CDS Exam क्या है, exam pattern, syllabus? CDS का तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, CDS Exam क्या है? यदि आप देश के लिए काम करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए. जो व्यक्ति देश की सेवा करना चाहते हैं, देश की सुरक्षा के लिए काम करना चाहते हैं वह इस परीक्षा को देकर भारतीय सेना विभाग में योगदान देते हैं.

इस लेख के माध्यम से किया क्या सीखने को मिलेगा CDS Exam क्या है, CDS परीक्षा देने के लिए eligibility criteria, age limit, exam pattern, आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां सीडीएस परीक्षा के बारे में. यदि आप सीडीएस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर देखें.

CDS Full Form in Hindi

CDS का फुल फॉर्म क्या है ? CDS का Full Form है “ Combined Defence Service” जिस का हिंदी मतलब है तथा हिंदी में CDS का पूरा नाम है (CDS Full Form in Hindi) “ संयुक्त रक्षा सेवा “. 

CDS Exam क्या है?

CDS Exam यानी Combined Defence Service exam जिसे हिंदी में संयुक्त राष्ट्र सेवा परीक्षा के नाम से जाना जाता है. इस परीक्षा को वह उम्मीदवार देते हैं जिन उम्मीदवारों को भारतीय सेना में दाखिल होना चाहते हैं. भारतीय सेना में तीन अंग है,  सेना, नौसेना और वायु सेना. इन तीनों सेना में से किसी भी सेना में अधिकारी पद पाने के लिए इस परीक्षा को देना पड़ता है.

भारतीय सेना की 3 अंग, पद संख्या, Full Form और Short Form

पद का नामशॉर्ट फॉर्मफुल फॉर्मपदों की संख्या 
भारतीय सैन्य अकादमीIMAIndian Military Academy100
भारतीय नौसेना अकादमीINAIndian Naval Academy45
वायु सेना अकादमीAFAAir Force Academy32
अधिकारियों के परीक्षण अकादमीOTAOfficers Training Academyपुरुष के लिए 225,महिला के लिए 12

यह भी पढ़ें 

  1. ASI कैसे बने | Assistant Sub Inspector की भर्ती, exam और qualification
  2. DGP कैसे बने और कौन है? DGP का full form, exam, syllabus और योग्यता
  3. Police Inspector कैसे बने | जाने पुलिस इंस्पेक्टर बनने की आसान तरीके हिंदी में
  4. SI कैसे बने | Sub Inspector बनने के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में
  5. IG Officer कैसे बने | Inspector General की योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन

CDS Exam की जानकारी

CDS की परीक्षा UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा करवाई जाती है, और यह परीक्षा साल में दो बार होता है. बहुत सारे candidate हर साल इस परीक्षा के लिए हिस्सा लेते हैं, जिनमें से सिर्फ कुछ उम्मीदवार सफलता हासिल कर पाते हैं. इसलिए परीक्षा का तैयारी बहुत अच्छे से करना पड़ता है. 

इसकी परीक्षा दो चरणों में होती है लिखित परीक्षा और interview. पहला परीक्षा लिखित परीक्षा होता है जो उम्मीदवार पहले परीक्षा मैं पास करता है उसे interview के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार की training होती है, ट्रेनिंग के बाद उन्हें posting दिए जाते हैं.

CSD के लिए Entrance Exam

UPSC CDS की लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को साधारण ज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषय के संबंधित प्रश्न का उत्तर देना होता है. और सिर्फ भारतीय नौसेना और वायु सेना अकादमी के लिए एक अतिरिक्त विषय के रूप में गणित होता है. बाकी अतिरिक्त जानकारी आपको नीचे chart के माध्यम से दी गई है.

1. भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए – Entrance Exam Pattern in Hindi

CDS की यह परीक्षा objective type का होता है, जिसमें गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न आते हैं. यह परीक्षा 3 भाग में होता है, 1st paper अंग्रेजी का, 2nd paper सामान्य ज्ञान का और 3rd paper प्राथमिक गणित का होता है.

