नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नई जानकारी में, आज हम इस लेख में SSC CHSL के बारे में जानेंगे SSC CHSL Kya Hai. अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि LDC, DEO, SA, PA, JSA आदि तो इन पदों के लिए भर्ती SSC CHSL के तहत होती है. तो SSC CHSL से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाले हैं, तो हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे.
इन पदों में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको SSC CHSL का परीक्षा में qualify करना होगा. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है, इसके लिए हर साल लाखों युवा इस परीक्षा को देते हैं. यदि आप भी इस परीक्षा को देना चाहते हैं और अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं, तो आपके पास इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी होना बेहद जरूरी है, जो कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होंगे.
SSC CHSL के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएंगे, SSC CHSL क्या है (SSC CHSL Kya Hai), qualification क्या चाहिए, उम्र सीमा क्या है, फीस कितनी है, कितनी तरह के पोस्ट है, भर्ती प्रक्रिया क्या है, exam pattern और syllabus क्या रहता है, salary कितनी हो सकती है आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. यह सारी जानकारियां हम आपको इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे.
SSC CHSL का फुल फॉर्म क्या है?
➤ SSC CHSL का पूरा नाम है (Full Form of SSC CHSL) “ Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level ”.
➤ और एसएससी सीएचएसएल का हिंदी मतलब है (SSC CHSL Full Form In Hindi) “ कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर ”.
यह भी पढ़ें
- SSC MTS Kya Hai 2022 – SSC MTS की Exam, Syllabus और तैयारी कैसे करें
- RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
- CID Officer कैसे बने | CID की तैयारी कैसे करें, Exam, Syllabus पूरी जानकारी
- NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
- VDO Officer कैसे बने | ग्राम विकास अधिकारी बनने के बारे में पूरी जानकारी
SSC CHSL क्या है? (SSC CHSL Kya Hai)
SSC के द्वारा Combined Higher Secondary Level परीक्षा का आयोजित किया जाता है जिसे हम SSC CHSL Exam कहते हैं, जोकि एक Higher Secondary Level का परीक्षा है. यह एक national level का परीक्षा है, जिसे आप All India से इस परीक्षा को दे सकते हैं.
SSC CHSL के द्वारा केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के कई पदों में भर्ती लिए जाते हैं, जोकि 12th base पर होता है. अगर आप 12वी श्रेणी के आधार पर केंद्रीय सरकार के किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको SSC CHSL का परीक्षा देना होता है.
SSC CHSL Exam साल में एक बार आयोजित किया जाता है यह परीक्षा 3 स्तरों में होता है. पहला भाग में online exam होता है, दूसरा offline exam होता है और तीसरे में skill test होता है. इस परीक्षा के बारे में इस लेख में हम आगे और विस्तार से जानेंगे.
SSC CHSL के जरिए किन किन पदों पर नौकरी मिलती है
★ LDC – Lower Division Clerk
★ JSA – Junior Secretariat Assistant
★ P.A – Postal Assistant
★ S.A – Sorting Assistant
★ DEO – Data Entry Operator
★ CC – Court Clerk
SSC CHSL Exam के लिए मानदंड क्या है?
A. शैक्षिक योग्यता :
SSC CHSL एक higher secondary level का परीक्षा है, तो आपका किसी मान्यता प्राप्त board से 12th पास होना जरूरी है. यदि आप किसी भी stream से 12th class पास कर चुके हैं, तो आप इस SSC CHSL का परीक्षा दे सकते हैं.
Officer of Comptroller & Auditor General of India (C&AG) में Data Entry Operator (DEO) के लिए योग्य होने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th class science stream में पास करना होगा, जिसमें आपका mathematic subject होना जरूरी है.
B. नागरिकता :
SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारतीय निवासी होना चाहिए. साथ ही भूटान और नेपाल के उम्मीदवार भी इस परीक्षा को दे सकते हैं. इसके अलावा तिब्बती रिफ्यूजी और पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका जांबिया और इथियोपिया जैसे देशों से स्थानांतरण हुए लोगो को भी कुछ शर्तें में योग्य माना जाता है.
C. उम्र सीमा :
इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा (age limit) 18 से 27 साल होती है, जिसमें कुछ उम्मीदवारों को उम्र में छूट (age relaxation) भी दिए जाते हैं. जैसे कि –
⮚ OBC candidate के लिए 3 साल की छूट है.
⮚ SC / ST candidate के लिए 5 साल की छूट है.
⮚ Ex-Servicemen General के लिए 3 साल की छूट है.
⮚ Ex-Servicemen OBC के लिए 6 साल की छूट है.
⮚ Ex-Servicemen SC/ST के लिए 8 साल की छूट है.
⮚ Physically Handicapped General के लिए 10 साल की छूट है.
⮚ Physically Handicapped OBC के लिए 13 साल की छूट है.
⮚ Physically Handicapped SC/ST के लिए 15 साल की छूट है.
SSC CHSL का Application Fees कितनी है?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको application fees देनी होती है जोकि ₹100 है general और OBC category के candidate के लिए. और बाकी दूसरे reserved category और महिला उम्मीदवार के लिए एप्लीकेशन फीस माफ रहती है यानी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होती है. और अगर आप जनरल और ओबीसी कैटेगरी से है तो आपको ₹100 application fees pay करनी होगी.
SSC CHSL की Exam Pattern क्या है?
⮞ Tier Ⅰ – CBT (Computer Based Test) – MCQ Type
⮞ Tier Ⅱ – Descriptive Paper – Essay Writing
⮞ Tier Ⅲ – Typing / Skill Test – Depends on Post
Tier Ⅰ – CBT (MCQ)
● Tier Ⅰ एक online exam है.
● 100 objective type प्रश्न पूछे जाते हैं.
● यह पेपर कुल 200 marks के है.
● अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में दे सकते हैं.
● हर 1 प्रश्न के लिए 2 अंक होते हैं.
● Negative marking भी होती है.
● 1 घंटे का समय (duration) दिए जाते हैं.
● न्यूनतम qualifying marks 33% हैं.
Subjects | No. of Questions | Marks |
English Language | 25 | 50 |
General Intelligence & Reasoning | 25 | 50 |
General Awareness | 25 | 50 |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
➤ Total | 100 | 200 |
English Language Syllabus
🠊 One Word Substitution
🠊 Sentence Completion
🠊 Sentence Improvement
🠊 Synonyms
🠊 Antonyms
🠊 Homonyms
🠊 Spotting Errors
🠊 Spelling Test
🠊 Idioms & Phrases
🠊 Active & Passive Voice of Verbs
🠊 Fill in The Blanks
🠊 Conversion into Direct
🠊 Indirect Narration
🠊 Shuffling of Sentence Parts
🠊 Shuffling of Sentence in a Passage
🠊 Reading Comprehension
🠊 Cloze Passage
General Intelligence & Reasoning Syllabus
Analogy
🠊 Semantic Analogies
🠊 Symbolic & Number Analogy
🠊 Figural Analogy
Classification
🠊 Semantic Classification
🠊 Symbolic & Number Classification
🠊 Figural Classification
Series
🠊 Semantic Series
🠊 Number Series
🠊 Figural Series
Operations
🠊 Symbolic Operations
🠊 Numeric Operations
Figural Pattern
🠊 Folding and Completion
Punched Hole & Pattern
🠊 Folding & Unfolding Pattern
🠊 Space Orientation
🠊 Venn Diagrams
🠊 Drawing Inferences
🠊 Problem Solving
🠊 Word Building
🠊 Coding & Decoding
🠊 Critical Thinking
🠊 Embedded Figures
🠊 Emotional & Social Intelligence
General Awareness Syllabus
🠊 Current Affairs
🠊 Geography
🠊 Economy & Scientific Research
🠊 Politics
🠊 History
🠊 Culture
Quantitative Aptitude Syllabus
🠊 Number System
🠊 Fundamental Arithmetic Operations
🠊 Algebra
🠊 Mensuration
🠊 Geometry
🠊 Statistical Charts
🠊 Trigonometry
Tier Ⅱ – Descriptive Paper
● Tier Ⅱ एक offline exam है.
● यह परीक्षा pen और paper mode में होता है.
● इस परीक्षा की समय (duration) 2 घंटे होती है.
● कुल 100 अंक की पेपर होती है.
● Tier Ⅱ का 2 section होते हैं.
● Essay Writing 200/250 word के लिखने होते हैं.
● Letter or Application Writing 150/200 word के लिखने होते हैं.
● न्यूनतम qualifying marks 33% हैं.
Subjects | No. of Words | Marks |
Essay Writing | 200/250 word | 50 |
Letter or Application Writing | 150/200 word | 50 |
➤ Total | 350/450 word | 100 |
Tier Ⅲ – Typing / Skill Test
LDC, JSA, Postal Assistant और Sorting Assistant पोस्ट के लिए कंप्यूटर पर typing test लिया जाता है, जिसमें आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा के ऊपर टाइपिंग करना होता है. यह एक qualifying test है जो 10 मिनट का होता है. इस टेस्ट में आपको 10 मिनट में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में 30 word per minutes के speed से type करना होगा. Online application form भरते समय आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा में से एक option को चुनना होगा.
DEO Typing Test भी एक qualifying test है. यहां पर उम्मीदवार की typing speed कंप्यूटर पर 8000 key depressions per hour होनी चाहिए. DEO (C&AG) यानी DEO in The Office of The Comptroller and Auditor General of India के लिए यह स्पीड 15000 key depressions per hour होती है. इसके लिए उम्मीदवार को english passage दिया जाता है, जिसकी entry कंप्यूटर पर करनी होती है, जिसके लिए 15 मिनट समय दिए जाते हैं.
इन तीनों Tiers के आधार पर उम्मीदवार की चयन होती है, जो उम्मीदवार इन तीनों टायर्स में पास होते हैं और document verification के लिए बुलाया जाता है. उन्हें सभी original documents और उनकी photocopies लेकर हाजिर होना होता है. उम्मीदवार के पास photo ID proof और recent passport size color photographs भी होनी चाहिए. इस तरीके से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद चयन प्रक्रिया पूरा होता है.
SSC CHSL Post की वेतन कितनी है?
SSC CHSL Exam के माध्यम से नौकरी मिलने वाले उम्मीदवार की वेतन (salary) की बात करें तो. एसएससी सीएचएसएल के द्वारा हर पोस्ट की सैलरी अलग अलग हो सकती है, हमारे जानकारी के तौर पर यदि हम आपको अनुमान की बात करें तो यह वेतन लगभग –
➩ LDC और JSA के लिए ₹24,000 से ₹29,000 तक है.
➩ Court Clerk के लिए ₹24,000 से ₹29,000 तक है.
➩ PA और SA के लिए ₹30,000 – ₹36,000 तक है.
➩ DEO के लिए ₹30,000 – ₹36,000 तक है.
यह भी पढ़ें
- SSC MTS Kya Hai 2022 – SSC MTS की Exam, Syllabus और तैयारी कैसे करें
- RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
- CID Officer कैसे बने | CID की तैयारी कैसे करें, Exam, Syllabus पूरी जानकारी
- NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
- VDO Officer कैसे बने | ग्राम विकास अधिकारी बनने के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तों आपने क्या सीखा?
दोस्तों SSC CHSL के बारे में जानकारी के तौर पर हम आपको बताएं हैं SSC CHSL क्या है (SSC CHSL Kya Hai), qualification क्या चाहिए, उम्र सीमा क्या है, फीस कितनी है, कितनी तरह के पोस्ट है, भर्ती प्रक्रिया क्या है, exam pattern और syllabus क्या रहता है, salary कितनी हो सकती है आदि इस तरह के और भी कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां. इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप SSC की official website पर visit कर सकते हैं.
दोस्तों यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, SSC CHSL से संबंधित जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से दिए हैं, यदि आपको हमारे यह लेख useful, helpful और informative लगे हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ है जरूर share कीजिए. दोस्तों आज हम हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारी अगली नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे.