MCA Full Form in Hindi | MCA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे

MCA Full Form in Hindi , MCA क्या है यह जानना बहुत जरूरी है यदि आप coding और programming के तरफ उत्सुक है और IT sector में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको computer के ऊपर कोर्स करके डिग्री हासिल करना पड़ता है. कंप्यूटर के ऊपर प्रोग्रामिंग सिखाने वाले कई सारे कोर्स उपलब्ध है, ऐसे ही एक कोर्स है MCA . 

MCA एक Computer Engineering Master Degree Course है, जोकि यह एक सबसे ज्यादा जानी-मानी और मान्यता प्राप्त डिग्री कोर्स है. यह एक postgraduate कोर्स है, इस कोर्स को करके आपकी आईटी सेक्टर में काफी आसानी से एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं. 

MCA Full Form in Hindi

आज की इस लेख के जरिए हम आपको जानकारी देंगे कि MCA Full Form in Hindi , MCA क्या है , MCA कैसे करें , योग्यता , Qualification , Fees , Opportunities , Salary कितनी मिलती है आदि. यदि आप Computer Engineering field में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको MCA से जुड़ी यह सब जानकारी जानना बहुत आवश्यक है, इसलिए जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे.

MCA Full Form in Hindi

तो चलिए दोस्तों MCA के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने से पहले हम जान लेते हैं MCA का फुल फॉर्म क्या है ( MCA Full Form ) “ Master of Computer Application “ जिसका हिंदी मतलब है तथा हिंदी में MCA का फुल फ्रॉम ( MCA Full Form in Hindi ) “ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर ” . इसके अलावा एमसीए का फुल फ्रॉम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग है, जैसे कि –

MCA Full Form

Serial No.MCA Full Form In CategoryMCA Full Form
1.MCA Full FormMaster of Computer Application 
2.MCA Full Form In Hindiकम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर
3.MCA Full Form In Departments & AgenciesMinistry of Corporate Affairs
4.MCA Full Form In CricketMumbai Cricket Association
5.MCA Full Form In PhysiologyMiddle Cerebral Artery
6.MCA Full Form In OncologyMedicines Control Agency
7.MCA Full Form In General ComputingMicro Channel Architecture
8.MCA Full Form In ElectronicsMulti-Channel Analyzer
9.MCA Full Form In Unit MeasuresMarine Cranking Amperes
10.MCA Full Form In Professional OrganizationsMedia Communications Association
11.MCA Full Form In MilitaryMilitary Construction, Army
12.MCA Full Form In TransportationMinimum Crossing Altitude
13.MCA Full Form In NetworkingMessage Channel Agent
14.MCA Full Form In UnclassifiedMicro Channel Adapter
15.MCA Full Form In Unit MeasuresMinimum Circuit Amps
16.MCA Full Form In News & MediaMusic Corporation of America
17.MCA Full Form In UnclassifiedMinnesota Comprehensive Assessment
18.MCA Full Form In CommunityMuslim Community Association
19.MCA Full Form In AgenciesMaritime Coastguard Agency
20.MCA Full Form In MilitaryMobile Combat Armor

यह भी पढ़ें 

  1. BSc Full Form in hindi 2022 | B.Sc कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. MBA Full Form in hindi | MBA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे
  4. BBA full form in hindi | B.Sc कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

MCA क्या है ? / What is MCA ?

MCA का पूरा नाम Master of Computer Application है, यह एक 2 साल का post graduation course है, और जो BCA (Bachelor of Computer Application) कोर्स के बाद क्या जाता है. MCA कोर्स में programming language के जरिए application बनाने और उनके विकास के बारे में सिखाया जाता है. इसके अलावा इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित tools, software, और advance application के बारे में भी सिखाया जाता है.

यह कंप्यूटर से संबंधित professional technical course है.  इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर और आईटी सेक्टर की बारीकियों को विस्तार से पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के बाद छात्रों के पास computer, software networking, hardware आदि का ज्ञान प्राप्त होता है. इस कोर्स के द्वारा छात्रों का software और application skills मजबूत होता है.

Credit : Guru Chakachak

यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका होता है जो अपने career को आईटी सेक्टर में आगे लेकर जाना चाहता है वह MCA कोर्स को करके कंप्यूटर और आईटी सेक्टर से संबंधित एक अच्छे नौकरी कर सकते हैं. स्कोर स्कोर करके छात्रों एक professional software engineer बन सकता है.

IT और Software Companies MCA graduate छात्रों को तरह-तरह के job profile offer करती है. आईटी सेक्टर की जिस तरह से demand बढ़ती जा रही है, उसी तरह MCA Degree students का मांग भी बढ़ता जा रहा है. भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी इनका काफी महत्व है. 

MCA करने का फायदा

MCA एक ऐसी डिग्री है जो students को मौका देते हैं computer के ऊपर mastery करने का तथा advance skills सीखने का. यह एक postgraduate कोर्स है जोकि BCA के बाद किए जाते हैं. यदि आप एक अच्छे कॉलेज से एमसीए करते हैं तो आपको एक अच्छी जॉब मिलने का संभावना रहता है.

1. सबसे पहला जो फायदा है इस कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलेगी.

2. यह एक professional degree course है जिसके माध्यम से आप इस फील्ड में प्रोफेशन बन सकते हैं.

3. इस कोर्स के द्वारा नाम आपके field के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानते हैं, अपने weak points को strong बनाते हैं और जॉब के लिए prepare होते हैं.

4. जिनको research के फील्ड में आगे जाना होता है वह UGC-NET, JRF, PHD कर सकते हैं.

5. NIT करने के बाद IIT कर सकते हैं या फिर GATE देकर MTech कर सकते हैं और रिसर्च के फिल्म में अपने career को लेकर जा सकते हैं.

6. सबसे अच्छा जो फायदा है वह है यहां पर आप सिर्फ आपने फील्ड के बारे में सीखते हैं जैसे की App development, Game Designing, Database management, Data Analyst आदि.

MCA Course कैसे करे?

जिन छात्रों का interest कंप्यूटर के ऊपर master degree करने का है तथा जिनका कंप्यूटर का बेहतरीन ज्ञान और जानकारी हासिल करने का है उनको यह कोर्स जरूर करना चाहिए. इसके साथ जो छात्र computer engineering या BCA कर चुके हैं उन्हें भी बेहतरीन ज्ञान हासिल करने के लिए यह कोर्स अवश्य करना चाहिए.

एमसीए कोर्स में छात्रों का theoretical और practical दो तरह के ही ज्ञान प्राप्त हो इसके ऊपर ध्यान रखा जाता है. ऐसे छात्र जो BCA , B.Sc , B.Com , BA किया हो और जिन्होंने 10+2 level पर या graduation level पर mathematics subject परा हो वह एमसीए में एडमिशन के लिए योग्य होते हैं. 

MCA Course र्स में admission कैसे लें

एमसीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ criteria है जिसे आप पूरे करके भर्ती हो सकते हैं. इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आपका न्यूनतम 55% मार्क्स होना आवश्यक है. इस क्राइटेरिया को हम पूरे करके बीसीए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. Top mca college में एडमिशन प्रवेश परीक्षा (entrance exam) के माध्यम से होते हैं.

एमसीए कोर्स कितना फायदेमंद होता है यह ज्यादा हद तक यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है,जहां पर आप एडमिशन के लिए apply करते हैं. कुछ प्रवेश परीक्षा है जिनको देखकर आप एमसीए कॉलेज में दाखिल हो सकते हैं, जैसे कि –

Entrance Exam for MCA Course

Serial No.Entrance ExamEntrance Exam Full Form
1.CATCommon Admission Test
2.MATManagement Aptitude Test
3.CMATCommon Management Admission Test
4.TANCETTamil Nadu Common Entrance Test
5.UPSEEUttar Pradesh State Entrance Examination
6.APICETAndhra Pradesh Integrated Common Entrance Test
7.NIMCETNational Institute of Technology Master of Computer Applications Common Entrance Test
8.Karnataka PGCETKarnataka Post Graduate Common Entrance Test
9.WBJEE JECAWest Bengal Joint Examination for Master in Computer Application

MCA कोर्स के लिए Fees

MCA के लिए भारत में कुल 1700 कॉलेज है, जिस से 75% प्राइवेट कॉलेज है, 21% गवर्नमेंट कॉलेज है और बचे हुए 4% प्राइवेट पब्लिक कॉलेज है. इन सभी कॉलेज की  fees structure में बहुत difference होते हैं. भारत की कई कॉलेजों में एमसीए की total fees एक लाख रुपए से भी कम होता है, तो कई कॉलेजों में यह भी 1 लाख से 4 लाख तक होती है और कुछ top private college में इससे भी ज्यादा होती है.

Top College for MCA

भारत की एक अच्छे कॉलेज से डिग्री लेने के लिए अच्छे कॉलेज के बारे में पता होना चाहिए. भारत की कुछ बेहतरीन private college जो MCA course उपलब्ध करवाती है.

