NEFT Full Form In Hindi : अगर आप एनईएफटी (NEFT) के बारे में सर्च करके हमारे इस लेख में आए हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है की हो सकता है किसी बैंक में आपका अकाउंट है और आप पैसों का लेनदेन करने के लिए एनईएफटी को समझना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं.
तो दोस्तों एनईएफटी से संबंधित जानकारी जैसे एनईएफटी का लाभ, उपयोग, शुल्क और इस्तेमाल करने का step by step process के बारे में बताएंगे इसके साथ ही. एनईएफटी का फुल फॉर्म क्या है (NEFT full form in banking). एनईएफटी का अर्थ क्या है (NEFT Meaning in Hindi), इस तरह के जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से दी जाएगी.
एनईएफटी काम कैसे करता है, इसके प्रकार और कुछ प्रमुख जानकारी के बारे में जानने के लिए हमारे मजेदार लेख में अवश्य बने रहे, क्योंकि यह लेख आपके लिए बहुत ही helpful और informative साबित हो सकता है. तो हम आगे बढ़ते हैं और हमारे आज का यह सफर शुरू करते हैं.
एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म क्या है?
एनईएफटी का फुल फ्रॉम (What is NEFT full form in Banking in Hindi) को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में जानने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
➤ NEFT full form in hindi = National Electronic Funds Transfer
➤ NEFT ka full form in hindi = ऑनलाइन धन अंतरण
एनईएफटी (NEFT) क्या है / NEFT meaning in hindi
एनईएफटी (NEFT) जिसका पूरा नाम है “National Electronic Funds Transfer”. एनईएफटी का अर्थ है देश के विभिन्न क्षेत्र में स्थित बैंकों के माध्यम से online money को transfer करना. यह एक बहुत ही सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है अपने पैसों को किसी के पास भेजने या किसी से लेने के लिए. NEFT के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने Bank account से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
NEFT कितने प्रकार के होते हैं?
एनईएफटी दो प्रकार के होते हैं, Bilateral NEFT और Multilateral NEFT.
Bilateral NEFT | Multilateral NEFT |
NEFT के इस प्रक्रिया में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजा जाता है. | और इस प्रक्रिया में एक बैंक से कई बैंकों में पैसे transfer किया जा सकता है. |
एनईएफटी (NEFT) की सुविधाएं
1) एनईएफटी के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के कुछ प्रमुख सुविधाएं निम्नलिखित है –
2) NEFT काफी आसान और सुरक्षित पद्धति है.
3) आपके दूसरे अनजाने बैंक खर्चे से बचाते हैं.
4) आप आपके बैंक अकाउंट से किसी भी समय दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं.
5) NEFT का खर्चा अन्य पद्धतियों के तुलना में बहुत ही सस्ता है, जो कि किसी भी व्यक्ति के सामर्थ्य है.
NEFT के जरिए पैसे भेजने का तरीका
जैसे कि हमने आपको बताया एनईएफटी प्रक्रिया बहुत ही सरल प्रक्रिया है. एनईएफटी के जरिए पैसे भेजने के लिए लोग mobile banking और net banking का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन आप आपके बैंक के शाखा में जाकर भी एनईएफटी कर सकते हैं. NEFT के जरिए पैसे भेजने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होना जरूरी है जैसे कि –
जिसे पैसे भेजना चाहते हैं,
- उनका पूरा नाम.
- उनके बैंक के नाम.
- उनका bank account number
- IFSC code
NEFT के जरिए पैसे भेजने का समय सीमा
एनईएफटी (NEFT) के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको इसके समय सीमा के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि एनईएफटी सिर्फ बैंक के कार्य के दिनों और समय पर ही काम करता है. एनईएफटी बैंक के काम के दिनों पर 8:00 am से 7:00 pm तक काम करता है.
और हफ्ते के पहले दिन यानी रविवार को 8:00 am से 1:00 pm तक एनईएफटी (NEFT) किया जा सकता है.
NEFT का transaction limit कितना है?
दोस्तों आप सभी को बता दें की NEFT transaction limit ₹50 lakh तक है.
NEFT, IMPS और RTGS मैं क्या अंतर है?
सबसे पहले आप सभी को बता दें कि NEFT, IMPS और RTGS तीनों ही electronic payment systems है. इन तीनों का इस्तेमाल आप पैसे transfer करने के लिए आसानी से कर सकते हैं. लेकिन तीनों का अलग-अलग सुविधाएं और काम है जोकि निम्नलिखित तालिका में समझ सकते हैं.
NEFT | IMPS | RTGS |
NEFT के जरिए पैसे भेजने में कुछ समय लगता है. | IMPS के जरिए पैसे तुरंत ट्रांसफर होता है. | RTGS के जरिए भी पैसे तुरंत ट्रांसफर होता है. |
इस प्रक्रिया के माध्यम से पैसे भेजने के लिए न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है. | इस प्रक्रिया के माध्यम से भी पैसे भेजने का कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है. | लेकिन आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने के लिए न्यूनतम राशि ₹50000 होना जरूरी है. |
NEFT से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. NEFT ka full form kya hai?
एनईएफटी का फुल फॉर्म है “National Electronic Funds Transfer” जिसे हिंदी में “ ऑनलाइन धन अंतरण” कहा जाता है.
2. NEFT की शुल्क क्या है?
NEFT की शुल्क अलग-अलग बैंक के अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा आपके राशि अंक के ऊपर भी निर्भर करता है. लेकिन एनईएफटी की शुल्क अन्य प्रक्रिया की तुलना में बहुत कम है. एनईएफटी की शुल्क (charge) पता करने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना चाहिए.
3. NEFT करने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत है?
- Bank account number
- Payee का नाम
- Payee के Bank Name
- बैंक शाखा के IFSC code
4. NEFT कब किया जा सकता है?
एनईएफटी (NEFT) बैंक के काम के दिनों में किया जा सकता है, जब तक बैंक खुले रहते हैं. जैसे हर दिन कि 8:00 am से 7:00 pm बजे और सिर्फ रविवार 8:00 am से 1:00 pm तक.
5. एनईएफटी में transaction limit क्या है?
NEFT के ट्रांजैक्शन लिमिट हर बैंक के अलग-अलग हो सकते हैं. NEFT transaction limit जानने के लिए आपको बैंक से पता करना चाहिए.
दोस्तों आपने क्या सीखा
NEFT एक बहुत ही popular transaction process है, जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से पैसों को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं. एनईएफटी पैसे भेजने की एक बहुत ही सुरक्षित जरिया है. दोस्तों आपने सीखा एनईएफटी का लाभ, उपयोग, शुल्क इसके साथ ही एनईएफटी का फुल फॉर्म क्या है (NEFT Full Form In Hindi). एनईएफटी का अर्थ क्या है (NEFT Meaning in Hindi).
इस लेख में हमने NEFT के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिश किए हैं, हम आपको इस लेख में एनईएफटी की महत्व और उपयोग के बारे में बताएं हैं, यदि आप बैंक में खाते का उपयोग करते हैं तो आपके लिए एनईएफटी (NEFT) के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है, जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.