SSC Exam क्या है | SSC पदों की जानकारी, SSC Exam Details In Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नई जानकारी में क्या आप जानना चाहते हैं, SSC Exam क्या है? SSC एक संगठन है जो कर्मचारियों का चयन करके सरकारी पदों में नौकरी देते हैं. भारत में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला संगठन SSC है, जहां पर समय-समय पर कई तरह के पद निकालते रहते हैं, जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते हैं. 

दोस्तों आज हम आपको SSC के बारे में जानकारी के तौर पर बताएंगे SSC Exam क्या है (What Is SSC Exam), SSC Exam Details In Hindi, एसएससी के कौन-कौन से परीक्षा होते हैं, एसएससी परीक्षा से कौन सा नौकरी मिलते हैं, और एसएससी के सभी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होंगे. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे.

SSC Exam क्या है

SSC का फुल फॉर्म क्या है?

➤  SSC का फुल फॉर्म है (Full Form of SSC) “ Staff Selection Commission ”.

➤  और SSC का हिंदी मतलब है (SSC Full Form In Hindi) “ कर्मचारी चयन आयोग ”.

यह भी पढ़ें 

  1. AIIMS क्या है और कैसे करें | AIIMS में कैसे भर्ती ले सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
  2. CLAT Exam क्या है? Clat को कैसे पास करें, Syllabus और Exam Pattern
  3. SSC CGL क्या होता है | SSC CGL का तैयारी कैसे करें, syllabus, exam pattern
  4. NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
  5. AAFT क्या है | Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें

SSC Exam क्या है (What is SSC)

SSC यानी Staff Selection Commission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं. साल 1975 में भारत सरकार द्वारा एक आयोग का गठन किया गया था जिसे “ अधीनस्थ सेवा आयोग “ यानी Subordinate Service Commission कहां जाता था. उसके बाद साल 1977 में इसका नाम बदलकर Staff Selection Commission यानी “ कर्मचारी चयन आयोग “ कर दिया गया हैं.

A.  SSC के विभिन्न परीक्षा कौन-कौन से हैं 

1.  MTS (Multi Tasking Staff)

2.  CHSL (Combined Higher Secondary Level)

3.  CGL (Combined Graduate Level)

4.  Stenographer

5.  SSC GD Constable

6.  CPO (Central Police Organisation)

7.  JE (Junior Engineer)

8.  JHT (Junior Hindi Translator)

SSC के द्वारा अलग अलग सरकारी पदों में भर्ती लिए जाते हैं. आपके ऊपर निर्भर करता है आप कौन से job profile के लिए form बढ़ते हैं और उसका तैयारी कैसे करते हैं. तो चलिए जानते हैं एसएससी परीक्षा पास करके कौन-कौन से पोस्ट के नौकरी मिल सकते हैं.

B.  SSC के द्वारा मिलने वाली Job Profile

1.  Assistant Audit Officer

2.  Income Tax Inspector

3.  Inspector Examiner

4.  Assistant

5.  Central Excise Inspector

6.  Preventive Officer Inspector

7.  Assistant Selection Officer

8.  Assistant Enforcement Officer

9.  Divisional Accountant

10.  Postal Inspector

11.  Statistical Investigator

12.  Auditor 

C.  कौन कौन से Department में नौकरी मिलते हैं

1.  Income Tax Department

2.  CBI

3.  NIA

4.  Intelligence Bureau

5.  Ministry of Railway

6.  CAG

7.  Election Commission

8.  Ministry of Parliamentary Affairs

9.  Central Secretariat

10.  Indian Foreign Service

11.  CWPRS

SSC Exam Details In Hindi

SSC के द्वारा कई तरह के परीक्षा का आयोजित किया जाता है. अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग परीक्षा होता है, तो चलिए एसएससी के सभी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानते हैं,

1.  SSC MTS (Multi Tasking Staff)

SSC MTS परीक्षा एसएससी के सबसे कम qualification के परीक्षा हैं. कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत विभिन्न पद आते हैं, जैसे कि

A.  जमादार

B.  Junior Gestetner Operator

C.  चौकीदार

D.  माली

आदि इन सभी पदों की भर्ती के लिए SSC MTS परीक्षा की आयोजित की जाती है. MTS परीक्षा 10th पास छात्रों के लिए भारत की सबसे अधिक भाग लेने वाली परीक्षा में से एक है. इसे SSC MTS गैर तकनीकी परीक्षा के रूप में भी जाना चाहता है. 

Multi Tasking Staff यानी MTS Group-C केंद्र सरकार के कर्माचारी है जिसे विशेष एसएससी परीक्षा के माध्यम से काम पर रखा जाता है. MTS कर्मचारी नौकरशाही का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है खासकर जब यह महत्वपूर्ण विभागों के दैनिक कार्य को करने के लिए जिम्मेदार होते है. 

2.  SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)

हर वर्ष SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों में विभिन्न पदों को भरने के लिए SSC CHSL Exam को आयोजित किए जाते हैं, खास तौर पर यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो 12th पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं.

इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आपके स्कूल में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के ऊपर नहीं होता है इसी कारण इस परीक्षा का नाम संयुक्त स्तर माध्यमिक स्तर रखा गया है. जो की पूरी तरीके से 10+2 स्तर पर आधारित है. SSC CHSL के अंतर्गत 4 तरह के पोस्ट आते हैं, जोकि –

A.  Data Entry Operator (DEO)

B.  Lower Division Clerk (LDC)

C.  Postal Assistant / Sorting Assistant 

D.  Court Clerk

3.  SSC CGL (Combined Graduate Level)

हर साल कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में मौजूद Group-B Non Technical और Group-C Non Gazetted पदों को भरने के लिए और उम्मीदवारों का चयन करने के लिए Combined Graduate Level यानी SSC CGL Exam की आयोजित की जाती है. 

SSC CGL परीक्षा में बैठने के लिए आपका graduate होना जरूरी है. SSC CGL का परीक्षा पास करके आप की तरह के विभागों में विभिन्न सरकारी पदों में Inspector, Journal या Assistant बन सकते हैं, जैसे कि –

A.  आयकर

B.  उत्पाद 

C.  Soul

D.  CBI

E.  Dark

F.  Narcotesk

G.  NIA

4.  SSC Stenographer 

SSC Stenographer का नौकरी बहुत ही सम्मानित नौकरी माना जाता है. इस परीक्षा की खासियत है कि आपको shorthand आना चाहिए. इस परीक्षा में सबसे पहले written test और typing test होता है, उसके बाद skill test होता है. और इस परीक्षा में Mathematics के प्रश्न नहीं रहते हैं.

SSC Stenographer Exam का फॉर्म भरने के लिए आपका सिर्फ 12th पास होना जरूरी है. Stenographer का काम high court में, मंत्रालय में और सरकारी संस्थाओं में आदि कई जगह पर पत्रकार के रूप में अपने अधिकारियों द्वारा किए गए बातचीत का notes रखना और फिर type करके उसका data save करके रखना उनका काम होता है.

5.  SSC GD (General Duty) Constable

SSC GD Constable Exam का आयोजन Staff Selection Commission यानी SSC द्वारा किया जाता है. इसके माध्यम से General Duty Rifleman पदों पर भर्ती की जाती है. जैसे कि –

A.  सीमा सुरक्षा बल मतलब BSF

B.  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मतलब CISF

C.  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल मतलब ITBP 

D.  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF

SSC GD Constable का फॉर्म भरने के लिए 10th क्लास पास होना जरूरी है, इस परीक्षा में Physical Test देना होता है.

6.  SSC CPO (Central Police Organisation)

यदि आप भारतीय पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं तो आप SSC द्वारा आयोजित परीक्षा CPO को पास करके भर्ती हो सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप पुलिस विभाग के 2 तरह के पदों को प्राप्त कर सकते हैं, जोकि है –

A.  Sub Inspector

B.  Assistant Sub Inspector

इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय (Science, Commerce या Arts) के साथ graduation पास करना जरूरी है. पुलिस उम्मीदवार जो दिल्ली पुलिस में Sub Inspector बनना चाहते हैं उनके पास LMV मतलब car और motorcycle चलाने की driving licence होना चाहिए.

7.  SSC JE (Junior Engineer)

SSC द्वारा भारत सरकार के तहत आने वाले विभिन्न engineering विभागों और संगठनों में विभिन्न तकनीकी खाली पदों भरने को भरने के लिए SSC JE Exam का आयोजन किया जाता है. यह एक तकनीकी परीक्षा है इसलिए इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए आपके पास तकनीकों (Techniq) का ज्ञान और समझ होना जरूरी है.

SSC JE Exam के लिए आपको Diploma या engineering क्या हुआ होना चाहिए, और यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इन तीन विषयों Civil, Electrical और Mechanical में से किसी भी एक डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप इस SSC JE का परीक्षा दे सकते हैं. 

8. SSC JHT (Junior Hindi Translator)

SSC JHT Exam एसएससी द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षा में से एक है जो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में अनुवादक के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 1 छात्रों के लिए खास तौर पर आयोजित की जाती है जिन्होंने हिंदी या अंग्रेजी में bachelor की degree आपकी हुई होती है और वह सरकारी अनुवादक बनना चाहते हैं.

JHT यानी Junior Hindi Translator बनने के लिए आपका हिंदी में post graduation यानी Master Degree होना चाहिए और इसके साथ आपके पास अंग्रेजी विषय का होना भी जरूरी है. और जो उम्मीदवार अंग्रेजी विभाग से है उनका पोस्ट ग्रेजुएशन अंग्रेजी विषय में हिंदी के साथ होना चाहिए. या फिर किसी भी विषय में पोस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन और साथ में आपके पास academic में हिंदी या अंग्रेजी में से कोई भी एक साथ subject होना चाहिए.

यह भी पढ़ें 

  1. AIIMS क्या है और कैसे करें | AIIMS में कैसे भर्ती ले सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
  2. CLAT Exam क्या है? Clat को कैसे पास करें, Syllabus और Exam Pattern
  3. SSC CGL क्या होता है | SSC CGL का तैयारी कैसे करें, syllabus, exam pattern
  4. NTSE Exam क्या है | NTSE Scholarship Full Information In Hindi
  5. AAFT क्या है | Film School में भर्ती कैसे ले | Acting School में पढ़ाई कैसे करें

दोस्तों आपने क्या सीखा

दोस्तों यह था SSC के द्वारा आयोजित सभी परीक्षा की जानकारी, उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको बेहद पसंद आई होगी. यदि आपको हमारे यह लेख helpful, useful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें. और यदि आपका इस विषय के बारे में कोई भी प्रश्न है तो हमें comment करके पूछ सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको SSC के बारे में जानकारी के तौर पर बताए हैं, SSC Exam क्या है, एसएससी के कौन-कौन से परीक्षा होते हैं, एसएससी परीक्षा से कौन सा नौकरी मिलते हैं, और सभी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं. दोस्तों आज हम हमारे सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगले नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment