NIT kya hai , कैसे करें | NIT करने के बाद Job opportunities, Fees और Career

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए जानकारी में, क्या आप NIT के बारे में जानना चाहते हैं, NIT kya hai , कैसे करें, NIT Full Form in Hindi, NIT top college in India, एनआईटी करने का फायदा, fees, entrance exam आदि एनआईटी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहां पर प्राप्त होंगे.

भारत में NIT दूसरे सबसे अच्छे engineering कराने वाले कॉलेज हैं जोकि यह एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. भारत में कुल 31 NIT कॉलेज है. यदि आपको एनआईटी कॉलेज में भर्ती होना है तो आपको हमारे दिए गए जानकारी को बारीकी से  समझे और सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक जरूर बने रहे. 

NIT kya hai

NIT Full Form in Hindi

चलिए NIT के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने से पहले हम एनआईटी का फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं. NIT का फुल फ्रॉम है “National Institute of Technology” जोकि भारत में engineering college का एक समूह है. यह कॉलेज देश के अलग-अलग राज्य में मौजूद है, जैसे कि –

NIT College List 

Serial No.NIT Colleges with PlaceState
1.National Institute of Technology, TiruchirappalliTamil Nadu
2.National Institute of Technology, SurathkalOdisha
3.National Institute of Technology, RourkelaKarnataka
4.National Institute of Technology, WarangalTelangana
5.National Institute of Technology, CalicutKerala
6.National Institute of Technology, KurukshetraHaryana
7.National Institute of Technology, SilcharAssam
8.National Institute of Technology, DurgapurWest Bengal
9.National Institute of Technology, MeghalayaMeghalaya
10.National Institute of Technology, RaipurChhattisgarh
11.National Institute of Technology, AgartalaTripura
12.National Institute of Technology, GoaGoa
13.National Institute of Technology, JamshedpurJharkhand
14.National Institute of Technology, HamirpurHimachal Pradesh
15.National Institute of Technology, PuducherryPuducherry
16.National Institute of Technology, ManipurManipur
17.National Institute of Technology, Arunachal PradeshArunachal Pradesh
18.National Institute of Technology, DelhiDelhi
19.National Institute of Technology, NagpurMaharashtra
20.National Institute of Technology, JaipurRajasthan
21.National Institute of Technology, AllahabadUttar Pradesh
22.National Institute of Technology, JalandharPunjab
23.National Institute of Technology, SuratGujarat
24.National Institute of Technology, BhopalMadhya Pradesh
25.National Institute of Technology, SrinagarJammu Kashmir
26.National Institute of Technology, PatnaBihar
27.National Institute of Technology, MizoramMizoram
28.National Institute of Technology, NagalandNagaland
29.National Institute of Technology, SikkimSikkim
30.National Institute of Technology, UttarakhandUttarakhand
31.National Institute of Technology, Andhra PradeshAndhra Pradesh

यह भी पढ़ें 

  1. IIT Full Form in Hindi | IIT क्या है और कैसे करे Salary, Career
  2. BCA Full Form in Hindi 2022 | BCA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  3. B.Tech full form in hindi | B.Tech कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  4. M.Tech Full Form in Hindi | M.Tech कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  5. MCA Full Form in Hindi | MCA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे

NIT kya hai? / What is NIT?

NIT जिसका पूरा नाम है National Institute of Technology. यह कोई कोर्स नहीं है, यह इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर छात्रों को टेक्नोलॉजी से संबंधित फील्ड के लिए तैयार किए जाते हैं. भारत में एनआईटी का कुल 31 कॉलेज है, जो अलग-अलग जगह पर मौजूद है. यहां से students पढ़ाई करके भारत के सबसे बेहतरीन इंजीनियर बनते हैं.

Credit : Top 10 Thinks

NIT college को भारत में IIT कॉलेज के बाद सबसे अच्छे कॉलेज के तौर पर माने जाते हैं. यहां पर छात्रों को कई विषय में पढ़ने का मौका मिलते हैं जैसे कि, Civil, Mechanical , Electrical, Computer Science & Engineering. इन college में students को theory और practical दोनों ज्ञान अच्छे तरीके से प्राप्त होते हैं. और यहां से पढ़ाई करके स्टूडेंट्स सबसे अच्छे technical skills के हकदार होते हैं.

जो students इन कॉलेज से पढ़ाई करते हैं उनको अपने career में काफी तरक्की मिलती है. NIT कॉलेज में भर्ती होने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है, क्योंकि यहां पर भर्ती entrance exam के माध्यम से लिए जाते हैं. यदि आप भी एनआईटी कॉलेज में भर्ती होने का इच्छा रखते हैं, तो आपको इसके लिए काफी preparation और अच्छे schedule का follow करना होगा.

NIT करने के लिए योग्यता

अगर आप NIT करना चाहते हैं तथा एनआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग पढ़ना चाहते हैं आपका 12th में science subject से पास होना जरूरी है, सब्जेक्ट तौर पर आपका physics, chemistry और math होना आवश्यक है. एनआईटी करने के लिए आपका 12वीं में न्यूनतम 75% मार्क होना चाहिए.

Entrance Exam for NIT

एनआईटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा (entrance exam) के माध्यम से भर्ती ले जाते हैं. यदि NIT कॉलेज में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको JEE Main नाम का entrance exam देना होगा. इस परीक्षा में clear होने के बाद मतलब अगर आपका अच्छा rank आते हैं तभी आप एनआईटी कॉलेज में भर्ती हो सकते हैं. 

Entrance exam देने के बाद 6 – 7 round का counselling होता है, JOSSA (Joint Seat Allocation Authority) agency के माध्यम से एनआईटी कॉलेज में स्टूडेंट का काउंसलिंग होता है.

Fees for NIT

भारत में NIT का लगभग 30 college है, हर कॉलेज का अलग-अलग fees structure है. यह फीस कॉलेज का reputation और placement के ऊपर निर्भर करता है. अगर हम एनआईटी कॉलेज का फीस हनुमान के ऊपर बताएं तो मान के चलिए, आपका 1 साल का fees 1 से 1.5 लाख तक NIT college में लग सकता है.

NIT के विभिन्न कोर्स

NIT college कई तरह के कोर्स प्रदान करते हैं. हर छात्र अपने पसंद के हिसाब से course चुन सकते हैं और उसके ऊपर पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि NIT कॉलेज B.Tech और M.Tech के लिए engineering शिक्षा देते हैं, इसी वजह से इसे ज्यादा मान्यता मिलते हैं. लेकिन आप चाहे तो यह से अपने पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं जैसे कि –

>> : 2 वर्षीय M.Arch कोर्स

>> : 2 वर्षीय M.Tech कोर्स

>> : 4 वर्षीय B.Tech कोर्स

>> : 5 वर्षीय B.Arch कोर्स

>> : 5 वर्षीय Integrate B.Tech M.Tech कोर्स

>> : MCA कोर्स

>> : MBA कोर्स

>> : PHD

>> : MSC कोर्स

यह भी पढ़ें 

  1. IIT Full Form in Hindi | IIT क्या है और कैसे करे Salary, Career
  2. BCA Full Form in Hindi 2022 | BCA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  3. B.Tech full form in hindi | B.Tech कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  4. M.Tech Full Form in Hindi | M.Tech कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस
  5. MCA Full Form in Hindi | MCA कैसे करें, योग्यता, वेतन, फीस और फायदे

आपने क्या सीखा

दोस्तों, आज हम आपको NIT के बारे में जानकारी दिए हैं, NIT kya hai? NIT Full Form in Hindi. जैसे कि हमने आपको बताए हैं एनआईटी भारत के सबसे अच्छे कॉलेजों में से एक है. यहां से engineering करके आप आपके field के बारे में अच्छे से सीखतेहैं और अच्छे professional technical skills हासिल करते हैं.

इस तरह के कॉलेज से अच्छे तरीके से पढ़ाई करने के बाद आपको industry में अच्छे position पर job करने का मौका मिलते हैं. तो दोस्तों, यदि आप एनआईटी करने के बारे में तय कर चुके हैं तो आपको हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हम आशा करते हैं कि आपको हमारे आज के यह लेख पसंद आए हैं.
अगर आपको हमारे आज के यह लेख useful और informative लगे हैं, तो इसे अपने के साथ जरूर share करें, आज हम आपको बताए हैं, NIT करने के लिए योग्यता , Entrance Exam for NIT . दोस्तों, आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारी अगले नई जानकारी के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहिए खुश रहिए.


Leave a Comment