PG Full Form In Hindi : दोस्तों जैसे कि आप जानते ही हैं कि हर कोई अपना शिक्षा स्तर को आगे लेकर जाना चाहते हैं और अपने जीवन में सफलता की तरफ बढ़ना चाहते हैं. हर कोई अपना पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए उससे संबंधित पढ़ाई करते हैं और ज्ञान प्राप्त करने के लिए स्कूल से कॉलेज कॉलेज से यूनिवर्सिटी जाते हैं. किसी विषय में अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्रों को उन्नत अध्ययन लेना होता है उसके लिए वह स्कूल पास करते हैं, उसके बाद, स्नातक पूरे करते हैं और उसके बाद स्नातकोत्तर यानी Master Degree या पीजी पूरा करते हैं करता है तो क्या आप जानते हैं यह पीजी (PG) क्या होता है.
यदि आप पीजी (PG) के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पीजी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे जैसे कि पीजी क्या है (What Is PG In Hindi), पीजी का फुल फॉर्म क्या है (PG Full Form In Hindi) इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, पीजी कोर्स करने का कुछ बेहतरीन फायदे आदि पीजी से संबंधित इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारी. दोस्तों पीजी के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.
पीसी का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तों क्या आप जानते हैं पीजी का फुल फॉर्म क्या है (PG Full Form In Hindi), यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं पीटी का फुल फॉर्म क्या है. पीजी के फुल फॉर्म को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कुछ इस प्रकार से जाने जाते हैं-
➤ PG Full Form In English – Post Graduate
➤ PG Full Form In Hindi – स्नातकोत्तर
यह भी पढ़ें
1. ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी
2. ED Full Form In Hindi – ईडी से संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में
3. AQI Full Form In Hindi – एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है पूरी जानकारी
4. POK Full Form In Hindi – पीओके (POK) क्या है, इसके मुद्दे और इतिहास
5. NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग
पीजी (Post Graduate) क्या है?
दोस्तों जैसे कि आपने जाना पीजी का फुल फ्रॉम Post Graduation है जिसे हिंदी में स्नातकोत्तर भी कहा जाता है. दोस्तों आप सभी को यह भी बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन करने का अर्थ मास्टर डिग्री (Master Degree) करना होता है. पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री अलग-अलग विषयों में किया जा सकता है. पोस्ट ग्रेजुएशन एक उच्च पाठ्यक्रम है, इस कोर्स को वह छात्र कर सकते हैं जो अपना स्नातक पूरा कर चुका है यानी स्नातकोत्तर (Post Graduation) करने के लिए आपका स्नातक (Graduation) संपूर्ण होना अनिवार्य है.
B.com, BBA, B.A, B.Sc, BCA, B.Tech, BE आदि जैसे स्नातक कोर्स करने के बाद आप अपने विषय में मास्टर डिग्री कर सकते हैं और उसे ही Post Graduation कहा जाता है. Under Graduation (Bachelor Degree) के बाद किए जाने वाला यह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स साधारण तौर पर 2 साल का हो ता है. M.Com, MBA, M.Sc, M.A, MCA, M.Tech, ME आदि जैसे कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत आते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में छात्रों को ग्रेजुएशन की बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है.
PG Course करने का फायदा
दोस्तों क्या आप PG यानी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं और इसके फायदे के बारे में जानना चाहते हैं चलिए अब हम आपको बताते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन करने का क्या क्या फायदे हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन के फायदे की जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए बिंदु को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें –
⇨ पोस्ट ग्रेजुएशन करने से आपकी विषय के ज्ञान उच्च स्तर पर प्राप्त होती है.
⇨ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के माध्यम से आपकी कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा दर्जा दी जाती है.
⇨ पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आप B.ed भी कर सकते हैं.
⇨ पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप पीएचडी भी कर सकते हैं.
⇨ पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है
⇨ पोस्ट ग्रेजुएशन करने से आपकी नौकरी के क्षेत्र में आपको मिलने वाली वेतन भी काफी ज्यादा हो सकता है.
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए योग्यता
दोस्तों आप सभी को यह भी बता दें कि हर वह छात्र जो किसी विषय में स्नातक (graduate) है वह उसी विषय में अपना स्नातकोत्तर (Post Graduation) यानी मास्टर डिग्री कर सकता है. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना स्नातक पूरा करना होगा. जब आप किसी विषय में स्नातक हो जाएंगे तब आप स्नातकोत्तर के लिए योग के हो जाते हैं और आप स्नातकोत्तर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
PG (Post Graduation) Course Name
दोस्तों आपको बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत कई सारे कोर्स आते हैं जिम में आप आपका मास्टर डिग्री पूरा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत आने वाले कुछ मशहूर मास्टर डिग्री कोर्स (Post Graduation Course Name) के नाम
Course Name | Full Form | Duration |
MA | Master of Arts | 1-2 years |
M.Com | Master of Commerce | 2 years |
MBA | Master of Business Administration | 2 years |
M.Sc | Master of Science | 2 years |
MCA | Master of Computer Application | 3 years |
M.Tech | Master of Technology | 2 years |
ME | Master of Engineering | 2 years |
M.PHARMA | Master of Pharmacy | 2 years |
मास्टर डिग्री करने के लिए विषयों (Subjects) के नाम
पीसी यानी मास्टर डिग्री आप कई सारे विषय (subject) के ऊपर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उस विषय के ऊपर आपका स्कूल और स्नातक पूरा हुआ होना जरूरी है. दोस्तों मास्टर डिग्री आप निम्नलिखित इन विषयों में कर सकते हैं-
- गणित (Mathematics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- भूगोल (Geography)
- इतिहास (History)
- राजनीतिक (Political)
- भूगर्भ शास्त्र (Geology)
- वनस्पति विज्ञान (Botany)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- अंग्रेज़ी (English)
- हिंदी (Hindi)
पीजी के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
पीजी कोर्स करने के लिए आपको आपके क्षेत्र के सबसे बेहतरीन कॉलेज में भर्ती लेना चाहिए इसके लिए आपको कुछ Top 10 PG College and University के बारे में जरूर जाना चाहिए जो कि निम्नलिखित कुछ इस प्रकार है-
⇨ Indian Institute of Technology Roorkee
⇨ All India Institute of Medical Science
⇨ Tata Institute of Social Sciences
⇨ Institute of Hotel Management, Catering & Nutrition
⇨ Manipal College of Dental Sciences (MCODS) Manipal
⇨ Lady Shri Ram College For Women–Delhi University
⇨ Manipal College of Dental Sciences (MCODS) Manipal
⇨ Indian Institute of Mass Communication
⇨ National Institute of Fashion Technology
⇨ National Law School of India University
⇨ All India Institute of Medical Science
⇨ Shri Ram College of Commerce
पीजी (Post Graduation) कोर्स कहां से करें?
भारत में कई सारे पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज या फिर मास्टर डिग्री कॉलेज उपलब्ध है आप आपके विषय के सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी (Best University for PG) से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने की कोशिश करें, इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना होता है जिसका तैयारी जितने अच्छे से करेंगे आप उतना ही बेहतर मार्क्स मिलेंगे आपको और उतने ही अच्छे कॉलेज में आप जा पाएंगे. कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो अपना नौकरी को जारी रखते हुए मास्टर डिग्री करना चाहते हैं वह हर शहर में उपलब्ध ओपन यूनिवर्सिटी से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सकते हैं.
पोस्ट ग्रेजुएशन में भर्ती किस प्रकार से होता है
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए उसका फ्रॉम पढ़ना पड़ता है जो कि हर साल निकलते हैं. फ्रॉम भरकर अपना आवेदन जारी करना होता है उसके बाद प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना होता है. परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर एक merit list तैयार होता है और उसमें भी प्लीज़ हटके आधार पर छात्रों को विषय और कॉलेज मिलते हैं. और इसी तरह एक छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन में भर्ती लिया जाता है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी कॉलेज मौजूद है जैसे कि प्राइवेट कॉलेज जिसमें आपके ग्रेजुएट के मार्क्स के आधार पर भी बढ़ती लिया जा सकता है.
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बात नौकरी का संभावना
पोस्ट ग्रेजुएशन एक उन्नत अध्ययन है जहां पर आपको आपके विषय के सबसे बेहतरीन शिक्षा दी जाती है. पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री करने के बाद आप उस विषय बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं जिससे आपका ज्ञान काफी ज्यादा होता है. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको मिलने वाली नौकरी भी काफी अच्छी होती है. मास्टर डिग्री करके आप सरकारी या वे सरकारी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं या किसी कॉलेज में टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं, जहां पर आपकी मिलने वाली वेतन भी काफी अच्छी होती है.
यह भी पढ़ें
1. ANM Full Form In Hindi – एएनएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी
2. ED Full Form In Hindi – ईडी से संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में
3. AQI Full Form In Hindi – एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है पूरी जानकारी
4. POK Full Form In Hindi – पीओके (POK) क्या है, इसके मुद्दे और इतिहास
5. NACH Full Form In Hindi – एनएसीएच क्या होता है और इसका उपयोग
दोस्तों आपने क्या सीखा
अपने शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए और नौकरी के क्षेत्र में ज्यादा सफलता प्राप्त करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री 1 छात्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. अच्छा शिक्षा के साथ अपने ज्ञान को बढ़ाएं और एक सफल जीवन प्राप्त करने के लिए आप को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा. हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपको बहुत धन्यवाद.
पीजी के बारे में जानकारी के दौर पर आज हम पीजी से संबंधित आपको की सारी विषयों के बारे में बताने की कोशिश किए जैसे कि पीजी क्या है, पीजी का फुल फॉर्म क्या है (PG Full Form In Hindi) इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, यदि आपको हमारा यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. दोस्तों आज हम हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google