नमस्कार दोस्तों आज हम आपको IISER के बारे में जानकारी देंगे (IISER Course Details In Hindi), IISER क्या है. IISER यानी Indian Institute of Science Education and Research जो भारत के 7 premium institute का group है. इन Autonomous Institutes को government of India ने स्थापित किया ताकि under graduate level पर student को basic science और research की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सके.
IISER द्वारा हर साल Science और Research Study संबंधित कोर्स में नए नए छात्रों का भर्ती लिया जाता है. यदि आप भी इन सब field में interest रखते हैं और IISER institute में admission लेना चाहते हैं तो आपको इससे संबंधित जानकारी रखना होगा. आज हम आपको IISER के बारे में जानकारियां तौर पर बताएंगे कैसे आप इन institute में admission ले सकते हैं.
आपको पता होना चाहिए आईआईसीआर में जाने के लिए क्या entrance exam देना पड़ता है, इसके लिए syllabus क्या रहता है, selection process कैसे होते हैं, qualification criteria किया है, आईआईसीआर करने के बाद career opportunities किया है, salary कितनी मिलती है आदि इस तरह के पूरी जानकारी आपको यहां पर मिलेंगे. संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे.
IISER Course Details In Hindi
IISER में कई तरह के कोर्स है जिसके ऊपर आप specialization कर सकते हैं, जैसे कि –
1. Biological Sciences
2. Chemical Sciences
3. Data Science
4. Economic Sciences
5. Earth and Climate Sciences
6. Engineering Sciences
7. Geological Sciences
8. Mathematical Sciences
9. Physical Sciences
भारत में कुल 7 IISER है, इन इंस्टिट्यूट को साल 2012 में parlament ने Institute of National Importance जारी किया था.
7 IISER Institute In India
A. IISER, Pune
B. IISER, Mohali
C. IISER, Kolkata
D. IISER, Bhopal
E. IISER, Tirupati
F. IISER, Berhampur
G. IISER, Thiruvananthapuram
यह भी पढ़ें
- CA कैसे बने | Chartered Accountant बनने की पूरी जानकारी हिंदी में 2022
- BE Course Details In Hindi 2022 | BE की education, career और salary
- BAMS Course Details In Hindi [2022] | BAMS क्या है और कैसे करें?
- NCC Course Details In Hindi | एनसीसी कैसे करें, क्यों करें और इसका फायदा
- Income Tax Officer कैसे बने [2022] | ITO बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
IISER में उपलब्ध Course Details
A. IISER, Pune में उपलब्ध Courses
➤ IISER, Pune का BS-MS Dual Degree Programme में उपलब्ध कोर्स है,
➩ Biology
➩ Physics
➩ Chemistry
➩ Mathematics
➩ Earth and Climate Sciences
B. IISER, Mohali में उपलब्ध Courses
➤ IISER, Mohali का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemical Sciences
➩ Mathematical Sciences
➩ Physical Sciences
C. IISER, Kolkata में उपलब्ध Courses
➤ IISER, Kolkata का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemical Sciences
➩ Earth Sciences
➩ Mathematics and Statistics
➩ Physical Sciences
D. IISER, Bhopal में उपलब्ध Courses
➤ IISER, Bhopal का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemistry
➩ Earth and Environmental Sciences
➩ Mathematics
➩ Physics
➤ IISER, Bhopal का BS में उपलब्ध कोर्स है,
➩ Chemical Engineering
➩ Data Science & Engineering
➩ Electrical Engineering
➩ Computer Science
➩ Economic Sciences
E. IISER, Tirupati में उपलब्ध Courses
➤ IISER, Tirupati का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemical Sciences
➩ Mathematical Sciences
➩ Physical Sciences
F. IISER, Berhampur में उपलब्ध Courses
➤ IISER, Berhampur का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemical Sciences
➩ Mathematical Sciences
➩ Physical Sciences
G. IISER, Thiruvananthapuram
➤ IISER, Thiruvananthapuram का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemical Sciences
➩ Mathematical Sciences
➩ Physical Sciences
H. Integrated Interdisciplinary In
➤ Integrated Interdisciplinary का BS-MS Dual Degree Programme में मजूद subjects है,
➩ Biological Sciences
➩ Chemical Sciences
➩ Mathematical Sciences
➩ Physical Sciences
➩ Data Sciences
IISER के लिए Entrance Exam
IISER Institute में admission के लिए IISER entrance exam का आयोजन किया जाता है जिसे IISER Aptitude Test भी कहा जाता है. एक candidate इस परीक्षा को केवल दो बार दे सकते हैं. टेस्ट की रिजल्ट के आधार पर 5 साल की BS-MS Dual Degree Programme और 4 साल की BS Degree Programme में भर्ती लिए जाते हैं. इसके साथ-साथ IISER institutes Integrated PhD और PhD Courses भी कराते हैं.
