HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

HR Full Form in Hindi : एचआर किसी कंपनी, ऑफिस, ऑर्गेनाइजेशन या यूनिवर्सिटी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि एक एचआर का ही जिम्मेदारी होता है कि उस कंपनी के लिए एक अच्छा कर्मचारी का चयन करें. यह सभी कार्य कर्मचारियों का चयन से लेकर उनका विकास, पदोन्नति, वेतन, रिपोर्ट और कर्मचारियों का शिकायत से संबंधित चीजों का देखरेख करते हैं. 

एचआर के बारे में जानकारी के तौर पर आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे एचआर का फुल फॉर्म क्या है (HR Full Form In Hindi), एचआर कौन होते हैं, एचआर विभाग में आप कैसे जा सकते हैं, इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और वेतन कितनी वेतन दी जाती है आदि. दोस्तों एचआर (HR) से संबंधित यह लेख बहुत ही विस्तर पूर्वक होने वाला है इसीलिए संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ आंतक जरूर बने रहे.

HR Full Form in Hindi

HR Full Form in Hindi

दोस्तों एचआर के बारे में जानने से पहले आपको एचआर का फुल फॉर्म (HR Full Form in Hindi) के बारे में जानना जरूरी है, एचआर का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कुछ इस प्रकार है –

➤  HR Full Form in English – Human Resource

➤  HR Full Form in Hindi – मानव संसाधन

यह भी पढ़ें 

  1. ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी
  2. EVS Full Form In Hindi – ईवीएस (EVS) क्या होता है?
  3. SHO Full Form In Hindi – एसएचओ कौन होते हैं और एसएचओ कैसे बनते हैं
  4. PG Full Form In Hindi – पीजी क्या होता है, फायदे, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया
  5. NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग

एचआर (HR) का कार्य

किसी भी कंपनी में HR को अपनी कंपनी का संगठन कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यों को देखरेख करनी होती है. साधारण भाषा में कहें तो एक संगठन को सही तरीके से चलाने के लिए एचआर विभाग का नियुक्ति किया जाता है. दोस्तों एक HR को कार्य के तौर पर कई सारे चीजें करने पड़ते हैं मूल तौर पर एक HR कर्मचारियों का भर्ती कराते हैं इसके अलावा एचआर और भी कई सारे काम (duties of HR) करते हैं जैसे कि –

जो नए कर्मचारी (HR) भर्ती होते हैं उनका परीक्षण का आयोजन करते हैं.

जितने भी कर्मचारी एक कंपनी में कार्य करते हैं उनका हिसाब किताब पर रखते हैं.

HR कंपनी में कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने का कार्य भी करते हैं. 

नए कर्मचारियों को कंपनी के कार्य प्रक्रिया, रीति नीति और कौन-कौन से नियमों का पालन करना होगा यह समझाना भी होता है. 

नए कर्मचारियों का चयन के लिए नौकरी का विवरण तैयार करना, विज्ञापन और समाचार पत्र में नौकरी का रिक्ति निकालना होता है.

इसके अलावा कर्मचारियों का चुनाव करके उनका का चयन होता है उसका पूरा जिम्मेदारी HR के ऊपर होता है. 

इसके अलावा कर्मचारियों का समस्या को देखना और उसे मिटाना भी एक एचआर का जिम्मेदारी होता है.

एचआर विभाग में कौन-कौन से पद होते हैं?

  • Human Resource Manager
  • Human Resource Assistant
  • Human Resource Administration
  • Human Resource Coordinator 
  • Employee Relations Manager 
  • Recruiters
  • Recruitment Coordinator
  • Labour Relation Specialist
  • Director of Human Resource
  • Recruitment Manager