विषयसमयावधिअधिकतम अंक 
अंग्रेजी2 घंटे100
सामान्य ज्ञान2 घंटे100
प्राथमिक गणित2 घंटे100
कुल ⇨ 6 घंटे300

2. अधिकारियों के परीक्षण अकादमी मैं प्रवेश के लिए – Entrance Exam Pattern in Hindi

विषयसमयावधिअधिकतम अंक 
अंग्रेजी2 घंटे100
सामान्य ज्ञान2 घंटे100
कुल ⇨ 4 घंटे200

Written test पूरा होने के बाद intelligence test और personality test लिया जाता है. इस test को को बहुत ही ध्यान से और अच्छे से देना होता है क्योंकि इस test में negative marking भी होता है.

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा की पाठ्यक्रम 2022 – UPSC CDS Exam Syllabus in Hindi 2022

1. UPSC CDS Syllabus 2022 – सामान्य ज्ञान

  • Current Affairs (परीक्षा से 6 महीने पहले तक घटित)
  • भौतिक विज्ञान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • जीव विज्ञान 
  • राजनीति विज्ञान

2. UPSC CDS Syllabus 2022 – अंग्रेजी (English)

  • Basic Grammar
  • Idioms & Phrases
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Comprehension Of Words
  • Error Spotting
  • Para Jumbles

3. UPSC CDS Syllabus 2022 in Hindi – प्राथमिक गणित

अंक गणित :

संख्या प्रणाली- प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, तर्कसंगत और वास्तविक संख्या। मौलिक संचालन, जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव अंश।

एकात्मक विधि, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशत, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात और अनुपात, भिन्नता के लिए आवेदन।

प्राथमिक संख्या सिद्धांत-डिवीजन एल्गोरिथ्म। अभाज्य और समग्र संख्या। 2, 3, 4, 5, 9 और 11. द्वारा विभाज्यता के परीक्षण गुणक और कारक। फैक्टराइजेशन प्रमेय। H.C.F. और एल.सी.एम. यूक्लिडियन एल्गोरिथ्म। लघुगणक आधार 10, लघुगणक के नियम, लघुगणक तालिकाओं का उपयोग।

बीजगणित :

बुनियादी संचालन, सरल कारक, रेमेडर प्रमेय, एच.सी.एफ., एल.सी.एम., बहुपद का सिद्धांत, द्विघात समीकरणों का समाधान, इसके मूलों और गुणांक के बीच संबंध (केवल वास्तविक मूलों पर विचार किया जाना है)।

दो अज्ञात-विश्लेषणात्मक और ग्राफिकल समाधानों में एक साथ रैखिक समीकरण। दो चर और उनके समाधान में एक साथ रैखिक असमानताएं। दो चर या दो चर या एक चर में द्विघात समीकरणों और उनके समाधानों में असमानता के कारण व्यावहारिक समस्याएं।

भाषा और सेट नोटेशन, तर्कसंगत अभिव्यक्ति और सशर्त पहचान, सूचकांकों के नियम।

त्रिकोणमिति

Sine ×, Cosine ×, Tangent × When 0° < × < 90° Values Of Sin ×, Cos × And Tan ×, For × = 0°, 30°, 45°, 60° And 90°

सरल त्रिकोणमितीय पहचान।

त्रिकोणमितीय तालिकाओं का उपयोग।

ऊंचाइयों और दूरियों के सरल मामले।

ज्यामिति :

रेखाएँ और कोण, समतल आकृतियाँ, प्रमेय संबंधित जैसे – (I) एक बिंदु पर कोणों के गुण, (Ii) समांतर रेखाएँ, (Iii) एक त्रिभुज की आकृतियाँ और कोण, (Iv) त्रिभुजों की संगति, (V) समान त्रिभुज, (Vi) मध्यस्थों और ऊंचाई की समता, (Vii) समांतर चतुर्भुज, आयत और वर्ग के कोण, भुजाएँ और विकर्ण के गुण, (Viii) वृत्त और इसके गुण जिनमें स्पर्शरेखा और मानदंड शामिल हैं, (Ix) Loci।

क्षेत्रमिति :

वर्गों, आयत, समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्र। आंकड़ों के क्षेत्र जो इन आंकड़ों (फील्ड बुक), भूतल क्षेत्र और क्यूबॉइड्स की मात्रा, पार्श्व सतह और दाएं परिपत्र शंकु और सिलेंडरों की मात्रा, सतह क्षेत्र और गोले की मात्रा में विभाजित हो सकते हैं।

CDS परीक्षा के बाद Training 

जो उम्मीदवार लिखित और interview के लिए सही तरीके से सफल होता है उन्हें training के लिए निम्नलिखित स्थान पर भेजा जाता है. 

1. Indian Military Academy, Dehradun; 

2. Naval Academy, Goa; 

3. Air Force Academy, Begumpet; 

4. Officer Training Chennai 

CDS परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड क्या है – CDS Exam Eligibility in Hindi

पद का नामशैक्षिक योग्यताआयु सीमावैवाहिक स्थिति
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)स्नातक या समकक्ष19 से 23अविवाहित
भारतीय नौसेना अकादमी (INA)Engineering में स्नातक 19 से 23अविवाहित
वायु सेना अकादमी (AFA12th में PCM के साथ स्नातक या engineering में स्नातक19 से 24 विवाहित या अविवाहित
अधिकारियों  परीक्षण अकादमी (OTA)स्नातक या समकक्ष19 से 24विवाहित या अविवाहित 

CDS परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत, नेपाल या भूटान के नागरिक होने चाहिए.

शारीरिक योग्यता / Physical Eligibility

CDS परीक्षा में पास होने के लिए candidate का physically और mentally ठीक होना बहुत जरूरी है. इस परीक्षण में उम्मीदवार की weight,height और eyes की जांच की जाती है. भारतीय सेना विभाग में Physical Eligibility एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. इसलिए इस परीक्षण में पास होने वाले उम्मीदवार को ही सेना विभाग में जाने का मौका मिलते हैं.

CDS के लिए आयु सीमा

1. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 19 से 23 साल होनी चाहिए. 

2. भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए कोई द्वार की आयु 19 से 23 साल होनी चाहिए.

3. वायु सेना के लिए उम्मीदवार (AFA) की आयु 19 से 24 साल होनी चाहिए. 

4. और अधिकारियों के परीक्षण अकादमी (OTA) के लिए उम्मीदवार 19 से 24 साल का होना चाहिए.

CDS Exam कैसे पास करें

अगर आप CDS का रिटन 1 साल में पास करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बातों के ऊपर अच्छे से गौर करें.

1. जल्दी से जल्दी प्रश्न का उत्तर निकालने का प्रयास करें. क्योंकि हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको लगभग 1 मिनट का समय मिलते हैं. 

2. जल्दी के साथ-साथ सही उत्तर देना भी जरूरी है. 

3. Last years के क्वेश्चन पेपर्स को जरूर सॉल्व करें.

4. Mock Test जरूर दें ताकि परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे तरीके से हो सके.

5. जनरल नॉलेज पेपर के लिए NCERT book की जरूर मदद ले.

6. देश की खबरों के ऊपर नजर रखें.

7. जुनून और लगन के साथ अभ्यास करते रहे.

यह भी पढ़ें 

  1. ASI कैसे बने | Assistant Sub Inspector की भर्ती, exam और qualification
  2. DGP कैसे बने और कौन है? DGP का full form, exam, syllabus और योग्यता
  3. Police Inspector कैसे बने | जाने पुलिस इंस्पेक्टर बनने की आसान तरीके हिंदी में
  4. SI कैसे बने | Sub Inspector बनने के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में
  5. IG Officer कैसे बने | Inspector General की योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन

आपने क्या सीखा

दोस्तों CDS परीक्षा से जुड़े जरूरी जानकारियां हम आपको इस लेख के माध्यम से दिए हैं. लेकिन सीडीएस परीक्षा से जुड़े फिजिकल एलिजिबिलिटी मैं बहुत सारे conditions शामिल है, जिन्हें अच्छे से समझ लेने के बाद भी आप इसका तैयारी करें. और आप को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए.

दोस्तों आज आपको हमारे इस लेख के माध्यम से CDS के बारे में सीखने को मिले हैं. आज हम आपको बताए हैं CDS Exam क्या है, CDS का फुल फॉर्म क्या है, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, education qualification, age limit और examination process और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां हम इस लेख के माध्यम से दिए हैं.

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपके लिए हमारे यह जानकारी useful, helpful और informative रहे हैं. यदि आपको हमारे यह blog पसंद आए हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते है और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहें खुश रहें. Google


Leave a Comment