IISER की entrance exam का समय 3 घंटे होते हैं ऑनलाइन, जो कि यह एक online exam है. इस परीक्षा में Biology, Chemistry, Physics, Mathematics के सवाल पूछे जाते हैं. यह परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है. और यह परीक्षा कुल 180 अंक का होता है. लगभग भारत का सभी शहरों में यह परीक्षा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके official website में visit कर सकते हैं.
IISER कोर्स के लिए criteria क्या है
अगर आप class 12 science stream में किए हैं तो आपको इस entrance exam के लिए eligible माना जाता है. लेकिन इस परीक्षा का मानदंड को पूरा करने के लिए आपको board exam में IISER तय की गई cut off percentage के बराबर या उससे ऊपर का marks लाना पड़ेगा.
★ CBSE IISER की cut off marks है 88.3%
★ ICSE की cut off marks है 93.3%
★ Gujarat Board की cut off marks है 60.2%
इस परीक्षा को देने के लिए आपके पास 12th class में biology और mathematics में से एक subject होना जरूरी है.
IISER BS degree programme के लिए criteria क्या है
IISER के BS Degree Programme में भर्ती होने के लिए आपके पास class 12th के subject में से एक सब्जेक्ट mathematic होना जरूरी है. और यह डिग्री प्रोग्राम केबल IISER, Bhopal में ही उपलब्ध है.
IISER Exam कौन नहीं दे सकते हैं
1. जो Candidate IISER institute में इससे पहले एडमिशन लिया है, वह IISER exam नहीं दे सकते हैं.
2. जो कैंडिडेट IISER sit booking किए है, लेकिन join नहीं किया है.
3. ऐसे कैंडिडेट जिनका IISER में joining के बाद cancel कर दिया गया है.
आईआईएससीआर के लिए आपको अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम देना होगा बल्कि एक एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही आपको एडमिशन मिलेगा. और एक application form ही सभी iiser institute के लिए applicable होगा. इन 7 IISER में BS-MS Programme के लिए total available sit 1662 है.
IISER में Admission कैसे लिया जाता है
IISER में Admission 3 channels के जरिए लिया जा सकता है,
1. KVPY – Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana Exam
2. IIT-JEE Advanced
3. SCB – State and Central Boards
यह भी पढ़ें
- CA कैसे बने | Chartered Accountant बनने की पूरी जानकारी हिंदी में 2022
- BE Course Details In Hindi 2022 | BE की education, career और salary
- BAMS Course Details In Hindi [2022] | BAMS क्या है और कैसे करें?
- NCC Course Details In Hindi | एनसीसी कैसे करें, क्यों करें और इसका फायदा
- Income Tax Officer कैसे बने [2022] | ITO बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज हम आपको IISER के बारे में जानकारी दिए हैं, हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह लेकिन जरूर पसंद आए होंगे. यदि आप IISER Course करके research के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा. दोस्तों आपको हमारे तरफ बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
IISER के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं हैं, IISER क्या है, IISER Course Details In Hindi, course duration, Indian IISER institutes, Entrance Exam कैसे होता है, syllabus में क्या रहता है, और IISER करने के बाद career opportunities क्या है आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.
दोस्तों IISER के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के बाद हम चाहते हैं कि अगर आपको हमारी यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे.