MSC full form in Hindi 2022 | MSC क्या है और कैसे करें?

MSC full form in Hindi : नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस में जानकारी में, आज हम आपको MSC के बारे में जानकारी देंगे. क्या आप जानना चाहते हैं, एमएससी का फुल फॉर्म क्या है . एमएससी BSC Course के बाद किए जाने वाले एक कोर्स है, जैसे करने के लिए आपके पास इसके बारेमें संपूर्ण जानकारी होना महत्वपूर्ण है.

इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे MSC क्या है , एमएससी कैसे करें , MSC Course Details in Hindi , एमएससी करने का फायदा , एमएसजी कहां से करें , एमएससी करने का योग्यता , MSC करने के बाद क्या करें आदि सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंततक जरूर बने रहे. 

MSC full form in Hindi

MSC full form in Hindi

साधारण तौर पर एमएससी का पूरा नाम और हमारा आज का डिस्कशन का विषय एक ही है. एमएससी का पूरा नाम ( MSC full form ) “ Master of Science “ जिस का हिंदी मतलब है तथा हिंदी में एमएससी का पूरा नाम है ( MSC full form in Hindi ) “ विज्ञान में स्नातकोत्तर “ . अलग-अलग sector में एमएससी का फुल फॉर्म अलग-अलग है जैसे कि,

MSC Full Form

Serial No.MSC Full Form In CategoryMSC Full Form
1.MSC Full FormMaster of Science
2.MSC Full Form In Hindiविज्ञान में स्नातकोत्तर
3.MSC Full Form In CommunicationMobile Switching Centre
4.MSC Full Form In BusinessMultimedia Super-Corridor
5.MSC Full Form In SoftwareMessage Sequence Chart
6.MSC Full Form In Specifications & StandardsMIDI Show Control
7.MSC Full Form In CommunityMarginal Social Cost
8.MSC Full Form In Research & DevelopmentMicroelectronics Support Center
9.MSC Full Form In MilitaryMilitary Sealift Command
10.MSC Full Form In Companies & FirmsMediterranean Shipping Cruises
11.MSC Full Form In Human GenomeMesenchymal Stem Cell
12.MSC Full Form In NYSE SymbolsMaterial Sciences Corporation
13.MSC Full Form In TransportationMechanical Speed Control
14.MSC Full Form In USPSMail Service Center
15.MSC Full Form In General BusinessMail Stop Code
16.MSC Full Form In ReligionMission Service Corps
17.MSC Full Form In Ocean ScienceMarine Science Consortium
18.MSC Full Form In Law & LegalMandatory Settlement Conference
19.MSC Full Form In UniversitiesMemorial Student Center
20.MSC Full Form In Companies & CorporationsMSC Software Corporation

यह भी पढ़ें 

  1. ME Full Form in Hindi 2022 | Mechanical Engineer कैसे बने?
  2. BDO Full Form in Hindi | BDO Officer Kaise Bane
  3. ADO Full Form in Hindi | सहायक ग्राम विकास अधिकारी का भर्ती
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

MSC क्या है / What is MSC

MSC जिसका पूरा नाम है Master of Science जोकि एक मास्टर डिग्री कोर्स है, जहां पर विज्ञान विषय के संबंधित उच्च मान की शिक्षा दिए जाते हैं. BSC course के बाद किए जाने वाले MSC एक post-graduate course है. अर्थात एमएससी कोर्स करके आप साइंस विषय के ऊपर मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. 

Credit : Right Info Club

यह एक science field का कोर्स है, तो इस कोर्स को साइंस फील्ड के students करते हैं. आप इस कोर्स को अलग-अलग subjects के साथ कर सकते हैं. जिस सब्जेक्ट में आपका interest हो आप उस सब्जेक्ट के ऊपर एमएससी कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको theoretical और practical दोनों तरह के knowledge दिए जाते हैं.

MSc Course Duration

एमएससी कोर्स ( MSc Course Duration ) पूरे 2 साल का होते हैं. साधारण तौर पर यह कोर्स 2 वर्ष का होता है लेकिन किसी किसी University में इस कोर्स को semister के तौर पर करवाया जाता है. तथा 2 वर्ष में यहां पर आपका कुल 6 महीने करके 4 semester होते हैं और साथ ही साथ आपको 4 exam भी देना पड़ता है.

MSC करने के लिए उम्र सीमा

Age limit तथा उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए MSc कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए, आपको जानकर अच्छा लगेगा कि इस डिग्री के लिए कोई भी उम्र सीमा ( age limit ) नहीं है, आप BSc पास करने के बाद किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं. Master of Science के लिए कोई भी एज लिमिट नहीं दी गई है.

MSc Course Fees

MSc Course Fees तथा एमएससी का जो कोर्स फीस है वह हर कोर्स की तरह ही government college में अलग है और private college में अलग है. गवर्नमेंट कॉलेज में आपका यह कोर्स का फेस एक साल में लग सकता है 30,000 से 50,000 रुपए. और अगर आप ऐसी कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपका फेस एक साल में लग सकता है एक लाख से चार लाख तक. 

MSc करने का फायदा / Benefits of MSc

1. MSc करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप science subject से परास्नातक हो जाएंगे.

2. यहां पर आप अपने मनचाहे विषय के ऊपर एमएससी कर सकते हैं.

3. Private teaching center खोल सकते हैं, आप लोगों को इस बारे में सिखा सकते हैं.

4. एमएससी करने के बाद आप Assistant Professor बन सकते हैं.

5. अगर आप एमएससी करने के बाद PhD करते हैं तो आप research के क्षेत्र में जा सकते हैं.

6. इसके अलावा आप PhD करके source center के साथ जुरके वैज्ञानिक के तौर पर काम कर सकते हैं.

7. एमएससी करने के बाद आप चाहे तो PSCU भी कर सकते हैं, क्योंकि MSc वालों का काफी demand है इस फील्ड में. 

8. अगर आप chemistry के ऊपर MSc किए हैं तो Lab Assistant भी बन सकते हैं.

9. यह सभी job संभावनाएं हैं MSC students के लिए, इसके अलावा भी कई सारे रास्ते खुले रहते हैं एक MSc candidate के लिए.

MSc कोर्स कैसे करें?

MSC कोर्स को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कहां जाता है, तो जाहिर सी बात है कि आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन करने के बाद ही कर सकते हैं. यह एक master degree कोर्स है, इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले BSc कोर्स करना आवश्यक है, जिसे Bachelor of Science कहा जाता है. उसके बाद ही आप इस कोर्स को यानी MSc कोर्स को कर सकते हैं.

एमएससी कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते हैं, एक है regular और दूसरा है distance. दोनों तरह के students का मान्यता समान है, लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि distance students के तुलना में regular students का ज्ञान ज्यादा होता है. क्योंकि regular students संस्था से जुड़कर रोजाना पढ़ाई करते हैं और distance students छूट मिलने की वजह से घर पर अच्छे से पढ़ाई नहीं करते हैं.

Regular से MSc Course – Regular mode मैं आप संस्था से जुड़कर एमएससी कोर्स को पूरा करते हैं. वहां पर पढ़ाई जाने वाले हर class और practical को करना पड़ता है और उसी के ऊपर परीक्षा होता है, तो इसी तरह से आप regular student होकर एमएससी कोर्स को कर सकते हैं.

Distance से MSc Course – Distance mode में आप किसी संस्था से जुड़कर कोर्स नहीं करते हैं, बल्कि अपने घर पर बैठे पढ़ाई करके करते हैं. इसके साथ-साथ आप दूसरे काम को भी कर सकते हैं या job करते हुए भी distance के माध्यम से एमएससी कोर्स को कर सकते हैं.

MSc कोर्स करने के लिए योग्यता

MSc कोर्स करने के लिए आपके पास सबसे पहले graduation complete होना जरूरी है,जोकि आपका ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स होना चाहिए, BSc पास होना जरूरी है (marks criteria अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होते हैं). अगर आप बीएससी नहीं किया है तो आप एमएससी कोर्स को नहीं कर सकते हैं.

एमएससी का प्रवेश परीक्षा / Entrance Exam

एमएससी कोर्स में admission लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना होता है जिसे अंग्रेजी में Entrance Exam कहा जाता है. एमएससी कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एमएससी कोर्स में एडमिशन होने के लिए कई तरह के entrance exam होते हैं, जैसे कि – 

  • TIFR Graduate School Admission (GS )
  • UPCATET
  • IISER Entrance Exam
  • IGKV CET
  • OUAT Entrance Exam
  • IGKV PAT
  • IIT JAM
  • AIEEA
  • MCAER CET
  • GSAT
  • JEST
  • CG PAT

यह कुछ MSc entrance exam है, जो कि आपको एमएससी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए देना होता है. इनमें से किसी भी एक exam को आप देकर MSc college में admission ले सकते हैं.

किस-किस Subject से MSc कर सकते हैं

हर एक subject का अपना एक अलग sector इया field होता है, उस फिल्म में उस subject का काफी मान्यता होते हैं. सभी सबसे महत्वपूर्ण है, ऐसा नहीं है कि किसी subject का काम महत्व है किसी का ज्यादा. तो चलिए अब जानते हैं आप किस-किस subject से MSc कर सकते हैं.

>> : Botany

>> : Geology

>> : Physics

>> : Mathematics

>> : Environmental science

>> : Biology

>> : Chemistry

>> : Psychology

>> : Nursing

>> : Computer science

>> : Biochemistry 

यह था कुछ साइंस विषय के ऊपर popular subjects , दोस्तों इसके अलावा भी कई सारे सब सेक्स होते हैं जिनके ऊपर आफ एमएससी का डिग्री हासिल कर सकते हैं.

>> : IT

>> : Statistics

>> : Accounting

>> : Economics

>> : Marketing

>> : Electrical Science

>> : Microbiology

>> : Animation

>> : Geography

>> : Applied Micro Biography

Top College For MSc

भारत में MSc Course करने के लिए कौन कौन से अच्छे कॉलेज उपलब्ध है ( Best Top Level College For MSc in India ) जहां से आप एमएससी कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप आपके area में जो अच्छे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है वहां से भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं.

#1 : Loyola College – Chennai

#2 : The Oxford College of Science – Bangalore

#3 : Madras Christian College – Chennai

#4 : Christ University – Bangalore 

#5 : Miranda House college – New Delhi

#6 : Presidency College – Chennai 

#7 : Fergusson College – Pune

#8 : St. Xavier’s College – Kolkata

#9 : Gargi College – New Delhi

#10 : Acharya Narendra Dev College – Delhi

MSc Students का Job Opportunity

MSc करने के बाद आपको कई तरह के Job Opportunity मिलते हैं, जहां पर आपको एक अच्छे position और job profile मिलते हैं. तो चलिए अब हम जान लेते हैं हमारा आज का सबसे interesting विषय के बारे में जोकि है, MSc candidates को कहां कहां जॉब मिलते हैं ( MSc Students का Job Opportunity ) . 

>> : lecturer के तौर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जॉब मिलते हैं.

>> : Financial sector

>> : Private Firms

>> : Lab technician

>> : Research assistant

>> : Scientist

>> : Job in Production Houses

>> : Job in Educational Institute

>> : Software Engineer 

यह भी पढ़ें 

  1. ME Full Form in Hindi 2022 | Mechanical Engineer कैसे बने?
  2. BDO Full Form in Hindi | BDO Officer Kaise Bane
  3. ADO Full Form in Hindi | सहायक ग्राम विकास अधिकारी का भर्ती
  4. ITI Full Form in Hindi 2022 – ITI कैसे करे, फायदा और आवश्यकता
  5. NDA Full Form in Hindi 2022 | NDA कैसे किया जाते हैं

आपने क्या सीखा

दोस्तों, MSc एक कठिन कोर्स है, क्योंकि यह एक post-graduation course है मतलब ग्रेजुएशन के बाद किए जाने वाले एक महत्वपूर्ण कोर्स है. इसलिए यहां पर आपको पढ़ाई पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत होती है. अगर आप अच्छे से पढ़ाई नहीं करते हैं तो आप फिल्म भी हो सकते हैं और अगर आप अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो आप इस कोर्स को करके ऊंचे मुकाम तक पहुंच सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको एम एस सी के बारे में जानकारी दिए हैं, हम आपको बताएं MSC full form in Hindi , MSc कोर्स को कैसे करें आदि और भी बातों के जीकर हम यहां पर किए हैं. हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आए हैं और महत्वपूर्ण लगे हैं. तो दोस्तों अगर हो सके तो कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को share करें. 

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे आज के यह आर्टिकल काफी पसंद आए होंगे. इस बारे में अगर आपका कोई प्रश्न है तो हमें comment करके जरूर बताएं. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और आपसे मिलते हैं हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.


Leave a Comment