एचआर (HR) कैसे बने

दोस्तों जैसे कि आप सभी यह जानते ही हैं कि किसी भी कंपनी, संस्था या संगठन में Human Resource Manager बहुत ही अहम व्यक्ति होता है. संगठनों की कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए एचआर विभाग का जरूरत होता है. तो चलिए जानते हैं आप एचआर विभाग में कैसे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों अगर आप किसी कंपनी के एचआर विभाग में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका कुछ योग्यताएं होना जरूरी है. HR विभाग में जाने के लिए आपको डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पूरा करना आवश्यक है. ग्रेजुएशन के दौर पर आप BBA या B.Com Course कर सकते हैं इसके अलावा आपका कंप्यूटर की अच्छी ज्ञान होना जरूरी है. और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री पूरा करते हैं जैसे की MBA तो आप HR Manager पद के लिए आवेदन कर करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

12वीं के बाद एचआर की कोर्स करें

BBA in HRM

BBM in HRM

BSc in Human Development

BA in Human Resource Management

B.Com in Human Resource Management

Certificate in Fundamentals of Human Resource

Diploma in Human Resource Management

Advance Diploma in HRM

Certificate in Human Resource Officer

ग्रेजुएशन के बाद एचआर की कोर्स करें

MBA in Human Resource Course

M.Tech in HR Management

Post Graduate Diploma in Management (PGDM)

Master of Human Resource Management (MHRM)

Post Graduate Diploma in Human Resource Management

Master of Human Resource and Organizational Development

PG Diploma in Personnel Management & International Business

HR की बैचलर कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 

  • DU JAT
  • NTAT
  • IPMAT
  • GGSIPU
  • AIMA UGAT
  • Symbiosis Entrance Test (SET) 

HR की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 

  • CAT
  • MAT
  • SAT
  • XAT
  • MAH
  • IIFT
  • AIMA MAT

एचआर की कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स करें 

Development and Training 

Recruitment and Staffing

Labour and Employee Relations

Compensation and Required Manager

एचआर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Skills जरूरी है

★ Communication Skill

★ Leadership Skill

★ Supervision Quality

★ Planning Skill

एचआर कोर्स करने के बाद कैरियर के अवसर

एचआर कोर्स पूरा होने के बाद एचआर की केरियर के अक्षर की बात करें तो आजकल सभी तरह के संगठनों में Human Resource Manager की नियुक्ति की जाती है, एचआर मैनेजमेंट की कोर्स पूरा करने के बाद आपको मिलने वाली केरियर के अवसर (Career Opportunities) के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक देखें –

  • Company
  • Private Firm
  • Manufacturing 
  • Service
  • Hospital
  • University
  • College
  • Other Sectors

एचआर की वेतन कितनी होती है?

दोस्तों अगर हम HR की वेतन (Salary) की बात करें तो एचआर की वेतन साधारण तौर पर उसकी संगठन या कंपनी के ऊपर पूरी तरीके से निर्भर करता है इसके अलावा वह कितने कंपनी कितने बड़े शहर में मौजूद है इसके ऊपर भी निर्भर होता है. अगर हम आंकड़ों के माने तो अधिकतर तौर पर HR भाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन कुछ इस प्रकार से दी जाती है-

★ HR Assistant salary 15,000 rs – 20,000 rs

★ HR Executive salary 25,000 rs – 30,000 rs

★ HR Manager salary 40,000 rs – 1,00,000 rs

यह भी पढ़ें 

  1. ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी
  2. EVS Full Form In Hindi – ईवीएस (EVS) क्या होता है?
  3. SHO Full Form In Hindi – एसएचओ कौन होते हैं और एसएचओ कैसे बनते हैं
  4. PG Full Form In Hindi – पीजी क्या होता है, फायदे, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया
  5. NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग

दोस्तों आपने क्या सीखा

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप इस लेख के माध्यम से बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे कि एचआर का फुल फॉर्म क्या है (HR Full Form In Hindi), एचआर कौन होते हैं, एचआर विभाग में आप कैसे जा सकते हैं, इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और वेतन कितनी वेतन दी जाती है आदि. यदि इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आपका सवाल पूछ सकते हैं.

एचआर से संबंधित जानकारी के तौर पर आज हम आपको कई सारे चीजों के बारे में बताएं हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी पूर्वक रहा होगा. यदि आपको हमारा यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment