IELTS Exam क्या होता है | IELTS Exam Full Information In Hindi

IELTS Exam क्या होता है – क्या आप विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं या कोई नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अच्छे से अंग्रेजी भाषा (english language) बोलना आना चाहिए. और इसी के लिए एक परीक्षा होता है जिसे IELTS Exam कहा जाता है. यह परीक्षा विश्व का सबसे ज्यादा जाना माना एक English Test परीक्षा है.

English test exam के लिए यह परीक्षा पिछले 25 साल से काफी मशहूर है. हर साल 20 लाख से भी ज्यादा छात्र इस परीक्षा को देते हैं. इसलिए आपके जानकारी के लिए बता दें कि 10,000 से भी ज्यादा संस्थान IELTS Exam Score के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करते हैं. दोस्तों क्या आप विदेश में जाकर पढ़ाई या काम करना चाहते हैं. 

IELTS Exam क्या होता है

तो आपको english test जरूर देना चाहिए और इसके लिए आपके पास IELTS Exam के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है. जैसे कि, IELTS क्या है और कैसे करें, IELTS करने से क्या फायदा होता है, इसके लिए क्या requirements होते हैं और इसका आवेदन कैसे करें आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे.

विचारधारा का विषय

IELTS की फुल फॉर्म क्या है?

➤  IELTS की पूरा नाम है (Full Form of IELTS) “ International English Language Testing System ”.

➤  और IELTS की हिंदी मतलब है (IELTS Full Form In Hindi) “ अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा जांच प्रणाली ”.

यह भी पढ़ें 

  1. ICAR क्या होता है? ICAR AIEEA Exam Full Information In Hindi
  2. CLAT Exam क्या है? Clat को कैसे पास करें, Syllabus और Exam Pattern
  3. M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022
  4. NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
  5. KVPY Exam क्या होता है | KVPY Exam Full Information In Hindi

IELTS Exam क्या होता है? (What is IELTS)

IELTS परीक्षा की स्थापना ऐसे उम्मीदवार की अंग्रेजी भाषा का जांच करने के लिए किया गया है जो पढ़ाई या काम के लिए ऐसे देश में जाना चाहते हैं जहां पर communication के लिए अंग्रेजी भाषा का उपयोग किए जाते हैं. जैसे कि अगर आप UK की university में भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आपका IELTS Test पास होना जरूरी है. 

IELTS का english test परीक्षा में पास होना कई देशों की university और organization में प्रवेश लेने के लिए यह आवश्यकता होता है. इसी कारण कई छात्र ielts exam को पास करना चाहते हैं, इसके लिए तैयारी करते हैं और में परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. IELTS Exam क्या है और क्यों है इस बारे में जानने के बाद चलिए अब जानते हैं,

IELTS Exam कौन देता है?

आप इस परीक्षा को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी एक तरीके से दे सकते हैं. दोनों तरीके का परीक्षा एक ही type के होते हैं. यह परीक्षा दो श्रेणी में होता है एक है “Academic” और दूसरा है “General Training“.

A.  IELTS Academic Test कौन देता है?

IELTS Academic Test उन लिए उम्मीदवारों के लिए होता है जो higher education के लिए विदेश जाना चाहते हैं और ऐसे उम्मीदवार जो विदेश में नौकरी के लिए जाना चाहते हैं.

B.  IELTS General Training Test कौन देता है?

IELTS General Training Test ऐसे उम्मीदवार के लिए होते हैं जो ऐसे देश में बसना चाहते हैं जहां पर communication के लिए अंग्रेजी भाषा का उपयोग की जाती है. मतलब यह test ज्यादातर दूसरे देशों में बसने के लिए दिए जाते हैं.

IELTS परीक्षा कब देना चाहिए?

1.  विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS IDP India आपको सहायता करेगा विदेशी संस्थानों में भर्ती होने के लिए.

2.  विदेश में नौकरी करने के लिए IELTS test देना चाहिए. 

3.  यदि आप किसी ऐसे देश में बसना चाहते हैं जहां पर बातचीत के लिए अंग्रेजी भाषा का उपयोग होता है तब आपको IELTS test देना चाहिए. जैसे कि Australia, UK, USA, Canada और New Zealand में रहने के लिए आपको IELTS परीक्षा देना जरूरी है.

IDP क्या है? (What is IDP)

IDP, Education Ltd की leading international education organization में से एक है जो Australia, UK, USA, Canada और New Zealand में student का placement offer करती है.

IELTS की खासियत क्या है?

अंग्रेजी भाषा में कुशलता जांच करने के लिए IELTS Exam सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद पहचान है. इस संकल्पना को Cambridge की विशेषज्ञ ने मिलकर साधना किए हैं. यह test आसानी से उपलब्ध होती है और और टेस्ट देने वाली उम्मीदवार के लिए यह बहुत सुविधाजनक साबित होता है.

IELTS Test साल में 48 दिन उपलब्ध होता है, यानी आप 1 महीने में 4 दिन आप इस टेस्ट को दे सकते हैं. इस टेस्ट के माध्यम से ज्यादातर बड़ी-बड़ी organization भर्ती लेती है. और इस टेस्ट में face to face interaction भी होता है और इसी कारण इस परीक्षा को सबसे ज्यादा मान्यता दिए जाते हैं.

IELTS Exam देने के लिए Criteria क्या है?

1.  आईईएलटीएस परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र (Age) न्यूनतम 16 साल होनी चाहिए.

2.  Candidate के पास valid passport भी होना जरूरी है.

इन दोनों में से एक भी आवश्यकता (criteria) पूरी नहीं होने पर आप इस test exam को नहीं दे सकते हैं.

IELTS Test के लिए आवेदन कैसे करें?

IELTS Test के लिए आवेदन करने के लिए आपको online registration करना होगा या पास के किसी IDP IELTS Branch पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आप आए परीक्षा के लिए registration कर सकते हैं.

1.  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको “Registration for Test” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

2.  उसके बाद आपको “Computer Based” या “Paper Based” ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होता है.

3.  Test type चुनने के बाद आपको टेस्ट की location चुनना होगा.

4.  इसके बाद आपको टेस्ट का उपलब्ध दिन और समय मिल जाएगा जिसे conform करने के बाद आपको बाकी सारे जानकारी भरना होगा. 

5.  इसके साथ-साथ आपको एक passport size color photo upload करनी होगी. यह सब करने के बाद आपका registration process पूरा हो जाएगा.

IELTS Registration Fees कितनी है?

IELTS की registration पूरा करने के बाद आपको इसकी test fees pay करनी होगी. जो कि लगभग ₹14000 होती है.

IELTS Exam Pattern कैसा होता है?

IELTS Exam Pattern की बात करें तो, इस परीक्षा में 4 sections होते हैं. Reading, Writing, Listening और Speaking. इस परीक्षा की समय (Duration) 2 घंटे और 45 मिनट होते हैं.

IELTS Exam 2 दोनों श्रेणी Academic और General Training में Listening और Speaking sections एक ही रहते हैं. जबकि Reading और Writing sections अलग-अलग होते हैं.

A.  IELTS Speaking Sections में क्या होता है?

IELTS Speaking Sections में उम्मीदवार का examinar से face to face interaction होता है. इस section के 3 parts होते हैं और हर पार्ट recode किया जाता है. इस section की कुल समय (duration) 11 से 14 मिनिट होती है.

B.  IELTS Listening Sections में क्या होता है? 

IELTS Listening Sections में उम्मीदवार को native english speakers की 4 recoding सुन कर 40 प्रश्न का उत्तर देने होते हैं. इस section की कुल समय (duration) 30 मिनिट होती है.

C.  IELTS Reading Sections में क्या होता है? 

IELTS Reading Sections में उम्मीदवार से अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं, और Academic और General Training दोनों श्रेणी के candidate को 60 मिनट में 40 सवालों का जवाब देना होता है.

D.  IELTS Writing Sections में क्या होता है? 

IELTS Writing Sections भी Academic और General Training candidates के लिए अलग अलग होता है. इस सेक्शन में 60 मिनट में 2 writing task पूरा करना जरूरी होता है. 

IELTS Exam से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

A.  IELTS Exam कितनी बार दे सकते हैं?

IELTS Exam को आप कितनी भी बार दे सकते हैं.

B.  IELTS Test की validity कितनी है? 

IELTS Test का स्कोर (score) 2 साल तक वैलिड (valid) रहता है.

C.  IELTS का Result कितने समय में आता है?

IELTS test का रिजल्ट (result) परीक्षा के 13 दिन के अंदर आ जाता है.

D.  IELTS Test कहां से किया जाता है? 

IELTS Test के centers पूरे विश्व में मौजूद है. फिलहाल इसके 500 centers है जो 120 देश में फैली हुई है. इसके वेबसाइट पर जाकर आप अपने लिए सही center का पता लगा सकते हैं.

E.  IELTS के test centers भारत के कहां-कहां पर है?

भारत में Ahmedabad, Hyderabad, Navi Mumbai, Pune, New Delhi, Jaipur, Dehradun, Kolkata, Chandigarh जैसे कुल 50 cities में IELTS test centers मौजूद है.

F.  IELTS Exam का Band Score कितना होता है?

IELTS Exam का Band Score कितना होता है अगर इसकी बात करें तो लगभग IELTS Band Score 1 से 9 रहते हैं. जिसमें 

➔  9 Band Score का मतलब Expert User होता है.

➔  8 Band Score का मतलब Very Good User होता है.

➔  7 Band Score का मतलब Good User होता है.

➔  6 Band Score का मतलब Competent User होता है.

➔  5 Band Score का मतलब Modest User होता है.

➔  4 Band Score का मतलब Limited User होता है.

➔  3 Band Score का मतलब Extremely Limited User होता है.

➔  2 Band Score का मतलब Intermittent User होता है.

➔  1 Band Score का मतलब Non-User होता है.

➔  0 Band Score का मतलब Did Not Attempt The Test होता है.

Overall Band score में IELTS का न्यूनतम score 6.1 रहता है. अलग-अलग देश के हिसाब से IELTS score भी बदलते रहते हैं.

यह भी पढ़ें 

  1. ICAR क्या होता है? ICAR AIEEA Exam Full Information In Hindi
  2. CLAT Exam क्या है? Clat को कैसे पास करें, Syllabus और Exam Pattern
  3. M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022
  4. NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
  5. KVPY Exam क्या होता है | KVPY Exam Full Information In Hindi

Conclusion

दोस्तों आज आपको IELTS Exam क्या होता है इस बारे में जानकारी प्राप्त हुआ है. IELTS Test की तैयारी करने के लिए आप इसके practice test download कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए IELTS की Official Website पर visit कर सकते हैं. 

इस लेख के माध्यम से IELTS Exam के बारे में जानकारी के तौर पर हम आपको बताएं हैं IELTS क्या है और कैसे करें, इसे करने से क्या फायदा होता है, इसके लिए क्या requirements होते हैं, Exam Pattern कैसा होता है, इसका आवेदन कैसे करें और IELTS की खासियत क्या है आदि इस तरह के और भी के सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

इस लेख में हम आपको IELTS Exam से जुड़े संपूर्ण जानकारियां देने की कोशिश की है. हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस लेख के माध्यम से काफी सहायता मिली होगी. यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं. और यदि आपको हमारे यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें.


Leave a Comment