NTSE Exam क्या है – नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से NTSE exam के बारे में और NTSE scholarship के बारे में जानेंगे. आज हम एक बहुत ही अच्छे Scholarship Program के बारे में जानकारी देंगे, एक ऐसे परीक्षा के बारे में बताएंगे जो कि भारत सरकार (Ministry of Education) के द्वारा आयोजित किया जाता है.
इस परीक्षा को NTSE Exam कहा जाता है, यह एक ऐसा परीक्षा है जो आपके सपनों को साकार करने में सहायता करता है. आपके कम उम्र से ही class 11th से आप जब तक पढ़ना चाहते हैं तब तक आपको scholarship दिए जाते हैं, प्रति महीने सरकार (government of india) के द्वारा प्रदान कराई जाती है. जिससे आप एक financial independent student बनते हैं.
तो इसी कारण दोस्तों आज हम आपको NTSE Exam के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जैसे कि NTSE Exam क्या है, NTSE scholarship क्या है, NTSE का eligibility criteria क्या है, NTSE का exam pattern कैसा होता है, Syllabus क्या रहते हैं, Selection process क्या है , NTSE की तैयारी कैसे करें आदि संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे.
NTSE Exam क्या है? (What is NTSE Exam)
NTSE एक ऐसा National Level Exam है जिसे NCERT यानी National Council of Educational Research and Training के द्वारा आयोजित कराई जाती है. यह परीक्षा केबल 10th में पढ़ रहे ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए हर साल आयोजित कराई जाती है जो आगे चलकर Science या Social Studies में higher studies करना चाहते हैं.
NTSE का फुल फॉर्म क्या है?
➤ NTSE का पूरा नाम है (Full Form of NTSE) “ National Talent Search Examination ”.
➤ एनटीएसई का हिंदी मतलब है (NTSE Full Form In Hindi) “ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ”.
यह भी पढ़ें
- ICAR क्या होता है? ICAR AIEEA Exam Full Information In Hindi
- B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022
- M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022
- CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
- KVPY Exam क्या होता है | KVPY Exam Full Information In Hindi
Scholarship Amount कितनी होती है
जिससे छात्रों इन scholarship के जरिए अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सके. इस स्कॉलरशिप को क्लास 10th के बाद 11th क्लास PhD level तक दी जाती है. और हर स्तर के लिए लगभग 2000 स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
1. Class 11th से 12th तक यह Scholarship Amount हर महीने 1250 रुपए करके होता है.
2. Undergraduate और Postgraduate के लिए यह Scholarship Amount हर महीने 2000 रुपए करके होता है.
3. PhD के लिए UGC Norms के अनुसार यह Scholarship Amount तय किया जाता है.
NTSE Exam Full Information In Hindi
यह परीक्षा 2 stage में होते हैं, stage 1 और stage 2.
A. Stage 1 Exam एक state level exam है जिसे भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित कराई जाती है.
B. Stage 2 Exam को NCERT के द्वारा आयोजित कराई जाती है. यह परीक्षा ऐसे छात्रों के लिए आयोजित किए जाते हैं जो stage 1 exam को पास कर लेते हैं.
Stage 1 और Stage 2 दोनों परीक्षा के result के आधार पर छात्रों को इस NTSE Scholarship दिए जाते हैं. इस परीक्षा के लिए online application form भरना पड़ता है और यह परीक्षा offline भी होता है.
NTSE Exam का Eligibility Criteria क्या है?
एनटीएसई परीक्षा में योगदान लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण मानदंड,
1. इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए.
2. उम्मीदवार को class 9th में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करनी होती है.
A. NTSE की Stage 1 Exam के लिए Criteria
1. उम्मीदवार भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के होना चाहिए.
2. उम्मीदवार भारत के किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी विद्यालय में क्लास 10th का छात्र होना चाहिए.
3. ऐसे उम्मीदवार जो open या distance education से पढ़ाई कर रहे हैं वह भी इस परीक्षा को देने के लिए योग्य होते हैं.
4. लेकिन आपके योग्य होने के लिए यह जरूरी है कि आप पहली बार 10th के board exam को दे रहे हैं.
B. NTSE की Stage 2 Exam के लिए Criteria
1. ऐसे छात्र जो stage 1 के परीक्षा को पास कर लेते हैं सिर्फ वही इस Stage 2 Exam के लिए योग्य होते हैं.
2. NTSE उस उम्मीदवार को भी योग्य मानते हैं जो विदेशों में पढ़ाई कर रहे होते हैं. विदेश में क्लास 10th या इसके समान क्लास में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र सीधे इस stage 2 का परीक्षा दे सकते हैं. ऐसे छात्रों के पिछले साल के annual exam में 60% मार्क्स होना जरूरी होता है.
इन छात्रों को भारत के किसी NTSE centers पर हाजिर होना पड़ता है. उन छात्रों को अपनी क्लास 9th की attested copy को NTSE के Educational Survey Division के head को भेजना होता है. इन सभी छात्र में से योग्य छात्रों को चुने जाते हैं और ऐसे छात्र को यह scholarship तभी मिलते हैं जब भारत में पढ़ाई करना चाहते हैं.
NTSE Application Form Information In Hindi
1. Application Form भरने के बाद उस पर school principal के signature होने जरूरी होते हैं.
2. हर राज्य की application submission तारीख अलग हो सकते हैं. इसलिए आप अपने राज्य के हिसाब से तारीख को एक बार जरूर जांच कर ले.
3. Application form से संबंधित सारे विषयों को state license officer समाधान करेंगे ना कि NCERT.
NTSE की Fees कितनी होती है?
⇨ NTSE की Application Fees को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक निर्धारित amount तय करके उम्मीदवार को बता दिया जाएगा. इसलिए जानकारी प्राप्त करने के बाद इस Stage 1 की Application Form को भरे.
⇨ NCERT Stage 2 Exam के लिए कोई भी Fees Charge नहीं करती है.
NTSE की Exam Pattern क्या है ?
NTSE की Exam Pattern, Stage 1 और Stage 2 के लिए दो भागों में भाग होते हैं, एक है MAT और दूसरा है SAT. Stage 1 के तरह Stage 2 का exam pattern भी समान होता है. और इन दोनों ही stage में objective type questions पूछे जाते हैं.
Topic | Stage 1 | Stage 2 |
Exam | Part 1 – MAT | Part 2 – SAT |
Full Form | Mental Ability Test | Scholastic Aptitude Test |
Subjects | Analytical & Logical Reasoning | Science, Social Science & Mathematics |
Questions | Total 100 Questions | Total 100 Questions |
Marks | Total 100 Marks | Total 100 Marks |
Duration | 2 Hours of Durations | 2 Hours of Durations |
Questions Type | Objective Type Questions | Objective Type Questions |
Exam Language | Based on State Language | Available on many National Languages |
MAT Exam Pattern क्या है?
Part 1 – MAT यानी Mental Ability Test, इस पाठ में Analytical और Logical Reasoning से प्रश्न पूछे जाते हैं, इसमें कुल 100 प्रश्न (questions) होते हैं जिसके लिए कुल अंक (marks) 100 ही होते हैं और जिसके लिए 2 घंटे का समय (Duration) दिए जाते हैं. इस परीक्षा का भाषा इसका state authority के द्वारा निर्धारित किया जाता है जिस राज्य से आप इस परीक्षा को देंगे.
MAT Exam का syllabus क्या होता है?
⇨ Series
⇨ Pattern Perception
⇨ Coding-Decoding
⇨ Analogies
⇨ Classifications
⇨ Hidden Figures
⇨ Problem-Solving
SAT Exam Pattern क्या है?
Part 2 – SAT यानी Scholastic Aptitude Test, इस part में भी कुल 100 प्रश्न होते हैं और अंक भी कुल 100 होते हैं, इसमें science के 40, social science के 40 और Mathematics के 20 प्रश्न होते हैं और इस परीक्षा के लिए भी आपको 2 घंटे का समय मिलता है. इस परीक्षा की पेपर को बहुत सारे भाषा में तैयार किया जाता है. जैसे कि –
➢ English
➢ Hindi
➢ Gujarati
➢ Kannada
➢ Marathi
➢ Punjabi
➢ Tamil Urdu
➢ And More
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको 10th और 9th क्लास के सिलेबस को अच्छे तरीके से तैयार करना चाहिए.
SAT Exam का syllabus क्या होता है?
SAT Exam की Syllabus की बात करें तो यह NCERT की class 10th के सिलेबस के ऊपर आधारित होता है. इसलिए आपको इस क्लास के हर विषय की गहराई से पढ़ाई करनी चाहिए. इस परीक्षा में आपको नीचे दिए गए इन विषय से सवाल पूछे जाते हैं.
⇨ Maths
⇨ Science
⇨ Social Science
⇨ English
⇨ General Knowledge
⇨ Mental Ability
MAT और SAT Syllabus की Important Topics
MAT की Important Syllabus Topics
MAT की Important Syllabus Topics |
Analogy, Series |
Alphabet Test |
Puzzle Test |
Classification |
Logical Venn Diagrams |
Blood Relations |
Logical Sequence of Words |
Verification of Truth of The Statement |
Coding-Decoding |
Problems on Clocks |
Analytical Reasoning |
Direction Sense Test |
Series Completion Test |
Arithmetical Reasoning Test |
Mathematical Operations |
Water Images, Complete Figure |
Transparent Paper Folding |
Embedded Figure |
Dot Fixing Situation |
Problems on Cubes and Dice |
SAT की Important Syllabus Topics
Syllabus For Mathematics | Science (Physics, Chemistry & Biology) | Social Science (History, Geography and Civics) | Social Science (History, Geography and Civics) |
Algebraic Expressions | Acid bases And Salts | Agriculture | New Empires and Kingdom |
Arithmetic | Carbon and Its Compound | Atmosphere | World History |
Basic Geometry | Air, Sound, Water, Soil & Light | Biosphere | Early States |
Coordinate Geometry | Cellular Level of Organization | Internal Structure of The Earth and Rocks | 18 Century Political Formation |
Direct and Inverse Variation | Fibres And Plastic | Resources And Development | Democracy and Elections |
Exponent | Diversity in Living Organisms | Motion of The Earth | Nationalism in Various Countries |
Percentage and Its Application | Food Production & Management | Natural Vegetarian | India and Its Neighbours |
Statistics | Human Body | Solar System | British Raj |
Mensuration | Heredity And Evolution | Diversity And Livelihood | Local and State Government |
Number System | Life Processes | Water Resources | Indian Economics |
Square and Cube Roots | Magnetic & Electricity At Work | Jainism, Buddhism and Conquerors From Distant Lands | Popular Movements and Social Reforms |
Playing with Number | Structure of Atom, Measurement | Indus Valley Civilization | UN And International Agencies |
Surface Areas and Volume | Sound of Energy, Work And Energy | Early Mediaval Period | The Judiciary |
Quadratic Equations | Micro Organisms | Vedic Period | Indian Freedom Struggle |
Rational Numbers | Metals & Non-Metals | Medieval Architecture and Culture | Industrial Revolution |
Trigonometry | Motion And Force | Culture, Science and Literature | Industries |
Circles and Triangles | Periodic Classification of Elements | Introduction and Sources of Ancient Indian History | Population, Indian Constitution |
Probability | Our Environment | The Mauryas | French Revolution |
Linear equation | Reproduction, The Universe | The Delhi Sultanate | Our Country India |
Simple & Compound Interest | Some Common Diseases | The Mughal Empire | Union Government |
आपको NTSE की questions paper को solved करना चाहिए ताकि आप इस परीक्षा की तैयारी बेहतर से बेहतर कर सकें.
NTSE Exam की Qualifying Marks
★ General Category के छात्रों को हर पेपर में 40% मार्क्स लाने जरूरी है.
★ SC, ST और PH Categories के छात्रों को हर पेपर में 32% मार्क्स लाना जरूरी है.
NTSE Reservation भी प्रदान करती है,
1. SC candidate के लिए 15%
2. ST candidate के लिए 7.5%
3. Disability Person के लिए 3%
Stage 1 के cutoff marks राज्य के द्वारा घोषित कर दिए जाते हैं और final cutoff marks Stage 2 Exam के बाद NCERT घोषित करती है, जो category और subject के आधार पर publish किए जाते हैं. और इसी result के ऊपर छात्रों का scholarship निश्चित किया जाता है.
यह भी पढ़ें
- ICAR क्या होता है? ICAR AIEEA Exam Full Information In Hindi
- B.Com Course कैसे करें | B.Com Course Details In Hindi 2022
- M.Com Course कैसे करें | M.Com Course Details In Hindi 2022
- CFO कैसे बने, कार्य, मानदंड, आवश्यक कुशलता और वेतन पूरी जानकारी हिंदी में
- KVPY Exam क्या होता है | KVPY Exam Full Information In Hindi
Conclusion
दोस्तों इसी तरह आप इस blog के माध्यम से NTSE Exam के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं. सभी जानकारी के ऊपर गौर करते हुए NTSE exam की तैयारी शुरू कर दीजिए ताकि आपकी higher study के लिए आपको भी scholarship प्राप्त हो सके. दोस्तों इस तैयार के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
NTSE Exam के बारे में जानकारी के तौर पर आपने सीखे हैं, NTSE Exam क्या है, NTSE scholarship क्या है, NTSE का eligibility criteria क्या है, NTSE का exam pattern कैसा होता है, Syllabus क्या रहते हैं, Selection process क्या है , NTSE की तैयारी कैसे करें आदि और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.
यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं. और यदि आपको हमारे यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. दोस्तों आज हम हमारी इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नए जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google