नमस्कार दोस्तों, फिर से आपका स्वागत है हमारे इस नए जानकारी में. आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे MD Course क्या है और कैसे हम इस कोर्स को करके एक अच्छा career बना सकते हैं. MD course एक ऐसा कोर्स है जिसे करके आप medical field में जा सकते हैं.
अगर आप भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं और इसके लिए एमडी कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताएंगे MD Course क्या है , MD Course कोर्स कैसे करें , और भी कई सारे जानकारी जैसे कि eligibility, Best college, Fees, career option आदि सब कुछ आप इस लेख के माध्यम से जान पाएंगे.
MD एक post graduation course है, जो पूरे 3 साल का होता है जिसमें 6 semester होते हैं. इस कोर्स में आपको theory के साथ-साथ practical का भी अच्छा ज्ञान दिया जाता है. एमडी कोर्स को आप सिर्फ MBBS या BHMS कोर्स करने के बाद ही कर सकते हैं. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और MD कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
MD Course क्या है? (What is MD Course in Hindi)
MBBS कोर्स के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे यह एक under graduate कोर्स है. एमबीबीएस कोर्स करने के बाद एक स्टूडेंट doctor बन जाता है. और इस कोर्स को करने के बाद अगर आप अपने career में और भी ज्यादा opportunities चाहते हैं या अपने skills को और ज्यादा developed करना चाहते हैं तो आप इस MD कोर्स को कर सकते हैं.
MD जिसका पूरा नाम है (MD Full Form) Doctor of Medicine जो कि एक post graduate specialized course है. जिसे MBBS या BHMS करने के बाद ही किया जा सकता है. इस कोर्स में students को कई सारे advance topic के ऊपर सीखने को मिलते हैं, जैसे कि –
1. Anatomy
2. Radiotherapy
3. General Medicine
इन सभी subjects के ऊपर बिस्तर से ज्ञान भी जाती है. ताकि एक डॉक्टर के तौर पर बीमारी को आसानी से पहचाना जा सके और उसका सही इलाज किया जा सके. इस कोर्स में students को lectures और practical knowledge के अलावा seminar, research, thesis work, oral examination और group discussion के माध्यम से ज्यादा जानकारी सीखने को मिलते हैं.
MD कोर्स पूरा करने के बाद एमडी स्टूडेंट्स को हॉस्पिटल में senior residence के तौर पर काम करने को मिलते हैं. इस तरह से स्टूडेंट्स practical work सीखते हैं और उन्हें सीखें हुए knowledge को develop करने का मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें
- CCNP Course details in hindi – CCNP क्या है, फायदा और job options
- CDS Exam क्या है, exam pattern, syllabus? CDS का तैयारी कैसे करें
- CCNA course details in hindi | CCNA क्या है, योग्यता और job options
- SSC CPO क्या होता है? SSC CPO परीक्षा की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी
- IG Officer कैसे बने | Inspector General की योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन
MD बनने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
1. MD एक specialized course होता है जिसे MBBS या BHMS कोर्स करने के बाद ही किया जा सकता है.
2. इस कोर्स में admission लेने के लिए candidate को national level entrance test यानी NEET PG exam को clear करना होता है.
3. कुछ famous medical college जैसे कि AIIMS, JIPMER का अपना अलग-अलग entrance test होता है. इसके बाद merit list के आधार पर भर्ती लिया जाता है.
4. कुछ कॉलेज में एडमिशन से पहले interview भी लिया जाता है.
MD में Specialization Course क्या है
1. MD in Cardiology
2. MD in Endocrinology
3. MD in Clinical Pharmacology
4. MD in Clinical Hematology
5. MD in Medical Oncology
6. MD in Dermatology
7. MD in Gastroenterology
8. MD in Neurology
9. MD in Neonatology
10. MD in Neuroradiology
11. MD in Pulmonary Medicine
12. MD in Medical Gastroenterology
MD करने से क्या फायदे मिलते हैं (Benefits of MD Course in Hindi)
1. MD का specialized course होता है और स्पेशलिस्ट कोर्स में स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा सीखने का मौका मिलते हैं. जिससे वह अपने फील्ड का expert बनते हैं.
2. MD कोर्स करने के बाद DM और M.th कोर्स को भी किए जा सकते हैं.
3. MD यानी एक Doctor of Medicine को मिलने वाला सन्मान और benefits भी काफी ज्यादा होता है.
MD बनने के लिए students में क्या-क्या skills होना चाहिए
सदा candidate, Medical Innovations, Technology, Improvement जैसे skills के साथ खुद को तैयार रखें. ताकि वह बेहतर से बेहतर इलाज कर सके.
Students की communication skills अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि इस कोर्स को पूरे करने के बाद उन्हें बहुत तरह के लोगों और patient के साथ बातचीत करना होता है.
मेडिकल फील्ड में खुद का position बनाए रखने के लिए physical stamina ज्यादा होना चाहिए ताकि लंबे समय तक मरीजों का इलाज किया जा सके. इसके साथ-साथ patience और polite nature होना भी बहुत जरूरी है. जिससे patient से उनका समस्या के बारे में जानना काफी आसान हो जाता है.
MD करने के बाद Job Opportunities क्या है?
1. Hospital
2. Laboratory
3. Medical College
4. Health Center
5. Nursing Home
6. Polyclinics
7. Private Practice
8. Research Institute
9. Biomedical Company
MD करने के बाद मिलने वाली Job Profiles
1. Anesthetist
2. Bacteriologist
3. Cardiologist
4. Dermatologist
5. ENT Specialist
6. Gastroenterologist
7. General Surgeon
8. Gynaecologist
9. Neurologist
10. Orthopaedics
11. Pathologist
12. Physician
13. Radiologist
14. Hospital Administrator
India के कुछ बेहतरीन MD College
1. Kasturba Medical College Mangalore
2. Christian Medical College Vellore
3. St. John’s Medical College Bengaluru
4. Kasturba Medical College Manipal
5. MS Ramaiah Medical College Bengaluru
6. All India Institute of Medical Sciences New Delhi
7. Hamdard Institute of of Medical Sciences and Research New Delhi
8. Grant Medical College Mumbai
9. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research
MS और MD के बीच क्या अंतर होता है
Serial No. | MD | MS |
1. | MD का Full Form है “Doctor of Medicine”. | MD का Full Form है “Master of Surgery”. |
2. | MD General medicine में Master Degree होती है. | MS General Surgery में Master Degree होती है. |
3. | MD में non-surgical studies शामिल होते हैं. | MS में केबल surgical studies के बारे में सिखाया जाता है. |
4. | General Physician बनने के लिए candidate का MBBS के बाद एमडी कोर्स करना होता है. | Heart Surgeon या Neurosurgeon बनने के लिए MS कोर्स करना होता है. |
5. | एक MD यानी Doctor of Medicine की salary 6 से 10 लाख per annum हो सकती है. | MS यानी Master of Surgery की salary उसकी experience, skills और job sector के ऊपर निर्भर करता है. |
इन दोनों post graduation course में किसी एक में admission लेने के लिए. MBBS course पूरी होना जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें
- CCNP Course details in hindi – CCNP क्या है, फायदा और job options
- CDS Exam क्या है, exam pattern, syllabus? CDS का तैयारी कैसे करें
- CCNA course details in hindi | CCNA क्या है, योग्यता और job options
- SSC CPO क्या होता है? SSC CPO परीक्षा की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी
- IG Officer कैसे बने | Inspector General की योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन
Conclusion
दोस्तों इस लेख के माध्यम से MD Course से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारियां आपको पसंद आई होगी और आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी. यदि आप medical field में graduate करना चाहते हैं और खुद का skills को develop करना चाहते हैं तो MD कोर्स आपके लिए एक बहुत ही अच्छा option है.
दोस्तों आज हम आपको एमडी कोर्स के बारे में जानकारी दिए हैं जहां पर हम आपको बताएं हैं MD Course क्या है? MD बनने के लिए Eligibility Criteria क्या है, MD करने के बाद Job Opportunities क्या है? India के कुछ बेहतरीन MD College , MD करने के बाद क्या करें , MS और MD के बीच क्या अंतर होता है अभी और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.
दोस्तों यदि आपको हमारे यह blog आपको helpful, useful और informative लगे हैं तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें, और कोई समस्या हो तो हमें comment करके जरूर पूछें. दोस्तों आज हम हमारे यह सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं, और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google