जानकारी में. आज हम आपको BBA के बारे में बताएंगे BBA का फुल फॉर्म क्या है ( BBA full form in hindi ). इसके अलावा क्या आप जानना चाहते हैं बीबीए क्या है, कैसे करें. BBA एक undergraduate course है जिसे students 12वीं पास करने के बाद करते हैं. 

जहां पर बात है हम आपको BBA के बारे में बताने जा रहे हैं तो यहां पर हम आपको बीबीए से जुड़े संपूर्ण जानकारी देंगे, जैसे कि बीबीए करने का फायदा , बीबीए करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए , बीबीए का प्रवेश परीक्षा क्या है , syllabus क्या रहेगा , BBA करने के बाद क्या करें , इस field में opportunities किया है आदि.

BBA full form in hindi

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है जो business और management के तरफ जाना चाहते हैं. यदि आप भी BBA के बारे में जानना चाहते हैं और बीबीए कोर्स को करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अच्छे तरीके से जरूर पढ़ें. हम यहां पर बीबीए से जुड़ी पूरी जानकारी दिए हैं, जिससे आपको जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे जगह पर जाने की आवश्यकता ना पड़े.

BBA full form in hindi

BBA के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करने से पहले चलिए हम जान लेते हैं बी बी ए का फुल फॉर्म क्या है ( BBA full form ) “ Bachelor of Business Administration ” , जिस का हिंदी मतलब है तथा हिंदी में BBA का फुल फॉर्म है ( BBA full form in hindi ) “ व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक ” . इसके अलावा BBA का फुल फॉर्म अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग है, जैसे कि –

BBA Full Form

Serial No.BBA Full Form In CategoryBBA Full Form
1.BBA Full FormBachelor of Business Administration
2.BBA Full Form In Hindiव्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक
3.BBA Full Form In SportsBackyard Brawlers Association
4.BBA Full Form In AccountingBudget Balance Available
5.BBA Full Form In Farming & AgricultureBritish Board of Agriculture
6.BBA Full Form In AccountingBasic Banking Account
7.BBA Full Form In MusicBroad Band Adapter
8.BBA Full Form In Academic & ScienceBurr and Burton Academy
9.BBA Full Form In GeneralBiochimica et Biophysica Acta
10.BBA Full Form In FBI FilesBrother Bru-bru Association
11.BBA Full Form In BritishBritish Board of Agrement
12.BBA Full Form In Non-Profit OrganizationsBig Brothers of America
13.BBA Full Form In AccountingBudget Balance Available
14.BBA Full Form In Martial ArtsBeyblade Battle Association
15.BBA Full Form In Professional AssociationsBoston Bar Association
16.BBA Full Form In Professional AssociationsBaroda Bar Association
17.BBA Full Form In Trade AssociationsBritish Bankers Association
18.BBA Full Form In FunniesBig Bad Algae
19.BBA Full Form In FunniesBunny Brownie Army
20.BBA Full Form In ChatBarney Bad A**

यह भी पढ़ें 

  1. BSc Full Form in hindi 2022 | B.Sc कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. MBA Full Form in hindi | MBA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

BBA क्या है / What is BBA? 

BBA का फुल फॉर्म है Bachelor of Business Administration . 12वीं के बाद किए जाने वाली यह एक 3 साल की undergraduate degree course है. इस कोर्स में आपको business और management के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स को करके students देश विदेश में multi national company में बिजनेस मैनेजमेंट से संबंधित काम करते हैं.

Credit : Ayush Arena

Business Management के field मैं BBA है पहला step है, इस कोर्स को करने के बाद आप MBA (Master in Business Administration ) भी कर सकते हैं. BBA के field बहुत job option मिलते हैं इसके अलावा इस कोर्स को करके आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इस कोर्स में एक successful businessman कैसे बनते हैं इस बारे में सिखाया जाता है.

BBA कोर्स में आप क्या-क्या सीखते हैं

Business Management , Marketing , Human Resources , Accounting, Applied Static, Business Communication, Entrepreneurship आदि इस तरह के विषय के ऊपर आपको यहां पर पढ़ाया जाता है. और मुख्य रूप में यहां पर आपको Business और Management से संबंधित जानकारी दी जाती है.

BBA कोर्स के लिए योग्यता

यदि आप 12th के बाद बीबीए कोर्स को करना चाहते हैं, तो आपकी 12th में 45% से ज्यादा नंबर होना चाहिए, इससे कम marks होने पर आप बीबीए कोर्स में admission नहीं ले सकते हैं. 12वीं में आपका जो भी stream रहेगा, science, arts, commerce उसके हिसाब से बीबीए में भी आपका stream निर्धारित होगा.

BBA के लिए क्या Qualification चाहिए?

