MBA Full Form in hindi | MBA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए जानकारी में, आज हम आपको एमबीए का फुल फॉर्म ( MBA Full Form in hindi ) के बारे में बताएंगे. एमबीए एक post-graduation कोर्स जिसे आप ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं, जहां पर आपको business management से संबंधित शिक्षा दिए जाते हैं, तो चलिए आज हम MBA के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

जहा तक बात है कि हम आपको MBA के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि हम यहां पर आपको MBA से जुड़े संपूर्ण जानकारी देंगे. जैसे कि MBA क्या है , एमबीए कैसे करें , MBA करने का योग्यता क्या है , एमबीए करने का फायदा क्या है , MBA करने के बाद क्या करें आदि इस तरह के सभी सवालों का जवाब आपको यहां पर मिलेगा.

MBA Full Form in hindi

अगर आप graduation किए हैं और आप MBA करना चाहते हैं तो आपको एमबीए के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना जानकारी के आप इसका तैयारी नहीं कर सकते हैं. तो सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे. हर जानकारी हम आपको बहुत ही बारीकी से दिए हैं ताकि आपको कहीं और जाने की आवश्यकता ना पड़े.

MBA Full Form in hindi

MBA के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने से पहले चलिए हम जान लेते हैं एमबीए का पूरा नाम क्या है ( Full Form of MBA ) “ Master of Business Administration ” जिस का हिंदी मतलब है तथा हिंदी में MBA का पूरा नाम है ( MBA Full Form in hindi ) “ व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर “ . दोस्तों इसके अलावा एमबीए का फुल फॉर्म अलग-अलग sector में अलग-अलग है. जैसे कि,

MBA Full Form

Serial No.MBA Full Form In CategoryMBA Full Form
1.MBA Full FormMaster of Business Administration
2.MBA Full Form In Hindiव्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर
3.MBA Full Form TelecommunicationMean Binary Accuracy
4.MBA Full Form In ComputingMighty Big Attributes
5.MBA Full Form In SportsMarried By Accident
6.MBA Full Form In AirportMust Be Asshole
7.MBA Full Form In OtherMust Be Asian
8.MBA Full Form In US GovernmentMost Blind Again
9.MBA Full Form In RailwayMessage Board Arrogance
10.MBA Full Form In Internet SlangMediocre Bastard Alert
11.MBA Full Form In Computer and NetworkingMore Bull Ahead
12.MBA Full Form In GovernmentMuch Buggering About
13.MBA Full Form In AccountingMaster Bull Artist
14.MBA Full Form In PoliceMoronic But Aggrandizing
15.MBA Full Form In Acedemic & ScienceMost Bodacious Articles
16.MBA Full Form In OrganizationMilford Basketball Association
17.MBA Full Form In BusinessMust Bust Ass
18.MBA Full Form In Academic DegreeMe Before Anyone
19.MBA Full Form In MilitaryMaster Business Assassin
20.MBA Full Form In Job TitleMaster Of Barely Anything

यह भी पढ़ें 

  1. ME Full Form in Hindi 2022 | Mechanical Engineer कैसे बने?
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. ADO Full Form in Hindi | सहायक ग्राम विकास अधिकारी का भर्ती
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

MBA क्या है? / What is MBA?

MBA जिसका पूरा नाम है Master of Business Administration, जिसे हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहां जाता है. यह एक 2 साल का बहुत ही प्रतिष्ठित post-graduation degree है. एमबीए कोर्स को करते दौरान आप business management से संबंधित शिक्षा प्राप्त करते हैं. यहां पर आपको सिखाया जाता है कि कैसे एक बिजनेस को successful बनाया जाता है. 

एमबीए कोर्स में आपको business में कैसे सफल हुआ जाए इस बारे में सिखाया जाता है. बिजनेस करने के तरीके, बिजनेस से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी आप इस कोर्स को करते दौरान प्राप्त कर सकते हैं.

Credit : Ayush Arena

MBA degree कई field में होते हैं जैसे कि, banking, marketing, finance, retails, foreign, culture आदि. जी सेक्टर में आप interested है उस विषय के ऊपर एमबीए कर सकते हैं. अगर आपका कोई खुद का या family business नहीं है, तब भी आप एमबीए करके किसी बड़ी कंपनी में manager या उससे भी बड़ी पोस्ट में job कर सकते हैं.

Benefits of MBA / MBA की फायदे क्या है

1. एमबीए करने से आप financially strong बनते हैं, जो आपकी भविष्य के लिए बहुत जरूरी है.

2. एमबीए करने से आपकी communication skill और leadership skill बढ़ते हैं.

3. एमबीए करने के बाद आप एक अच्छे जॉब और सैलरी के साथ साथ आपको काफी सन्मान भी दिए जाते हैं. 

4. MBA के माध्यम से आप किसी विषय के ऊपर विस्तृत ज्ञान प्राप्त करते हैं जोकि mastery हासिल करते हैं.

5. एमबीए के माध्यम से ऐसे ज्ञान प्राप्त करते हैं जिससे आप खुद का एक startup business शुरू कर सकते हैं.

6. एमबीए करने के बाद आप कई तरह की जॉब कर सकते हैं जैसे कि human recourses, information technology, finance, marketing आदि.

MBA कैसे करें

चलिए हम हम जानते हैं MBA कैसे करें. एमबीए करने के लिए आपको Entrance Exam देने का आवश्यकता है, जिसे प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है. एमबीए का प्रवेश परीक्षा कई तरह के होते हैं, जो हम आपको आगे चलकर बताएंगे. चलिए अब हम जानते हैं MBA कौन कर सकता है .

हर उस व्यक्ति MBA कर सकते हैं जो किसी field या sector के बारे में बारीकी से जानना चाहते हैं. उसका सिर्फ 12 वीं पास होना जरूरी है और अगर ग्रेजुएशन complete है तो और भी अच्छा है. एमबीए करने का कुछ आवश्यकता ( requirement/eligibility ) है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे. एमबीए करने के लिए कई सारे important field है, जैसे कि –

Human Recourses  –  Human Recourses यानी मानव संसाधन यहां पर आप कंपनी के कर्मचारी अधिकारी के भर्ती, staff से काम कराना, salary, lead आदि का प्रबंधन सीखेंगे.

Banking  –  यदि आप किसी bank में अच्छे पद पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए MBA एक बेहतरीन degree हो सकता है.

Finance  –  पिछले कुछ सालों में बैंकिंग के ही तरह finance का भी market काफी बड़ा हुआ है, तो ऐसे में इस फील्ड में एमबीए करना बढ़िया साबित हो सकता है.

Information Technology (IT)  –  इस फील्ड में आप IT के बारे में सारा कुछ सीखेंगे और यहां पर आप Internet जगत के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

Marketing  –  इस sector में नौकरी का ढेर सारा संभावना है, अगर आपको किसी को प्रभावित करने का क्षमता है तो आपको इस फील्ड में जरूर जाना चाहिए.

MBA Degree करने की योग्यता

1. MBA एक बिजनेस से जुड़ा कोर्स है जिसे कोई भी कर सकता है. एमबीए करने के लिए आपको सिर्फ graduation पास होना जरूरी है वह भी सिर्फ 50% अंकों के साथ. किसी private college में इससे कम या ज्यादा मार्क्स में भी एडमिशन मिलता है. ग्रेजुएशन आप किसी भी stream में किए हो आप एमबीए के लिए apply कर सकते हैं.

2. आप 12th के बाद भी MBA कर सकते हैं, यह कोर्स BBA और MBA मिलकर होता है, जोकि 5 साल का कोर्स होता है, लेकिन यह सुविधा आपको सिर्फ कुछ ही कॉलेज में मिलेगा.

3. कुछ कॉलेजेस में MBA में admission के लिए बहुत सारे शर्तों के अलावा एक या 2 सालों का किसी कंपनी में work experience भी मांगा जाता है.

4. आप कई सारे fields में है यानी कई सारे streams में एमबीए कर सकते हैं. जैसे कि human resources, banking, finance, information technology (IT), marketing आदि.

यह भी पढ़ें 

  1. ME Full Form in Hindi 2022 | Mechanical Engineer कैसे बने?
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. ADO Full Form in Hindi | सहायक ग्राम विकास अधिकारी का भर्ती
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

Entrance Exam For MBA

MBA college में admission लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा ( entrance exam ) में सफल होना जरूरी है. हमारे देश में CAT एक प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है जिसे देकर कर आप एमबीए कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं. इसके अलावा CMAT, XAT, MAT, GMAT, NMAT, इसके साथ और भी कुछ प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से आप एमबीए कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.

आप एमबीए private college से भी कर सकते हैं और government college से भी कर सकते हैं. प्राइवेट कॉलेज में आपको कम marks होने पर भी एडमिशन मिल जाएगी. लेकिन अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाना होगा, चलिए जानते हैं कुछ top entrance exam name के बारे में,

List of Top Entrence Exam Names

Serial No.Entrance examMBA Entrance exam names
1.CATCommon Admission Test
2.MATManagement Aptitude Test
3.MICATMICA Admission Test
4.CMATCommon Management Admission Test
5.Xat Xavier Aptitude Test
6.GMATGraduate Management Aptitude Test
7.IIFTIndian Institute of Foreign Trade
8.IRMAInstitute of rural management Anand
9.MBSMumbai Business School entrance exam
10.ATMAAIMS Test for Management Admissions
11.SNAPSymbiosis National Aptitude Online Test
12.NMATNMIMS Management Aptitude Test
13.GREGraduate Record Examinations
14.IBSATICFAI Business Studies Aptitude Test
15.GMATGraduate Management Admission Test
16.TISSTata Institute of Social Science
17.IBSATIBS Aptitude Test

प्रवेश परीक्षा में पास करने के बाद आपको group discussion और personal interview देने पड़ते हैं, जिसके बाद ही आपको एमबीए कॉलेज में एडमिशन मिलते हैं.

MBA में Course कौन-कौन सी है?

एमबीए की 2 वर्ष की कोर्स में students को management की सभी विषय को विस्तारित पढ़ाया जाता है. कई सारे एमबीए कोर्स होते हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं तो चलिए जानते हैं कुछ top specialization कोर्स की नाम के बारे में. जिनको सुनकर आप एमबीए करके अपना career बना सकते हैं.

List of MBA Course Name

Serial No.In MBAMBA Course Name
1.MBA inFinance
2.MBA inMarketing
3.MBA inHuman Resource Management
4.MBA inInternational Business
5.MBA inBanking & Financial Management
6.MBA inBusiness Analytics
7.MBA inRural Management
8.MBA inHealthcare Management
9.MBA inAgri Business Management
10.MBA inEntrepreneurship and Family

एमबीए कोर्स का Syllabus क्या है?

MBA कोर्स कुल 2 साल का है जोकि 4 semester का होता है. दोस्तों अगर आप एमबीए का सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दो MBA की 1st और 2nd semester में कुल 8 subjects होते हैं और वहीं पर 3rd और 4th semester में 4 subjects रहते हैं. तो देखते हैं semesters में subjects कौन-कौन सी रहते हैं.

1st year MBA syllabus

SR-NOSemister ISemister II
1Organizational BehaviorOrganization Effectiveness and Change
2Marketing ManagementManagement Accounting
3Financial AccountingManagement Science
4Managerial EconomicsOperation Management
5Marketing ManagementEconomic Environment of Business
6Business CommunicationMarketing Research
7Information Technology ManagementFinancial Management
8Financial AccountingManagement of Information System

2nd year MBA sylabbus

SR NOSemister IIISemester IIII
1Business Ethics & Corporate Social ResponsibilityProject Study
2Elective CourseInternational business Environment
3Strategic AnalysisElective Course
4Legal Environment of BusinessStrategic Management

MBA कहां से करें

IIM ( Indian Institute of Management ) देश में इंदौर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ में है, जो एमबीए करने के लिए सबसे अच्छा है. लेकिन यहां पर admission लेना बहुत कठिन है, जिसके लिए आपको काफी परिश्रम करना पड़ेगा. IIM के अलावा और भी कई सारे universities है जहां से आप MBA कर सकते हैं.

Top College for MBA

NIRF RankingCollages Name
1.Indian Institute of Management Ahmedabad
2.Indian Institute of Management Bangalore
3.Indian Institute of Management Calcutta
4.Indian Institute of Management Lucknow
5.Indian Institute of Technology Kharagpur
6.Indian Institute of Management Kozhikode
7.Indian Institute of Management Indore
8.Indian Institute of Management Udaipur
9.Indian Institute of Management Raipur 
10.Indian Institute of Management Chhattisgarh
11.Indian Institute of Technology Delhi 
12.Xavier Labour Relations Institute (XLRI)

MBA की फीस कितनी होती है?

MBA की फीस निर्भर करता है आप किस कॉलेज में admission ले रहे हैं. भारत में किसी अच्छे institute से एमबीए की फीस तकरीबन एक 1 से शुरू होती है जोकि 10 से 20 लाख तक भी हो सकती है. सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होती है, लगभग 50000 से एक लाख तक होती है. IIM मैं एमबीए की फीस लगभग 15 से 30 लाख तक होती है.

MBA करने के बाद jobs की oppurtunities?

यदि आप एमबीए करने के बाद एक अच्छे जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी सारे job option खुले हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप private या govment companies में जॉब हासिल कर सकते हैं. तो चलिए अब हम जान लेते हैं एमबीए करने के बाद कुछ अच्छे job profile के बारे में.

MBA jobs oppurtunities

Serial No.MBA jobs oppurtunities
1.IT Manager
2.Management Analyst
3.HR Manager
4.Financial Manager
5.Financial Advisor
6.Bank Manager
7.Information Technology (IT)
8.Marketer And Marketing Manager
9.More…

और अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको MBA करने के बाद कौन कौन से field में जॉब मिल सकते हैं, अर्थात कौन-कौन से कंपनी है जो आपको जवाब दे सकते हैं तो चलिए इस बारे में जानते हैं,

MBA jobs Sector

Serial No.MBA jobs Field
1.Manufacturing
2.Consumer Goods
3.Consumer Packed
4.Energy
5.Media 
6.Health Care
7.Real Estate
8.More…

Frequent Asked Questions about MBA

MBA कितने समय का होता है?

यदि आप full time एमबीए करते हैं, तो इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं, जोकि 1 semester 6 महीने में होता है, जिसका मतलब है MBA करने के लिए 2 साल समय लगता है.

MBA करने के बाद salary कितनी मिलती है? 

एमबीए छात्रों का salary निर्भर करता है उनके काम (Specialization) के ऊपर. यदि हम अनुमान की बात करें तो, यदि आप किसी अच्छे कंपनी में job करते हैं तो शुरुआत में 3 से 4 लाख हर साल वेतन हो सकती है. 

Salary for MBA Candidates

Serial No.FieldSalary Amount
1.MBA Finance₹2,00,000 – ₹12,00,000
2.MBA Marketing Management₹12,00,000 – ₹18,00,000
3.MBA Human Resource Management₹4,00,000 – ₹18,00,000
4.MBA Information Technology₹2,00,000 – ₹5,00,000
5.MBA Logistics Management₹5,00,000 – ₹9,00,000
6.More…More…

क्या एमबीए हिंदी माध्यम से होता है?

कई सारे हिंदी माध्यम का छात्रों का यह सवाल होता है कि क्या एमबीए हिंदी माध्यम में होता है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की एमबीए एक बहुत बड़ी डिग्री है, जो हिंदी में करवा पाना संभव नहीं है. अगर किसी जगह एमबीए डिग्री करवाया जाता भी है तो उसका बहुत ज्यादा महत्व नहीं होता है.

हम आपको सलाह देने जाते हैं कि आप सबसे पहले अपने English language को सुधारे,उसके बाद एमबीए करने के बारे में सोचे.

यह भी पढ़ें 

  1. ME Full Form in Hindi 2022 | Mechanical Engineer कैसे बने?
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. ADO Full Form in Hindi | सहायक ग्राम विकास अधिकारी का भर्ती
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

आपने क्या सीखा

अगर आप जानते हैं कि आपका interest और passion किस चीज में है, आप का skills काम को करने में है, तो आप उसी हिसाब से एमबीए के लिए अपने विषय को चुने. कहने का मतलब है एमबीए करने से पहले अपने interest को समझें और passion को ढूंढें तभी आप इस फील्ड में सफल हो सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको  एमबीए के बारे में जानकारी दिए हैं जहां पर हम आपको बताएं हैं MBA Full Form in hindi, MBA क्या है , एमबीए कैसे करें , MBA करने का योग्यता क्या है , एमबीए करने का फायदा क्या है , MBA करने के बाद क्या करें , MBA करने के बाद salary कितनी मिलती है आदि.

इसी के साथ यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं. और अगर आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगे है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. तो आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और आपसे मिलते हैं हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.


1 thought on “MBA Full Form in hindi | MBA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे”

Leave a Comment