नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग में. CAT के बारे में लगभग हर कोई जानता है, लेकिन कई लोग है जिन्हें नहीं पता की कैट का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CAT), कैट एग्जाम का तैयारी कैसे करें और कैट एग्जाम को कैसे crack करें.
कैट एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके द्वारा business management course में भर्ती के लिए जाते हैं. यह परीक्षा बहुत ही difficult और competitive है. यदि आप इस परीक्षा को देखकर एक अच्छे business management institute में भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास इससे संबंधित सारे जरूरी जानकारी होना महत्वपूर्ण है.
कैट से संबंधित जानकारी के ऊपर इस ब्लॉग में आज हम आपको कई सारे जरूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि, कैट एग्जाम क्या है (CAT Exam kya hai), कैट का फुल फॉर्म क्या है, कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, syllabus , exam pattern, fees आदि इस तरह के और भी कई सारे आवश्यक जानकारी आपको इस लेख के जरिए बहुत ही आसान भाषा में दिए गए हैं.
CAT Full Form In Hindi
बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज में भर्ती होने के लिए आयोजित किए जाने वाला प्रवेश परीक्षा का नाम होता है CAT, जिसका पूरा नाम है “Common Admission Test” जिसे हिंदी में (CAT Full Form In Hindi) “सामान्य प्रवेश परीक्षा” कहां जाता है.
➤ CAT Full Form In English – Common Admission Test
➤ CAT Full Form In Hindi – सामान्य प्रवेश परीक्षा
कैट परीक्षा क्या है । What is CAT Exam in Hindi
कैट (CAT) यानी “Common Admission Test” एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है जिसे हिंदी में “सामान्य प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है. यह एक national level entrance exam है. कैट एंट्रेंस एग्जाम को भारत के बेहतरीन Business School में भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है जैसे कि IIM और दूसरे मान्यता प्राप्त संस्थान.
कैट एग्जाम को हर साल conduct किया जाता है, जो छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण होता है वह इंडिया के बेहतरीन Business Administration और Manage Institutes में दाखिल होने के लिए योग्य के होते हैं. और इस विषय में पढ़ाई करके अपने कैरियर को बिजनेस मैनेजमेंट के फील्ड में काफी आगे लेकर जा सकते हैं.
CAT entrance exam में कई सारे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके बारे में आपको इस लेख में आगे चलकर पता चलेगा. इस परीक्षा का exam pattern हर साल अलग अलग होता है. Online होने वाला यह परीक्षा काफी कठिन होता है जिसके लिए मेहनत से तैयारी करना आवश्यक है. इस परीक्षा को crack करने के लिए हर छात्रों को अच्छी preparation के साथ सही रणनीति का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.
कैट से जुड़ी कुछ मुख्य जानकारी तालिका के जरिए
CAT Exam के मुख्य विषय | CAT Exam से संबंधित मुख्य जानकारी |
Exam Name | Common Admission Test (CAT) |
Exam Conducting Authority | Indian Institutes of Management (IIMs) |
Exam Level | National Level Entrance Exam |
Exam Mode | Online (Computer-based test) |
Exam Duration | 3 hours |
Number of Questions | 76-100 |
CAT के लिए eligibility | न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष CGPA (SC / ST / PWD उम्मीदवारों के लिए 45%) |
Exam का frequency | हर साल एक बार |
CAT score की वैधता | 1 साल |
आवेदन प्रक्रिया | CAT website के माध्यम से online |
परीक्षा अनुभाग | Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC), Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR), Quantitative Ability (QA) |
Marking पद्धति | MCQ के लिए, प्रत्येक सही उत्तर के लिए +3 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 |
CAT Exam के मुख्य जानकारी की तालिका में दी गई जानकारी हर साल अलग-अलग हो सकते हैं. नई और सटीक जानकारी के लिए कैट की official website पर visit करें.
कैट की परीक्षा के लिए मानदंड
यदि आप CAT entrance exam को देने के लिए इच्छुक है, तो निम्नलिखित मानदंड को ध्यान पूर्वक देखें, क्योंकि इन सभी criteria को पूरा करने के बाद ही आप कैट परीक्षा देने के लिए योग्य होते हैं.
1) कैट परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता : कैट प्रवेश परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त university से graduation या इसके समकक्ष योग्यता संपूर्ण होनी जरूरी है. General category के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50% marks होना जरूरी है. जबकि SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 45% मार्क्स होना जरूरी है.
2) कैट परीक्षा के लिए उम्र सीमा : कैट परीक्षा के लिए किसी तरह के निर्धारित उम्र सीमा (Age Limit) के बारे में नहीं बताए गए हैं, अर्थात आप किसी भी उम्र के हैं आप कैट परीक्षा दे सकते हैं.
3) कैट परीक्षा के लिए आवेदन करें : कैट परीक्षा के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए आपको कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर online application form भर कर exam fees देना होगा.
4) कैट परीक्षा के लिए तैयारी करें: कैट परीक्षा के लिए बेहतरीन तैयारी (preparation) करना बहुत जरूरी है, तैयारी के लिए आपको सही तरीके अपना कर ज्यादा से ज्यादा पढ़ना होगा, इसके अलावा समय-समय पर mock test देते रहना होगा, इस तरीके से आप अच्छी तैयारी के साथ बेहतर marks ला सकते हैं.
कैट परीक्षा के लिए शुल्क
कैट परीक्षा के शुल्क (fees) की बात करें तो फीस हर साल बदल सकती है. यह फीस general category के candidates के लिए ₹2200 होती है जबकि SC / ST / PWD category के candidates के लिए ₹1100 होती है. इसके अलावा CAT exam की फीस international students के लिए अलग होता है.
कैट परीक्षा के आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
दोस्तों आप सभी को यह भी बता दें कि कैट परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों (documents) का होना जरूरी है जोकि निम्नलिखित रुप से है,
- Graduation Marksheet
- Caste Certificate
- Passport Size Photograph
- Signature
- Identity Proof
CAT की Exam Pattern
कैट परीक्षा online होने वाला एक प्रवेश परीक्षा (entrance exam) है, जिसमें MCQs (multiple choice questions) और non-MCQs की type के प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा 3 sections में होता है जिसमें निम्नलिखित सबसे शामिल है –
- VARC – Verbal Ability and Reading Comprehension
- DILR – Data Interpretation and Logical Reasoning
- QA – Quantitative Ability
कैट परीक्षा के exam pattern को समझने के लिए निम्नलिखित तालिका को ध्यान पूर्वक देखें –
Section Name | Number of Questions | Exam Duration | Types of Questions |
Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC) | 26 – 34 | 60 minutes | MCQ and Non-MCQs |
Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR) | 24 – 32 | 60 minutes | MCQ and Non-MCQs |
Quantitative Ability (QA) | 26 – 34 | 60 minutes | MCQ and Non-MCQs |
कैट परीक्षा के 3 section के लिए 3 घंटे समय होता है. प्रति 1 घंटे के अंदर आपको एक सेक्शन को खत्म करके दूसरे सेक्शन का उत्तर देना शुरू करना होता है. इस परीक्षा में MCQ और Non-MCQ questions शामिल है, MCQ type के हर प्रश्न के सही जवाब देने पर आपको 3 marks मिलते हैं जबकि हर गलत जवाब देने पर 1 mark काट लिए जाते हैं. वही Non-MCQ प्रश्न के हर सही जवाब लिए भी आपको 3 marks दिए जाते हैं लेकिन यहां पर गलत जवाब देने पर किसी तरह के अंक नहीं काटे जाते हैं.
कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
कैट परीक्षा के बारे में थोड़ा बहुत जानने के बाद चलिए अब हम विस्तार से जान लेते हैं कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें. कैट परीक्षा एक बहुत ही कठिन और मुश्किल entrance exam है. इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको काफी मेहनत के साथ तैयारी करना होगा, इसके लिए आपको dedication और strategies के साथ पढ़ाई करनी होगी.
तो चलिए दोस्तों CAT entrance exam की तैयारी के लिए कुछ tips और strategies के बारे में जान लेते हैं जिससे आपकी तैयारी बेहतर हो सके और आपके सफलता में थोड़ी बहुत सहायता मिल सके.
1. Exam Pattern को समझें : कैट परीक्षा को पास करने के लिए आपका सबसे पहला कदम एग्जाम पैटर्न को समझना होना चाहिए. इस परीक्षा में 3 sections होते हैं, जिसके बारे में आपको इस लेख में आगे चलकर विस्तार से बताई जाएगी. Exam pattern को समझकर आप इस परीक्षा के तैयारी लिए एक बेहतर strategy तैयार कर सकते हैं.
2. Study Plan बनाएं : एग्जाम पैटर्न को समझने के बाद आपका अगला कदम study plan बनाना होना चाहिए, जो कि इस परीक्षा के तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. पढ़ाई, revision और mock tests हर एक के लिए आपको अलग-अलग time set करके study plan बनाना चाहिए. स्टडी प्लान में आपको कमजोर subjects के लिए अलग से समय देना होगा और हर रोज study plan के हिसाब से ही पढ़ाई करना होगा.
3. ज्यादा से ज्यादा Practice करें : CAT Exam के DILR और QA section के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है. ज्यादा प्रैक्टिस करके आप अपने problem solving skill और speed को बड़ा सकते हैं और अपने खामियां ढूंढ कर उसे ठीक कर सकते हैं.
4. CAT Exam के लिए Mock Test दे : कैट एग्जाम के लिए mock test देना इस परीक्षा की तैयारी का सबसे अहम हिस्सा है. आपको हर हफ्ते कम से कम 2 mock test अवश्य देना चाहिए जिससे परीक्षा की माहौल का अंदाजा होते रहे. मॉक टेस्ट देखकर आप आपके कमजोरी के ऊपर ज्यादा नजर डालकर उसे भी बेहतर बना सकते हैं.
5. Time Management करना सीखें : कैट एग्जाम के दौरान आपको कम समय में बहुत सारे प्रश्न का उत्तर देना होता है इसीलिए time management करना बहुत जरूरी है. एक शाम के टाइम के हिसाब से आपको प्रैक्टिस करना चाहिए जिससे कैट एग्जाम के दौरान आप आसानी से time manage करके सभी प्रश्न का उत्तर दे सके.
6. खुद को प्रेरित रखें : कैट परीक्षा की तैयारी करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए समय-समय पर खुद को आराम से और फिर से प्रेरित होकर तैयारी शुरू करें. इस परीक्षा मैं सफल होने के लिए के लिए खुद को प्रेरित रखना सबसे ज्यादा जरूरी है.
दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको बताए गए इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आपको दिए गए इन tips और strategies को अवश्य अनुसरण करना चाहिए कैट एग्जाम में अच्छे mark score लाने के लिए.
कैट परीक्षा जरिए कहां भर्ती हो सकते हैं
कैट परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के बाद आप कई अलग-अलग courses और institutes में भर्ती ले सकते हैं. निम्नलिखित कुछ institutes के नाम है जहां पर आप अच्छे CAT score के जरिए भर्ती हो सकते हैं.
भारत के top management course के नाम
- Indian Institutes of Management (IIMs)
- SP Jain Institute of Management and Research
- FMS Delhi
- XLRI Jamshedpur
विदेश के top management courses के नाम
- INSEAD (France)
- Harvard Business School (USA)
- London Business School (UK)
CAT परीक्षा की Syllabus
कैट परीक्षा की तैयारी के लिए इसके सिलेबस के बारे में अवश्य जाना चाहिए. क्योंकि पूरे सिलेबस को समझ कर ही आप उसके लिए अच्छे study plan बना सकते हैं. नीचे दिए गए तालिका में आपको CAT Exam की Syllabus देखने को मिलेगी.
Section | Summary |
Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC) | 1) English language comprehension 2) Grammar 3) Vocabulary 4) Sentence Correction 5) Para Jumbles 6) Para Summary 7) Reading Comprehension |
Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR) | 1) Numerical Data Interpretation 2) Graphs 3) Charts 4) Tables 5) Logical Puzzles 6) Analytical Reasoning 7) Syllogisms |
Quantitative Ability (QA) | 1) Mathematical Concepts 2) Algebra 3) Geometry 4) Number System 5) Arithmetic 6) Percentages 7) Profit and Loss 8) Time 9) Speed and Distance, |
CAT Exam की syllabus आपके exam की साल में बदल सकती है इसलिए कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नए सिलेबस (New Syllabus) को अवश्य डाउनलोड कर ले.
CAT Exam से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1) कैट एक्जाम कितने बार दिए जा सकते हैं?
कैट परीक्षा को आप हर साल एक बार ही दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई भी attempt निर्धारित नहीं है.
2) कैट एग्जाम का time duration कितना होता है?
कैट एग्जाम का total time duration 180 minutes (3 hours) है. यह परीक्षा 3 सेक्शन में होता है उसी हिसाब से हर सेक्शन के लिए एक घंटा करके समय रहते हैं.
3) कैट एग्जाम को कौन से authority के द्वारा conduct किया जाता है?
IIMs के लिए कैट एक्जाम को Indian Institutes of Management Ahmedabad के द्वारा conduct किया जाता है. जबकि दूसरे institutes के लिए National Testing Agency (NTA) के द्वारा आयोजित की जाती है.
4) कैट एग्जाम के लिए eligibility क्या है?
कैट एग्जाम को देने के लिए general category के candidate का ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होना जरूरी है, जबकि SC, ST और PWD candidates के लिए 45% है.
5) कैट परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होते हैं?
कैट एंट्रेंस एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें MCQs और Non-MCQs शामिल है.
6) कैट एग्जाम में negative marking होती है या नहीं?
हां, कैट परीक्षा में negative marking होती है, जोकि सिर्फ MCQ प्रश्न के गलत जवाब के लिए 1 mark नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटे जाते हैं.
7) कैट एग्जाम में कौन से calculator का इस्तेमाल किया जा सकता है?
कैट परीक्षा में आप on-screen calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.
8) कैट एग्जाम में selection process क्या होता है?
कैट परीक्षा में shortlist किए गए छात्रों को group discussion (GD), personal interview (PI), और written ability test (WAT) के लिए बुलाया जाता है, इस प्रक्रिया को selection process कहा जाता है.