ICAR क्या होता है? ICAR AIEEA Exam Full Information In Hindi

ICAR क्या होता है? भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की महत्व सबसे ज्यादा है और समय के साथ इस क्षेत्र में जिस तरह से development हुए हैं, उसी हिसाब से इस क्षेत्र में अच्छे अफसर की मांग बढ़ती जा रही है. Agriculture के field में interested candidate के लिए undergraduate और postgraduate course भी उपलब्ध है.

इस क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद agricultural researchers को गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारे job options भी मिलते हैं. तो अगर आप भी एग्रीकल्चर फील्ड के तरफ जाना चाहते हैं और इस क्षेत्र में खुद का future बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ICAR Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए.

ICAR क्या होता है

इसी कारण हम लेख के माध्यम से आप से ICAR परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान किए हैं जैसे कि, ICAR Exam क्या है, इस परीक्षा को देने के लिए eligibility criteria किया है, syllabus क्या रहते हैं, इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें और career opportunities क्या है आदि सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे. 

ICAR का फुल फॉर्म क्या है?

🠞  ICAR का पूरा नाम है (Full Form of ICAR) “ Indian Council of Agricultural Research ”.

🠞  आईसीएआर का हिंदी मतलब है (ICAR Full Form In Hindi) “ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ”.

यह भी पढ़ें 

  1. CAPF Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी
  2. B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022
  3. M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022
  4. CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
  5. IIM Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी

ICAR क्या होता है? (What is ICAR)

ICAR एक ऐसी top autonomous organization है जो भारत में कृषि और इससे जुड़े विज्ञान में education और research को manage, coordinate और promote करती हैं. ICAR के पास किसी व्यवस्था का एक बड़ा नेटवर्क है जिसमें आप central और state agricultural universities से B.Tech, B.Sc, M.Tech, और PhD कर सकते हैं.

यदि आप आईसीएआर का परीक्षा को पास करके कृषि विज्ञान क्षेत्र में पढ़ाई करेंगे तो आपके लिए career opportunities बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा, आप किसी कृषि research sector में जा सकते हैं और कई तरह के काम कर सकते हैं. इस क्षेत्र में पढ़ाई करके आप अच्छी नौकरी और वेतन प्राप्त कर सकते हैं और agriculture department का एक ऑफिसर भी बन सकते हैं.

ICAR AIEEA Exam क्या होता है?

ICAR AIEEA Exam यानी ICAR All India Entrance Examination ऐसे चुने गए उम्मीदवार के लिए आयोजित की जाती है जो agriculture के अंदर Graduate, Postgraduate और Doctoral programs में भर्ती होना चाहते हैं. यह परीक्षा 3 streams में आयोजित किए जाते हैं.

PCMPCBPCA
PhysicsPhysicsPhysics
ChemistryChemistryChemistry
MathematicsBiologyAgriculture

इसे परीक्षा को NTA यानी National Testing Agency आयोजित करती है जो कि साल में एक बार होता है. यह परीक्षा ऑनलाइन होता है जिसमें multiple choice questions पूछे जाते हैं जिसमें Physics, Chemistry, Biology, Agriculture और Mathematics के सवाल आते हैं. इस परीक्षा का समय (Duration) UG के लिए 2.5 घंटे, और PG और PhD के लिए 2 घंटे होती है.

ICAR AIEEA एक national level का परीक्षा है जिसमें instruction के language, english और hindi दोनों होती है. इस परीक्षा में negative marking में होता है. ICAR AIEEA परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए application form ऑनलाइन भरना पड़ता है. परीक्षा के आधार पर merit list तैयार होती है, जिसके बात online counselling round होता है और इस राउंड में पास होने वाले उम्मीदवार को भर्ती मिलती है.

ICAR AIEEA परीक्षा का मानदंड क्या है

1.  उम्मीदवार का भारतवासी होना जरूरी है.

2.  इस परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 16 साल है.

3.  उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त english medium board से 10+2 class पास होना जरूरी है.

4.  Mathematics, Physics, Chemistry और Biology मैं से से कोई भी 3 विषय (subject) होना जरूरी है.

5.  12th class में न्यूनतम 50% पास मार्क होना जरूरी है.

6.  Reserved Category के लिए उम्र सीमा में छूट है.

ICAR AIEEA UG Exam Details In Hindi

UG Exam में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और इस परीक्षा के कुल अंक 600 marks होते हैं.

PCM (Physics, Chemistry, Mathematics)

1.  Physics = 50 questions = 200 marks

2.  Chemistry = 50 questions = 200 marks

3.  Mathematics = 50 questions = 200 marks

  3 Section = 150 questions = 600 marks

🔼  हर प्रश्न 4 नंबर का होता है. 

🔽  हर जवाब पर 1 नंबर घटा दिया जाते हैं.

AIEEA UG Exam में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार Bachelor’s Degree Programme में भर्ती ले सकते हैं. इस परीक्षा को दो streams में भाग किया गया है,

Stream – A है Agriculture और Biology, जिसमें नीचे दिए गए degree programmes शामिल है –

🠚  Agriculture

🠚  Horticulture

🠚  Sericulture

🠚  Fisheries

🠚  Forestry

🠚  Food Science 

🠚  Home Science

🠚  Biotechnology

Stream – B जिसमें Mathematics है और इसमें जो degree programmes शामिल है वह है –

🠚  Agricultural Engineering

🠚  Dairy Technology

🠚  Agricultural Marketing & Co-operation

🠚  Forestry

🠚  Biotechnology

ICAR AIEEA PG Exam Details In Hindi

PG Exam अंग्रेजी में होता है जिसमें कुल प्रश्न 120 होते है और इसके लिए कुल 480 नंबर होते हैं.

🔼  हर प्रश्न 4 नंबर का होता है. 

🔽  हर जवाब पर 1 नंबर घटा दिया जाते हैं.

🠚  Plant Biotechnology

🠚  Plant Sciences

🠚  Physical Sciences

🠚  Entomology & Nematology

🠚  Agronomy

🠚  Social Science

🠚  Statistical Sciences

🠚  Dairy Sciences

🠚  Dairy Technology

🠚  Food Science & Technology

🠚  Horticulture

🠚  Home Science

🠚  Forestry

🠚  Agriculture Engineering & Technology

🠚  Animal Science

🠚  Animal Biotechnology

🠚  Water Science & Technology

🠚  Veterinary Science

🠚  Fisheries Science

भारत की ज्यादातर agriculture universities में भर्ती ICAR AIEEA Exam के द्वारा लिए जाते हैं. तो ऐसे ही पूछ universities और institutes जो इस परीक्षा के आधार पर UG और PG programme में भर्ती लेती है,

Agricultural Education के लिए Top Colleges

1.  State Agricultural Universities (SAU)

2.  Central Agricultural Universities (CAU)

3.  ICAR – Indian Agricultural Research Institute, New Delhi (IARI)

4.  Indian Veterinary Research Institute, Uttar Pradesh (IVRI)

5.  National Dairy Research Institute, Haryana (NDRI)

6.  Central Institute of Fisheries Education, Maharashtra (CIFE)

7.  Dr.Rajendra Prasad Central Agricultural University, Bihar (RPCAU)

8.  Aligarh Muslim University, Uttar Pradesh (AMU)

ICAR College से Agricultures की पढ़ाई करने के बाद career opportunities

1.  ICAR College में agricultures की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र central और state government के लिए योग्य हो जाते हैं. 

2.  IFS यानी कि Indian Forest Service में विभिन्न पद पर काम कर सकते हैं.

3.  Banking sector में Agriculture Finance और उससे संबंधित समस्या पर काम कर सकते हैं.

4.  Laboratories में research आयोजित कर सकते हैं और ऐसे experiments कर सकते हैं जो productions methods को सुधारें करते हो.

5.  Engineering के क्षेत्र में agriculture के mechanical site पर काम कर सकते हैं. 

6.  Agricultural Machinery की design, developing, installing और maintaining पर काम कर सकते हैं. ताकि Farmwork और Food Production की क्षमता में वृद्धि किया जा सके. 

7.  Agricultural Consultant के तौर पर कृषक को expert advice, support और guidance दे सकते हैं.

8.  Corporate Sector में Fertilizer Manufacturing Companies, Agricultural Product Marketing Companies, Food Processing Unites और Agricultural Machinery Industry में monitoring और administrative कि नौकरी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें 

  1. CAPF Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी
  2. B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022
  3. M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022
  4. CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
  5. IIM Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों तो आपने क्या सीखा

दोस्त इस लेख के माध्यम से हम आपको ICAR और ICAR AIEEA से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश किए हैं. यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें comment में लिखकर जरूर बताएं और यदि आपका कोई प्रश्न है तो वह भी हमें बता सकते हैं. Agriculture के field में सफलता प्राप्त करने के लिए आप को हमारे तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएं हैं ICAR क्या होता है, ICAR AIEEA Exam क्या है, इस परीक्षा को देने के लिए eligibility criteria किया है, syllabus क्या रहते हैं, Agricultural Education के लिए Top Colleges, इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें और career opportunities क्या है आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

ICAR AIEEA Exam के बारे में जानकारी के तौर पर हम आपको संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश किए हैं. दोस्तों यदि आपको हमारी यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment