Top 5 Battle Game, Battle Game एक gaming application है, जिसे आप आपने दोस्तों के साथ खेल सकते है. आप आपने दोस्तों को add करके एक टीम तैयार करसकते है. आपको एक battle ground पे उतराया जाता है, जिसमे लगभग 100 players होते है, जो एक दुसरेसे battle करते है. यो player इयाफिर team अंततक टिका रेहेते है उसे winner घोसित किया जाता है.
एक battle होने में लगभग 25-30 minutes समय लगता है. Battle में घर, पैर, नदी हार कुछ देखनेको मिलता है जो हम रियलिटी देखते है. आपको game में survive के लिए weapons भी दिया जाता है और गारी, ग्रानेट और भी बोहोत कुछ मिलते है. और सबसे मजेदार चीस है आप आपने teammates के साथ बाते भी करसकते है इस battle game के आंदर.
PUBG और Free Fire जैसे Top 5 Battle Game कौन से हैं?
तो दोस्तों कैसे हो इस ब्लॉग पे हम बात करने बाले है Top 5 battle game like Free Fire and BGMI (BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA) के बारेमे. आज मै आपको जिन्सब games के list देने जाराहहू उनसब game को आप 1 GB से लेके 8 GB RAM के phone में खेल सकते है. मतलब आप high end phone से लेके low end phone में इनसब games को आसानी से खेल सकते है.
आप थो जानतेहि होंगे Free Fire battle game को India से banned कार दिया गाया है. थो आज मै आप सबको जिन्सब game के बारेमे बाताने जारहाहु इन games आप बोहोती आसानीसे low features के phone में भी खेल सकते है बिना किसी problem के और enjoy करसकते है आपने दोस्तों के साथ.
Mobile gamming एक जरिया है आपने मन को ठीक करनेके और time pass करनेके, इस लिए हुम्मेसे हर कोई आपने phone में थोरा बोहोत games को रखते है. कोई कोई gaming पे अपना carrier भी बाना चुके है. छोटे game से लेके high end game हर कोई खेलना पचन्द करता है. और इस battle game आजके टाइम पे बोहोत लोक प्रियो हो चुके है जैसे की PUBG और Free Fire. थो आज हम बात करने बाले है Top 5 battle game के बारेमे जो होंगे बिलकुल Free Fire और PUBG के तरहा.
Also Read: Indian 10 Hindi Movies and Series on Netflix for Mixed Feelings
Knive Out
तो चलिए बात कार लेते है आपने new survival game के बारेमे Knive Out. ए जो game है ए है 1, 2 GB और उससे RAM बाले device के लिए. ए game बिलकुल BGMI जैसा है उसके जैसाही map देखनेको मिलता है, Erangel, Miramar, Sanhok और Vikendi. साथ साथ छोटे map mix करके एक new map भी बनाया गाया है. अगर आपका phone की specification low है तो आप इस game को 60 FPS करके भी खेल सकते है, आपका gaming experience better रहेगा.
अगर आपका phone बोहोत जादा हिट होजाता है और लागिंग करता है तो आप Nox Cleaner का use करसकते है. आपका phone बिलकुल हिट नेही होगा आछा चलेगा.
Scarfall: The Royale Combat
इस game को जाना जाता है Scarfall the Royale Combat के नाम से जो है एक battle game. इसमें बोहोत आछा gaming experience मिलता है जोकि हरेक आछे खासे battle game में देखनेको मिलता है. इस game का size काफी कम है दुसरे battle game की तुलना में, इस game 600 MB के आसपास मिल जायेगा. इस game में 2 बारे map है, और एक TDM map है. इस game आप आपने अनुसार customize और settings कार सकते है.
इस game का graphics भी बोहोत आछा है और motion, movements, firing और control भी बोहोत बरिया है. इस game का size कम होने के बजेसे आप बोहोती आसानीसे install करके इसका मजा ले सकते है. Play store से download करके खेल सकते है और इस game का experience ले सकते है.
Rules of Survival
ए एक बोहोती मजेदार battle game play है जिसका नाम है Rules of Survival. ए game 2017 में play store पे आया था. इस game को पेहेले 500 MB के phone पे भी आसानीसे खेला जा सकता था, पार आब इस game को खलने के लिए लगभग 6 GB RAM के phone होना अबशक है.
इस game में graphics का बोहोत आछे से उपयोग किया गाया है. इस game में थोडा lagging और glitch के समस्या हो सकते है, यो इस लास्ट update के बाद से आया है. आशा करता हु इस समस्या नेक्स्ट update में ठीक कार दिया जायेगा. किउकी ए game बोहोत आछा था, controlling बोहोत बरिया था इस game का.
Battleroyale Shooting Games
देखने में और देखनेमे इस game का graphics थोरा low है, ए एक PUBG और Free Fire जैसे battle game है. इसका quality आपको PUBG और Free Fire जैसे नही लगेंगे, पार इस game का control बोहोत आछा है और clarity भी बोहोत आछा है. अगर आपका mobile phone का specification थोरा कम है थो आप इस game को खेल सकते हो. मेरे हिसाबसे ए game low specifications phones के लिए बिलकुल ठीक ठाक है. आप play store पे जाके Battleroyale Fire Prime करके search करसकते है और आपने दोस्तों के साथ game को enjoy करसकते है.
Hopeless Land
Hopeless Land game को मुझे personally बोहोत आछा लागा है. ए game भी बिलकुल Free Fire और PUBG के तर्हाई है. इस battle game का control और graphics भी बोहोत आछा है. इस को भी India से banned कार दिया गाया था पार हालीमें इसका एक update निकलके आचुका है. जिसमे बताया गाया है इस game जल्दी India relaunch किया जायेगा.
Hopeless Land एक battle game के तोर पे बोहोत बरिया है, मै खुद इसको खेल चूका हु. इस game का file size लगभग 300 MB के आसपास होगा. इसको आपने phone में install करने के लिए आपका phone में RAM, Memory और बाकि specifications थोरा जादा हो थो आपका gaming experience बोहोत आछा रेहेगा.
Conclusion
Mobile game एक ऐसा चीस है जिसे बच्चे से लेके इउथ हार कोई ख्खेलना बोहोत पचन्द करता है. कोई gaming को अपना profession बानाचुके है थो कोई सारा दिन game के पीछे खुदका नुकसान कार राहा है, समय बर्बाद कर्रेहे है. मेरा उपदेश है game को आप सिर्फ आपने खाली समय पे इया पढ़ाई के, आपने काम के बिचमे एक entertainment के जरिया समझे थो बोहोत बरिया है. पेहेले अपना काम और पढ़ाई को ख़तम करके फिर आप थोरा समय के लिए आपने दोस्तों के साथ games खेलिए. हार टाइम phone पे game खेलना mentally और physically मानुषा का सरीर का बोहोत नुकसान करता है.
Also Read: Information Technology kya hai? IT Sector में क्या Future है?
तो आज मै जिनसब Top 5 Battle Game के बारेमे बताया हु इनसब game को आप आपने phone एकबार install करके जरुर खेलना. और अगर आपको कोई दुसरे category के games पचन्द है मुझे comment करना. जल्दी मिलते है अगले ब्लॉग में, तबतक खुस रहेना और स्वस्थ रेहेना.