UPSC Exam Kya Hai 2022 – यूपीएससी परीक्षा की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से UPSC Exam Kya Hai है इसके बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. दोस्तों क्या आप UPSC परीक्षा देना चाहते हैं और आपके पास इससे जुड़ी जानकारी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से UPSC के बारे में सभी जानकारियां (UPSC Exam Full Information In Hindi) प्रदान करेंगे.

UPSC के बारे में जानकारी के तौर पर इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे, UPSC परीक्षा क्या है (UPSC Exam Details In Hindi), इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए, इस परीक्षा का exam pattern क्या है, syllabus क्या होगा और UPSC Exam की तैयारी कैसे करें इस तरह के कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होंगे.

UPSC Exam Kya Hai

यूपीएससी परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षा में से जाने जाते हैं, जिन छात्रों के पास इस परीक्षा की जानकारी संपूर्ण रूप से होते हैं और सही तरीके से इसका तैयारी करते हैं सिर्फ वही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं. दोस्तों यदि आप भी UPSC Exam देना चाहते हैं और इसकी तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने में यह लेख आपको जरूर सहायता करेगा.

विचारधारा का विषय

UPSC का फुल फॉर्म क्या है?

➤  UPSC का फुल फॉर्म है (Full Form of UPSC) “ Union Public Service Commission ”.

➤  और यूपीएससी का हिंदी मतलब है (UPSC Full Form In Hindi) “ संघ लोक सेवा आयोग “.

यह भी पढ़ें 

  1. ADCA Course Kya Hai – एडीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी
  2. RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
  3. CS (Company Secretary) Kaise Bane – ICSI CS Course की पूरी जानकारी
  4. SSC CHSL Kya Hai 2022 – एसएससी सीएचएसएल की पूरी जानकारी हिंदी में
  5. JE Kaise Bane 2022 – जूनियर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी

UPSC Exam Kya Hai (What is UPSC in Hindi)

UPSC यानी Union Public Service Commission एक national level परीक्षा है जिसके द्वारा Civil Service Exam आयोजित की जाती है. यह परीक्षा एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगी परीक्षा है, इस प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा भारतीय सिविल सेवाओं के लिए युवाओं का नियुक्ति किया जाता है जिनमें कुल 24 पद शामिल है.

हर साल UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) निम्नलिखित सेवाओं में अधिकारियों के चयन के लिए इस UPSC भर्ती परीक्षा का आयोजित करता है.

यूपीएससी परीक्षा विभिन्न सेवाओं के लिए

★  All India Services

★  Group A Services

★  Group B Services

1.  All India Civil Services के अंतर्गत आते हैं

●  भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS (Indian Administrative Service)

●  भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS (Indian Police Service) 

●  भारतीय वन सेवा यानी IFoS (Indian Forest Service)

2.  Group ‘A’ Civil Services

●  Indian Foreign Service (IFS)

●  Indian Audit and Accounts Service (IAAS)

●  Indian Civil Accounts Service (ICAS)

●  Indian Corporate Law Service (ICLS)

●  Indian Defence Accounts Service (IDAS)

●  Indian Defence Estates Service (IDES)

●  Indian Information Service (IIS)

●  Indian Ordnance Factories Service (IOFS)

●  Indian Communication Finance Services (ICFS)

●  Indian Postal Service (IPoS)

●  Indian Railway Accounts Service (IRAS)

●  Indian Railway Personnel Service (IRPS)

●  Indian Railway Traffic Service (IRTS)

●  Indian Revenue Service (IRS)

●  Indian Trade Service (ITS)

●  Railway Protection Force (RPF)

3. Group ‘B’ Civil Services

●  Armed Forces Headquarters Civil Service

●  DANICS

●  DANIPS

●  Pondicherry Civil Service

●  Pondicherry Police Service

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए योग्यता

A. शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) :

UPSC Civil Service Exam मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार (candidate) को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानी graduate होना जरूरी है. ग्रेजुएट आप किसी भी विषय (subject) में कर सकते हैं इसके लिए कोई विशेष विषय से पास होना अनिवार्य नहीं है, आपको केवल स्नातक होना जरूरी है.

इस परीक्षा में वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जो अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं अर्थात graduation की last year में है, वह उम्मीदवार भी UPSC civil service exam के लिए आवेदन कर सकते हैं.

B. राष्ट्रीयता (Nationality) :

राष्ट्रीयता यानी Nationality की बात करें तो, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होने चाहिए.

और अन्य सभी सेवाओं (Group-A और Group-B) के लिए उम्मीदवारों को भारत, नेपाल, भूटान के होने चाहिए और तिब्बती रिफ्यूजी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में आकर बसे हैं. 

C. उम्र सीमा (Age Limit) :

यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र (Age Limit) न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है, यानी कि 21 से 32 वर्ष के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

आरक्षित वर्ग को छूट भी दी जाती है

➢  SC / ST candidate के लिए 5 वर्ष की छूट भी दी जाती है.

➢  OBC candidate को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है.

➢  भारतीय सेना 5 वर्ष की सेवाएं दे चुकी है उन्हें 5 वर्ष की छूट मिलती है.

यूपीएससी परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कितनी बार बैठ सकते हैं यानी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा कितनी बार (Exam Attempt) दे सकते हैं इसके बारे में बात करें तो,

➢  सामान्य श्रेणी (General Candidate) के उम्मीदवार 6 बार दे सकते हैं.

➢  अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Candidate) के उम्मीदवार 9 बार दे सकते हैं.

➢  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC / ST) के लिए कोई भी मानदंड नहीं है. 

यूपीएससी परीक्षा की Exam Pattern क्या है?

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 3 चरणों में आती है,

1)  प्रथम चरणों में प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) होती है

2)  देसी चरणों में मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होती है 

3)  और तीसरी चरणों में साक्षात्कार यानी इंटरव्यू (Interview) होता है

A)  प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर (Paper Ⅰ) सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र Ⅰ होता है और दूसरा पेपर (Paper Ⅱ) सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र Ⅱ होता है (CSAT). यह दो पेपर Optional Paper होते हैं और यह परीक्षा जून महीने में होता है. प्रारंभिक परीक्षा की अंक final merit बनने में नहीं जुड़ती है मतलब यह एक qualifying exam है.

Paper Ⅰ – सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र Ⅰ

No. of Questions100
Total Marks200
Time2 Hrs.
Negative MarkingYes (1/3)

Paper Ⅱ – सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र Ⅱ (CSAT)

No. of Questions80
Total Marks200
Time2 Hrs.
Negative MarkingYes (1/3)

B.  मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

Mains Exam यानी मुख्य परीक्षा में 9 प्रश्न पत्र होते हैं, जिसमें से 2 प्रश्न पत्र केवल qualifying paper होते हैं और और बाकी 7 प्रश्न पत्र के अंको के आधार पर merit list तैयार होता है. इन 7 प्रश्न पत्रों में से 2 प्रश्न पत्र optional paper होते हैं. 

SubjectsTotal Marks
Paper A : अनिवार्य भारतीय भाषा300
Paper B : अंग्रेजी300
Paper Ⅰ : निबंध250
Paper Ⅱ : सामान्य अध्ययन Ⅰ250
Paper Ⅲ : सामान्य अध्ययन Ⅱ250
Paper Ⅳ : सामान्य अध्ययन Ⅲ250
Paper Ⅴ : सामान्य अध्ययन Ⅳ250
Paper Ⅵ : वैकल्पिक Ⅰ250
Paper Ⅶ : वैकल्पिक Ⅱ250

अंत के दो पेपर optional paper होते हैं यानी merit list बनने के लिए इन दो पेपर के अंक को नहीं जोड़े जाते हैं लेकिन इसमें क्वालीफाई करना जरूरी है. (Main Exam) मुख्य परीक्षा कूल 1750 अंक के होते हैं. यह परीक्षा अक्टूबर महीने से नवंबर महीने के बीच में होता है. 

C.  साक्षात्कार (Interview)

अंतिम चरण में साक्षात्कार यानी interview होता है. जो उम्मीदवार मेंस क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह 275 अंक का होता है, इसे आप हिंदी या अंग्रेजी कोई भी भाषा में दे सकते हैं. यह इंटरव्यू 10 से 20 मिनट तक चलता है. प्रश्न साधारण ज्ञान और समस्या का समाधान के ऊपर होता है. 

साक्षात्कार फेब्रुअरी से मार्च के महीने में होता है. साक्षात्कारकर्ता के द्वारा आपसे कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रश्न tricky और कठिन होते हैं. Interview के बाद merit list बनाया जाएगी. यदि आप इंटरव्यू चरण में भी क्वालीफाई करते हैं तो मेरिट लिस्ट में आपका नाम आएगा यानी मेरिट लिस्ट के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  जितनी हो सके घर पर अभ्यास करें.

  Syllabus का concept को समझें.

  Online Courses का मदद ले सकते हैं.

  सामयिकी की खबरों का जानकारी रखें.

  पिछले वर्षों का question paper का समाधान करें.

  अच्छी तैयारी के लिए coaching classes भी ले सकते हैं.

दोस्तों क्या आप सोच रहे हैं, क्या UPSC Exam एक बार में clear किया जा सकता है, तो हमारा जवाब है जरूर कर सकते हैं. लेकिन एक बात समझना जरूरी है कि हर साल लगभग लाखों युवा इस परीक्षा को देते हैं और उनमें से सिर्फ कुछ ही प्राप्त कर पाते हैं. यदि आप एक बार में इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो यह अच्छी बात है

और अगर नहीं कर पाते तो दूसरी बार अपनी गलती को सुधार कर और बेहतर अभ्यास के साथ परीक्षा को पास करने की प्रयास करें, नहीं तो तीसरी बार करें. आपका परिश्रम और मेहनत ही आपको सफलता की ओर ले जाएगा. और आपके यह सफलता के सामने इतनी सी परिश्रम बहुत छोटा है. तो कोशिश करते रहिए UPSC Exam पास करना आपके लिए आसान होते जाएगा.

UPSC Exam की Fees कितनी है?

➢  सामान्य श्रेणी (General Candidate) के लिए Fees ₹100 होती है. 

➢  अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Candidate) के लिए Fees ₹100 होती है. 

➢  महिला और दूसरे वर्ग (Female & Other Candidate) के लिए ₹0 होती है. 

यह भी पढ़ें 

  1. ADCA Course Kya Hai – एडीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी
  2. RTO Officer कैसे बने | Exam Pattern, Syllabus और तैयारी की पूरी जानकारी
  3. CS (Company Secretary) Kaise Bane – ICSI CS Course की पूरी जानकारी
  4. SSC CHSL Kya Hai 2022 – एसएससी सीएचएसएल की पूरी जानकारी हिंदी में
  5. JE Kaise Bane 2022 – जूनियर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी

दोस्तों आपने क्या सीखा

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं हैं, UPSC परीक्षा क्या है (What is UPSC in Hindi), इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए, इस परीक्षा का exam pattern क्या है, syllabus क्या होगा और UPSC Exam की तैयारी कैसे करें इस तरह के कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

दोस्तों यह थी UPSC Civil Service Exam की जानकारी. अधिक जानकारी के लिए और इससे जुड़ी कोई सवाल है हमें कमेंट करें. उम्मीद करते हैं कि यह जानकारियां आपको यूपीएससी की तैयारी करने में जरुर मदद करेगा. आज हम यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे अगली नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहे खुश रहे. Google


Leave a Comment