ICSE Full Form In Hindi – आईसीएसई बोर्ड की पूरी जानकारी

ICSE Full Form In Hindi : दोस्तों जब पढ़ाई का बात आता है तब हम सभी अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करते हैं. बेहतर शिक्षा से बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्हें अच्छे स्कूल और अच्छे बोर्ड में भर्ती कराना बहुत जरूरी है. भारत में कई सारे अच्छे अच्छे स्कूल शिक्षा बोर्ड उपलब्ध है उनमें से आईसीएसई बोर्ड एक है. 

यदि आप भी आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) से अपने बच्चे को शिक्षित करना चाहते हैं, तो दोस्तों आपके पास इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारियां पता होना बेहद आवश्यक है. इसी कारण आज हम इस लेख के माध्यम से आईसीएसई बोर्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्रदान करने की कोशिश करेंगे.

ICSE Full Form In Hindi

इसके अलावा कई लोगों का प्रश्न होते हैं कि ICSE Kya Hai, ICSE Board Information In Hindi, ICSE Full Form In Hindi, आईसीएसई बोर्ड से जुड़ी इस तरह के सभी जानकारियां आपको  इस लेख के माध्यम से प्राप्त होंगे, तो दोस्तों संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे.

ICSE Full Form In Hindi

आईसीएसई का फुल फॉर्म है (Full Form of ICSE) “ Indian Certification of Secondary Education “, जिसे हिंदी में (ICSE Full Form In Hindi) “ माध्यमिक शिक्षा के भारतीय प्रमाण पत्र “ कहा जाता है.

यह भी पढ़ें 

1.  DC Full Form In Hindi – डीसी से संबंधित संपूर्ण जानकारियां

2. UAE Full Form In Hindi – यूएई विस्तारपूर्वक की पूरी जानकारी

3.  CIA Full Form In Hindi | सीआईए क्या है | सीआईए कैसे बने

4.  FBI Full Form In Hindi – एफबीआई क्या है पूरी जानकारी

5.  FIR Full Form In Hindi – एफ.आई.आर क्या है पूरी जानकारी

आईसीएसई क्या है | ICSE Kya Hai 

ICSE यानी Indian Certification of Secondary Education एक प्राइवेट नेशनल बोर्ड है, भारत के कई सारे स्कूल इस बोर्ड से जोड़कर छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं. आईसीएसई बोर्ड का मकसद भारत में रहने वाले एंग्लो इंडियन बच्चों और भारत के निवासी बच्चों की शिक्षा बेहतर बनाना उनमें सुधार लाना होता है. इसके अलावा शिक्षा को आसान और सुगम शिक्षा प्रदान करना इनका आदर्श है. आईसीएसई बोर्ड के द्वारा शिक्षा अंग्रेजी भाषा के माध्यम से प्रदान की जाती है.

स्थापना 1956 
मुख्यालय न्यू दिल्ली 
भाषा का उपयोग अंग्रेजी माध्यम

ICSE Board Information In Hindi

यह बोर्ड CISCE यानी The Council for the Indian School Certification Examination के अंतर्गत कार्य करता है. CISCE का स्थापना भारत में University of Cambridge Exam का आयोजन करने के लिए हुआ था. फिर बाद में 3 नवंबर 1958 को आईसीएसई बोर्ड इस काउंसिल अंतर्गत आ गया था. 

भारत में लगभग 2200 से ज्यादा ऐसे स्कूल से जो इस आईसीएसई बोर्ड से संचालित है. यह बोर्ड सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही परीक्षा लेता है और इसका पढ़ाई भी अंग्रेजी भाषा में ही होता है. जो छात्र रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर पढ़ाई कर रहे हैं सिर्फ वही आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा दे सकते हैं. आईसीएसई बोर्ड का पढ़ाई बहुत ही बेहतर माना जाता है जिसका मान्यता भी ज्यादा होता है.

ICSE बोर्ड में जो स्कूल होते हैं वह सभी श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करते हैं. आईसीएसई बोर्ड सीबीएसई बोर्ड के तरह ही होते हैं हालांकि इसके स्कूल के संख्या सीबीएसई बोर्ड के स्कूल के संख्या से कम है. आईसीएसई बोर्ड भी 10वीं और 12वीं क्लास तक की परीक्षा का आयोजित करती है. भारत के लाभ अन्य देशों में 1000 से अधिक ICSE School संचालित है. आईसीएसई एक प्राइवेट शिक्षा बोर्ड है जिसके कारण यहां पर शिक्षा की महंगाई ज्यादा है.

