CIF Full Form In Hindi : एक बैंक में सीआईएफ नंबर बहुत ही अहम भूमिका पालन करता है. दोस्तों यदि आप किसी बैंक का ग्राहक है और आप उस बैंक के जरिए अक्सर लेनदेन करते हैं तो आपके लिए सीआईएफ नंबर के बारे में जानना बहुत जरूरी है जैसे कि सीआईएफ क्या है, आपका सीआईएफ नंबर क्या है, सीआईएफ नंबर क्यों इतना जरूरी है आदि.
अधिक जानकारी के तौर पर हम आपको यह भी बताएंगे कि आप सीआईएफ नंबर का पता कैसे करें, इसके अलावा सीआईएफ (CIF) का फुल फॉर्म क्या है, सीआईएफ नंबर का उपयोग, सीआईएफ नंबर कितने संख्या का होता है आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. तो दोस्तों सीआईएफ नंबर से संबंधित इन सभी आवश्यक जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.
CIF Full Form In Hindi
सीआईएफ का फुल फॉर्म है Customer Information File जिस का हिंदी अर्थ है ग्राहक सूचना फ़ाइल. अर्थात सीआईएफ एक प्रकार का फाइल है जिसमें ग्राहक के संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करके रखा जाता है. सीआईएफ नंबर बैंक में उपयोग होता है जो बैंक के द्वारा हर ग्राहकों के लिए प्रदान किया जाता है उनका जानकारी अलग से सुरक्षित तरीके से जमा करके रखने के लिए. यह नंबर हर ग्राहकों का अलग-अलग होता है जो उनका परिचय दर्शाता है.
CIF Full Form In English – Customer Information File
CIF Full Form In Hindi – ग्राहक सूचना फ़ाइल
यह भी पढ़ें
1. HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
2. एनसीआर (NCR) क्या होता है? NCR Full Form In Hindi 2023
3. DNA Ka Full Form In Hindi – डीएनए (DNA) क्या होता है?
4. ईईजी का फुल फॉर्म क्या होता है – EEG full form in Hindi
5. LCM HCF Full Form In Hindi | एलसीएम एचसीएफ क्या होता है?
CIF क्या होता है ? What is CIF in Hindi ?
सीआईएफ (CIF) का पूरा नाम है Customer Information File जिसे हिंदी में ग्राहक सूचना फ़ाइल कहा जाता है. सीआईएफ एक तरह के नंबर होता है. बैंक में खाता खोलने के दौरान सीआईएफ नंबर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है. यह सीआईएफ नंबर ग्राहकों का परिचय दर्शाता है. हर अलग-अलग बैंक के सीआईएफ नंबर अलग-अलग तरह के होते हैं. और एक बैंक में जितने भी ग्राहक होते हैं उन सभी का सीआईएफ नंबर भिन्न होते हैं. और उनका सीआईएफ नंबर ही उनके परिचय होते हैं.
किसी भी बैंक में ग्राहकों का सारे जानकारियां सुचारू रूप से एक कंप्यूटर में फाइल के रूप में इकट्ठा करके रखा जाता है. प्रत्येक ग्राहक के लिए अलग-अलग फाइल बनाया जाता है. और उसी फाइल का जो नंबर होता है उससे CIF Number कहा जाता है. जरूरत पड़ने पर बैंक उस फाइल को खोलकर ग्राहक के बारे में जान सकते हैं. सीआईएफ नंबर को अलग-अलग बैंक में अलग-अलग नाम से भी जाने जाते हैं. जैसे कि –
सीआईएफ के दूसरे नाम?
सीआईएफ नंबर हर अलग-अलग बैंक में अलग-अलग तरह के होते हैं जिसके संख्या भी अलग-अलग बैंक में अलग-अलग होते हैं और सीआईएफ नंबर को भी अलग-अलग बैंक में अलग-अलग तरह से जाने जाते हैं. जिसे जानने के लिए आप नीचे दिए गए chart को देख सकते हैं जिसे देख कर आपको किस बैंक में CIF Number को किस नाम से जाना जाता है और उस बैंक में सीआईएफ नंबर कितने संख्या का होता है यह भी पता चल जाएगा.
क्रम संख्या | बैंक के नाम | सीआईएफ का दूसरा नाम | सीआईएफ नंबर का संख्या |
1. | State Bank of India | CIF Number | 11 अंकों का संख्या |
2. | Punjab National Bank | Customer No / User ID / CIF Number | 10 या 11 अंकों का संख्या |
3. | Bank of Baroda | Customer ID | 8 अंकों की संख्या |
4. | Bank of India | Customer ID / CIF Number | 11 अंकों का संख्या |
5. | Central Bank of India | CIF Number | 10 अंको का संख्या |
6. | Kotak Mahindra Bank | CRN जिसका पूरा नाम है Customer Relationship Number | 11 अंकों का संख्या |
7. | Axis Bank | Customer ID | 4 अंकों का संख्या |
8. | Yes Bank | Customer ID | 8 अंकों का संख्या |
9. | Union Bank | User ID | 9 अंको का संख्या |
10. | ICICI Bank | User ID | 11 अंको का संख्या |
11. | HDFC Bank | User ID / Customer ID | 8 अंकों का संख्या |
सीआईएफ नंबर का विभिन्न उपयोग
बैंक में खाता है ऐसे हर व्यक्ति को सीआईएफ का उपयोग और इसके महत्व के बारे में जरूर बताना चाहिए क्योंकि सीआईएफ नंबर के बिना आप कई सारे सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं. कई सारे बैंक से संबंधित कार्य को करने के लिए सीआईएफ नंबर का आवश्यकता होता है. जिसके बारे में जानने के लिए आप निम्नलिखित बिंदु को कर सकते हैं,
- बैंक के खाता transfer करने के लिए सीआईएफ नंबर का जरूरत पड़ता है.
- बैंक के एप्लीकेशन और नेट बैंकिंग सुविधा आपने मोबाइल में चालू करने के लिए सीआईएफ नंबर का जरूरत पड़ता है.
- बैंक में खाता खोलने से लेकर अब तक जितने भी कार्य किए गए हैं वह सभी सीआईएफ (CIF) में जानकारी के रूप में स्टोर होता है.
सीआईएफ नंबर में कौन-कौन से जानकारी रहता है?
सीआईएफ नंबर को बैंक के कंपनी के तरफ से सभी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है. जैसे कि हमने आपको बताया सीआईएफ (CIF) एक तरह के file होते हैं जिसमें ग्राहक से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जमा करके रखा जाता है, जैसे कि
- खाते का का मालिक कौन है.
- ग्राहक की खाते से संबंधित और व्यक्तिगत जानकारी.
- कार्ड की जानकारी.
- लोन की जानकारी.
- नामांकित व्यक्ति की जानकारी.
- ग्राहक का पता, फोन नंबर, account number, लेनदेन आदि.
आपके खाते का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?
सीआईएफ एक बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर होता है जिसका जरूरत ग्राहकों को अक्सर होता है. कई बार हमें online banking या internet banking के लिए सीआईएफ नंबर का जरूरत पड़ता है, तो अगर आपको आपके सीआईएफ नंबर नहीं जानते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीके को अपनाकर बहुत ही आसानी से अपना सीआईएफ नंबर का पता कर सकते हैं.
- बैंक में जाकर सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं.
- ज्यादातर बैंक के Passbook में सीआईएफ नंबर उपलब्ध होते हैं.
- कई कई बार चेक बुक में भी सीआईएफ नंबर उपलब्ध होता है.
- अगर आपके पास Net Banking और Mobile Banking सुविधा मौजूद है तो आप उस के माध्यम से भी CIF Number जान सकते हैं.
- आप चाहे तो बैंक के Customer Care Number पर call करके भी सीआईएफ नंबर का पता कर सकते हैं.
सीआईएफ नंबर से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है?
सीआईएफ का फुल फॉर्म Customer Information File होता है जिसे हिंदी में ग्राहक सूचना फ़ाइल. CIF एक प्रकार का File होता है जिसमें ग्राहक से संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करके रखा जाता है. सीआईएफ नंबर को अलग-अलग अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं जैसे कि Customer Number, Customer ID, User ID, CRN.
सीआईएफ क्या है?
CIF बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया एक ऐसा Number है जो उस ग्राहक की जानकारी कंप्यूटर में कौन से फाइल में मौजूद है उसके बारे में बताता है, उस नंबर को ही CIF Number कहा जाता है. जहां पर ग्राहक से संबंधित सभी जानकारियां जमा करके रखा जाता है, ग्राहक के बारे में जानने के लिए, उसने बदलाव करने के लिए, और लेनदेन से संबंधित कार्य करने के लिए.
सीआईएफ नंबर कितने अंको का होता है?
आज के समय पर बहुत मौजूद है, जो अपनी तरफ से ग्राहकों के लिए अलग-अलग सीआईएफ नंबर उपलब्ध कराते हैं. हर बैंक का सीआईएफ नंबर का संख्या अलग-अलग प्रकार के हैं. किसी बैंक में 4 संख्या का सीआईएफ नंबर होता है, तो किसी बैंक का 4, 7,8,9, 10, 11 संख्या का सीआईएफ नंबर भी होता है.
सीआईएफ के अन्य फुल फॉर्म क्या है?
सीआईएस (CIF) का फुल फॉर्म Customer Information File होने के अलावा भी कई सारे अन्य फुल फ्रॉम भी है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग कार्य के लिए किया जाता है जो कि इस प्रकार है.
⇨ CIF Full Form – Collective Investment Fund
⇨ CIF Full Form – Children India Foundation
⇨ CIF Full Form – Common Image Format
⇨ CIF Full Form – Central Instrumentation Facility
⇨ CIF Full Form – Common Intermediate Format
⇨ CIF Full Form – Sells In Frame
⇨ CIF Full Form – Common Into Force
यह भी पढ़ें
1. HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
2. एनसीआर (NCR) क्या होता है? NCR Full Form In Hindi 2023
3. DNA Ka Full Form In Hindi – डीएनए (DNA) क्या होता है?
4. ईईजी का फुल फॉर्म क्या होता है – EEG full form in Hindi
5. LCM HCF Full Form In Hindi | एलसीएम एचसीएफ क्या होता है?
दोस्तों आपने क्या सीखा
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सीआईएफ (CIF) के बारे में जानकारी दिए हैं. आज आपने जाना सीआईएफ क्या होता है, सीआईएफ क्यों जरूरी होता है, सीआईएफ नंबर का पता कैसे करें, सीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है और सीआईएफ नंबर कितने संख्या का होता है आदि. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख useful, helpful और informative लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. और अगर आपका सीआईएफ से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. दोस्तों आज हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google