BBA course करने के लिए आपको को प्रवेश परीक्षा (entrance exam) में पास होना होगा, तभी आप बीबीए कॉलेज में admission ले सकते हैं. आप BBA कोर्स को private college से भी कर सकते हैं और government college से भी कर सकते हैं. प्राइवेट कॉलेज में आपका कम marks होने पर भी एडमिशन मिल जाएगी लेकिन अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अच्छा मार्क्स लाना होगा.

यदि आप एक अच्छे बीबीए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एक प्रवेश (entrance exam) परीक्षा देने की आवश्यकता रहेगा जिसको SET, CUET कहा जाता है.

Top BBA Entrance Exams

Serial No.BBA Entrance ExamsEntrance Exams Full Form
1.SETSymbiosis Entrance Test
2.CUETCentral University Entrance Test
3.IPU CETIndraprastha University Common Entrance Test
4.DU JATDelhi University Joint Admission Test
5.IPM Aptitude TestIntegrated Program in Management Aptitude Test
6.NPATNarsee Monjee Institute of Management Studies
7.CUETChrist University Entrance Exam
8.JIPMATJoint Integrated Programme in Management Admission Test
9.AIMA All India Management Association
10.BUMATBharati Vidyapeeth Undergraduate Management Aptitude Test

Entrance Exam मैं पास करने के बाद बहुत सारे कॉलेज group discussion और personal interview के माध्यम से एडमिशन देते हैं. भारत में बहुत सारे ऐसे यूनिवर्सिटी है जहां पर state level और university level entrance exam के माध्यम से भर्ती ली जाती है.

BBA कोर्स करने के लिए fees कितनी लगती है?

कोर्स की fees के बात करे तो, सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी इसका फेस अलग अलग होता है. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अगर आप किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो आपका 30,000 से 60,000 रूपए एक साल में लगता है. और अगर आप एक प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपका कॉलेज फीस 1 लाख से लाख तक एक साल में लग सकता है.

यह फीस कॉलेज की reputation और placement के ऊपर निर्भर करता है. आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, सबसे पहले उस कॉलेज से फीस के बारे में जांच करले एडमिशन लेने के लिए जाने से पहले.

BBA course का Syllabus क्या है?

BBA 3 साल का कोर्स है जोकि 6 semester में होता है. हर सेमेस्टर में BBA की  बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है. और इसके लिए BBA की हर सेमेस्टर में काफी सारे अलग-अलग subjects रहते हैं. तो चलिए जानते हैं BBA की सेमेस्टर में क्या क्या सब्जेक्ट रहते हैं.

पहला साल ( 1st year )

semester – 1semester – 2
अकाउंटेंसी Iअकाउंटेंसी II
प्रबंधन परिप्रेक्ष्य 1व्यावसायिक अर्थशास्त्र
व्यापारिक आँकड़ेप्रबंधन परिप्रेक्ष्य II
व्यापार संगठनप्रशासनिक अभ्यास
आई टी फंडामेंटलव्यवसाय में आईटी अनुप्रयोग I
व्यापार में मानव संचारपर्यावरण जागरूकता 1

दूसरा साल ( 2nd year )

semester -3semester – 4
प्रबंधन परिप्रेक्ष्य IIIव्यवसाय में आईटी अनुप्रयोग 2
लागत लेखा 1लागत लेखा II
बिजनेस में ह्यूमन फैक्टरसंचालन अनुसन्धान
पर्यावरण जागरूकता IIप्रबंधन परिप्रेक्ष्य IV
उद्यमी जहाजसंगठनात्मक प्रभावशीलता और परिवर्तन
व्यापार कानून 1व्यापार कानून II

तीसरा साल ( 3rd year )

semester 5semester 6
ई-व्यापार और इंटरनेटपरियोजना
प्रबंधन लेखांकनलेखा परीक्षा
कैपिटल मार्केट्स Iप्रबंधन परिप्रेक्ष्य VI
प्रबंधन परिप्रेक्ष्य 2कराधान कानून II
व्यवसाय के लिए संस्थागत सहायतापूंजी बाजार II
कराधान कानून 1प्रबंधन सहायता प्रणाली

BBA में Specialization कोर्स कौन-कौन से हैं?

जो student बीबीए कोर्स करना चाहते हैं उन्हें अपने पसंद के अनुसार stream चुना होता है और वह उस विषय के ऊपर गहराई से ज्ञान हासिल करता है. बीबीए कोर्स करने से पहले हमें किसी एक अच्छे specialization course को चुनना होता है, और उसी विषय से संबंधित हमें पढ़ना होता है हमें एक अच्छा स्पेशलाइजेशन कोर्स सहायता करता है हमारे पसंद की काम करने में और अच्छे job हासिल करने में.

BBA Specialization Course Name

Course NameCourse Name
FinanceBBA Entrepreneurship
AviationMarketing
Foreign TradeDigital Marketing
Human Resource ManagementBanking and Insurance
Supply Chain ManagementComputer Application
TourismFinance and Accounts
E-CommerceHotel Management
Information TechnologyLogistics Management

BBA Course करने के लिए Top College

BBA कोर्स करने के लिए एक अच्छे और popular college से कोर्स करना बहुत जरूरी है. जो आपको BBA के बारे में अच्छे तरीके से शिक्षा दे और एक अच्छे कंपनी में नौकरी करने का सुविधा देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ अच्छे college और university का list लेकर आए हैं.

List of BBA Top College Name

Serial No.College Name
1.Indian Institute of Management, Rohtak
2.Symbiosis Centre for Management, Pune
3.Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
4.Shahid Sukhdev College of Business Studies, Delhi
5.Maharaja Surajmal Institute, Delhi
6.Madras Christian College, Chennai
7.Jamia Millia Islamia (JMI), New Delhi
8.Amity School of Business, Noida
9.Maharaja Agrasen Institute of Management Studies, Delhi
10.IMS University Campus, Ghaziabad
11.Madras Christian College, Chennai
12.Christ University, Bengaluru
13.Mount Carmel College, Bangalore
14.Banasthali University, Rajasthan
15.Vivekananda Institute of Professional Studies, Delhi

BBA कहने के बाद Job Opportunities

यदि हम टीवी कोर्स को करने के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत सारे जॉब का विकल्प उपलब्ध है,इस कोर्स को करने के बाद आप government या private किसी भी तरह के कंपनी में जॉब कर सकते हैं, और अगर आप higher study करना चाहते हैं तो आप MBA कर सकते हैं. BBA कोर्स को करने के बाद आपको कई तरह की job options मिलती है, जैसे कि –

BBA jobs Sector

Serial No.BBA jobs Field
1.Finance Manager
2.Marketing Manager
3.Marketing Executive
4.Financial Analyst
5.Research Analyst
6.Bank Manager
7.Business Consultant
8.More…

आदि इस तरह के बहुत सारे field रहते हैं जहां पर आपको काम करने का मौका मिलते हैं. इस कोर्स को करने के बाद IBM, BHEL, DRDO, ISRO, GAIL, MTNL, Accenture ,Tata Consultancy ,HDFC Bank ,EY ,Capgemini, Government Banking Sector आदि जैसे बहुत बड़ी बड़ी कंपनी में आपको जॉब करने का मौका मिलते हैं.

BBA Candidates की वेतन ( Salary )

यदि आप एक साधारण कॉलेज से बीबीए कोर्स करते हैं तो आपको इस फील्ड में ननूतम वेतन (salary) रहने वाली है महीने का 15,000 –  18,000 रुपया. और अगर आप एक अच्छे कॉलेज से बीबीए करते हैं तो आपका वेतन इससे भी कई गुना ज्यादा हो सकती है. यदि आप एक अच्छे कॉलेज से BBA का कोर्स को करते हैं तो आपका सैलरी अच्छा हो सकता है.

बहुत लोग सोचते हैं कि 2022 में बीबीए कोर्स करें या नहीं, तो उनके लिए मैं कहना चाहूंगा कि इस field scope बहुत है लेकिन यह निर्भर करता है कि आप को जॉब मिलेगा या नहीं, यह आप कौन से कॉलेज से बीबीए कोर्स कर रहे हैं, वह कॉलेज कितना अच्छा है.

यह भी पढ़ें 

  1. BSc Full Form in hindi 2022 | B.Sc कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. MBA Full Form in hindi | MBA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

आपने क्या सीखा

दोस्तों आज हम BBA के बारे में जानकारी प्राप्त किया है. आज हम आपको बताए हैं BBA full form in hindi , बीबीए क्या है, कैसे करें. जिनका interest business management के ऊपर है उसे जरूर इस कोर्स को कहना चाहिए यह एक बहुत ही बढ़िया कोर्स है अपने career को बहुत आगे ले जाने के लिए.

इसके अलावा आप यहां से सीखे हैं जैसे कि बीबीए करने का फायदा , बीबीए करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए , बीबीए का प्रवेश परीक्षा क्या है , syllabus क्या रहेगा , BBA करने के बाद क्या करें , इस field में opportunities किया है आदि. यदि आप डीबीए कोर्स करना चाहते हैं तो आपको हम बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

दोस्तों आज सेही आप इसका तयारी शुरू कर दीजिए बहुत ही जल्दी आप सफल होंगे. यदि आपको इस बारे में कुछ और जानना है तो हमें comment कर सकते हैं. और आपको हमारे इस पोस्ट पसंद आए हैं और मदद कर लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.


Leave a Comment