दोस्तों एनसीईआरटी के बारे में तो आप जरूर सुने होंगे क्या आप जानते हैं एनसीईआरटी का फुल फॉर्म क्या है (NCERT Full Form In Hindi), एनसीईआरटी क्या होता है और एनसीईआरटी का कार्य क्या होता है. एनसीईआरटी के तरफ से school text books प्रदान किया जाता है, इसके अलावा भी शिक्षा क्षेत्र में एनसीईआरटी का बहुत महत्व है जो कि आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेंगे.
दोस्तों हमें अक्सर एनसीईआरटी की बुक्स पढ़ने के लिए कहा जाता है. तो आज हम इस लेख में जानेंगे क्यों हमें एनसीईआरटी की बुक्स पढ़नी चाहिए, इसे पढ़ने से किस तरह के फायदे होते हैं और साथी एनसीईआरटी की स्थापना, एनसीईआरटी की उद्देश्य क्या है. आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे.
NCERT Full Form In Hindi?
➤ एनसीईआरटी की फुल फॉर्म है (Full Form of NCERT) “ National Council of Educational Research and Training ”.
➤ एनसीईआरटी की हिंदी अर्थ (NCERT Full Form In Hindi) “ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ”.
यह भी पढ़ें
- CBSE Full Form In Hindi – सीबीएसई क्या है पूरी जानकारी
- NIOS Full Form In Hindi – NIOS Board से पढ़ाई कैसे करें
- Review Officer ( समीक्षा अधिकारी ) Kaise Bane ? RO बनने की जानकारी
- PhD Kya Hota Hai – पीएचडी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
- NIMCET Full Form In Hindi – निमसेट परीक्षा क्या है और इसकी तैयारी
एनसीईआरटी क्या है? (What is NCERT)
(NCERT) एनसीईआरटी की मूल कार्य होता है छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना. भारत सरकार अधीन शिक्षा मंत्री के द्वारा इस संगठन को लागू किया गया जोकि एक स्वराज्य संगठन (self-governing) है और इस संगठन को Societies Registration Act के तहत स्थापित किया गया.
स्थापना | 27 जुलाई 1961 |
निदेशक | डॉ. ऋषिकेश सेनापति |
वर्तमान अध्यक्ष | डॉ रमेश पोखरियाल निशंक |
मुख्यालय | श्री अरबिंदो मार्ग (नई दिल्ली) |
सिद्धांत | विद्ययाऽमृतमश्नुते |
उद्देश्य | शिक्षा में सुधार और गुणवत्ता लाना |
NCERT Official Website | ncert.nic.in |
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का कार्य
⇨ एनसीईआरटी का कार्य है शिक्षा को बेहतर बनाना, जो कमियां है उसको दूर करना और नए-नए चीजों को छोड़ना. एनसीईआरटी का मूल कार्य है भारत में विद्यालय शिक्षा (school education) की महत्व ज्यादा प्रसारित करना और छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान करना, केंद्र सरकार को शिक्षा से संबंधित सलाह देना, राज्य सरकार के साथ बेहतर शिक्षा को लेकर योजना बनाना, ताकि विद्यालय शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके.
⇨ इसके अलावा एनसीईआरटी भारत सरकार के शैक्षणिक सलाहकार (academy advertiser) के रूप में कार्य करता है. अनुसंधान, प्रकाशन, विस्तार प्रशिक्षण के कार्यक्रमों के द्वारा देश में विद्यालय शिक्षा की सभी समस्या को दूर करके शिक्षा को और बेहतर बनाने की प्रयास करता है.
⇨ एनसीईआरटी समय-समय पर शिक्षा क्षेत्र में अनुसंधान करता है और समस्या का पता लगाने के लिए कार्यक्रम करता रहता है जैसे कि शिक्षक की समस्या, छात्रों की समस्या, शिक्षा से संबंधित और स्कूल से संबंधित क्या-क्या समस्या है उन समस्या को दूर करके शिक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाने की कोशिश करता है.
⇨ विद्यालय शिक्षा से जुड़ी test books, supplementary books, magazine प्रकाशित करता है जिसके माध्यम से लोगों को शिक्षा से संबंधित जानकारियां देते हैं और शिक्षा समस्या का सुधार करता है. इसके अलावा एनसीईआरटी के द्वारा छात्रों को अच्छी अच्छी किताबें पढ़ने को मिलती है जिसके माध्यम से देश दुनिया के बारे में, भारत के शिक्षा के बारे में अच्छे से जान सकते हैं.
⇨ NCERT के द्वारा Training Program भी चलाया जाता है, B.Ed (Bachelor of Education), M.Ed (Master of Education) जैसे कोर्स भी कराता है. शिक्षक के कार्य (teaching skill) को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग (In Service Teacher Training Program) कराता है. एनसीआरटी राज्यों को तकनीकी की सलाह भी प्रदान करता है.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की भूमिका
⇨ विद्यालय शिक्षा से संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देना.
⇨ Model textbooks, supplementary material, newsletter and journals पुस्तक को प्रकाशित करना.
⇨ राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विकसित करना.
⇨ शैक्षिक किट, मल्टीमीडिया डिजिटल सामग्री आदि विकास करना.
⇨ शिक्षकों के लिए पूर्व सेवा और सेवाकालीन प्रशिक्षण का आयोजन करना.
⇨ शैक्षिक अनुसंधान का संचालन और प्रचार करना.
⇨ शिक्षा के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों (NIE) और राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान (NIE) के प्रशासन की निगरानी करना.
⇨ नवीन शैक्षिक तकनीकी और प्रथाओं का विकास और प्रसार करना.
⇨ विद्यालय शिक्षा से संबंधित मामलों में विचारों और सूचना के समाशोधन के रूप में कार्य करना.
⇨ प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्यों को पास करने के लिए एक प्रधान शाखा के रूप में कार्य करना.
⇨ राज्य शिक्षक विभागों, विश्वविद्यालयों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य शैक्षिक संगठनों के साथ सहयोग और जुडाब.
एनसीईआरटी की प्रमुख घटक इकाइयां
एनसीआरटी All Over India में काम करता है, इसके कुछ इकाइयां (Units) है, जो अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहा है जिनके साथ मिलकर एनसीईआरटी पूरे भारत में education और technology को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. तो चलिए जानते हैं एनसीईआरटी के कौन-कौन से प्रमुख यूनिट्स हैं
➛ National Institute of Education (NIE), New Delhi
➛ Central Institute of Educational Technology (CIET), New Delhi
➛ Pandit Sundarlal Sharma Central Institute of Vocational Education (PSSCIVE), Bholpal
➛ Regional Institute of Education (RIE), Ajmer
➛ Regional Institute of Education (RIE), Bhopal
➛ Regional Institute of Education (RIE), Bhubaneswar
➛ Regional Institute of Education (RIE), Mysore
➛ North-East Regional Institute of Education (RIE), Shillong
यह भी पढ़ें
- CBSE Full Form In Hindi – सीबीएसई क्या है पूरी जानकारी
- NIOS Full Form In Hindi – NIOS Board से पढ़ाई कैसे करें
- Review Officer ( समीक्षा अधिकारी ) Kaise Bane ? RO बनने की जानकारी
- PhD Kya Hota Hai – पीएचडी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
- NIMCET Full Form In Hindi – निमसेट परीक्षा क्या है और इसकी तैयारी
दोस्तों आपने क्या सिखा
दोस्तों आज हम आपको एनसीईआरटी के बारे में जानकारी दी है. एनसीईआरटी के बारे में जानकारी के तौर पर आज आपको इस लेख के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी मिली है. आपने जाना किस तरह से एनसीईआरटी (NCERT) शिक्षा क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका और कार्य का कर्तव्य निभाता है.
NCERT के बारे में जानकारी दो तौर पर आज हम आपको बताए हैं, एनसीईआरटी का फुल फॉर्म क्या है (NCERT Full Form In Hindi), एनसीईआरटी क्या होता है और एनसीईआरटी का कार्य क्या होता है. आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. दोस्तों हमारे साथ अब तक बने रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.
दोस्तों यदि आपको NCERT के बारे में यह जानकारी useful, helpful और informative लगे हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगली नई जानकारी जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे.