LCM (एलसीएम) HCF (एचसीएफ) Full Form In Hindi | एलसीएम और एचसीएफ क्या होता है?

LCM HCF Full Form In Hindi : नमस्कार दोस्तों, आप सब यह तो जरुर जानते होंगे कि गणित एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिसके बिना किसी तरह के कार्य संपूर्ण नहीं हो सकता है. गणित के कुछ साधारण ज्ञान सभी व्यक्ति के पास अवश्य होना चाहिए क्योंकि गणित के जरिए हम कई तरह के हिसाब किताब, बच्चों को पढ़ाना, किसी तरह के ठग होने से खुद को बचाना आदि और भी कई सारे गणित का गुण है. आज हम आपको गणित से संबंधित ऐसे ही एक विषय के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आप अपने बचपन में जरूर पढ़े होंगे.

जिसे अंग्रेजी में एलसीएम (LCM) और एचसीएफ (HCF) कहा जाता है. दोस्तों इसके बारे में तो आप जरूर पढ़े और सीखें होंगे. लेकिन क्या आपको आज भी किसी दो संख्या का एलसीएम और एचसीएफ निकलना आता है, अगर नहीं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं जैसे कि एलसीएम का फुल फॉर्म क्या है, एचसीएफ का फुल फॉर्म क्या है, LCM और HCF क्या होता है, और कैसे दो संख्या का एलसीएम और एलसीएम निकाल सकते हैं आदि संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.

LCM (एलसीएम) HCF (एचसीएफ) Full Form In Hindi

LCM (एलसीएम) HCF (एचसीएफ) Full Form In Hindi

दोस्तों एलसीएम और एचसीएफ के बारे में जानने से पहले चलिए हम इसके फुल फ्रॉम (LCM / HCF Full Form In Hindi and English) के बारे में जान लेते हैं, एलसीएम और एचसीएफ का फुल फॉर्म  हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कुछ इस प्रकार है  – 

The Full Form of LCM

➤  LCM Full Form In English – LEAST COMMON MULTIPLE

➤  LCM Full Form In Hindi – लघुत्तम समापवर्त्य

The Full Form of HCF

➤  HCF Full Form In English – HIGHEST COMMON FACTOR

➤  HCF Full Form In Hindi – महत्तम समापवर्तक

यह भी पढ़ें 

1. HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

2. EVS Full Form In Hindi – ईवीएस (EVS) क्या होता है?

3. SHO Full Form In Hindi – एसएचओ कौन होते हैं और एसएचओ कैसे बनते हैं

4. PG Full Form In Hindi – पीजी क्या होता है, फायदे, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया

5. NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग

एलसीएम (LCM) क्या होता है?

जैसे कि हमने आपको बताया एलसीएम का फुल फॉर्म LEAST COMMON MULTIPLE होता है जिसे हिंदी में लघुत्तम समापवर्त्य कहा जाता है. किसी भी दो या दो से अधिक संख्या के अपवर्त्य संख्या में से जो संख्या सबसे छोटा सामान अपवर्त्य संख्या होता है उसे एलसीएम कहा जाता है. अर्थात अगर किसी दो संख्या के अपवर्त्य संख्या निकालते हैं तो उस दो संख्या के अपवर्त्य संख्या में से कुछ ऐसे भी संख्या होंगे जो सामान अपवर्त्य संख्या होंगे और उस सामान अपवर्त्य संख्याओं में से जो सबसे छोटा संख्या निकालते हैं उसे एलसीएम (LCM) यानी लघुत्तम समापवर्त्य कहा जाता है. 

एलसीएम का उदाहरण

एलसीएम (LCM) यानी लघुत्तम समापवर्त्य (LEAST COMMON MULTIPLE) संख्या को समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरण को जरूर देखें, चलिए दोस्तों एलसीएम का उदाहरण समझने के लिए हम 4 और 6 संख्या को लेते हैं,

हम सभी जानते हैं की,

4 का अपवर्त्य होता हैं = 4, 8, 12, 16, 20, 24, 28, 32, 36, 40, …

6 का अपवर्त्य होता हैं = 6, 12, 18, 24, 30, 36, 42, …

तो जैसे कि हमने जाना,

4 और 6 का उभयनिष्ठ अपवर्त्य संख्या है = 12, 24, 36

LCM = 12 

जैसे कि हम जानते हैं की सबसे छोटा उभयनिष्ठ अपवर्त्य संख्या को एलसीएम कहां जाता है तो इसमें सबसे छोटा समापवर्त्य संख्या है यानी एलसीएम है 12.

एचसीएफ (HCF) क्या होता है?

जैसे कि हमने आपको बताया एचसीएफ (HCF) का फुल फॉर्म HIGHEST COMMON FACTOR होता है जिसे हिंदी में महत्तम समापवर्तक कहा जाता है. किसी भी दो या दो से अधिक संख्या के गुणनखंड संख्या में से जो संख्या सबसे बड़ा उभयनिष्ठ गुणनखंड होता है उसे एचसीएफ कहा जाता है. अर्थात अगर किसी दो संख्या के गुणनखंड निकाला जाता है तो उस दोनों संख्या के गुणनखंड संख्या में से कुछ ऐसे भी संख्या होते हैं जो उभयनिष्ठ होते हैं और उस गुणनखंड उभयनिष्ठ संख्या के जो सबसे बड़े संख्या होते हैं उसे लघुत्तम समापवर्तक यानी एचसीएफ (HCF) कहा जाता है.

एचसीएफ का उदाहरण 

एचसीएफ (HCF) यानी महत्तम समापवर्तक (HIGHEST COMMON FACTOR) संख्या को समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरण को जरूर देखें, चलिए दोस्तों एचसीएफ का उदाहरण समझने के लिए हम 16 और 24 संख्या को लेते हैं,

हम सभी जानते हैं की,

16 का अपवर्तक होता हैं = 1, 2, 4, 8, 16

24 का अपवर्तक होता हैं = 1, 2, 3, 4, 6, 8, 12, 24

तो जैसे कि हमने जाना,

16 और 24 का उभयनिष्ठ गुणनखंड संख्या है = 1, 2, 4, 8

HCF = 8

जैसे कि हम जानते हैं की सबसे बड़ा उभयनिष्ठ गुणनखंड संख्या को एचसीएफ कहां जाता है तो इसमें सबसे बड़ा समापवर्तक संख्या है यानी एलसीएम है 8.

LCM और HCF की कुछ अन्य फुल फॉर्म

The full form of LCM The full form of HCF
Life Cycle Model Host Controller Fee
London City Mission Hybrid Cross Fire
Long Course Meter Health Care Facilities
Left Coastal Margin High Capacity Feeder
Lure Courser Of Merit High Cycle Fatigue
La Cumbre Airport Home Credit Foundation
Lower Cost Market High-Cost Fund
Logistics Chain Management Health Care Fraud
Local Command Mode Health Care Foundation
Landing Craft Mechanized Hundred Cubic Feet

यह भी पढ़ें 

1. HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

2. EVS Full Form In Hindi – ईवीएस (EVS) क्या होता है?

3. SHO Full Form In Hindi – एसएचओ कौन होते हैं और एसएचओ कैसे बनते हैं

4. PG Full Form In Hindi – पीजी क्या होता है, फायदे, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया

5. NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग

दोस्तों आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज हम आपको गणित के एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे में उदाहरण स्वरूप जानकारी दी है. इस लेख के माध्यम से माध्यम से आज आपको लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF) के बारे में सीखने को मिले हैं. हम आशा करते हैं कि आप तो एलसीएम और एचसीएफ के बारे में बहुत ही अच्छे से जानने को मिले हैं. इससे संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. यह आपको हमारा यह लेख जानकारीपूर्ण लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

LCM (LEAST COMMON MULTIPLE) और HCF (HIGHEST COMMON FACTOR) बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं हैं, एलसीएम एचसीएफ का फुल फॉर्म क्या है (LCM HCF Full Form In Hindi), LCM और HCF क्या होता है, और कैसे दो संख्या का एलसीएम और एलसीएम निकाल सकते हैं आदि. दोस्तों आज हम हमारे इस सफर को ही पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


1 thought on “LCM (एलसीएम) HCF (एचसीएफ) Full Form In Hindi | एलसीएम और एचसीएफ क्या होता है?”

Leave a Comment