M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022

M.Com Course कैसे करें : दोस्तों आज के समय पर हर student एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे उनके career में बहुत फायदा मिले और अच्छे से अच्छे commercial और corporate sector में उनको अच्छा job position मिले तो ऐसा ही एक कोर्स है M.Com. यह कोर्स B.Com graduate students के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. 

यदि आप commerce field में interest रखते हैं यानी कि बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, खुद का व्यापार खोलना चाहते हैं, या एक बड़ी कंपनी में job हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको commerce के ऊपर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान रखने का आवश्यकता होगा. और इस ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है M.Com course के माध्यम से, तो चलिए आज हम एमकॉम कोर्स के बारे में जानते हैं.

M.Com Course कैसे करें

आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे M.Com course की पूरी जानकारी के बारे में, जैसे M.Com क्या है, एमकॉम का eligibility criteria क्या है, M.Com Course कैसे करें, एमकॉम के top college कौन कौन से हैं, एमकॉम के लिए fees कितनी लगती है, M.Com करने के बाद career opportunities किया है, आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

M.Com का फुल फॉर्म क्या है?

🠞 एमकॉम का पूरा नाम है (Full Form of M.Com) “ Master of Commerce “.

🠞 एमकॉम को हिंदी में (M.Com Full Form In Hindi) “ वाणिज्य में परास्नातक “ कहा जाता है.

यह भी पढ़ें 

  1. CAPF Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी
  2. B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022
  3. IISER Course Details In Hindi 2022
  4. CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
  5. IIM Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी

M.Com क्या है? (What is M.Com)

एमकॉम यानी मास्टर ऑफ कॉमर्स एक post graduation degree है. यह डिग्री UGC के द्वारा approved किया गया 2 साल का कोर्स है. जहां पर इसको मैं पढ़ने वाले छात्रों को commerce के education दिए जाते हैं. इस कोर्स में commerce field से जुड़े कई सारे topic के ऊपर deep knowledge दिए जाता है जैसे कि –

1.)  Banking

2.)  Financial Services

3.)  Insurance 

4.)  Accounting

5.)  Economy

6.)  Capital

7.)  Revenue

8.)  Trade

9.)  Taxes

इन विषयों को जो आप B.Com में पढ़ते हैं उसकी advance knowledge आपको इस M.Com degree course में दिए जाते हैं. M.Com एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न कोर्स है जो छात्रों को मौका देते हैं कि वह खुद की career विभिन्न क्षेत्र के लिए तैयार कर सके और अपनी पसंद की field में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके.

M.Com course की eligibility criteria क्या है?

अगर आप एमकॉम डिग्री कोर्स में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ मानदंड को पूरा करना होगा, तभी आप एमकॉम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं M.Com Course करने के लिए eligibility criteria क्या है.

1.)  आपको B.Com या B.Com Honors में graduate होना चाहिए. यदि आपने बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स में ग्रेजुएट किए हैं और इसमें आपका 50% अंक है, तो आप M.Com कर सकते हैं.

2.)  इसके अलावा कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसे भी है जो इस तरह के छात्रों को मौका देते हैं जो Economics, Statistics, BFIA, BBS और BBE जैसे क्षेत्र में bachelor degree प्राप्त किए हैं, तो वे छात्रों भी M.Com कर सकते हैं.

M.Com course के admission process क्या है?

एमकॉम कोर्स का भर्ती प्रक्रिया दो तरीके से होता है, पहला Merit based और दूसरा Entrance based.

1.)  Merit Based : भारत में कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसी है जो छात्रों को मेरिट (Merit List) के आधार पर M.Com में भर्ती लेती है. 

2.)  Entrance Based : और कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसी है जो प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर ही एमकॉम में भर्ती लेती है.

M.Com Course Details In Hindi

M.Com का specialization course क्या है?

आपने से कुछ छात्रों है ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें शायद यह पता नहीं हो सकते हैं कि M.Com का भी specialization course होते हैं. दोस्तों एमकॉम कोर्स को आप बहुत सारे स्पेशलाइजेशन कोर्स में भी कर सकते हैं. नीचे दिए गए सभी specialization field course है जिनमें आप M.Com कर सकते हैं, जैसे कि –

  M.Com in Finance

☆  M.Com in Computer Application

☆  M.Com in Business Management

☆  M.Com in Accounting and Finance

☆  M.Com in Taxation

☆  M.Com in Marketing

☆  M.Com in Banking and Finance

☆  M.Com in Business Administration

☆  M.Com in Financial Management

☆  M.Com in E-Commerce

☆  M.Com in Finance and Control

☆  M.Com in Statistics

☆  M.Com in Accountancy

☆  M.Com in Economics

☆  M.Com in Banking

M.Com course कोर्स का syllabus क्या है?

M.Com course का सिलेबस आपका कॉलेज के ऊपर निर्भर कर सकता है, तो आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में भर्ती होना चाहते हैं उसकी official website पर जाकर syllabus को check कर सकते हैं. लेकिन साधारण तौर पर एमकॉम कोर्स का जो सिलेबस (Syllabus) होता है वह दो तरीके के subjects में बटा हुआ होता है.

1.)  Compulsory Subjects : कंपलसरी सब्जेक्ट ऐसे सब्जेक्ट होते हैं जिनको आपको एमकॉम कोर्स करते दौरान पढ़ना ही होता है. यह सभी कंपलसरी सब्जेक्ट होते हैं जो आपको पहले 2 semester में पराए पराए पढ़ाई पढ़ाये जाते हैं, जैसे कि –

  Accounting and Managerial Decisions

  Business Environment

  Computer Applications in Business

  Corporate Financial Accounting

  Corporate Legal Environment 

  Corporate Tax Planning

  E-Commerce

  Economics of Global Trade and Finance

  Financial Management

  Management Concepts and Organization Behaviour

  Managerial Economics

  Marketing Behaviour

  Statistical Analysis

  Strategic Management

2.)  Elective Subjects : इलेक्टिव सब्जेक्ट ऐसे सब्जेक्ट होते हैं जिन्हें आप अपने पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं, जिन्हें हम Elective या Optional Subjects कहते हैं, जो आपको last के 2 semester में पढ़ाए जाते हैं. यानी कि आप सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 4 में इन सभी subject मैं से अपने पसंद के हिसाब से किसी का भी चयन कर सकते हैं, जैसे कि –

  Banking and Finance

  Commercial Bank Management

  Financial Markets

  Human Resource Management

  International Finance

 Investment Management 

  Research Methodology in Commerce

Income Tax

M.Com के लिए कौनसा entrance exam होता है?

यदि हम बात करें M.Com course में भर्ती होने के लिए top 5 entrance exam के तो,

Serial No.Entrance ExamEntrance Exam Full Form
1.DUET PGDelhi University Entrance Test
2.BHU PETBanaras Hindu University Postgraduate Entrance Test
3.PU CETPunjab University Common Entrance Test
4.AU PGATAllahabad University Post Graduation Admission Test
5.SRMH CATSRM Haryana Common Aptitude Test

M.Com course के लिए fees कितनी लगती है?

दोस्तों एमकॉम कोर्स की fees कॉलेज के ऊपर आधारित हो सकते हैं, लेकिन भारत में ज्यादातर M.Com कॉलेज की जो फीस होती है वह ₹3,000 से ₹1,00,000 तक हो सकती है. और जाहिर सी बात है सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है. आप जितनी अच्छे कॉलेज में जाएंगे आपको उतनी फीस लग सकती है. 

M.Com के लिए top college कौन से हैं?

1.)  Shri Ram College of Commerce, New Delhi (SRCC)

2.)  Hindu College, New Delhi

3.)  Loyola College, Chennai

4.)  Christ University, Bangalore

5.)  Symbiosis College of Arts and Commerce, Pune (SCAC)

6.)  Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai (NMCCE)

7.)  Hansraj College, New Delhi (HRC)

8.)  Banaras Hindu University, Varanasi (BHU)

9.)  Aligarh Muslim University, Aligarh (AMU)

10.)  Punjab University, Chandigarh (PU)

M.Com Course कैसे करें? 

एमकॉम कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें ज्यादातर हिस्सा Numbers, Graphs, Calculations का होता है, जिस वजह से आपको कुछ चीजों में अच्छा होना बहुत जरूरी है, नीचे दिए गए इन skills का आपके अंदर होना काफी जरूरी है M.Com filed में कुछ अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए, जैसे कि –

⍟  Logical Reasoning

⍟  Analytical Skills

⍟  Strong in Mathematics

⍟  Verbal & Communication Skills

⍟  Knowledge of Banking & Finance

⍟  Good in Computers

लेकिन दोस्तों यह इतनी भी बड़ी बात नहीं है कि अगर आपके अंदर यह skills नहीं है तो आप एमकॉम में भर्ती होने से वंचित रह जाएंगे. यदि आपके मन में यह ख्याल है तो आप ही से अपने मन से निकाल दीजिए क्योंकि यह स्किल्स तो आपको इस M.Com कोर्स में आने के बाद ही सीखने को मिलेंगे. 

अगर आपके पास यह खेल है तो अच्छी बात है, अगर नहीं है तो भी आप एमकॉम कोर्स को कर सकते हैं और इन स्किल्स को कोर्स करते दौरान भी सीख सकते हैं. दोस्तों यदि आप सही ढंग से और मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर उन से भी आगे निकल सकते हैं जिनके पास पहले से यह skills है. 

M.Com के बाद career opportunities क्या है

M.Com पूरा करने के बाद higher study options क्या है

M.Com कोर्स पूरा करने के बाद आप चाहे तो job करके career build कर सकते हैं. और अगर आप higher study के तरफ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपके लिए कई सारे रास्ते खुले हैं, जैसे कि –

1.)  और अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप चाहे तो इस फील्ड में PhD भी कर सकते हैं.

2.)  Doctor of Commerce यानी कि D.Com और Doctor of Business Administration यानी कि DBA के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

3.)  M.Com करने के बाद आप LLB course भी कर सकते हैं.

M.Com पूरा करने के बाद job options क्या है

M.Com Course पूरा करने के बाद यदि आप higher study करना नहीं चाहते हैं आप job के तरफ बढ़ना चाहते हैं, तो भी आपके लिए कई सारे job options मौजूद होते हैं, जैसे कि –

1.)  Tax Consultant

2.)  Stock Broker

3.)  Auditor

4.)  Lecturer

5.)  Insurance Consultant

6.)  And More

M.Com करने के बाद Job कहां मिलते हैं?

अगर M.Com कोर्स करने के बाद जॉब कहां मिलेगा यह सवाल सामने आए, तो आपका M.Com Course पूरा होने के बाद इन इन क्षेत्रों में job मिलने का संभावनाएं रहते हैं, जैसे कि –

Serial No.Job SectorsSerial No.Job Sectors
1.Business Consultancy12.Banks
2.Industrial Houses13.Working Capital Management
3.Public Accounting Firms14.Merchant Banking
4.Policy Planning15.Budget Planning
5.Educational Institutes16.Inventory Control
6.Foreign Trade17.Marketing
7.Account Assistant18.Finance Bookkeeper
8.Investment Banking19.Treasury & Forex Department
9.Stock Broker20.Business Analyst
10.Teacher / Professor21.Auditor
11.Cashier / Teller22.Corporate Analyst

M.Com Course के बाद सरकारी नौकरी करें

M.Com कोर्स पूरा होने के बाद आप UPSC और SSC का परीक्षा भी दे सकते हैं. Railway और दूसरे सरकारी क्षेत्र में भी M.Com candidate के लिए अच्छी नौकरी प्राप्त करने का सुविधा भी है, जैसे कि –

A.  UPSC की Civil Service Exam दे सकते हैं

1.)  IPS (Indian Police Service)

2.)  IAS (Indian Administrative Service)

3.)  IFS (Indian Foreign Service)

B.  UPSC CDS

C.  SSC CGL Exam

D.  Commercial Apprentice in Indian Railways

E.  Assistant Station Master

F.  AAO (Assistant Administrative Officer) of LIC

M.Com candidate को hier करने वाले top recruiters

M.Com Degree holder candidates को recrute करने वाले top recruiters के नाम भी आपको पता होना चाहिए ताकि आप आपके dream company के बारे में और भी अच्छे से जान सके. और उसी हिसाब से खुद को और ज्यादा अच्छे तरीके से तैयार कर सके. 

1.)  Accenture

2.)  Wipro

3.)  Amazon

4.)  Capgemini

5.)  SBI

6.)  TCS

7.)  Deloitte

8.)  Cognizant

9.)  Genpact

10.)  Flipkart

M.Com degree holder की salary कितनी होती है

एमकॉम डिग्री होल्डर कैंडिडेट की जो सैलरी (salary) होती है वह उसकी job role के ऊपर निर्भर करता है. लेकिन अगर आंकड़ों की माने तो एक M.Com graduate की highest salary 12 lakh per annum होती है और lowest salary 3.6 lakh per annum होती है और average salary 5.8 lakh per annum होती है. 

Serial No.Job ProfileSalary Per Annum
1.Tax Consultant7 Lakh
2.Auditor5.8 Lakh
3.Export Import Manager3.7 Lakh
4.Accountant3.5 Lakh
5.Insurance Consultant4.8 Lakh
6.Stoke Broker5.62 Lakh
7.Finance Consultant8 Lakh
8.Banker5.2 Lakh

यह भी पढ़ें 

  1. CAPF Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी
  2. B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022
  3. IISER Course Details In Hindi 2022
  4. CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
  5. IIM Full Details In Hindi 2022 | CAPF क्या है और कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज आपने क्या सीखा

दोस्तों यह थी एमकॉम कोर्स के बारे में पूरी जानकारी (M.Com Course Details In Hindi). एमकॉम कोर्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है क्योंकि इस कोर्स करने के बाद आपको बहुत बरे बरे कंपनी में जॉब प्राप्त हो सकते हैं. और जिससे आपका जीवन में एक नया सफर शुरू भी हो सकता है. यदि आप इसको को करते हैं तो आप को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

दोस्तों एमकॉम कोर्स के बारे में आज हम आपको कई सारी जानकारियां दिए हैं, हम कोशिश किए हैं आपको M.Com से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने की, जैसे कि एमकॉम क्या है, M.Com Course कैसे करें? एमकॉम का eligibility criteria क्या है, M.Com Course कैसे करें, एमकॉम के top college कौन कौन से हैं, एमकॉम के लिए fees कितनी लगती है, M.Com करने के बाद career opportunities किया है.

यदि आपका इस बारे में कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर पूछें. और अगर आपको हमारी यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं, और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment