नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि CA कैसे बने (How to become Chartered Accountant). अगर आप commerce subject में interest रखते हैं या 12वीं क्लास commerce subject के साथ किए हैं, CA बनना आपके लिए एक बेहतरीन career विकल्प हो सकते हैं.
ऐसे बहुत सारे students है जिन्हें आज भी सीए (CA) क्या होता है, वह नहीं जानते हैं जिसके वजह से वह इसका फायदा नहीं ले पाते हैं. और ऐसे भी बहुत सारे students है जीने CA के बारे में जानते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिलते हैं. इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको सीए से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे.
क्या आप सीए यानी Chartered Accountant बनना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है सीए बनने के लिए क्या करना पड़ता है, किस तरीके की पढ़ाई करना पड़ता है, entrance exam कौन सा होता है, salary कितनी मिलती है, career opportunities किया क्या है आदि इस तरीके की बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होंगे.
CA Course Details in Hindi
सीए का पूरा नाम (Full Form of CA) Chartered Accountant होता है, जिसमें आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स में आपको लोगों को समझाना, सलाह देना, Business Accountant, Tax इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है. जैसे कि आप banking, accountant , tax से जुड़े काम करके एक अच्छी खासी वेतन प्राप्त कर सकें.
सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़े-बड़े multinational company में नौकरी मिल सकती है. और एक professional chartered accountant बनने के लिए आपको कई सारे entrance exam पास करने होते हैं, तभी आप एक अच्छे और successful सीए बन पाएंगे.
यह भी पढ़ें
- CCNP Course details in hindi – CCNP क्या है, फायदा और job options
- BUMS Course details in Hindi | BUMS Course क्या है और कैसे करें?
- BAMS Course Details In Hindi [2022] | BAMS क्या है और कैसे करें?
- SSC CPO क्या होता है? SSC CPO परीक्षा की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी
- MD Course क्या है? Criteria, jobs और benefits की पूरी जानकारी हिंदी में
[Chartered Accountant] CA कैसे बने (How to become a CA)
सीए (CA) बनने के लिए सबसे पहले सीए की entrance exam (CA CPT परीक्षा) के लिए आवेदन करें. यदि आप अभी तक पढ़ाई कर रहे हैं और आप आगे जाकर के सीए बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले 10th क्लास पास करनी होगी. जैसे ही आप 10th पास कर ले उसके बाद आपको CA CPT entrance exam के लिए register करना होगा.
Step 1 : Entrance Exam के लिए apply करें
Entrance Exam के लिए register करने के बाद जब आपका 12th पूरा हो जाएगा, तभी आप CA का पहला entrance test यानी CPT exam दे सकते हैं, जिस का फुल फॉर्म “ Common Proficiency Test “ हैं. इस परीक्षा में register करने के लिए आपको (ICAI) The Institute of Chartered Accountant की official website में जाना होगा.
Step 2 : CPT Exam Clear करें
जैसे ही आप 12th पास हो जाएंगे उसके बाद आप CPT यानी कि Common Proficiency Test entrance exam देना होगा, इस परीक्षा में आपसे कुछ सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कि –
- Accountant
- Mercantile Law
- Economics
आपको हर सब्जेक्ट में कम से कम 30% marks लाना है. Entrance exam और बाकी सारे test को मिला करके आप का कुल 50% score होना चाहिए CA CPT exam को क्लियर करने के लिए.
CPT exam के बारे में सही और updated information पाने के लिए official website www.icai.org को visit करें. इससे आपको इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां सही समय पर मिलेगा और साथ ही परीक्षा के latest syllabus का जानकारी भी प्राप्त होगा.
पीपीटी एग्जाम सिलेबस (CPT Exam Syllabus in Hindi)
Serial No. | Paper Name | Exam Name |
1. | Paper 1 | Fundamentals of Accounting |
2. | Paper 2 | Quantitative Aptitude |
3. | Paper 3 (A) | Mercantile Law |
4. | Paper 3 (B) | General Economics |
5. | Paper 4 (A) | General English |
6. | Paper 4 (5) | Business Communication and Ethics |
Step 3 : IPCC के लिए register करें
इसके बाद आपको IPCC (Integrated Professional Competence Course) के लिए register करना होगा और clear करना होगा. IPCC एक कोर्स है जो कि आप CPT exam को क्लियर करने के बाद कर सकते हैं. यह सीए (CA) यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने का दूसरा चरण है.
IPCC register करने के बाद यहां पर अलग-अलग दो group exam होते हैं, Group 1 और Group 2.
आईपीसीसीएग्जाम सिलेबस (IPCC Exam Syllabus in Hindi)
A. Group 1 Paper’s Name
Serial No. | Paper Name | Exam Name |
1. | Paper 1 | Accounting |
2. | Paper 2 | Business Laws, Ethics and Communications |
3. | Paper 3 | Cost Accounting and Financial Management |
4. | Paper 4 | Taxation |
B. Group 2 Paper’s Name
Serial No. | Paper Name | Exam Name |
1. | Paper 1 | Advance Accounting |
2. | Paper 2 | Auditing and Assurance |
3. | Paper 3 | Information Technology and Strategic Management |
IPCC exam में पास होने के लिए आपके कम से कम 40% marks होना चाहिए. और इस परीक्षा में आपका कूल marks 50% होना चाहिए.
इसके बाद आपको 100 घंटे की ITT and orientation की training लेनी होगी. इसके बाद जब आपको IPCC की exam देनी होगी वहां पर आपको बताया जाता है कि यह कैसे करें.
Step 4 : CA Final Course Clear करें
जैसे ही आप IPCC exam को क्लियर कर लेते हैं उसके बाद आपको 3 साल के लिए practical training के लिए apply करना होगा, जिसे हम Articleship Training भी कहते हैं. 3 साल पूरे होने से 6 महीने पहले ही आप सीए (CA) की final exam दे सकते हैं. इस final exam में आपको बहुत ही advanced strategy के साथ एग्जाम को क्लियर करना होता है.
CA Final exam को भी 2 Group में बाटा जाता है, यह दोनों ग्रुप का exam काफी मुश्किल होता है, क्योंकि यह सीए बनने का फाइनल एग्जाम है. और इस परीक्षा को सही तरीके से पास करने के बाद आप एक CA (Chartered Accountant) बन जाएंगे.
A. Group 1 Paper’s Name
Serial No. | Paper Name | Exam Name |
1. | Paper 1 | Financial Reporting |
2. | Paper 2 | Strategic Financial Management |
3. | Paper 3 | Advanced Auditing and Professional Ethics |
4. | Paper 4 | Corporate and Allied Law |
B. Group 2 Paper’s Name
Serial No. | Paper Name | Exam Name |
1. | Paper 1 | Advanced Management Accounting |
2. | Paper 2 | Information System Control and Audit |
3. | Paper 3 | Direct Tax Laws |
4. | Paper 4 | Indirect Tax Laws |
जैसे ही आप final year में इन सारे एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं, उसके बाद आपको ICAI कंपनी में अपने आप को एक Chartered Accountant के तौर पर register करना होगा और तभी आप को एक CA के रूप में जाने जाएंगे. इसके बाद आप किसी भी कंपनी में एक चार्टर्ड अकाउंट के पोस्ट पर job कर पाएंगे और अच्छी खासी salary पा सकते हैं.
Frequently Asked Questions
A. सीए का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of CA in Hindi)
⇨ यह का पूरा नाम है (Full Form of CA) “ Chartered Accountant ”, जिस का हिंदी मतलब है तथा हिंदी में सीए का पूरा नाम है (Full Form of CA in Hindi) “ अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार ”.
B. क्या 12th arts के students CA कर सकते हैं?
⇨ यह एक बहुत सामान्य प्रश्न है जो हर arts की पढ़ाई करने वाले student की मन में होता है. अगर उन्हें चार्टर्ड अकाउंट (CA) की पढ़ाई करनी है तो वह जरूर कर सकते हैं. आप arts के साथ भी चार्टेड अकाउंट की entrance exam दे सकते हैं. और एक CA (Chartered Accountant) भी बन सकते हैं.
C. क्या कोई भी strame का विद्यार्थी CA का परीक्षा दे सकते हैं?
⇨ चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा आप कोई भी stream से दे सकते हैं चाहे आप arts, commerce क्या science के student है. लेकिन अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा 10th पास करने के बाद commerce subject ले तो, क्योंकि इसमें आप को सीए करने में काफी ज्यादा फायदा होगा.
D. CA बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए? (Qualification required to become a CA in Hindi)
⇨ सीए बनने के लिए CA CPT Entrance Exam होता है.
1. इस परीक्षा के लिए आप 10th पास करने के बाद आवेदन कर सकते हैं लेकिन परीक्षा आपको 12वीं पास करने के बाद देना होगा.
2. Arts, commerce या science किसी भी stream के विद्यार्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं.
3. CA entrance exam के लिए आपको किसी भी तरह की percentage की जरूरत नहीं है.
4. आपका 12th class जरूर पास होना चाहिए. और CA CPT परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
E. सीए सीपीटी (CA CPT) के exam कब होते है?
⇨ CPT के exam हर साल में दो बार होते हैं एक june में और दूसरा december महीने में.
F. CA के आईपीसीसी (IPCC) और फाइनल एग्जाम कब होते है?
⇨ आईपीसीसी और फाइनल एग्जाम भी साल में दो बार होते हैं may और november महीने में.
G. क्या arts का students सीए (CA) कर सकता है?
⇨ Arts का student भी सीए कर सकता है, बल्कि कोई भी stream का स्टूडेंट सीए के लिए आवेदन कर सकता है.
H. CA बनने के लिए 12th में कितना (%) marks होना चाहिए?
⇨ CA की इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई percentage की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ 12th पास होना चाहिए.
I. CA कितने साल का कोर्स है?
⇨ CA यानी chartered accountant कुल सारे 4.5 साल का कोर्स है.
यह भी पढ़ें
- CCNP Course details in hindi – CCNP क्या है, फायदा और job options
- BUMS Course details in Hindi | BUMS Course क्या है और कैसे करें?
- BAMS Course Details In Hindi [2022] | BAMS क्या है और कैसे करें?
- SSC CPO क्या होता है? SSC CPO परीक्षा की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी
- MD Course क्या है? Criteria, jobs और benefits की पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तों आपने क्या सीखा
आज का हमारे topic था सीए (CA) यानी chartered accountant के बारे में, हम आपको इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब भी दिए हैं, फिर भी अगर आपका कोई extra questions है तो हमें comment करके जरूर पूछें. और बाकी अगर आप क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो इसके लिए अच्छे तरीके से तैयारी करें और सफलता प्राप्त करें. आपको हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
CA से जुड़ी जानकारी के तौर पर हम आपको बताएं हैं सीए (CA) क्या होता है, सीए बनने के लिए क्या करना पड़ता है, किस तरीके की पढ़ाई करना पड़ता है, entrance exam कौन सा होता है, salary कितनी मिलती है, career opportunities किया क्या है आदि इस तरीके की बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारियां आपको एक लेख के माध्यम से मिले हैं.
[सीए] CA कैसे बने (How to become Chartered Accountant) अगर आपको हमारी यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे.