RTGS Full Form In Hindi : वर्तमान समय पर हर कोई लेनदेन के लिए online transaction करना पसंद करते हैं क्योंकि लोगों को इस प्रक्रिया में ज्यादा आसानी और सुविधाएं मिलते हैं. ऑनलाइन पैसे भेजने का कई सारे पद्धति है जैसे कि mobile banking, netbanking, UPI आदि इन सभी का अलग-अलग विशेषताएं हैं.
इनमें से मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए पैसों को सीधे बैंक अकाउंट में transfer किया जा सकता है, लेकिन इस पद्धति से पैसे भेजने के लिए हमें कुछ payment method का इस्तेमाल करना पड़ता है जैसे कि NEFT, RTGS और IMPS. इन पद्धतियों का उपयोग करके हम अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में बहुत ही आसानी से पैसे को भेज सकते हैं.
हमारे अगले लेख में हम NEFT के बारे में चर्चा किए थे और आज हम इस लेख में RTGS के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. आरटीजीएस के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएंगे, RTGS ka full form क्या है, आरटीजीएस क्या होता है (RTGS meaning in hindi), आरटीजीएस के जरिए पैसे कैसे भेजे, और आरटीजीएस का विशेषताएं क्या है आदि.
RTGS Full Form In Hindi
आरटीजीएस (RTGS) के बारे में जानने से पहले चलिए आपको आरटीजीएस के फुल फॉर्म (What is the full form of RTGS) के बारे में बता देते हैं.
➤ RTGS Full Form In English – Real Time Gross Settlement
➤ RTGS Full Form In Hindi – रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
आरटीजीएस क्या है / RTGS meaning in hindi
आरटीजीएस (RTGS) एक Electronic Payment System है जोकि व्यक्ति और व्यापार के लिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पैसों के लेनदेन के लिए यह ऑनलाइन तरीका काफी fast, secure, और reliable है. आरटीजीएस का पूरा नाम है Real-Time Gross Settlement,यह एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जो एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है.
आरटीजीएस का एक सबसे बड़ा सुविधा यह है कि इस प्रक्रिया से पैसे ट्रांसफर करने पर आपकी पैसा सुरक्षा के साथ जल्द से जल्द ट्रांसफर हो जाती है. लेकिन आरटीजीएस का उपयोग करने के लिए पैसों का मान कम से कम 50000 रुपए से ऊपर होना चाहिए, जोकि अलग-अलग बैंक के हिसाब से अलग-अलग criteria हो सकता है.
RTGS का कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Payment Method | आरटीजीएस (RTGS) |
Full Form | Real Time Gross Settlement |
रचना की समय | RBI के द्वारा आरटीजीएस को 2004 में शुरू किया गया. |
उद्देश्य | बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स के बीच अतिरिक्त पैसों की लेनदेन का सुविधा प्रदान करना. |
लेनदेन का समय | कभी भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है (24×7). |
सुरक्षा स्तर | आरटीजीएस मैं high level security शामिल है. |
RTGS Payment System की सुविधाएं
1) आरटीजीएस के माध्यम से पैसे भेजने के तुरंत बाद पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति के अकाउंट में पहुंच जाते हैं.
2) आरटीजीएस पेमेंट सिस्टम में अन्य सारे पेमेंट सिस्टम की तुलना में सुरक्षा सबसे ज्यादा होते हैं क्योंकि इसमें high security technology का उपयोग किया गया है.
3) आरटीजीएस में transparency ज्यादा होते हैं क्योंकि पैसे भेजने वाले व्यक्ति के अकाउंट से सीधे पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति के अकाउंट में जाता है जोकि customer को अच्छा अनुभव देता है.
4) आरटीजीएस एक बेहतर प्रक्रिया है ज्यादा राशि के पैसों को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में भेजने के लिए जिसमें transaction fees तुलना अनुसार कम होता है.
5) इसके अन्य कई सारे फायदे हैं जैसे कि आरटीजीएस netbanking और mobile banking में भी उपलब्ध है, जिसके मदद से आप अपने घर बैठे पैसे भेज सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
RTGS के माध्यम से पैसों का लेनदेन
आरटीजीएस के जरिए पैसों का लेनदेन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी जानकारी होना जरूरी है, जैसे कि आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं, उनकी
- Person Name
- Account Name
- Bank Name
- IFSC Code
आदि इन सभी जानकारी RTGS Fund Transfer के लिए आवश्यक है, आरटीजीएस के लिए आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं, यदि आप इसके प्रक्रिया को जानते हैं. परंतु आप आपके बैंक में visit कर भीके इन सभी जानकारी को उपलब्ध करके आरटीजीएस के जरिए money transfer के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरटीजीएस करने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त fees pay करनी होती है, जो कि आपके कुल पैसों के ऊपर निर्भर करता है. आरटीजीएस के माध्यम से आप ज्यादा अंकों के पैसे हो तुरंत भेज सकते हैं.
NEFT, IMPS और RTGS मैं क्या अंतर है?
सबसे पहले आप सभी को बता दें कि NEFT, IMPS और RTGS तीनों ही electronic payment systems है. इन तीनों का इस्तेमाल आप पैसे transfer करने के लिए आसानी से कर सकते हैं. लेकिन तीनों का अलग-अलग सुविधाएं और काम है जोकि निम्नलिखित तालिका में समझ सकते हैं.
NEFT | IMPS | RTGS |
NEFT के जरिए पैसे भेजने में कुछ समय लगता है. | IMPS के जरिए पैसे तुरंत ट्रांसफर होता है. | RTGS के जरिए भी पैसे तुरंत ट्रांसफर होता है. |
इस प्रक्रिया के माध्यम से पैसे भेजने के लिए न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है. | इस प्रक्रिया के माध्यम से भी पैसे भेजने का कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है. | लेकिन आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने के लिए न्यूनतम राशि ₹50000 होना जरूरी है. |
RTGS Fund Transfer की सुरक्षा व्यवस्था
1) आरटीजीएस पद्धति को high security के साथ सुरक्षित बनाया गया है.
2) इसमें कई सारे security मुद्दे को ध्यान में रखते हुए develop किया गया है.
3) ध्यान दें कि fraud होने से बचने के लिए अपने bank details को कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें और ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने से पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर security protocol को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
RTGS से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न? (FAQs)
1) RTGS, IMPS और NEFT में क्या अंतर है?
RTGS, IMPS और NEFT तीनों ही electronic funds transfer पद्धति है. लेकिन इनमें कुछ अंतर है जैसे कि RTGS का उपयोग बड़े राशि के पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है. IMPS और NEFT छोटे राशि के पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है. लेकिन इन तीनों पद्धति में से NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है और इसका शुल्क भी सबसे कम होता है. कौन से पद्धति के लिए कितनी राशि निश्चित किया गया है यह बैंक में जाकर पता कर सकते हैं.
2) क्या RTGS System का इस्तेमाल करने के लिए कोई मानदंड है?
हां, आरटीजीएस सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए कुछ आवश्यकता है, पैसे भेजने वाले और पैसे को प्राप्त करने वाले व्यक्ति दोनों ही आरटीजीएस सुविधा से संपूर्ण बैंक अकाउंट होना जरूरी है. और बैंक के द्वारा निर्धारित न्यूनतम लेनदेन राशि से आपका पैसों का लेनदेन ज्यादा होना जरूरी है.
3) RTGS की fees charge कितनी होती है?
RTGS के जरिए पैसों का लेनदेन करने पर जो transaction fees charge की जाती है वह बैंक के अनुसार अलग-अलग होती है. लेकिन आमतौर पर transaction के ऊपर यह फीस ₹25 से ₹50 तक होती है. कुछ बैंक अपने internet banking portal के माध्यम से आरटीजीएस ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त fees charge करती है.
4) RTGS के माध्यम से लेनदेन करने के लिए कौन-कौन से details जरूरी है?
आरटीजीएस ट्रांजैक्शन करने के लिए पैसे भेजने वाले व्यक्ति को पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति से कुछ जरूरी जानकारी लेना पड़ता है, जैसे कि उनके
- Person Name
- Account Name
- Bank Name
- IFSC Code
5) RTGS के माध्यम से पैसे भेजने के लिए क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए?
आरटीजीएस पद्धति के जरिए पैसे भेजने के लिए, सबसे पहले पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति से उनके दी गई जानकारी का अच्छे से जांच कर ले. अगर खुद से इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेनदेन करना चाहते हैं तो अपने internet connection का checking अवश्य करें. Public Wi-Fi का उपयोग मत करें तो बेहतर है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई security protocol को एक बार जरूर पढ़ें.
दोस्तों आपने क्या सीखा?
इस लेख में हम बैंक के एक महत्वपूर्ण विषय आरटीजीएस (RTGS) के बारे में चर्चा किए हैं. जानकारी के तौर पर हम आपको कई सारे जरूरी जानकारी देने की कोशिश किए हैं, जैसे कि आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है (RTGS Full Full In Hindi), RTGS meaning in hindi, आरटीजीएस का फायदे आदि और भी कई सारे जरूरी जानकारियां.
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा. यह आपको हमारा यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे.