डीएसपी बनने का [ असली तरीका ] | DSP Ka Full Form In Hindi

DSP Full Form In Hindi : ऐसे बहुत student है जो DSP ऑफिसर बनना चाहते हैं, और बे सोचते हैं DSP Officer कैसे बने, लेकिन DSP बनने के लिए क्या process है इस बारे में उनके पास कोई भी जानकारी नहीं होते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं जहां पर हम आपको DSP ऑफिसर से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान करेंगे.

पुलिस विभाग में एक पद होता है DSP का, जो कि एक police inspector से उच्च पद होता है. दोस्तों यदि आप भी DSP बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी और इसके बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी, तभी आप किसके तैयारी के शुरुआत कर सकते हैं. DSP ऑफिसर से संबंधित सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होंगे.

DSP Officer कैसे बने

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं DSP ka full form kya hai, DSP Officer कैसे बने, डीएसपी बनने के लिए education qualification, exam patterns, syllabus, age limit क्या है, इसकी भर्ती प्रक्रिया क्या है, वेतन कितनी मिलती है यदि आप हमारे blog को अंत तक पढ़ते हैं तो DSP के बारे में आपका कोई भी दुविधा नहीं रहेगा. दोस्त आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं DSP का फुल फॉर्म क्या है.

DSP Full Form in Hindi

दोस्तों DSP के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने से पहले चलिए हम जान लेते हैं डीएसपी का फुल फॉर्म क्या है, तो DSP का Full Form है “ Deputy superintendent of police ”. जिस का हिंदी मतलब है तथा हिंदी में DSP पूरा नाम है (DSP Full Form in Hindi) “ पुलिस उपाध्यक्ष ”. इसके अलावा डीएसपी का फुल फ्रॉम अलग-अलग क्षेत्र मैं अलग अलग है, जैसे कि –

DSP Full Forms in Different Sectors

Serial No. Category Full Form of DSP
1. DSP Full Form Superintendent of police
2. D S P full form in Hindi पुलिस उपाध्यक्ष
3. d s p ka full form in Information Technology Digital Signal Processor
4. DSP Full Form in Computer and Networking Digital Signal Processing
5. DSP Full Form in Electronics Digital Sound Processing
6. DSP Full Form in General Computing Directory System Protocol
7. DSP Full Form in Military and Defence Defense Support Program
8. DSP Full Form in Diseases & Conditions Diastasis Symphysis Pubis
9. DSP Full Form in General Domain Specific Part
10. DSP Full Form in Stock Exchange Direct Stock Purchase
11. DSP Full Form in Police Delaware State Police
12. DSP Full Form in Job Title Direct Support Professional
13. DSP Full Form in General Business Delivery Service Partner
14. DSP Full Form in Politics Democratic Socialist Party
15. DSP Full Form in General Dynamic Shift Programme
16. DSP Full Form in Electronics Differential Signal Processing
17. DSP Full Form in Military and Defence Defense Satellite Program
18. DSP Full Form in Sports Direct Sponsorship Program
19. DSP Full Form in Stock Exchange Doubling Stock Price
20. DSP Full Form in Computer Hardware Digital Signal Processors

यह भी पढ़ें 

  1. Deputy Collector कैसे बने | DC अधिकारी का power, duties और जिम्मेदारि
  2. SP Officer कैसे बने | SP का full form, exam, syllabus और योग्यता का जानकारी
  3. IPS Officer कैसे बने | IPS का Full Form, योग्यता और तैयारी कैसे करें
  4. IRS Officer कैसे बने पूरी तरीके | IRS का full form, work, power और योग्यता
  5. MP कैसे बने | Member of Parliament क्या होता है, salary, benefits और facilities

DSP कौन होता है

DSP यानी Superintendent of police जैसे हिंदी में पुलिस उपाधीक्षक कहते हैं. कुछ जगह पर इन्हें CO या ACP भी कहा जाता है. DSP एक राज्य की पुलिस सेवा का अधिकारी होता है. पुलिस विभाग में डीएसपी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है. जोकि राज्य में जनता की सेवा, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

एक तहसील के अंतर्गत जितने भी पुलिस थाने आते हैं वे सभी एक DSP officer के अंतर्गत आते हैं जोकि 4,5 या इससे भी ज्यादा पुलिस थाने हो सकते हैं. DSP का पद एक police inspector से उच्च पद होता है और एक DSP Officer का पद SP Officer पद के नीचे का पद होता है. डीएसपी की पहचान के लिए उनके कंधों पर 3 star होते हैं.

DSP Officer की काम

एक DSP Officer के ऊपर कानूनी व्यवस्थाओं को लेकर कई सारे जिम्मेदारी होते हैं,  उनके ऊपर जिले की देखभाल और शांति बनाए रखने की दायित्व होते हैं. एक DSP ऑफिसर के अनगिनत काम और जिम्मेदारी होते हैं, अगर हम इसमें से कुछ महत्वपूर्ण काम के बारे में बात करें तो –

1. DSP का जिम्मेदारी होता है उन सभी पुलिस थानों की जांच करना, 

2. DSP का कार्य होता है SP officer को assist करना

3. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, 

4. समय-समय पर एक-एक करके सभी स्थानों पर visit करना, 

5. अपने नीचे कार्य करने वाले ऑफिसर्स के कार्य की देखरेख करना.

DSP Officer की वेतन (Salary)

अगर हम DSP ऑफिसर की वेतन की बात करें तो, एक डीएसपी ऑफिसर को वेतन उनके क्षेत्र की आधार पर मिलते हैं, जैसे कि वे कौन से राज्य, जिले, ब्लॉक, थाना आदि  मैं काम करते हैं. यदि हम अनुमान के बात करें तो एक DSP Officer को प्रति महीने 65,000 से 75,000  रुपए तक वेतन मिलते हैं. वेतन के अलावा भी डीएसपी ऑफिसर को सरकार के तरफ से और भी कई सारे सुबिधा ही दिए जाते हैं.

DSP Officer कैसे बने

DSP Officer दो तरह से बना जा सकता है, एक है आप एक police inspector है और कुछ साल के बाद अच्छा काम और experience के सहायता से promotion के माध्यम से डीएसपी बनते हैं. और दूसरा है आप सीधे परीक्षा देकर DSP Officer पद के लिए चुने जाते हैं. इसके परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा लिया जाता है.

Promotion के द्वारा DSP बने

Promotion में जब कोई candidate पुलिस विभाग में sub inspector के तौर पर नियुक्त होते हैं, तो उसके 10 साल के बाद उनका प्रमोशन police inspector के रूप में होता है. फिर उसके 15 साल के बाद उनका प्रमोशन DSP Officer के तौर पर कर दिया जाता है. Sub inspector से DSP बनने में लगभग 20 से 25 साल लग जाते हैं. प्रोमोशन के माध्यम से डीएसपी बनना एक बहुत ही लंबा सफर है.

Direct Exam के जरिए DSP बने

Direct Exam के द्वारा भी आप DSP बन सकते हैं, जिसके लिए आपको State Public Service Commission यानी लोक सेवा आयोग परीक्षा देना होगा. डीएसपी बनने के लिए आपको State PSC परीक्षा को देना होगा. इस परीक्षा को देखकर आप सीधे एक DSP Officer बन सकते हैं. यह परीक्षा हर राज्य में अलग-अलग board द्वारा conduct कराया जाता है जैसे कि – 

State Wise Exam Example

Serial No. State Name Name of The Exam
1. Rajasthan Rajasthan Public Service Commission
2. Uttar Pradesh Uttar Pradesh Public Service Commission 
3. Bihar Bihar Public Service Commission
4. Jharkhand Jharkhand Public Service Commission
5. West Bengal West Bengal Public Service Commission

इसी तरह देश भर की राज्य अपनी State PSC की परीक्षा करवाती है. किसी भी state PSC का फॉर्म भरने के लिए आपका उस राज्य का निवासी होना जरूरी नहीं है, आप किसी भी राज्य का PSC का फॉर्म भर सकते हैं.

DSP बनने के लिए योग्यता

DSP के लिए Education Qualification

DSP बनने के लिए candidate को किसी भी मान्यता प्राप्त university या college से graduation पास होना जरूरी है. यदि आप ग्रेजुएशन पास किए हैं या last year की last semester में है अभी आप इसकी फ्रॉम भर सकते हैं. ग्रेजुएशन में आपका सिर्फ पास marks होना चाहिए. आप ग्रेजुएशन किसी भी subject या stream से किए हैं, तो आप फ्रॉम apply कर सकते हैं. जैसे कि – 

Qualification Required

Serial No. योग्यता होना चाहिए Course का Full Form
1. BA Bachelor of Arts
2. B.Com Bachelor of Commerce
3. BBA Bachelor of Business Administration
4. BCA Bachelor’s in Computer Application
5. Engr Engineering
6. Medical None
7. Hotel Management None

DSP के लिए Physical Eligibility 

Height की Requirement

General Category के Candidate के लिए 

1. पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 165cm होनी चाहिए.

2. महिला उम्मीदवार की लंबाई 150cm होनी चाहिए.

ST/SC Category के Candidate के लिए Height,

1. पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 160cm होनी चाहिए.

2. महिला उम्मीदवार की लंबाई 145cm होनी चाहिए.

Chest की Requirement

1. पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 84cm होनी चाहिए.

2. महिला उम्मीदवार की छाती 79cm होनी चाहिए.

EyeSight की Requirement

1. कमजोर आंखों के लिए 6/12 या 6/9 Distant Vision होना चाहिए. 

2. स्वस्थ आंखों के लिए 6/6 या 6/9 Distant Vision होना चाहिए.

Extra Requirement 

1. उम्मीदवार को बोलते समय हकलाना नहीं चाहिए.

2. महिला candidate को pregnant नहीं होना चाहिए.

DSP के लिए Age Criteria

Candidate की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच में होना चाहिए, यह age limit है general candidate के लिए है. यह state यानी राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा age criteria को अलग-अलग category के candidates के लिए अलग अलग से रखी गई है. तो चलिए इसे हम नीचे दिए गए structure के माध्यम से समझते हैं.

Age Criteria

Serial No. Caste Category Age Criteria
1. General category 21 – 40 Years
2. OBC category 21 – 45 Years
3. SC / ST category 21 – 45 Years
4. PWD 21 – 55 Years

DSP Officer बनने की तरीके

DSP बनने के लिए Entrance Exam

DSP Officer बनने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा देना पड़ता है, जिसे State PSC यानी STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में 3 प्रकार के test होते हैं, जिसे जिसे crack करने के बाद ही DSP Officers बन सकते हैं.

1. Preliminary Examination DSP बनने के लिए

सबसे पहले जो परीक्षा होता है वह Preliminary Exam ही होता है. साधारण तौर पर यहां पर 2 paper होते हैं, पहला 

General Studies 1 – यहां पर 200 नंबर के 100 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए आपको 2 घंटे समय मिलते हैं. और दूसरा है 

C – SAT – paper जिसका मतलब है Civil Service Aptitude Test, यह qualifying paper होते हैं जिसमें यदि आप 33% marks gain कर लेते हैं तो आप इसमें qualify कर जाएंगे.

Preliminary Examination के दोनों पेपर में ही objective type के प्रश्न आते हैं. और जो आपके final merit तैयार होते हैं Mains में qualify करने के लिए वह आपके पहला पेपर यानी General Studies 1st paper की marks के ऊपर ही निर्भर करते हैं. आपको पहला पेपर में ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि यदि आपका marks इसमें अच्छा रहे तो आप Mains Exam तक आसानी से जा सकते हैं. 

2. Mains Examination DSP बनने के लिए 

जैसे ही आप Preliminary परीक्षा में अच्छा मार्क प्राप्त करते हैं उसके बाद आपका selection हो जाता है Mains Examination के लिए. ध्यान रखें Mains Examination पूरी तरीके से description examination होते हैं इसमें आपको लिखना पड़ता है.

Type of Paper

Serial No. Name Of Paper
1. General Hindi
2. Essay
3. General Studies I
4. General Studies II
5. General Studies III
6. General Studies IV
7. Optional Subject – Paper I
8. Optional Subject – Paper II

Language Paper (2 paper) – यहां पर सबसे पहले आपको दो language के पेपर देने पड़ते हैं जिसमें English Language mandatary होते हैं, जो दूसरे language होते हैं वह भारतीय संविधान मैं निवृत्त कोई भी language आप ले सकते हैं. Language की पेपर qualify paper के होते हैं. एक पेपर 300 marks के होते हैं और दोनों मिलाकर 600 marks के language paper exam होते हैं.

GS Paper (4 paper) – Language paper देने के बाद आपको GS की परीक्षा देनी पड़ती है. GS की परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर मैं 250 marks करके रहते हैं, इस प्रकार से देखें तो total 1,000 marks के GS की exam होते हैं. और यह भी पूरी तरीके से descriptive exam होता है.

Optional Paper (2 paper) – इसके बाद आपको Optional Paper देना पड़ता है जिसे आप को ही चुनना पड़ता है. जिसमें 2 पेपर होते हैं, यह exam 250 marks का होता है, तो दोनों पीपर मिलाकर आपको 500 marks का यह Optional Paper देना पड़ता है. और यह भी पूरी तरीके से descriptive exam होता है.

Essay Paper – Mains Examination में सबसे आखिर में आपको देना होता है Essay की paper. Essay का पेपर भी 250 मार्क्स का होता है. और यह भी पूरी तरीके से descriptive exam होता है.

3. Interview DSP बनने के लिए

Preliminary Examination और Mains Examination round होने के बाद यदि आप दोनों exam में qualify कर जाते हैं, उसके बाद आते हैं Interview round. जहां पर आप को interview के लिए बुलाए जाता है यहां पर कई professional teacher मौजूद रहते हैं, जो आपसे काफी मुश्किल और tricky प्रश्न पूछते हैं. इसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करके जाना पड़ता है. तभी आप interview भी crack कर सकते हैं और एक DSP ऑफिसर के तौर पर posting प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा का विषय क्या है / DSP syllabus in hindi

किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए उस परीक्षा के सिलेबस का ज्ञान होना सबसे ज्यादा आवश्यक है. जैसे कि हमने आपको बताया तीन तरह के एग्जाम देना पड़ता है Preliminary Examination , Mains Exam और Interview. तीन तरह के एग्जाम के लिए अलग-अलग syllabus होते हैं और अलग-अलग examination pattern होते हैं. जैसे कि,

1. Preliminary Examination Syllabus

Preliminary Examination की Paper 1 में आप से Current Affair, Indian History, India and World Geography, General Knowledge, Economy, Political Science And Social Development से प्रश्न पूछा जाता है. Preliminary Examination की Paper 2 में आप से Mathematics, Reasoning, English और Hindi से प्रश्न पूछा जाता है.

2. Mains Examination Syllabus

General Hindi से 50 नंबर का प्रश्न पूछा जाता है, Essay Writing मैं तीन टॉपिक से 700 words के लिखना है, General Studies के 4 paper होते हैं जोकि 200 नंबर करके रहेते हैं. पहले 3 paper में Indian History, Economics, World Geography, Disaster, Current Affairs से प्रश्न पूछा जाता है और paper 4 में Ethics से प्रश्न पूछा जाता है. Optional Subject के ऊपर कुल 29 subject होते हैं जिसमें से आपको किसी भी एक विषय के ऊपर परीक्षा देना पड़ता है.

3. Interview Examination Syllabus

Interview के लिए निर्धारित कोई सिलेबस नहीं है, आपसे कुछ भी विषय के ऊपर प्रश्न पूछा जा सकता है, आपको किताब से भी प्रश्न पूछा जा सकता है और आपके जिला के बारे में भी पूछा जा सकता है. यहां पर आपसे जो भी प्रश्न पूछा जाता है उनका उत्तर आपको बहुत ही सोच समझ कर और सही ढंग से देना होता है.

यह भी पढ़ें 

  1. Deputy Collector कैसे बने | DC अधिकारी का power, duties और जिम्मेदारि
  2. SP Officer कैसे बने | SP का full form, exam, syllabus और योग्यता का जानकारी
  3. IPS Officer कैसे बने | IPS का Full Form, योग्यता और तैयारी कैसे करें
  4. IRS Officer कैसे बने पूरी तरीके | IRS का full form, work, power और योग्यता
  5. MP कैसे बने | Member of Parliament क्या होता है, salary, benefits और facilities

आपने क्या सीखा

दोस्तों आज हम आपको DSP Officer के बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं. डीएसपी एक बहुत ही महत्वपूर्ण और एक थाने का सबसे जिम्मेदारी का पोस्ट है. जैसे यहां पर 1 डीएसपी ऑफिसर को अच्छा वेतन मिलते हैं वैसे ही इनको समाज में पूछे दर्जा दिए जाते हैं. इसके साथ-साथ एक डीएसपी ऑफिसर को सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएं प्रदान करवाए जाते हैं.

यदि आप सच में एक DSP ऑफिसर बनना चाहते हैं और जी जान से इसका तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको हमारे आज के यह जानकारी DSP Officer कैसे बने, DSP Ka Full Form, डीएसपी बनने के लिए education qualification, exam patterns, syllabus, age limit क्या है, इसकी भर्ती प्रक्रिया क्या है आदि सब कुछ बहुत ही सहायता करेगा.

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारे आज के यह blogpost काफी useful, helpful और informative लगे होंगे, यदि यह सच है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.


Leave a Comment