जिस तरह से दुनिया में सब कुछ digital हो रहा है और technology को develop किया जा रहा है, उसी तरह smartphone और internet के साथ-साथ हर एक चीज बेहतर से बेहतर बनते जा रहे हैं. इसी प्रकार से हमारे पैसों का लेनदेन के लिए digital payment system भी काफी बेहतर हो रहा है, जिसमें BHIM App का नाम सबसे ऊपर है.
BHIM App को government of India के द्वारा बनाया गया है जो आज के समय पर भारत में बहुत popular है. तो दोस्तों क्या आप जानते हैं यह BHIM App क्या होता है और BHIM ka full form क्या है यदि आपका जवाब है, नहीं. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपको BHIM app से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तार से दिए हैं. जैसे कि –
BHIM app का इस्तेमाल कैसे करें? भीम ऐप के फायदे क्या क्या है? इस ऐप के कुछ बेहतर features के बारे में चर्चा करेंगे और इससे संबंधित लोगों का अक्सर पूछे जाने वाला कुछ प्रश्न के बारे में जानेंगे. तो दोस्तों BHIM App से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए और कुछ नया सीखने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.
भीम (BHIM) का फुल फॉर्म क्या है?
BHIM का फुल फॉर्म है “Bharat Interface for Money”. BHIM एक digital payment app है जिसका इस्तेमाल भारत के अंदर लेन-देन के लिए किया जा सकता है. BHIM app एक UPI app के तरह काम करता है जिसके जरिए आप online transaction कर सकते हैं.
➤ BHIM Full Form In English = Bharat Interface for Money
➤ BHIM Full Form In Hindi = भारत इंटरफेस फॉर मनी
BHIM App क्या है? (Bhim kya hai)
BHIM App एक online payment system है, जिसे NPCI यानी National Payments Corporation of India के द्वारा बनाया गया है. यह एक easy app है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने bank app के साथ link करके सीधे अपने फोन से लेनदेन (transactions) कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप के जरिए bill pay कर सकते हैं, दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं, online ticket booking कर सकते हैं, shopping कर सकते हैं आदि और भी कई सारे सुविधाएं इस ऐप में उपलब्ध है.
BHIM App को कोई भी ग्राहक बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर पाए इसलिए इस ऐप को बहुत आसान बनाया गया है और इसके security features पर काफी ध्यान दिया गया है. BHIM App एक money transaction app है जिसका उपयोग करके आप अपने बैंक खाते से दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे transfer कर सकते हैं.
BHIM App के कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
नाम | BHIM App |
पूरा नाम (Full Form) | Bharat Interface for Money |
शुरुआत हुई थी | 30 December, 2016 |
विकास किया गया | National Payments Corporation of India (NPCI) |
Compatible devices | Android, iOS और feature phones |
Transaction limit | अधिकतम ₹40000 एक transaction में और प्रतिदिन ₹80000 तक |
Security Features | UPI PINDevice binding Biometric authentication |
बैंकों के संख्या | भारत के 200 से अधिक बैंक |
App की भाषाएं | English और Hindi |
BHIM app कैसे काम करता है?
BHIM app के जरिए आप online transaction कर सकते हैं, जैसे कि किसी को पैसे भेज सकते हैं या पैसे ले सकते हैं. भीम ऐप का उपयोग करने के लिए आपके पास एक bank account होना चाहिए. भीम ऐप का उपयोग करने के लिए आपको बैंक अकाउंट के साथ भीम एप का link करना होता है, उसके बाद आप online payments के लिए BHIM app का इस्तेमाल कर सकते हैं.
BHIM App के कुछ Features
आप सभी को यह भी बताना जरूरी है कि BHIM App के कुछ बेहतर features है जैसे कि,
● आप अपने account balance चेक कर सकते हैं.
● Transaction history को देख सकते हैं.
● Failed transaction के refund option भी हैं.
● आप आपके bank account का statement भी प्राप्त कर सकते हैं.
BHIM App के कुछ विशेष फायदे
BHIM App का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि –
1) Fast और easy transaction के सुविधाएं.
2) BHIM app सुरक्षित application है, कोई लेन-देन की कोई खतरा नहीं रहता है.
3) भीम ऐप का इस्तेमाल किसी भी समय (24×7) किया जा सकता है.
4) भीम ऐप के साथ बैंक खाते का लिंक करने पर आपके हाथ में cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
5) इस ऐप का इस्तेमाल करने के कोई extra charges नहीं है.
BHIM App की limitation क्या है?
आप सभी को बता दें कि BHIM App का कुछ limitation भी है, जैसे कि आप सिर्फ भारतीय बैंकों के साथ ही भीम ऐप का लिंकिंग कर सकते हैं. यह ऐप पुराने phone या device पर काम नहीं करता है, अगर आप पुराने फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हो सकता है भीम ऐप आपके लिए काम ना करें.
भीम ऐप में Transaction Limit भी होता है, जोकि बैंक के हिसाब से नहीं होता है बल्कि भीम एप का ही होता है. भीम ऐप का maximum transaction limit ₹40000 होता है, जोकि per transaction के हिसाब से होता है, यानी एक बार में आप ज्यादा से ज्यादा ₹40000 का लेन देन कर सकते हैं.
BHIM App को download कैसे करें?
दोस्तों अगर आप BHIM App का उपयोग (use) करने के लिए इसे अपने मोबाइल फोन में download करना चाहते हैं, तो आपको आपके android phone के लिए play store और iphone के लिए app store पर जाना होता है और “Bhim – UPI, Money Transfer” सर्च करना होता है. उसके बाद आपको “BHIM App” देखने को मिलेगा जिसके “Install” button के ऊपर click करके आप BHIM App को download कर सकते हैं.
BHIM App से संबंधित कुछ समस्याएं
BHIM App का इस्तेमाल करते दौरान आपको कुछ समझ का सामना करना पर सकता है, जैसे कि आप सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तब आप नीचे दिए गए तरीके अपनाकर समस्या का समाधान कर सकते हैं.
1) Internet connection को अच्छे से check करें और phone का “Airplane mode” on करके off करें.
2) हो सकता है BHIM app का latest version आपके फोन में install नहीं है, इसलिए play store या app store में जाकर app को “update” करें.
3) इन सभी के सभी तरीके अपनाने के बाद भी अगर आपका समस्या का हल नहीं हो रहा है, तो BHIM app के customer support से content करें. आपका problem solve हो जाएगा.
ध्यान दें, BHIM app को update अवश्य करें क्योंकि समय-समय पर भीम ऐप का अपडेट आते रहते हैं और update करने से आपका technical समस्या का समाधान हो जाता है और आपको किसी तरह के परेशानी नहीं होता है.
BHIM App से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQs)
1) क्या BHIM App का इस्तेमाल करने के लिए bank account जरूरी है?
हां, BHIM App का इस्तेमाल करने के लिए bank account जरूरी होता है.
2) क्या भीम ऐप secure है?
हां, भीम ऐप का use करना बिल्कुल safe है क्योंकि इस ऐप को government of India द्वारा develop किया गया है, जोकि बिल्कुल secure होता है.
3) क्या BHIM App का इस्तेमाल करने के लिए पैसा लगता है?
नहीं, BHIM App का इस्तेमाल करना बिल्कुल free होता है.
4) भीम ऐप के माध्यम से अधिकतम कितना transaction किया जा सकता है?
BHIM app के माध्यम से आप एक transaction में अधिकतम ₹40000 transfer कर सकते हैं.
5) क्या पुराने phone में BHIM App का use किया जा सकता है?
अगर आपका phone पुराना है तो आपके लिए भीम ऐप का इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको कुछ समस्या के कारण परेशानी हो सकता है.
दोस्तों आपने क्या सीखा?
BHIM एक बहुत ही useful app है, जो आपके लेनदेन से संबंधित चीजों में सहायता प्रदान करता है. BHIM App के साथ लिंक करने के लिए इस ऐप में भारत के लगभग सभी बैंक उपलब्ध है. और इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त charges नहीं लगता है. यदि आप आपके लेनदेन के लिए इस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोस्तों BHIM App के बारे में जानकारी के तौर पर आपने इस लेख में जाना BHIM Ka Full Form क्या है, BHIM APP क्या होता है, भीम ऐप के फायदे, इस app का इस्तेमाल कैसे करें आदि इस प्रकार के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. तो दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं, और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ.