एसएसबी (SSB) का फुल फॉर्म क्या है | Army में SSB का अर्थ

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक बार हमारे इस नए जानकारी में. आज हम आपको इस लेख के जरिए SSB क्या है और SSB का Full Form क्या है (SSB ka full form in hindi) इससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे. आपको बता दें कि SSB के दो तरह के फुल फॉर्म को लोग महत्व देते हैं, इसी कारण हम इस लेख में SSB के दो मुख्य फुल फॉर्म के बारे में जानेंगे.

SSB का एक फुल फॉर्म (SSB full form in army in hindi) भारत के मुख्य सेना विभाग के अधिकारियों का चयन को दर्शाता है और दूसरा भारत के एक महत्वपूर्ण सेना विभाग है. कई लोग इन दोनों परिस्थिति में एसएसबी शब्द का उपयोग करते हैं, इसलिए हमें इन दोनों फुल फॉर्म को जानना जरूरी है, एसएसबी के बारे में जानने के लिए.

SSB full form in hindi

इस लेख में SSB की चर्चा दो तरह से की जाएगी आप अपने जरूरत के हिसाब से जानकारी हासिल कर सकते हैं. SSB के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएंगे एसएसबी क्या है (SSB kya hota hai), एसएससी का फुल फॉर्म क्या है (SSB full form in hindi) और एसएसपी से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ आवश्यक प्रश्नों का जवाब आदि. तो दोस्तों हमारे इस लेख में आम तक जरूर बने रहे एसएससी एसएससी से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए. 

विचारधारा का विषय

एसएसबी (SSB) का फुल फॉर्म क्या है?

SSB का फुल फॉर्म दो प्रकार के होते हैं, एक है, भारतीय सशस्त्र बल पद के लिए अधिकारियों का चयन करने वाला board और दूसरा है, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल. तो SSB के इन दोनों फुल फॉर्म (SSB ka full form) को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में जाने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. SSB का पहला Full Form 

SSB Full Form In EnglishService Selection Board
SSB Full Form In Hindiसेवा चयन बोर्ड

2. SSB का दूसरा Full Form

SSB Full Form In EnglishSashastra Seema Bal
SSB Full Form In Hindiसशस्त्र सीमा बल

एसएसबी का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of SSB) जानने के बाद चलिए अब हम इन दो तरह के एसएसपी को विस्तार से जानते हैं. 


1. Service Selection Board से संबंधित जानकारियां 

Service Selection Board

SSB (Service Selection Board) क्या है?

SSB यानी SERVICE SELECTION BOARD एक संस्था है जो भारतीय सशस्त्र बल के पद के लिए अधिकारियों का चयन करता है. इस बोर्ड के द्वारा भारतीय सेना (Indian Army), भारतीय वायु सेना (Indian Air Force), और भारतीय नौसेना (Indian Navy) नौसेना में युवा का चयन किया जाता है. 

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड का जिम्मेदारी होता है उम्मीदवार का व्यक्तित्व और बुद्धिमत्ता, जैसे बहुत सारे जांच करके सही युवा का चयन करना. इसीलिए सेवा चयन बोर्ड द्वारा उम्मीदवार के physical fitness, मानसिक क्षमता, leadership skill, सैन्य वृत्ति आदि के लिए परीक्षण लिया जाता है. इस परीक्षण में written और practical test शामिल होते हैं.

SSB (Service Selection Board) का यह interview process कुल मिलाकर 5 दिन तक चलता है जहां पर उम्मीदवार की personal interview, group discussions, psychological tests और physical tests आदि का test लिया जाता है. जो युवा इन सभी परीक्षण में अच्छा performance दे पाता है वह Indian Armed Force के लिए चुने जाते हैं और भारतीय सेना के किसी एक भाग में नियुक्त होते हैं और देश की सुरक्षा के लिए कार्य करता है.

SSB (Service Selection Board) का कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

NameService Selection Board (SSB)
SSB का उद्देश्यभारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना. 
एसएसबी के शाखाओं● Indian Army
● Indian Air Force
● Indian Navy
Exam Test● Physical Fitness
● Mental Agility
● Leadership Skills
● युवा की अनुरूपता का जांच
परीक्षण की अवधि SSB की परीक्षा 5 दिनों तक चलता है.
परीक्षण पद्धति ● Personal Interview
● Group Discussions
● Psychological Tests
● Physical Tests
एसएसबी की महत्वजो युवा भारतीय सेना बल में अधिकारी के रूप में भर्ती होना चाहते हैं और देश की सुरक्षा में खुद का योगदान देना चाहते हैं उनका चयन करना. 

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) के लिए तैयारी कैसे करें?

SSB (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) के द्वारा आयोजित किए जाने वाले परीक्षा में पास करने के लिए आपको अच्छी तैयारी और काफी मेहनत करनी होगी. इस लेख में हम आपको एसएसबी में नियुक्ति की कुछ tips दिए हैं, जो आपकी तैयारी में काफी मदद कर सकता है, जिसके मदद से आप SSB interview के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं. 

Service Selection Board (SSB) के interview process क्या है?

सबसे पहले एसएसबी का interview process जान लेते हैं. सर्विस सिलेक्शन बोर्ड का चयन प्रक्रिया 5 दिन तक चलता है जहां पर उम्मीदवार का Mental, Physical, Aptitude test और युवाओं की गतिविधियों का जांच होता है. यह एक ऐसा चयन प्रक्रिया है जिसके द्वारा Indian Armed Forces यानी भारतीय सेना (Indian Army), भारतीय वायु सेना (Indian Air Force), और भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए युवाओं का चयन होता है.

SSB Interview का विभिन्न चरण क्या है?

SSB (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) interview का विभिन्न चरण प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार से है –

1) Screening Test : – सबसे पहले दिन होने वाला यह Screening Test उम्मीदवार के  intelligence, reasoning और verbal skills का जांच करता है. इस परीक्षण में युवा का OIR  यानी Officer Intelligence Rating Test और PPDT  यानी Picture Perception and Discussion Test लिया जाता है.

2) Psychology Test : – दूसरे दिन होने वाला यह Psychology Test उम्मीदवार के personality, behavior और leadership qualities का जांच करता है. इस परीक्षण में युवा का TAT यानी Thematic Apperception Test, WAT  यानी Word Association Test, SRT यानी Situation Reaction Test, और SD यानी Self-Description Test लिया जाता है. 

3) Group Testing : – तीसरे दिन होने वाला यह Group Testing उम्मीदवार के teamwork, communication skills और problem-solving abilities का जांच करता है. इस परीक्षण में युवा का Group Discussion, Group Planning Exercise और Progressive Group Test लिया जाता है. 

4) Interview : – चौथे दिन होने वाला interview में उम्मीदवार का background, education और interests जांच की जाती है. इस साक्षात्कार में युवा का Performance, Personality और Communication Skills Test लिया जाता है.

5) Conference : – पांचवें दिन उम्मीदवार का अंतिम चरण यानी Conference होता है. युवा का test और interview के आधार पर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अंतिम चयन किया जाता है.

एसएसबी इंटरव्यू प्रोसेस के जरिए उम्मीदवार को हर एक तरह से परखा जाता है, इस वजह से इस परीक्षण को इस तरह से बनाया गया है जिससे युवाओं के हर एक activity का जांच किया जा सके और भारतीय सेना बल में सही अधिकारी का चयन हो सके.

SSB (SERVICE SELECTION BOARD) के लिए कुछ जरूरी tips

  • खुद के व्यक्तित्व और आत्म-विश्वास को बेहतर बनाएं.
  • अपनी ज्ञान बढ़ाने के लिए रोजाना समाचार पत्र और पुस्तक पढ़ें.
  • Exercises करके अपनी stamina और fitness को बढ़ाएं.
  • Test देने के दौरान खुद को शांत और तैयार रखें.
  • सबसे जरूरी बात personal interview में ईमानदार और प्रामाणिक रहे.

2. Sashastra Seema Bal से संबंधित जानकारियां 

Sashastra Seema Bal

SSB (SASHASTRA SEEMA BAL) क्या है?

SSB यानी SASHASTRA SEEMA BAL भारत की Central Armed Police Force है, सशस्त्र सीमा बल के सेना गृहमंत्री के निर्देश अनुसार काम करती है. एसएसबी का मुख्य कार्य है भूटान और नेपाल के साथ भारत की सीमाओं का सुरक्षा करना. इसके अलावा बॉर्डर इलाका में शांति का वातावरण बनाए रखना.

SSB का स्थापना 1963 में नेपाल और भूटान बॉर्डर इलाके का रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के लिए और अपराधिक गतिविधियों का रोक करने के लिए हुआ था. इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल का जिम्मेदारी बॉर्डर छेत्र में रहने वाले अपने लोगों के साथ  शांति और अच्छा व्यवहारिक संपर्क का स्थापना करना होता है. 

SSB सेना की ट्रेनिंग mountaineering, jungle warfare और counter-insurgency जैसे विशेष क्षेत्र में होता है. एसएसबी भारत देश की सुरक्षा में काफी महत्वपूर्ण सेना बल है.

SSB (Sashastra Seema Bal) का कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

NameSashastra Seema Bal (SSB) / भारतीय सेना विभाग
SSB का स्थापना1963 में हुआ
एसएसबी का कार्यसीमा का सुरक्षा और अपराध को रोकना.
क्षत्रिय जिम्मेदारीनेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमा क्षेत्र की रक्षा. कार्यालय के क्षेत्र में शांति बनाए रखना.आम आदमी की सुव्यवस्था बनाए रखना.
विशेष ट्रेनिंग ● Mountaineering
● Jungle Warfare
● Counter-Insurgency Operations
SSB का संरचनाभारतीय आर्मी के समान
एसएसबी का उद्देश्य एसएसपी का उद्देश्य है “सेवा, सुरक्षा और भाईचारा” बनाए रखना. 
SSB का मुख्यालयNew Delhi, India

सशस्त्र सीमा बल में कैसे भर्ती ले सकते हैं?

SSB यानी सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होने के लिए आपको SSB के official website या फिर समाचार पत्र में नजर बनाए रखना होगा और job notification को रोजाना check करते रहना होगा. सशस्त्र सीमा बल के अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता और चयन प्रक्रिया होते हैं.

Sashastra Seema Bal में भर्ती होने के लिए आप को न्यूनतम दसवीं पास (10th pass) होना जरूरी है. इसके अलावा eligibility के तौर पर उम्मीदवार का उम्र, nationality, physical ability और भी कई सारे विषय का जांच जांच के बाद चयन किया जाता है. इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आपको SSB के लिए आवेदन करना होगा.

अगर आप एसएसबी (SSB) में नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको online application form भरना होगा. उसके बाद आपको written test, physical fitness test, medical test और interview round को पास करना होगा. अगर आप इन सभी चरणों को पास करते हैं, तो आप SSB (Sashastra Seema Bal) में नौकरी हासिल कर सकते हैं.

Sashastra Seema Bal (SSB) का इंटरव्यू प्रोसेस क्या है?

साधारण तौर पर एसएसबी का interview process, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के बाद होता है. साक्षात्कार में आपको आपकी educational qualifications, work experience और आपके अन्य skills से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जो उम्मीदवार इन सभी चरणों में सही तरीके से सफलता प्राप्त कर पाते हैं वह कुछ दिनों के अंदर एसएसबी में अधिकारी के रूप में शामिल होते हैं.

इंटरव्यू में आपको देश की सीमा सुरक्षा और अन्य अपराधिक रोक से संबंधित अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यूके दौरान आपके personality, communication skills, leadership qualities, teamwork ability और decision-making जांच किया जाता है. 

एसएसबी इंटरव्यू के तैयारी के लिए आपको current affairs, general knowledge और अन्य विषय से संबंधित प्रश्नों के लिए अच्छे से पढ़ना चाहिए. साक्षात्कार में आपको आपके आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाना चाहिए. यदि आप इन सभी परीक्षण में पास कर लेते हैं तो आपको SSB (Sashastra Seema Bal) के नौकरी मिल सकते हैं.

Sashastra Seema Bal (SSB) की तैयारी के लिए कुछ tips 

  • तैयारी से पहले exam pattern और syllabus की जानकारी हासिल करें.
  • Physical fitness बहुत जरूरी है इसलिए आपको रोज exercise करना चाहिए.
  • परीक्षा की तैयारी में time management का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इस परीक्षा में आपको कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न का उत्तर देना होता है.
  • पिछले वर्ष के question papers को अवश्य solve करें, इस तरह से आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं.
  • Current Affairs की तैयारी के लिए रोज समाचार पत्र को अवश्य करें.
  • SSB की तैयारी के लिए खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है.

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. एसएसबी (Service Selection Board) का उद्देश्य क्या है?

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) का मूल उद्देश्य है भारतीय सशस्त्र बल में अधिकारियों का चयन करना. इस बोर्ड के द्वारा भारत के कई सारे मुख्य सेना विभाग में अधिकारियों का चयन किया जाता है जैसे कि भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना आदि. SSB का जिम्मेदारी भारतीय सेना में अधिकारियों का परीक्षण के जरिए चयन करना होता है.

2. एसएसबी का interview process क्या है?

मुख्य रूप से एसएससी का इंटरव्यू प्रोसेस 5 दिन का होता है, हर एक दिन अलग-अलग तरह के टेस्ट होता है जिनमें mental, physical और social aptitute जैसे test शामिल है.

3. एसएससी इंटरव्यू प्रोसेस में क्या-क्या टेस्ट होते हैं?

एसएसबी के इंटरव्यू प्रोसेस में उम्मीदवार के कई टेस्ट लिए जाते हैं जैसे कि –

  • Screening Test
  • Psychology Test
  • Group Testing
  • Interview
  • Conference

4. एसएसबी इंटरव्यू में एक युवा का क्या क्या देखा जाता है?

एसएसबी के इंटरव्यू प्रोसेस में उम्मीदवार के कई सारे चीजों को देखकर चयन किया जाता है जैसे कि –

  • Personality
  • Behavior
  • leadership qualities
  • Teamwork
  • Communication Skills
  • Problem-Solving Abilities

5. SSB के जरिए चयन होने के बाद क्या होता है?

एसएसबी के जरिए चयन होने के बाद उम्मीदवार को भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के अधिकारी पद में दाखिल होने के लिए योग्य माने जाते हैं. उम्मीदवार को उनके training और जिम्मेदारियां दिए जाते हैं और उन्हें काम करने के लिए तैयार किया जाता है.


सशस्त्र सीमा बल (SSB) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. सशस्त्र सीमा बल (SSB) क्या है?

SSB यानी सशस्त्र सीमा बल भारत के Central Armed Police Force है, जो नेपाल और भूटान के साथ भारत के सीमा है उसका रक्षा करना होता है. और उन क्षेत्र में शांति बनाए रखना एसएसबी का जिम्मेदारी होता है.

2. SSB में कैसे भर्ती हो सकते हैं?

एसएसपी में नौकरी करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website पर जाकर application form भरना होता है, उसके बाद बेहद तैयारी के साथ इसकी परीक्षा को देना होता है, जिसमें written test, physical fitness test, medical test और interview शामिल है. इन सभी test को clear करके आप एसएसबी के नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

3. SSB में कौन-कौन सी posts होती है?

सशस्त्र सीमा बल में निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती चली जाती है.

  • Constable
  • Head Constable
  • Assistant Sub-Inspector
  • Sub-Inspector
  • Inspector

4. सशस्त्र सीमा बल (SSB) का कार्य क्या होता है?

SSB यानी सशस्त्र सीमा बल का कार्य भारत के सीमा को रक्षा करना होता है, इसके अलावा बॉर्डर इलाकों पर अपराध का जांच और illegal activities के ऊपर कार्य करते हैं.

5. सशस्त्र सीमा बल की ट्रेनिंग कैसी होती है?

सशस्त्र सीमा बल की ट्रेनिंग प्रक्रिया बहुत ही कठिन होती है और यह ट्रेनिंग लगभग 6 से 9 महीने तक चलती है. इस ट्रेनिंग में उम्मीदवार को physical fitness, combat skills, weapons training, communication skills और अन्य skills को सिखाया जाता है.


Leave a Comment