ICSE के विषयों का जानकारी

9 और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए

ICSE द्वारा प्रस्तुत विषयों को तीन भागों में विभाजित किया गया है, Group I, II और III . नीचे दिए गए समूहों के अनुसार निर्धारित कक्षा 9 और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय. ICSE के 6 परीक्षाफल में से सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों से लिए जाते हैं, जिनमें से अंग्रेजी के अंक अनिवार्य हैं.

Group 1 (अनिवार्य विषय) :-

English अंग्रजी
Second Language दूसरी भाषा
History/Civics & Geography इतिहास/ नागरिकशास्र और भूगोल
Science Application विज्ञान अनुप्रयोग

Group 2 (कोई भी 2 या 3 विषय) :-

Mathematics गणित
Science (Physics, Chemistry, Biology) विज्ञान
Commercial Studies वाणिज्यिक अध्ययन
Economics अर्थशास्त्र
Environmental Science पर्यावरण विज्ञान
A Modern Foreign Language विदेशी भाषा
A Classical Language क्लासिकल भाषा 

Group 3 (कोई भी 1 विषय) :-

Computer Applications कम्प्यूटर
Technical Drawing टेक्नीकल ड्रॉइंग
Drama ड्रामा
Art कला
Dance नृत्य
Yoga योगा
Hindustan Music भारतीय संगीत
Carnatic Music कर्नाटक संगीत
Instrumental Music वाद्य संगीत
Physical Education शारीरिक शिक्षा
Economic Applications  अर्थशास्त्र अनुप्रयोग
Commercial Applications  वाणिज्यिक अनुप्रयोग
Mass Media And Communication मास मीडिया और संचार
Modern Foreign Language मॉडर्न विदेशी भाषा
Environmental Applications पर्यावरण अनुप्रयोग
Cookery कुकरी
Performing Arts कला प्रदर्शन

10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए

आईसीएसई बोर्ड के द्वारा निर्धारित कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय

Compulsory English अनिवार्य अंग्रेजी
English Literature अंग्रेजी साहित्य
Indian Language भारतीय भाषा
Modern Foreign Language आधुनिक विदेशी भाषा
Classical Language शास्त्रीय भाषा
Mathematics गणित
Physics भौतिक विज्ञान
Chemistry रसायन शास्त्र
Biology जीवविज्ञान
Biotechnology जैव प्रौद्योगिकी
Geography भूगोल
Political Science राजनीति विज्ञान
History इतिहास
Sociology समाज शास्त्र
Psychology मनोविज्ञान
Commerce व्यापार
Economics अर्थशास्त्र
Accounting लेखांकन
Business Studies बिजनेस स्टडीज
Socially Useful Productive Work सामाजिक रूप से उपयोगी उत्पादक कार्य
Physical Education शारीरिक शिक्षा
Art कला
Home Sciences Or Home Economics गृह विज्ञान या गृह अर्थशास्त्र
Hindustani Classical Music हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत
Carnatic Music कर्नाटक संगीत
Fashion Design फैशन डिजाइन
Electronics इलेक्ट्रानिक्स
Engineering Physics इंजीनियरिंग भौतिकी
Computer Science कंप्यूटर विज्ञान
Geometrical And Mechanical Drawing ज्यामितीय और यांत्रिक आरेखण
Geometrical And Building Drawing ज्यामितीय और भवन आरेखण
Environmental Science पर्यावरण विज्ञान

ICSE स्कूल बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी

निम्नलिखित जानकारी साल 2020 के अनुसार है जिसके संख्या आज के समय पर बहुत ज्यादा है और यह आँकड़े लोगों को बहुत प्रभावित करता है आईसीएसई बोर्ड से अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए.

ICSE से संबंधित जानकारी  परीक्षा में शामिल विद्यार्थी
आईसीएसई परीक्षा के लिए भारत और विदेश में उम्मीदवारों को प्रस्तुत करने वाले स्कूलों की संख्या 2,341
आईसीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 2,07,902
आईसीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 2,07,902
आईसीएसई परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2,06,525
आईसीएसई परीक्षा के लिए असफल उम्मीदवारों की संख्या 1,377
आईसीएसई परीक्षा में शामिल होने वाली लड़कियों की संख्या 95,234
आईसीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या 94,937
ICSE परीक्षा में असफल लड़कियों की संख्या 297
आईसीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 1,12,668
आईसीएसई में उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 1,11,588
आईसीएसई में असफल लड़कों की संख्या 1,080

आईएससी परीक्षा से संबंधित जानकारी :-

ISC परीक्षा से संबंधित जानकारी परीक्षा में शामिल विद्यार्थी
आईएससी परीक्षा के लिए भारत और विदेश में उम्मीदवारों को प्रस्तुत करने वाले स्कूलों की संख्या 1,125
आईएससी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 88,409
आईएससी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 85,611
आईएससी परीक्षा के लिए असफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2,798
आईएससी परीक्षा में शामिल होने वाली लड़कियों की संख्या 40,980
ISC परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या 40,170
ISC परीक्षा में असफल लड़कियों की संख्या 810
आईएससी परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 47,429
आईएससी में उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 45,441
आईएससी में असफल होने वाले लड़कों की संख्या 1,988

आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध कुछ श्रेष्ठ स्कूलों की सूची

Presidency School, R.T. Nagar, Bangalore
New Horizon Public School, Bangalore
The Cathedral & John Connon School, Mumbai
St. Mary’s School, Pune
Greenlawns High School, Mumbai
Villa Theresa High School, Mumbai
St. Paul’s English School, Bangalore
Garden High School, Kolkata
Carmel School, Bangalore
Brightlands School, Dehradun
Lady Ratanbai & Sir Mathuradas Vissanji Academy, Mumbai
Presidency School, Nandini Layout, Bangalore
Welham Girls’ School, Dehradun
Sri Kumaran Public School, Bangalore
Gitanjali School, Begumpet, Hyderabad
Lokhandwala Foundation School, Mumbai
Maneckji Cooper Education Trust School, Mumbai
Sacred Heart School, Hulhundu, Ranchi
Smt. Sulochanadevi Singhania School, Thane
Thomas Residential School, Thiruvananthapuram
Sacred Heart Convent School, Jamshedpur
Hiranandani Foundation School, Powai, Mumbai
Wisdom High International School, Nashik
Vidyashilp Academy, Bangalore
Sacred Heart Convent School, Jamshedpur
The Doon School, Dehradun
Hope Town Girls School, Dehradun
Vibgyor High, Goregaon (W), Mumbai
Jamnabai Narsee School, Juhu, Mumbai
St. Mary’s Academy, Meerut Cantt.

आईसीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने का फायदा

1.  आईसीआईसी बोर्ड एक बहुत ही विकसित और सफलता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड है. इस बोर्ड के माध्यम से छात्रों को किसी भी विषय के हराई के ज्ञान प्राप्त होता हैं. 

2.  इस बोर्ड का सिलेबस अधिक जानकारी के साथ आता है और प्रैक्टिकल नॉलेज के ऊपर गरीब ध्यान दिया जाता है, जिसके कारण छात्रों को बेहतर तरीके से सीखने को मिलता है.

3.  आईसीएसई बोर्ड जरूरी विषय और छात्रों के कमजोर विषय के ऊपर ज्यादा ध्यान देता है.

4.  ICSE का सिलेबस में से छात्रों को अपने पसंदीदा विषयो का चुनाव करने का मौका मिलता है.

5.  आईसीएसई बोर्ड अंग्रेजी माध्यम के जरिए शिक्षा प्रदान करते हैं और ICSE का स्कूल भी top school में से एक है. इसी कारण जो छात्र english medium से पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए आईसीएसई सबसे बेहतरीन साबित होता है.

यह भी पढ़ें 

1.  DC Full Form In Hindi – डीसी से संबंधित संपूर्ण जानकारियां

2. UAE Full Form In Hindi – यूएई विस्तारपूर्वक की पूरी जानकारी

3.  CIA Full Form In Hindi | सीआईए क्या है | सीआईए कैसे बने

4.  FBI Full Form In Hindi – एफबीआई क्या है पूरी जानकारी

5.  FIR Full Form In Hindi – एफ.आई.आर क्या है पूरी जानकारी

दोस्तों आपने क्या सीखा 

दोस्तों यह था हमारा आईसीएसई बोर्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां. यह जानकारियां आपको आपके बच्चों को एक अच्छे स्कूल से आईसीएसई बोर्ड के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने में सहायता करेगा. इसी कारण हम आशा करते हैं कि हमारी यह लेख आपको जरूर बहुत पसंद आया होगा यदि आपको हमारी यह लेख सहायता पूर्वक लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएं ICSE Kya Hai, ICSE Board Information In Hindi, ICSE Full Form In Hindi, आईसीएसई बोर्ड से जुड़ी इस तरह के सभी जानकारियां. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment