नमस्कार दोस्तों, फिर से आपका स्वागत है हमारे इस नई जानकारी में आज हम आपको BPSC के बारे में BPSC Exam क्या है? (BPSC Details In Hindi). अगर आप कोई बड़ा अफसर बनना चाहते हैं हीं यानी एक सरकारी Civil Service Officer बनना चाहते हैं तो फिर BPSC Exam से जुड़े हमारे यह लेख आपके बहुत काम के हो सकते हैं.
BPSC के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएंगे BPSC क्या है, के कितने Post होते हैं, इसके लिए क्या-क्या Qualification होना चाहिए, Age Limit कितनी होनी चाहिए, Exam Pattern क्या है, Syllabus क्या होता है, Form कब भर सकते हैं, Career Opportunities क्या है, Salary कितनी मिलती है और BPSC के लिए तैयारी कैसे करें आदि.
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको BPSC के बारे में बहुत सारे महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारियां मिलने वाले हैं. यदि आप BPSC Exam Crack करके अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, क्योंकि सही और संपूर्ण जानकारी होने से ही आप इसका तैयारी का शुरुआत कर सकते हैं.
BPSC का फुल फॉर्म क्या है?
➤ BPSC का फुल फॉर्म है (Full Form of BPSC) “ Bihar Public Service Commission ”.
➤ और इसका हिंदी मतलब है (BPSC Full Form In Hindi) “ बिहार लोक सेवा आयोग “.
यह भी पढ़ें
- SSC Exam क्या है | SSC पदों की जानकारी, SSC Exam Details In Hindi
- CUET Exam क्या है और CUET का तैयारी कैसे करें | CUET Exam Details
- SSC CGL क्या होता है | SSC CGL का तैयारी कैसे करें, syllabus, exam pattern
- NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
- AAFT क्या है | Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें
BPSC Exam क्या है?
BPSC एक संस्था है जो बिहार के Officer Post के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance exam) का इंतजाम करके उम्मीदवारों का चयन करते हैं. यह भारत के संविधान द्वारा बिहार राज्य के Civil Service Exam के लिए बनाई गई एक संस्था है जहां पर Civil Servant का चयन merit list के आधार पर किया जाता है.
BPSC Exam के लिए Qualification क्या चाहिए?
BPSC के फॉर्म भरने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त board से graduation पास होना जरूरी है यदि आप ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं, तो आप इस परीक्षा के फॉर्म को भर सकते हैं. जिस छात्र का final result नहीं निकला है लेकिन परीक्षा हो चुका है वह भी फ्रॉम भर सकते हैं. और जिसका ग्रेजुएशन पूरा नहीं हुआ है वह इस फ्रॉम को नहीं भर सकता है. ध्यान रखिएगा Online form apply के last date से पहले ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए.
अगर आप BA, B.Com और B.Sc के किसी भी stream से ग्रेजुएशन किए हैं तो आप BPSC Exam का form apply कर सकते हैं. अगर आप कोई भी Vocational Course किए हैं और वह एक ही ग्रेजुएशन डिग्री है, तो आप परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए योग्य होते हैं.
उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
उम्र सीमा (Age Limit) की बात करें तो BPSC Exam के लिए उम्र सीमा caste category के हिसाब से निर्धारित की गई है. जैसे कि –
● General Category के student के लिए 20 से 37 साल
● OBC Category के student के लिए 20 से 40 साल
● SC/ST Category के student के लिए 20 से 42 साल
BPSC से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
A. BPSC Exam का Fees कितनी है?
BPSC की Examination Fees कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होती है, जो कि
● General Category के student के लिए ₹600 हैं
● OBC Category के student के लिए ₹500 हैं
● SC/ST Category के student के लिए ₹150 हैं
B. BPSC Exam का Form कब निकलता है?
BPSC का Form साल में एक बार निकलता है और हर साल इसका का notification जारी होता है, होली के इसी के हिसाब से हनुमान से बताया जा सकता है कि इसका नोटिफिकेशन हर साल जून महीने (June Month) के बाद ही निकलते हैं. और इसकी परीक्षा उसी साल के आखिर में या अगले साल के शुरुआत में होता है.
C. BPSC के परीक्षा में कितने Attempt दे सकते हैं?
BPSC के एक exam attempt के बात करें तो, आप आपके last age limit तक इसकी परीक्षा को दे सकते हैं. मतलब इस परीक्षा के लिए कोई exam attempt limit नहीं है, आप कितने भी बार इस परीक्षा को दे सकते हैं, सिर्फ आपके अंतिम उम्र सीमा पूरे होने के आगे तक.
BPSC का Exam Pattern क्या है?
BPSC Exam के 3 stage होते हैं, पहला Preliminary Examination, दूसरा Mains Examination और तीसरे में होता है Interview. इन तीनों stage को पास करने के बाद ही आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
A. BPSC Prelims Exam Details
Prelims Exam 2 घंटों की होती है, और इस परीक्षा में प्रश्न objective के होते हैं. Question Paper अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में उपलब्ध होते हैं, छात्र अपने पसंदीदा भाषा को चुन सकते हैं. Prelims Exam में qualify करने के बाद ही आप Mains Exam दे सकते हैं. यह एक जांच परीक्षा होता है और इसका अंक को merit list बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाता है.
B. BPSC Mains Exam Details
जो candidate, BPSC के Prelims परीक्षा में पास कर पाते हैं वह इस में Mains Exam के लिए eligible होते हैं. Mains Exam के 3 पेपर होते हैं और तीनों ही पेपर compulsory paper होते हैं, और एक optional paper होते हैं.
C. BPSC Interview
जिन छात्रों Prelims Exam और Mains Exam में qualify कर लेते हैं उनको Interview के लिए बुलाया जाता है. Interview round में कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, जहां पर छात्र का personality का जांच किया जाता है. इंटरव्यू 120 अंको का होता है. इंटरव्यू पूरा होने के बाद मिले इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर merit list तैयार किया जाता है. जिसके बाद क्वालीफाई करने वाले छात्रों को नौकरी मिलती है.
BPSC का Syllabus क्या है?
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसका syllabus जानना बहुत जरूरी है.
A. BPSC Prelims Exam Syllabus
No. of Papers | 1 – General Studies – 150 marks |
Duration | 2 hours |
Prelims Syllabus | ● General Science ● Events of national and international importance ● History of Bihar and Indian History ● Geography ● Geography of Bihar ● Indian Polity and Economy ● Changes in the economy of Bihar post-independence ● Indian National Movement and the Role of Bihar ● General Mental Ability |
B. BPSC Mains Exam Syllabus
No of Papers – 4 | ● General Hindi ( Qualifying Paper ) – 100 marks / duration – 3 hours ● General Studies 1 – 300 marks / duration – 3 hours ● General Studies 2 – 300 marks / duration – 3 hours ● Optional Subject – 300 marks / duration – 3 hours |
Duration | 3 hours each |
Mains Syllabus | ● General Hindi (Secondary Level) ● Essay – 30 marks ● Grammar – 30 marks ● Syntax – 25 marks ● Precis/Summary – 15 marks ● The GS 1 and GS 2 BPSC syllabus are given below |
Mains GS 1 and GS 2 Syllabus
General Studies 1 | General Studies 2 |
● Indian Culture ● Modern History of India ● Contemporary events of national and international importance ● Statistical Analysis, diagrams and graphs | ● Indian (and Bihar) Polity ● Indian (and Bihar) Economy ● Indian (and Bihar) Geography ● Role and impact of Science and Technology in the development of India (and Bihar) |
Mains Exam के Optional Paper के अंतर्गत 34 विषय (Subjects) आते हैं, जिन में से छात्रों किसी एक विषय को चुन सकते हैं और उसका परीक्षा दे सकते हैं. Optional Paper 300 अंक का होता है और यह परीक्षा 3 घंटे की होती है. इसमें प्रश्न दो भागों में पूछें जाते हैं part 1 और part 2.
Mains Optional Subjects List
- English Language and Literature
- Urdu Language and Literature
- Hindi Language and Literature
- Persian Language and Literature
- Arabic Language and Literature
- Pali Language and Literature
- Maithili Language and Literature
- Bengali Language and Literature
- Sanskrit Language and Literature
- Chemistry
- Sociology
- Physics
- Agriculture
- Statistics
- Botany
- Zoology
- Philosophy
- Political Science and International Relations
- Psychology
- Public Administration
- Labour and Social Welfare
- Management
- Mathematics
- Mechanical Engineering
- Geography
- Geology
- History
- Law
- Civil Engineering
- Economics
- Commerce and Accountancy
- Electrical Engineering
- Animal Husbandry and Veterinary Science
- Anthropology
BPSC Exam की तैयारी कैसे करें?
BPSC Exam की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले इस परीक्षा की syllabus को अच्छी तरीके से समझना होगा उसके बाद इसके basic concept को clear करना होगा. पढ़ाई करने के लिए सुबह और रात के time table बनाने होंगे और practice के लिए आपको दिन के समय निकालना होगा और साथ ही previous year की question paper को भी solve करना बेहद जरूरी है. इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको इसकी तैयारी जल्द से जल्द शुरुआत करनी होगी.
BPSC Exam पास करने के बाद Job Opportunities
BPSC एक साथ कई पोस्ट के लिए recruitment निकलती है, इसलिए इस परीक्षा में qualify करने वाले उम्मीदवार को उसके merit list से मिले rank के आधार पर department और post दिए जाते हैं. जैसे –
1. DSP
2. Commercial Tax Officer
3. Sub Election Officer
4. District Audit Officer
5. Rural Development Officer
6. Revenue Officer
7. Supply Inspector
8. Blocn SC & ST Welfare Officer
Salary कितनी मिलती है?
इन पोस्ट के लिए Salary उनके rank के अनुसार मिलती है, हर पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने वाले अफसर को अच्छी सैलरी और समाज में काफी सम्मान भी प्राप्त होते हैं. इन्हें सरकार की तरफ से कई facilities के साथ-साथ भत्ता भी प्रदान किए जाते हैं. अगर इनकी न्यूनतम सैलरी की बात करें तो, इन्हें महीने के लगभग ₹40000 से ऊपर ही मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
- SSC Exam क्या है | SSC पदों की जानकारी, SSC Exam Details In Hindi
- CUET Exam क्या है और CUET का तैयारी कैसे करें | CUET Exam Details
- SSC CGL क्या होता है | SSC CGL का तैयारी कैसे करें, syllabus, exam pattern
- NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
- AAFT क्या है | Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें
दोस्तों आपने क्या सीखा?
आज हम आपको BPSC के बारे में जानकारी के तौर पर काफी कुछ तथ्य देने की कोशिश किए हैं जैसे कि, BPSC Exam क्या है, के कितने Post होते हैं, इसके लिए क्या-क्या Qualification होना चाहिए, Age Limit कितनी होनी चाहिए, Exam Pattern क्या है, Syllabus क्या होता है, Form कब भर सकते हैं, Career Opportunities क्या है, Salary कितनी मिलती है और BPSC के लिए तैयारी कैसे करें आदि.
दोस्तों आज हम आपको BPSC के बारे में जानकारी यह है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. यदि आपको हमारी यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगली नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहें खुश रहें. Google