आइएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म क्या है | IMPS Meaning In Hindi

IMPS Full Form In Hindi : आज के समय पर हर कोई ऑनलाइन के जरिए लेनदेन करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलते हैं, जैसे कि बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ता है, समय कम लगता है और मोबाइल का इस्तेमाल करके लेनदेन किया जा सकता है. Online transaction के लिए हम मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं जिसमें हमें कुछ payment method का इस्तेमाल करना पड़ता है जैसे कि –

  • NEFT
  • RTGS
  • IMPS

NEFT और RTGS के तरह IMPS भी एक electronic payment system है, जिसे आप अपने mobile banking या internet banking के माध्यम से तुरंत और सुरक्षित तरीके से पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

IMPS Full Form In Hindi

आपको बता दें कि हमारी पिछले लेख में हम NEFT और RTGS के बारे में जानकारी दिए हैं, आज हम इस लेख में IMPS के बारे में चर्चा करेंगे. IMPS के बारे में जानकारी के तौर पर हम आपको बताएंगे IMPS ka full form क्या है, आइएमपीएस कैसे काम करता है (IMPS meaning in hindi), आइएमपीएस का क्या फायदे हैं और दूसरे payment system से क्या फर्क है आदि.

IMPS Ka Full Form क्या है?

IMPS के बारे में संपूर्ण जानकारी के तरफ आगे बढ़ने से पहले आपको आइएमपीएस के फुल फॉर्म (What is the full form of IMPS) के बारे में बता देते हैं.

➤ IMPS Full Form In English – Immediate Payment System

➤ IMPS Full Form In Hindi – इमीडिएट पेमेंट सर्विस

आइएमपीएस (IMPS) क्या होता है?

बैंक के ग्राहकों को बैंक द्वारा mobile banking और netbanking जैसे सुविधा उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि वे घर बैठे एक दूसरे से पैसों का लेनदेन आसानी से कर पाए. लेनदेन के लिए कई सारे पेमेंट सिस्टम उपलब्ध है जैसे कि NEFT, RTGS और IMPS, जिसका इस्तेमाल करके हम mobile से online पैसे transfer कर सकते हैं.

IMPS इनमें से एक बहुत ही popular payment system है, जिसका पूरा नाम है Immediate Payment System. आइएमपीएस एक बहुत ही फायदेमंद पेमेंट सिस्टम भी है क्योंकि यह तुरंत पैसे भेजने में मदद करता है और इसके लिए कोई न्यूनतम राशि का आवश्यकता नहीं है यानी आप IMPS के जरिए किसी को ₹1 भी भेज सकते हैं, वह भी अभी के अभी.

आइएमपीएस (IMPS) एक electronic payment system है, जिसके जरिए बैंक के ग्राहक अपने मोबाइल फोन के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके लेन देन का सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. IMPS transaction के लिए NPCI यानी National Payments Corporation of India network का इस्तेमाल होता है.

IMPS का कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Payment Methodआइएमपीएस (IMPS)
Full FormImmediate Payment System
Transfer TimeInstant transfer
उद्देश्यबैंकों के द्वारा ग्राहकों के बैंक खातों के बीच लेनदेन की सुविधा प्रदान करना.
Availabilityकभी भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है (24×7).
सुरक्षा स्तर IMPS मैं high level security शामिल है.
Transaction FeesTransaction amount और अलग-अलग बैंकों के ऊपर निर्भर करता है.

आइएमपीएस कैसे काम करता है?

आइएमपीएस के मदद से पैसे ट्रांसफर करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले कैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति से कुछ जरूरी जानकारी मांग लेना होगा, जैसे कि उनका असली नाम, उनके account number, IFSC code और उनके बैंक के नाम आदि सभी जानकारी संग्रह करके ग्राहक, मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. IMPS के जरिए कैसे भेजने के तुरंत बाद पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे पहुंच जाते हैं.

आइएमपीएस (IMPS) के फायदे क्या है?

IMPS Payment System का कई सारे फायदे (benefits) हैं जैसे कि –

1) ग्राहक इस IMPS का इस्तेमाल करके कभी भी (24×7) पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

2) आइएमपीएस का transaction charge fees बहुत ही कम है.

3) यह प्रक्रिया बहुत सुरक्षित है यानी इसमें high security शामिल है.

4) पैसे भेजने की लिए कोई minimum limit नहीं है यानी आप कम से कम पैसों को भी भेज सकते हैं.

5) आइएमपीएस सीधे बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए एक बेहतर option है.

IMPS Payment System कितना सुरक्षित है?

आइएमपीएस पेमेंट सिस्टम एक बहुत ही सुरक्षित पेमेंट सिस्टम है क्योंकि यह ग्राहक से संबंधित जानकारी को सुरक्षित रखता है और transaction के दौरान fraud होने से बचने के लिए high level security का इस्तेमाल किया है. 

इसके अलावा अधिक सुरक्षा के लिए IMPS, OTP verification, encryption और transaction limit जैसे सुविधा को भी उपलब्ध करता है.

ध्यान दें की जब भी खुद से online transaction करें तब अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन का ध्यान जरूर रखें और और public Wi-Fi network का इस्तेमाल ना करें तो बेहतर है. इसके अलावा पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति के द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से जांच करें ले.

NEFT, RTGS और IMPS में क्या अंतर है?

विशेषताएँIMPSNEFTRTGS
Full FormImmediate Payment SystemNational Electronic Funds TransferReal Time Gross Settlement
Transaction Limitप्रतिदिन अधिकतम ₹200000न्यूनतम ₹1 और अधिकतम ₹1000000 न्यूनतम ₹50000 
Transfer TimeInstant transfer30 minutes – 4 hours Real-time transfer
Availability 24/7 उपलब्ध हैबैंकों के कार्य दिनों के कार्य समय पर उपलब्ध हैबैंकों के कार्य दिनों के कार्य समय पर उपलब्ध है
Transaction FeesTransaction amount और अलग-अलग बैंकों के ऊपर निर्भर करता है.Transaction amount और अलग-अलग बैंकों के ऊपर निर्भर करता है.Transaction amount और अलग-अलग बैंकों के ऊपर निर्भर करता है.

IMPS से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1) IMPS के जरिए कितना ज्यादा पैसा transfer किया जा सकता है?

ज्यादातर बैंक IMPS के माध्यम से ₹2,00,000 तक ट्रांसफर करने की अनुमति देते हैं.

2) IMPS से minimum कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है?

IMPS के माध्यम से 1 रुपए भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

3) IMPS के जरिए पैसे भेजने में कितने समय लगता है?

आइएमपीएस के जरिए ऐसे भेजने पर तुरंत पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे पहुंच जाता है.

4) क्या आइएमपीएस को international के लिए उपयोग किया जा सकता है?

नहीं IMPS सिर्फ देश के अंदर ही लेन देन करने की अनुमति देता है.

5) IMPS transaction करने के लिए मोबाइल फोन होना जरूरी है या नहीं?

अगर आप mobile banking app के जरिए IMPS transaction करना चाहते हैं, तो इसके लिए मोबाइल फोन होना जरूरी है, लेकिन यदि आप internet banking के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल फोन की जरूरत नहीं है.

दोस्तों आपने क्या सीखा?

आज हम हमारे इस लेख में online banking से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय जोकि payment method से संबंधित है IMPS के बारे में चर्चा किए हैं. IMPS एक electronic payment system है जिसके जरिए आप तुरंत किसी व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं. इस सुविधा को हर बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से बताएं.

IMPS के बारे में जानकारी के तौर पर आज आपने सीखा IMPS ka full form क्या है, IMPS क्या होता है (IMPS meaning in hindi), आइएमपीएस का सुविधाएं क्या क्या है और दूसरे payment method के तुलना में क्या फर्क है आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. आज हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ.


Leave a Comment