नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नए जानकारी में, यहां पर आज हम आपको बताएंगे BUMS Course क्या है? (BUMS Course details in Hindi) इस लेख के माध्यम से हम आपको BUMS कोर्स से जुड़े विभिन्न विषय से संबंधित चर्चा करेंगे जैसे कि. BUMS कोर्स करने के लिए eligibility criteria क्या है? BUMS कोर्स का प्रवेश प्रक्रिया , syllabus क्या है? admission के लिए कौन सा entrance exam होता है?
BUMS कोर्स करने के लिए कौन सा top institutes है? कोर्स को पूरा करने के बाद career का विकल्प और नौकरी का अफसर क्या है? कोर्स के दौरान खर्चा कितना होता है? salary कितनी मिलती है. हमारे यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि हम इस topic को विस्तार से समझाएं हैं, इसलिए सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे.
BUMS Course details in Hindi
BUMS का पूरा नाम है (Full Form of BUMS) “Bachelor of Unani Medicine and Surgery Course”. यह 5 वर्ष 6 महीने का undergraduate degree course है. इस कोर्स में unani system और surgery चिकित्सा से संबंधित विषयों को सिखाया जाता है.
Unani Medication System क्या है?
यूनानी चिकित्सा प्रणाली जिसे “ Hikmat Medicine “ या “ Unani Tibb Medicine “ के नाम से भी जाना जाता है. एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी के बाद भारत में चौथी सबसे लोकप्रिय medication system है. Unani Medical system है जो यूनानी दवाओं का उपयोग करके शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करने के लिए शामिल होता है.
Unani medication system दूसरे दवाओं से काफी अलग है, इसमें therapeutic process होता है जोकि natural processes के माध्यम से किया जाता है, जिसे शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा शक्ति भी कहा जा सकता है. यूनानी व्यवस्था के अनुसार शरीर में खुद को ठीक करने की शक्ति होती है.
यहां पर करना यह होता है कि अपनी उस भीतर की उपचार शक्ति को पहचाने और विकसित करें. Unani Medication Process को विभिन्न घातक रोगों और विकारों के प्राकृतिक तरीके से इलाज के लिए जाना जाता है क्योंकि आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति तनाव और चिंताओं से ग्रस्त है जो कि विभिन्न बीमारियों का मूल कारण होता है.
यह भी पढ़ें
- CCNP Course details in hindi – CCNP क्या है, फायदा और job options
- CDS Exam क्या है, exam pattern, syllabus? CDS का तैयारी कैसे करें
- CCNA course details in hindi | CCNA क्या है, योग्यता और job options
- SSC CPO क्या होता है? SSC CPO परीक्षा की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी
- MD Course क्या है? Criteria, jobs और benefits की पूरी जानकारी हिंदी में
BUMS Course करने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
BUMS Course में admission पाने के लिए eligibility criteria की बात करें तो, उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो, और subject के तौर पर physics, chemistry, biology/biotechnology और english के साथ 12th class पूरी किए हो.
BUMS के लिए Educational Qualification
Caste Category | Class | Marks (Percentage) |
General Candidate के लिए | 12th | 50% |
Reserved Category के लिए | 12th | 40 % |
BUMS के लिए आयु सीमा (Age Limit)
17 वर्ष या उससे अधिक उम्र की उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति है.
BUMS में admission कैसे ले सकते हैं
अधिकांश reputed institute के BUMS में भर्ती NEET entrance exam के द्वारा लिए जाते हैं. हालांकि कुछ संस्थान कोर्स में एडमिशन देने के लिए अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं.
Entrance exam का result निकलने के बाद एक्शन में अच्छा rank लाने वाले उम्मीदवारों को counselling process के लिए बुलाया जाता है. अच्छे rank लाने वाले उम्मीदवारों को उनके performance के अनुसार उन्हें college मिलते हैं.
BUMS का syllabus क्या है?
A. BUMS के पहले साल में आप पढ़ते हैं:
⇔ History of Unani System
⇔ Anatomy
⇔ Physiology
⇔ Yoga
⇔ Pathology
⇔ Bedside Clinic
B. BUMS के दूसरे साल में आप पढ़ते हैं:
⇔ Dissertation
⇔ Toxicology
⇔ Medical Ethics Cology
⇔ Advance Yoga
⇔ Social Medicine & Preventive
⇔ Medical Jurisprudence
C. तीसरे और चौथे साल में आप पढ़ते हैं:
⇔ Dissertation 3
⇔ Regimental Therapy
⇔ Gynecology & Pediatric
⇔ Advanced principle of Unani Medicine
⇔ ENT
⇔ Surgery
BUMS के लिए Top Institutes कौन से है
A. BUMS के लिए सरकारी top institutes है
1. Maharashtra University of Health Sciences, Nashik
2. Jamia Hamdard University, New Delhi
3. Rajiv Gandhi University of Health Sciences, Bangalore
4. Shivaji University, Kolhapur
5. Pt. Deendayal Upadhyay Memorial Health Sciences and Ayush University
6. The TamilNadu Dr M.G.R Medical University, Chennai
7. Government Unani Medical College, Chennai
8. Mohammadia Tibbia College, Maharashtra
B. BUMS के लिए top private institutes है
1. Rajasthan Unani Medical College and Hospital, Jaipur, Rajasthan
2. Mohsine Millat Unani Medical College, Raipur, Chhattisgarh
3. Luqman Unani Medical College and Hospital, Bijapur, Karnataka
4. Al-Farooq Unani Medical College, Indore, Madhya Pradesh
5. Deoband Unani Medical College, Saharanpur, Uttar Pradesh
BUMS Course के बाद Career और Job Opportunities
BUMS Course करने के बाद आप government sector के साथ-साथ private sector में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि –
A. BUMS के बाद Job Sectors उपलब्ध है
⇔ Research Labs
⇔ Educational Institutes
⇔ Pharmacy
⇔ Pharmaceutical Industry
⇔ Personal Clinic
⇔ Government Jobs
⇔ Life Science Industries
⇔ Healthcare Communities
⇔ Dispensaries
⇔ Unani Charitable Institutions
B. BUMS के बाद Job Profile उपलब्ध है
⇔ Hakim
⇔ Pharmacist
⇔ Unani Distributor
⇔ Lecturer / Professor
⇔ Unani Consultant
⇔ Drug Inspector
⇔ Therapist
⇔ More
BUMS Course की Fees कितनी है?
चलिए आप जानते हैं BUMS कोर्स की फीस कितनी है और इस कोर्स को करते दौरान आपका कितना खर्चा आ सकता है. आपको BUMS course करने के लिए सरकारी institute में ₹25000 से और private institute में ₹200000 तक खर्चा करना पड़ सकता है.
BUMS के बाद कितना वेतन मिल सकता है?
BUMS course करने के बाद आपका वेतन (salary) एक fresher के दौर पर लगभग ₹200000 से 400000 के बीच हो सकता है. इस field में एक अच्छा हकीम लगभग ₹600000 से ₹800000 के बीच एक साल में कमा सकता हैं. कुछ अनुभव और ज्ञान हासिल करने के बाद यह वेतन लगभग 12 लाख रुपए तक भी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें
- CCNP Course details in hindi – CCNP क्या है, फायदा और job options
- CDS Exam क्या है, exam pattern, syllabus? CDS का तैयारी कैसे करें
- CCNA course details in hindi | CCNA क्या है, योग्यता और job options
- SSC CPO क्या होता है? SSC CPO परीक्षा की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी
- MD Course क्या है? Criteria, jobs और benefits की पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तों आपने क्या सीखा
दोस्तों आज हम आपको बी यू एम एस के बारे में जानकारी दिए हैं उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगी होगी. यह कोर्स आपके career के लिए एक बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है बहुत ऊंचे मुकाम तक पहुंचने का. यदि आप BUMS करना चाहते हैं तो आप को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
दोस्तों आज हम आपको बी यू एम एस के बारे में जानकारी के तौर पर बताए हैं BUMS Course क्या है? (BUMS Course details in Hindi) कोर्स को पूरा करने के बाद career का विकल्प और नौकरी का अफसर क्या है? कोर्स के दौरान खर्चा कितना होता है? salary कितनी मिलती है आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.
दोस्तों यदि आपको हमारे यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. और अगर आपको इस बारे में कोई भी समस्या हो तो हमें comment करके जरूर पूछें. दोस्तों आज हम हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google
Mujhe bums men addmission Lena hai.
Our ye pata karna hai ki is ke liye marks kitne aane chahiye. Our is ki fees kitni hoti hai har sal ki.
General Category hai tho 50% aur Reserve Category hai tho 40%. BUMS Course Government annul fees around 50,000 rs, and private annul fees around 4,00,000 rs