भारत के भौगोलिक विषय के बारे में हम जितने भी जानते हैं उतना ही हमें रोचक लगता है, भारत के भूगोल एक बहुत बड़ा विषय है जिसमें रोचक बातों का भंडार है. आज हम आप सभी को एक ऐसे ही भारतीय भौगोलिक विषय और भारतीय राष्ट्रीय संगठन से जुड़ी बातों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिसे बहुत लोग एनसीआर (NCR) के नाम से जानते हैं.
भारत के रोचक बातों में रुचि रखने वाले व्यक्ति को एनसीआर के बारे में अवश्य पता होना चाहिए और जो व्यक्ति इसके बारे में जागरूक नहीं है उससे आज हम इस लेख के माध्यम से एनसीआर (NCR) के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार रूप से प्रदान करने जा रहे हैं. तो दोस्तों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारे साथ बने रहे और कुछ नया सीखे.
एनसीआर के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएंगे एनसीआर (NCR) क्या है, एनसीटी (NCT) क्या है, एनसीआर का पूरा नाम क्या है (NCR Full Form In Hindi), एनसीआर का स्थापना क्यों किया गया था, कौन-कौन से क्षेत्र एनसीआर के अंतर्गत आता है, एनसीआर बनने के फायदे आदि विषय के बारे में विस्तर पूर्वक चर्चा करेंगे.
NCR का फुल फॉर्म क्या है / Full form of NCR
दोस्तों एनसीआर के जानकारी को आगे लेकर जाने से पहले आपको एनसीआर के फुल फ्रॉम के बारे में बता देते हैं. एनसीआर का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कुछ इस प्रकार है.
➤ NCR Full Form in English – National Capital Region
➤ NCR Full Form in Hindi – राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्
एनसीआर का दूसरा नाम भी है जो कि इस प्रकार है-
⇨ NCR full form – Network Control Room
⇨ NCR full form – No Carbon Required
⇨ NCR full form – National Cash Register
⇨ NCR full form – Numeric Character Reference
यह भी पढ़ें
1. HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
2. EVS Full Form In Hindi – ईवीएस (EVS) क्या होता है?
3. DNA Ka Full Form In Hindi – डीएनए (DNA) क्या होता है?
4. ईईजी का फुल फॉर्म क्या होता है – EEG full form in Hindi
5. LCM HCF Full Form In Hindi | एलसीएम एचसीएफ क्या होता है?
एनसीआर क्या है? (What is NCR in Hindi)
एनसीआर के बारे में जानने के लिए आपको एनसीआर क्या है? यह जानने के साथ-साथ, एनसीटी क्या है, एनसीटी (NCT) और एनसीआर (NCR) में क्या फर्क है आदि इस तरह के और भी कई सारे आवश्यक जानकारी लेना काफी जरूरी होगा, क्योंकि एनसीटी और एनसीआर दोनों ही बहुत भ्रमित करने वाला विषय है. इसीलिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
दोस्तों आप तो यह जरूर जानते हैं की भारत का राजधानी है दिल्ली जिसे भारत का Capital भी कहा जाता है. इसके अलावा दिल्ली भारत का 9 केंद्र शासित प्रदेश में से एक है जिसे Union Territory भी कहा जाता है. जैसे कि हम जानते हैं कि दिल्ली भारत का राजस्थानी और केंद्र शासित प्रदेश है इसी वजह से दिल्ली को ही NCT कहा जाता है. तो चलिए एनसीआर को जानने के लिए हम सबसे पहले एनसीटी को समझते हैं.
दिल्ली को एनसीटी क्यों कहा जाता है?
एनसीटी (NCT) का पूरा नाम है National Capital Territory जिसे हिंदी में राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है. दिल्ली को एनसीटी कहां जाने का कारण दिल्ली भारत देश का राजधानी होने के साथ-साथ 9 केंद्र शासित प्रदेश में से एक है. इसी प्रकार दिल्ली एक राजधानी होने के साथ-साथ एनसीटी (NCT) भी है. इसी कारण दिल्ली को एनसीडी कहा जाता है.
एनसीआर और एनसीटी में अंतर क्या है?
दोस्तों आप सभी को यह भी बता दें कि एनसीआर (NCT) और एनसीटी (NCR) में बहुत अंतर है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्र जिसमें हरियाणा के 14 जिले, उत्तर प्रदेश के 8 जिले और राजस्थान के 2 जिले शामिल है उसे एनसीआर यानी National Capital Region कहा जाता है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नाम से जाने जाते हैं.
तो आसानी से एनसीआर और एनसीटी को समझने के लिए हम कह सकते हैं कि एनसीटी (NCT) दिल्ली को कहा जाता है क्योंकि दिल्ली 9 केंद्र शासित प्रदेश में से एक है और भारत का राजधानी है. और दूसरी तरफ दिल्ली के साथ जो हरियाणा के 14 जिले, उत्तर प्रदेश के 8 जिले और राजस्थान के 2 जिले मिलकर कुल मिलाकर जो क्षेत्र होता है उसे एनसीआर (NCR) कहा जाता है.
NCR बनाने का मकसद
एनसीआर के फुल फ्रॉम और एनसीआर क्या होता है यह जानने के बाद अब चलिए हम यह जानते हैं की एनसीआर बनाने का मकसद क्या था. क्योंकि आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि NCR का स्थापना क्यों किया गया था, ऐसा किया वजह था जिसके कारण दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद उसके साथ उसके आसपास के कुछ राज्य के जिले को एकत्रित करके एनसीआर का गठन किया गया.
बात है लगभग 1951 कि जब दिल्ली में विकास बहुत तेजी से हो रहा था दूसरे राज्य की तुलना में और दिल्ली में रहने वाले लोगों को कई तरह के सुविधाएं प्राप्त हो रहे थे जिसे देखते हुए दूसरे प्रदेशों का लोग अचानक दिल्ली में आकर बरसने लगे जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि राज्य के लोग शामिल थे. इस तरह से धीरे-धीरे दिल्ली का जनसंख्या बहुत बढ़ने लगा था.
दिल्ली का जो संसाधन था वह सीमित था और वह सिर्फ दिल्ली का पूर्व निवासी लोगों को ही दिए जाने जैसा सीमित ही. तो इस परिस्थिति में जो नए लोग अचानक दिल्ली में आकर बसने लगे थे उन्हें संसाधन देना संभव नहीं हो पा रहा था. इसके अलावा ज्यादा जनसंख्या होने के वजह से और भी कई सारे समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इस स्थिति को देखते हुए एनसीआर (NCR) का स्थापना किया गया.
एनसीआर (NCR) योजना क्या था?
दूसरे प्रदेशों से लोगों का दिल्ली में आकर बसना को नियंत्रित में लाने के लिए, और दिल्ली से इसी तरह के दबाव हटाने के लिए 1956 में Interim General Plan लाया गया था. जिसमें यह निर्दिष्ट था कि दिल्ली के जो आसपास के क्षेत्र थे उसे भी दिल्ली के साथ साथ विकास किया जाए. जिससे सिर्फ दिल्ली का विकास होने से दिल्ली पर जो दबाव आ रहा था वह ना रहे और आसपास के क्षेत्र का समान रूप से विकास होने के वजह से दिल्ली से दबाव हट जाए.
एनसीआर यानी National Capital Region योजना के माध्यम से दिल्ली के आसपास के क्षेत्र का विकास करने की बात की गई थी ताकि जो प्रवासी यानी दूसरे राज्य से लोग आकर बस रहे थे वह रुक जाए और दिल्ली से दबाव हट जाए. अगर एनसीआर का विकास किया जाए तो लोग एनसीआर (NCR) के क्षेत्र में आकर बसने लगेंगे और दबाव भी संभाला जाएगा. इसीलिए
- 1961 में High Powered Board की स्थापना की गई थी.
- 1962 मैं Master Plan भी बनाया गया था.
- 1973 केंद्रीय कार्य और आवास मंत्री के तहत High Powered Board का पुनर्गठन किया गया था.
- 1985 में संसद द्वारा National Capital Planning Board Act के तहत एनसीआर की स्थापना की गई थी जिसमें हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की विकास के बात की गई थी.
एनसीआर का क्षेत्र
एनसीआर (NCR) के क्षेत्र की बात करें तो जैसे कि आप जानते ही हैं इसमें दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्य के कुछ अंश शामिल है. एनसीआर के क्षेत्र, और इसके दायरे में आने वाले गांव और शहरों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े.
भारत के कुछ राज्य जिनके क्षेत्र एनसीआर में है
- हरियाणा
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
एनसीआर में दिल्ली के क्षेत्र
एनसीआर के दायरे में दिल्ली का कुल क्षेत्र 1483 वर्ग किलोमीटर है. आपको यह भी बता दें कि आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का कुल क्षेत्र एनसीआर (NCR) के कुल क्षेत्र के सर्फ 2.7% है.
एनसीआर में आने वाले हरियाणा के क्षेत्र
हरियाणा राज्य के 14 जिले जोकि एनसीआर के अंतर्गत आते हैं जिसका कुल क्षेत्र 25,327 वर्ग किलोमीटर है. हरियाणा के जो जिले एनसीआर के दायरे में आते हैं वह निम्नलिखित है.
- फरीदाबाद
- रोहतक
- झज्जर
- नुह
- पलवल
- भिवानी
- रेवाड़ी
- गुरुग्राम
- सोनीपत
- पानीपत
- जींद
- महेंद्रगढ़
- करनाल
- चरखी दादरी
एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के क्षेत्र
उत्तर प्रदेश राज्य के 8 जिले हैं जो एनसीआर के अंतर्गत आते हैं, जिसका कुल क्षेत्र लगभग 14,826 वर्ग किलोमीटर है. उत्तर प्रदेश के जीन जीन जिले एनसीआर के दायरे में आते हैं वह निम्नलिखित रूप से है.
- गाज़ियाबाद
- बागपत
- गौतम बुद्ध नगर
- हापुड़
- बुलंदशहर
- शामली
- मेरठ
- मुजफ्फरनगर
एनसीआर में आने वाले राजस्थान के क्षेत्र
एनसीआर के दायरे में आने वाले राजस्थान का केवल ही 2 जिले ही है,जिनका कुल क्षेत्रफल 13,447 वर्ग किलोमीटर है. राजस्थान के इन 2 जिले के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदु को ध्यानपूर्वक देखें.
- अलवर
- भरतपुर
एनसीआर के फायदे
एनसीआर योजना के मदद से इनके क्षेत्र में आने वाले सभी इलाकों को कई तरह से विकास किए जाते हैं. इन को मिलने वाले योजना और सुविधा अनगिनत है, जिनमें से कुछ फायदे जो एनसीआर (NCR) के क्षेत्र में आने वाले जिले को मिलते हैं.
- NCRPB यानी राष्ट्रीय राजस्थानी क्षेत्र योग बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई क्षेत्र की बेहतरीन विकास की जाती है.
- एनसीआर के क्षेत्र में आने वाले जिले का आर्थिक उन्नति बढ़ जाती है.
- दायरे में आने वाले जिले में अच्छी पानी और बिजली की सुविधा होती है.
- कई तरह के बेहतर योजना उपलब्ध कराए जाते हैं.
- स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए खास ध्यान दिया जाता है.
- क्षेत्र में होने वाले औद्योगिक गतिविधियों को सहायता किया जाता है.
- RRTS यानी Regional Rapid Transit System के सहायता से दिल्ली से दूसरे शहरों का आना-जाना बेहतर बनाने के लिए सड़कों को बेहतर रूप से योजना गया.
एनसीआर से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एनसीआर क्या है? एनसीआर का पूरा नाम क्या है?
एनसीआर (NCR) का फुल फॉर्म है National Capital Region. दिल्ली के साथ उसके आसपास के राज्य के 24 जिले को जोड़कर एनसीआर (NCR) का गठन किया गया था. एशिया के क्षेत्र में आने वाले सभी इलाका का खास विकास किया जाता है.
एनसीटी क्या है? एनसीटी का पूरा नाम क्या है?
NCT का फुल फॉर्म है National Capital Territory. दिल्ली को एनसीटी (NCT) कहा जाता है क्योंकि. दिल्ली भारत का राजधानी है, इसके अलावा दिल्ली भारत के 9 केंद्र शासित प्रदेश में से एक है.
भारत के कितने जिले एनसीआर में आते हैं?
भारत के 3 राज्य के 24 जिले को एनसीआर (NCR) के क्षेत्र में दाखिल किए गए हैं जिनमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्य का कुछ जिले शामिल है जो कि इस प्रकार है, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, नुह, पलवल, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोनीपत , पानीपत, जींद, महेंद्रगढ़, करनाल, चरखी दादरी, गाज़ियाबाद, बागपत, गौतम बुद्ध, नगर, हापुड़, बुलंदशहर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलवर, भरतपुर आदि.
NCR एनसीआर का मकसद और परिणाम?
दिल्ली के विकास को देखते हुए दूसरे प्रदेश से लोग दिल्ली में बसनेआए थे उसके बाद एनसीआर का गठन किया गया जिसमें दिल ले के साथ-साथ उसके पड़ोसी राज्य के जिले को भी उसी प्रकार विकास किया गया जिससे दिल्ली का जनसंख्या नियंत्रित में आया और लोगों को दिल्ली के पड़ोसी जिले में दिल्ली के जैसा ही फायदे मिलना शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें
1. HR Full Form In Hindi – एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
2. EVS Full Form In Hindi – ईवीएस (EVS) क्या होता है?
3. DNA Ka Full Form In Hindi – डीएनए (DNA) क्या होता है?
4. ईईजी का फुल फॉर्म क्या होता है – EEG full form in Hindi
5. LCM HCF Full Form In Hindi | एलसीएम एचसीएफ क्या होता है?
आपने क्या सीखा?
आज हम आपको एनसीआर (NCR) के बारे में जानकारी दिए हैं इस लेख के माध्यम से हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा क्योंकि हम इस लेख में आपको एनसीआर से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की. यदि आपको हमारा यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
एनसीआर के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं हैं एनसीआर (NCR) क्या है, एनसीटी (NCT) क्या है, एनसीआर का पूरा नाम क्या है (NCR Full Form In Hindi), एनसीआर का स्थापना क्यों किया गया था, कौन-कौन से क्षेत्र एनसीआर के अंतर्गत आता है, एनसीआर बनने के फायदे आदि. आज हम हमारे पुत्र को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ. Google