 Private MCA College & Fees Structure

Serial No.Private MCA CollegeFirst  year approx fees
1.Amity University, Noida2,30,000
2.LPU (Lovely Professional University)1,12,000
3.VIT University, Vellore1,40,000
4.School of Management Sciences, SMS Varanasi90,000
5.Birla Institute of Technology, Ranchi2,63,000
6.Amity University, Gwalior1,50,000
7.Manipal Institute of Technology, Manipal1,89,000

इसी तरह भारत की कुछ बेहतरीन government और public college की बात करें तो,

Government / Public College & Fees Structure

Serial No.Government और Public CollegeFirst  year approx fees
1.Banaras Hindu University, Varanasi24,000
2.College of Engineering Guindy Anna University, Chennai35,000
3.University of Mysore41,870
4.National Institute of Technology Warangal, Telangana35,500
5.National Institute of Technology, Trichy, Tamil Nadu23,100
6.National Institute of Technology, Surathkal, Karnataka70,000
7.National Institute of Technology, Durgapur, West Bengal18,000
8.National Institute of Technology, Jamshedpur, Jharkhand1,77,000

MCA करने के बाद क्या करें?

एमसीए कोर्स करने के बाद यदि आप और भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप

M.E in Computer Science Engineering कर सकते हैं या Ph.D का सकते हैं. आप चाहे तो C#, PHP, NET, SQL Server, HTML, CSS, JavaScript, Python, MySQL, Java, Oracle जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीख सकते हैं. इसके साथ-साथ आप जॉब संबंधित कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे कि –

>> : Animation And Multimedia Courses

>> :  AWS Big Data Specialist

>> :  AWS Solution Architect

>> :  Business Analytics

>> :  CCNA Networking

>> :  Database Administration Course

>> :  Web Designing

>> :  Course in HADOOP

>> :  ISTQB

>> :  Java Certification

>> :  Web Application and Development Course

Recruitment for MCA Degree Holder

बहुत सारे एमबीए कॉलेजेस कोर्स पूरे होने के बाद placement देते हैं, यदि हम बात करें MCA Degree Holder के लिए Recruitment के बारे में तो बहुत सारे top companies है जो MCA degree holder candidates को job offer देते हैं, जैसे कि –

>> :  Microsoft

>> :  IBM

>> :  Infosys

>> :  Mahindra

>> :  Accenture

>> :  ORACLE

>> :  TCS

>> :  POLARIS

>> :  Wipro

>> :  NTPC

>> :  GAIL

>> :  HCL Technology

>> :  BHEL

यह भी पढ़ें 

  1. BSc Full Form in hindi 2022 | B.Sc कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  2. MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?
  3. MBA Full Form in hindi | MBA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे
  4. BBA full form in hindi | B.Sc कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

Salary for MBA Candidates

सैलरी बहुत सारे चीजो के ऊपर निर्भर करता है, उसके हिसाब से ही सैलरी के तौर पर काफी सारे पैकेज देखने को मिलते हैं. Entry level MBA candidate को मिलने वाला salary package लगभग 3 – 5 लाखों रुपए साल के हिसाब से मिलते हैं. आपके कॉलेज, आपके performance और आप जिस कंपनी में placement लेंगे और working experience हासिल करने के बाद यह सैलरी बढ़ता जाता है. 

चलिए top institute के द्वारा ऑफर किया जाने वाला सैलेरी पैकेज के बारे में जानते हैं.

Serial No.Institute NameSalary Offers
1.National Institute of Technology (NIT), Tiruchirappalli6 lakh per annum
2.Chandigarh University, Chandigarh7 lakh
3.University of Hyderabad, Hyderaba7 – 8 lakh
4.Vellore University of Technology (VIT), Vellore7 – 9 lakh

आपने क्या सीखा

तो दोस्तों , इस लेख के माध्यम से हमने MCA की जानकारी के साथ-साथ MCA Full Form in Hindi , MCA क्या है , MCA कैसे करें , योग्यता , Qualification , Fees , Opportunities , Salary कितनी मिलती है आदि सभी जानकारी प्राप्त किए हैं. MCA एक बहुत ही अच्छा कोर्स है यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

हम आशा करते हैं कि आपको एमसीए के बारे में जितने भी समस्या थे सभी का समाधान आपको यहां पर हो गए होंगे. और आपको एक समाधान मिली होगी कि आपको कैसे, किस तरह से और कौन से MCA कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए.अगर आपको कैसे विषय के ऊपर संशय है तो हमें जरूर comment करें.

दोस्तों यदि आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आए हैं और informative लगे है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और आपसे मिलते हैं हमारे अगले ने जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.


1 thought on “MCA Full Form in Hindi | MCA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे”

  1. सर आपके द्वारा इस लेख में जो एमसीए के एंट्रेंस एग्जाम और एमसीए के कॉलेजों के बारे में जो जानकारी आपने इस लेख में जो बताई है वह हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्व रही है क्योंकि हमें पहले एमसीए के कॉलेजों के बारे में जानकारी नहीं थी आपके इस लेख को पढ़ने के बाद यह जानकारी हमें प्राप्त हुई इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment