NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग

NACH Full Form In Hindi : आज के समय में लगभग हर किसी का बैंक में खाता जरूर होता है, और हर कोई अपने पैसों का लेनदेन के लिए बैंक का इस्तेमाल करते हैं. हम अक्सर देखते हैं जो व्यक्ति नौकरी करते हैं उनका वेतन हर महीने खुद ब खुद आते रहते हैं, इसके अलावा और भी कई सारे लेन-देन में पैसे आना या भेजना खुद-ब-खुद होते हैं जैसे कि लोन चुकाना, सरकारी भत्ते आना, किस्त चुकाना आदि. यह सभी पैसे का लेन-देन खुद-ब-खुद होते हैं दोस्तों क्या आप जानते हैं यह कैसे होता है. यह NACH के माध्यम से किया जाता है.

तो क्या आप जानते हैं यह NACH क्या होता है (What Is NACH In Hindi), किस तरह से इसका उपयोग होता है, NACH का पूरा नाम क्या है (NACH Full Form In Hindi) यदि आप यह सब नहीं जानते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से NACH से संबंधित सभी जरूरी जानकारी आपको बिस्तर से प्रदान करने की कोशिश करेंगे. तो दोस्तों संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.

NACH Full Form In Hindi

एनएसीएच का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों चलिए एनएसीएच (NACH) के बारे में जानने से पहले एनएसीएच का फुल फॉर्म के बारे में जान लेते हैं एनएसीएच का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कुछ इस प्रकार है –

➤  NACH Full Form In English – National Automated Clearing House

➤  NACH Full Form In Hindi – राष्ट्रीय ऑटोमेटेड समाशोधन गृह

यह भी पढ़ें 

1.  ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी

2.  एलकेजी (LKG) यूकेजी (UKG) Full Form In Hindi, अंतर क्या है?

3.  AQI Full Form In Hindi – एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है पूरी जानकारी

4.  POK Full Form In Hindi – पीओके (POK) क्या है, इसके मुद्दे और इतिहास

5.  PWD Full Form in Hindi – पीडब्ल्यूडी क्या होता है और इनका जिम्मेदारियां

एनएसीएच क्या है?

दोस्तों जैसे कि आप सबने जाना एनएसीएच (NACH) का फुल फॉर्म है National Automated Clearing House जिसे हिंदी में राष्ट्रीय ऑटोमेटेड समाशोधन गृह कहा जाता है. एनईसीएच का उपयोग ग्राहक के बैंक के खाते से राशि का लेन देन करने के लिए किया जाता है, एनएसीएच का उपयोग एक साथ कई सारे खाते में लेन देन करने के लिए और हर महीने लेनदेन करने के लिए किया जाता है, इसे आप निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से समझ सकते हैं.

उदाहरण 1:  सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति को हर महीने एनएसीएच के माध्यम से वेतन भेजे जाते हैं.

उदाहरण 2: हर महीने किस्त जमा करने के लिए एनएसीएच का उपयोग होता है.

उदाहरण 3: कई सारे खाते में सरकारी भत्ते एनएसीएच के जरिए बैंक खाते में डाला जाता है.

उदाहरण 4: किस्त माध्यम से किसी सामान का खरीदारी करने पर उसका पैसा खुद-ब-खुद एनएसीएच के माध्यम से बैंक से काट लिए जाते हैं.

आप सभी को बता दें कि एनएसीएच का गठन NPCI यानी National Payments Corporation of India के द्वारा किया गया था. दोस्तों आप ईसीएस (ECS) यानी Electronic Clearance Service के बारे में तो आप जरूर सुने होंगे जिसका इस्तेमाल एनएसीएच से पहले किया जाता था. आप उसी का बेहतर प्रणाली के साथ एनएसीएच आया है.

अगर कोई व्यक्ति लोन लेता है तो उसे एक निर्धारित समय पर किस्त जमा कराना होता है उसका अनुबंध मैं एनएसीएच का जिम्मेदारी होता है सही समय पर पैसे जमा हो रहा है या नहीं यह देखना. अगर कोई व्यक्ति पैसे समय पर नहीं जमा करा पाते हैं तो उसका भरपाई एनएसीएच कर देता है परंतु एनएसीएच द्वारा उस व्यक्ति से एक छोटा शुल्क लिया जाता है, जब भी वह व्यक्ति अपने खाते में राशि जमा करते हैं तो वह एनएसीएच काट लेता है.

एनएसीएच का उपयोग कहां पर होता है?

एनएसीएच का उपयोग (Use of NACH) हमें कई जगह पर होते हुए हमें देखने को मिलते हैं जिसमें से कुछ आप निम्नलिखित जगह पर होते हुए जरूर देखे होंगे.

  • लाभांश
  • ब्याज
  • वेतन
  • पेंशन
  • टेलीफोन / बिजली / पानी बकाया
  • उपकर / कर संग्रह
  • ऋण की किस्त अदायगी
  • म्युचुअल फंड में आवधिक निवेश
  • राशि के थोक संग्रह

10 बैंक के नाम जहां पर एनएसीएच लागू है

  1. SBI
  2. ICICI
  3. HDFC
  4. PNB
  5. Citi
  6. HSBC
  7. Canara Bank
  8. Bank of India
  9. Union Bank of India 
  10. Bank of Baroda

एनएसीएच से होने वाले कुछ लाभ

एनएसीएच के बारे में जानने के बाद चलिए दोस्तों अब हम एनएसीएच के कुछ मुख्य लाभ के बारे में जान लेते हैं. एनएसीएच के लाभ के बारे में जानने के लिए निम्नलिखित बिंदु को ध्यानपूर्वक पढ़ें. एनएसीएच से ग्राहकों को होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है 

  एनएसीएच (NACH) का मुख्य लाभ यह ईसीएस (ECS) की तुलना में बेहतर और इसका काम तेज होता है.

  एनएसीएच का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को किसी भी तरह के परेशानी नहीं उठानी पड़ती है, इसका प्रोसेस बैंक द्वारा किया जाता है.

  इसके जरिए ग्राहक बिना परेशानी उठाए कई सारे चीजों का बिल और किस्त जमा करा सकते हैं.

  NACH के माध्यम से SIP, Mutual Fund और शेयर खरीदा जा सकता है. एनएसीएच बिल्कुल सुरक्षित होता है जिसके वजह से हमें ज्यादा पैसे कटने की परेशानी भी नहीं रहता है.

  एनएसीएच के जरिए वेतन, भत्ते, स्कॉलरशिप, इंसुरेंस आदि का पैसे भी हर महीने अपने बैंक के खाते में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 

1.  ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी

2.  एलकेजी (LKG) यूकेजी (UKG) Full Form In Hindi, अंतर क्या है?

3.  AQI Full Form In Hindi – एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है पूरी जानकारी

4.  POK Full Form In Hindi – पीओके (POK) क्या है, इसके मुद्दे और इतिहास

5.  PWD Full Form in Hindi – पीडब्ल्यूडी क्या होता है और इनका जिम्मेदारियां

दोस्तों आपने क्या सीखा

आज हम इस लेख के माध्यम से एनएसीएच के बारे में जानकारी दिए हैं. आपने जाना कैसे हो एनएसीएच का उपयोग होता है, किस तरह से एनएसीएच के जरिए हम कई सारे काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. एनएसीएच जोकि बहुत पहले से ही हमारे बैंक का पैसों के लेनदेन के साथ जुड़ा हुआ है तो इसे जानना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था. दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा.

एनएसीएच के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं है NACH क्या होता है, किस तरह से इसका उपयोग होता है, NACH का पूरा नाम क्या है (NACH Full Form In Hindi)  दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख useful, helpful और informative लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. यदि इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहें खुश रहें. Google


Leave a Comment