CBI Full Form In Hindi – सीबीआई ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है (CBI Full Form In Hindi) और सीबीआई ऑफिसर कैसे बने (cbi officer kaise bane) इससे संबंधित जानकारी देंगे. सीबीआई हमारे देश के सुरक्षा में बहुत महत्व रखता है, इस ब्यूरो में काम करने वाले अधिकारियों का बहुत जिम्मेदारी और देश के प्रति निष्ठा भी होते हैं. ऐसे में अगर आप भी सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

दोस्तों यदि आप भी एक सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं सीबीआई ऑफिसर कैसे बने (How to Become a CBI Officer) तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे. क्योंकि सीबीआई का काम क्या होता है और कैसे करता है, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. सीबीआई के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएंगे,

CBI Full Form In Hindi

CBI Officer बनने के लिए क्या qualification होना चाहिए, CBI Kaise Bane, cbi full form in hindi, सीबीआई ऑफिसर कौन होते हैं, प्रवेश प्रक्रिया क्या है, कौन से परीक्षा देना होता है, exam pattern क्या होता है, तैयारी कैसे करें और क्या salary रहता है आदि सभी जानकारियां हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे.

CBI Full Form In Hindi?

➤  सीबीआई का फुल फॉर्म है (Full Form of CBI) “ Central Bureau of Investigation ”.

➤  जिस का हिंदी अर्थ है (CBI Full Form In Hindi) “ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ” कहते हैं.

यह भी पढ़ें 

  1. CBSE Full Form In Hindi – सीबीएसई क्या है पूरी जानकारी
  2. NCERT Full Form In Hindi – एन.सी.ई.आर.टी. क्या है पूरी जानकारी
  3. Review Officer ( समीक्षा अधिकारी ) Kaise Bane ? RO बनने की जानकारी
  4. PhD Kya Hota Hai – पीएचडी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
  5. NIMCET Full Form In Hindi – निमसेट परीक्षा क्या है और इसकी तैयारी

सीबीआई क्या है (What is CBI In Hindi)

CBI यानी Central Bureau of Investigation अर्थात केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भारत सरकार के एक प्रमुख Investing Agency है. यह एजेंसी अपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच करती है और उस मामलों को सुलझाती है. मूल रूप से सीबीआई का काम भ्रष्टाचार, अपराध, घोटाले और हत्या जैसे भरे से भरे मामलों के ऊपर होता है.

उनका काम अपने तरीके से जांच करना और सच्चाई को सामने लाना होता है. सीबीआई अधिकतर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कार्य करती है. सीबीआई एजेंसी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत कार्य करता है. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के रूप में सीबीआई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अपराध की जांच भी करती है. 

CBI Officer Kaise Bane 

दोस्तों अगर बात करें सीबीआई ऑफिसर कैसे बने तो जान लीजिए सीबीआई बनने के लिए कुछ योग्यता (Qualifications) की भी आवश्यकता होती है. चलिए एक-एक करके जान लेते हैं,

सीबीआई बनने के लिए योग्यता

1.  शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

सीबीआई जांच एजेंसी में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करनी होगी. 12वीं पास करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (graduation) पूरा करना होगा न्यूनतम 55% अंक के साथ. B.Sc, B.Com या B.A आप किसी भी कोर्स में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. 

2.  उम्र सीमा (Age Limit)

सीबीआई में कई पद होते हैं, हर पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा (Age Limit) रखी गई है.

CBI Sub Inspector के पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए. SC/ST category के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट भी दी जाती है. और OBC category के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट भी दी जाती है. यानी SC/ST के लिए उम्र सीमा 20-35 वर्ष है और OBC के लिए उम्र सीमा 20-33 वर्ष है.

3. लंबाई (Height)

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार का सही लंबाई (Height) होना बहुत जरूरी है. जोकि पुरुष उम्मीदवार के लिए 176cm है और महिला उम्मीदवार के लिए 150cm है. यदि आपका लंबाई इससे ज्यादा है तभी आप सीबीआई पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीबीआई पद के लिए परीक्षा की जानकारी

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली CGL की परीक्षा पास करनी होगी. सीबीआई की परीक्षा 4 भागों में होती है, उन सभी टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवार को सीबीआई के सब इंस्पेक्टर के पोस्ट में नियुक्त किया जाता है.

A.  Tier – 1 : Objective Type

  No. of Paper – 4

  Total Duration – 2 Hour (120 Minutes)

  Negative Marking – 0.25

Sl. No. Subject No. of Question Marks
1. English Questions 50 50
2. General Intelligence & Reasoning 50 50
3. General Awareness 50 50
4. Quantitative Aptitude 50 50
5. Total 200 200

B.  Tier – 2 : Objective Type

  No. of Paper – 2

  Total Duration – 4 Hour

  Negative Marking – 0.25

Sl. No. Subject No. of Question Marks
1. English Questions 200 200
2. Quantitative Eligibility 200 200
3. Total 400 400

C.  Tier – 3

SL. No. Subject
1. Personality Test
2. Computer Proficiency Test
3. Descriptive Written Test

D.  Tier – 4

SL. No. Subject
1. Medical Test
2. Personal Interview
3. Document Verification

सीबीआई परीक्षा की Syllabus

Subject Syllabus
General Intelligence & Reasoning
  • It would include questions of both verbal and non-verbal types.
  • This component may include questions on analogies,
  • similarities and differences,
  • space visualization, spatial orientation,
  • problem-solving, analysis,
  • judgment, decision making,
  • visual memory, discrimination,
  • observation, relationship concepts,
  • arithmetical reasoning, and figural classification,
  • arithmetic number series, non-verbal series,
  • coding and decoding, statement conclusion,
  • syllogistic reasoning, etc.
  • The topics are Semantic Analogy,
  • Symbolic/Number Analogy,
  • Figural Analogy,
  • Semantic Classification,
  • Symbolic/Number Classification,
  • Figural Classification,
  • Semantic Series, Number Series,
  • Figural Series,
  • Problem Solving,
  • Word Building,
  • Coding & de-coding,
  • Numerical Operations,
  • Symbolic Operations
General Awareness
  • The questions in this component will be designed to assess the candidate’s general awareness of his surroundings and their application to society.
  • Questions will also be designed to test knowledge of current events as well as everyday observations and experiences in their scientific aspect that any educated person would expect.
  • The exam will also include questions about India and its neighbors, specifically about History, Culture, Geography, Economic Scene, General Policy, and Scientific Research.
Quantitative Aptitude
  • Decimals, fractions, and relationships between numbers, Percentage.
  • Ratio & Proportion, Square roots,
  • Averages, Interest,
  • Profit and Loss, Discount,
  • Partnership Business,
  • Mixture and Alligation, Time and distance,
  • Time & Work,
  • Graphs of Linear Equations, Triangle
  • Congruence and similarity of triangles,
  • tangents, common tangents to two or more circles,
  • Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons,
  • Circle, Right Prism, Right Circular Cone,
  • Right Circular Cylinder, Sphere, Hemispheres,
  • Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with triangular or square base,
  • Trigonometric ratio, Degree and Radian Measures,
  • Standard Identities, Complementary angles,
  • Heights and Distances, Histogram,
  • Frequency polygon, Bar diagram & Pie chart
English Comprehension
  • Candidates’ ability to understand correct English, basic comprehension, and writing ability would be tested in this section.

इन सभी टेस्ट में सफलता प्राप्त यानी पास करने के बाद ही आप एक सीबीआई ऑफिसर बन पाते हैं. सीबीआई पद के लिए चुने जाने के बाद उम्मीदवार को training के लिए भेजा जाता है जो कि 9 महीने का होता है. और यह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद Posting दी जाती है, यह है सीबीआई बनने का पूरी जानकारी.

सीबीआई से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

A.  सीबीआई के कितने भाग हैं

मूल रूप से सीबीआई के दो भाग होते हैं, पहला सामान्य अपराध के लिए और दूसरा आर्थिक अपराध के लिए. सामान्य अपराधों को General Crime Wing देखते हैं और आर्थिक मामलों से जुड़े अपराधों की जांच Economic Crime Wing करते हैं. सीबीआई के गठन के बाद इसे, Anti Corruption Division, Economics Offices Division, Special Division जैसे भागों में बांटा गया. 

B.  सीबीआई की इतिहास क्या है

सीबीआई की स्थापना 1941 में भारत सरकार के द्वारा Special Police Establishment के तौर पर शुरुआत किया गया था. जिनका काम दूसरा विश्व युद्ध के द्वारा भारतीय युद्ध और आपूर्ति विभाग में लेन-देन में घूसखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों को जांच करना था. 1663 में इस Special Police Establishment की नाम को बदलकर CBI रखा गया.

सीबीआई एजेंसी की शुरुआत में यह सिर्फ भ्रष्टाचार और घूसखोर के ऊपर ही काम करती थी. लेकिन 1965 के बाद से आतंकवाद, किडनैपिंग, हत्या और वित्तीय अपराध भी सीबीआई के दायरे में आ गए हैं. सीबीआई का हेड क्वार्टर दिल्ली में है और इसकी Founding Director DP Kolhi थे.

C.  CBI और FBI में अंतर क्या है 

FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Federal Bureau of Investigation). सीबीआई और एफबीआई के कार्य में काफी सारी समानताएं हैं. लेकिन असल में एफबीआई की अधिकार और कार्यक्षेत्र सीबीआई के तुलना में काफी ज्यादा होते.

D.  सीबीआई सब इंस्पेक्टर का सैलेरी कितनी होती है

वेतन (Salary) की बात करें तो एक CBI Sub Inspector के लिए 4600 grade pay रहता है यानी सैलरी भी बहुत अच्छी दी जाती है. इसके अलावा और भी कई सारे सुविधा रहते हैं. 

यह भी पढ़ें 

  1. CBSE Full Form In Hindi – सीबीएसई क्या है पूरी जानकारी
  2. NCERT Full Form In Hindi – एन.सी.ई.आर.टी. क्या है पूरी जानकारी
  3. Review Officer ( समीक्षा अधिकारी ) Kaise Bane ? RO बनने की जानकारी
  4. PhD Kya Hota Hai – पीएचडी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
  5. NIMCET Full Form In Hindi – निमसेट परीक्षा क्या है और इसकी तैयारी

दोस्तों आपने क्या सीखा

सीबीआई भारत के एक बहुत ही महत्वपूर्ण इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है और इस एजेंसी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश की है. हमें उम्मीद है कि यह जानकारियां आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. यदि आप एक सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखते हुए तैयारी कीजिए, आपको हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

सीबीआई के बारे में जानकारी के तौर पर आ जाना आपको बताएं CBI Officer बनने के लिए क्या qualification होना चाहिए, CBI Kaise Bane, cbi full form in hindi, सीबीआई ऑफिसर कौन होते हैं, प्रवेश प्रक्रिया क्या है, कौन से परीक्षा देना होता है, exam pattern क्या होता है, तैयारी कैसे करें और क्या salary रहता है आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

दोस्तों यदि आपको हमारी यह लेकर useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. तो दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment